Home Blog Page 70

लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाएं गए हैं ट्रैफिक रूल्स:मनोज राठौर स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

0

कोरबा@M4S: यातायात नियमों से संबंधित जानकारी देने का प्रयास ट्रैफिक पुलिस कर रही है। इसी कड़ी में कोरबा के स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय( सेजेस) में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कैंप लगाकर विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय में ट्रैफिक पुलिस की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने जानकारी हासिल की। विद्यालय के शिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। ट्रैफिक पुलिस के एएसआई मनोज राठौर ने अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर यहां विद्यार्थियों का समुचित मार्गदर्शन किया। ट्रैफिक से संबंधित जानकारी देने के साथ विद्यार्थियों को बताया गया कि सडक़ पर चलने के नियम क्या होते हैं। वाहनों को चलाने के लिए लाइसेंस के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण जानकारी रखनी जरूरी है की जानकारी दी गई। इसके अभाव में कार्रवाई का प्रावधान भी है। विद्यार्थियों को बताया गया कि कुल मिलाकर लोगों की सुरक्षा के लिए ही ट्रैफिक रूल्स बनाए गए हैं और हर हाल में इनका परिपालन करने को अनिवार्य किया गया है ताकि किसी भी पक्ष को नुकसान न होने पाए। स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि सडक़ पर पैदल चलने के दौरान हमेशा बाई साइड का उपयोग करें। सडक़ क्रॉस करने के लिए जेब्रा पट्टी को जरूर ध्यान में रखें। ट्रैफिक सिग्नल पॉइंट्स में उपयोग में आने वाली लाइट के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। बताया गया कि पूरे जनवरी महीने ट्रैफिक जागरूकता को लेकर जिले में काम किया जाना है। इसके माध्यम से सभी का ज्ञानवर्धन किया जाएगा।

कलेक्टर ने किया चौपाटी और प्रस्तावित रपटा निर्माण स्थल पुरानी बस्ती का निरीक्षण

0

 

पुरानी बस्ती से सर्वमङ्गला तक प्रस्तावित रपटा निर्माण स्थल का किया अवलोकन

कोरबा@M4S: कलेक्टर  अजीत वसंत ने आज निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय एवं अन्य अधिकारियों के साथ घंटाघर ओपन थियेटर के समीप स्मृति उद्यान के पीछे स्थित चौपाटी का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री वसंत ने चौपाटी में पूर्व में किए गए विकास व निर्माण कार्यों की आवश्यकतानुसार मरम्मत करने, पेवर ब्लाक, ड्रेन निर्माण के साथ-साथ पानी, बिजली की सुविधा सुनिश्चित कराए जाने व चौपाटी की साफ-सफाई कर उसे व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि घंटाघर मैदान के चौपाटी संघ के पदाधिकारियों व अध्यक्ष से चर्चा कर उनकी सहमति से ठेले गुमठी की शिफ्टिंग स्मृति उद्यान के पीछे स्थित उक्त चौपाटी में करने की योजना बनाएं तथा चौपाटी शिफ्टिंग के पश्चात आवश्यकतानुसार चौपाटी को और अधिक विकसित व सुविधायुक्त स्वरूप दिए जाने की कार्ययोजना पर काम करें।
कलेक्टर श्री वसंत ने कोरबा पुरानी बस्ती से सीधे सर्वमंगला मंदिर तक रपटा निर्माण के मद्देनजर आज उक्त स्थल का निरीक्षण किया ।

यहाँ उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा अपने कोरबा प्रवास के दौरान कोरबा पुरानी बस्ती से सर्वमंगला मंदिर तक सीधी पहुंच हेतु हसदेव नदी के उक्त स्थल पर रपटा निर्माण की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री के द्वारा की गई उक्त घोषणा को अमलीजामा पहनाने व रपटा निर्माण की दिशा में कार्यवाही को गति देने के संदर्भ में उक्त स्थल निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि रपटा निर्माण के पश्चात पुराने कोरबा शहर से सर्वमंगला मंदिर व कुसमुण्डा की ओर जाने के लिए शार्ट-कट मार्ग सुलभ हो जाएगा तथा यह दूरी अत्यंत कम हो जाएगी, वहीं वहाँ का ट्रेफिक डायवर्ट होने से कोरबा शहर की यातायात व्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। रेलवे फाटक बंद होने से पुराने कोरबा शहर की ओर से सर्वमंगला रोड व कुसमुण्डा की तरफ जाने वाले नागरिकों को होने वाली असुविधा एवं समय की बर्बादी को भी रोका जा सकेगा।इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के साथ ही अपर आयुक्त विनय मिश्रा, निगम के अधीक्षण अभियंता एम. के. वर्मा, जोन कमिश्नर ए. के. शर्मा, विनोद शांडिल्य, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, पीयूष राजपूत, विनोद गोंड़, सुनील वर्मा, सुमित गुप्ता, आनंद राठौर, प्रिंस सिंह आदि उपस्थित थे।

नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कार्यकर्ताओं से की भेंट मुलाकात

0

 

विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत

कोरबा@M4S:भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने 8 जनवरी बुधवार को अपने निवास स्थान जे एस अशोका लॉज दीपका में विभिन्न मंडल कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर संवाद किया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। दीपका में आयोजित परिचयात्मक बैठक में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

मनोज शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की सलाह दिया। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। चुनावों में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना आवश्यक है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जनसंपर्क अभियान को गति देनी होगी ताकि पार्टी की नीतियां और विचारधारा व्यापक जनसमूह तक पहुंच सके।

आज की भेंट मुलाकात संवाद कार्यक्रम के बैठक में शामिल प्रमुख कार्यकर्ताओं में शिवचरण राठौर, द्वारिका शर्मा, अरुणीश तिवारी, महेंद्रर सिंह, राजेंद्र राजपूत, मनी सिंह बाबा, रोहित राठौर,आनंद राठौर,राधेश्याम सिंह, राजू हरीश नायर, निलेश साहू, विकास सोनी, गोयल कंवर, गजेंद्र राजपूत, चंद्रपाल सिंह, लक्ष्मी महाराज, विजय जगत, देवी सिंह टेकाम, रवि पटेल, शैलेश सिंह, ज्योति तिवारी, धरम तिवारी, कुसुम लता केवट, उत्तरा कुंभकार, दीपक सिंह, भागवत विश्वकर्मा, संतोष गुप्ता, हरीश थारवानी, विजय राठौड़, हनुमान महाराज, अश्वनी मिश्रा, महेंद्र यादव, कुमार सिंह, सुभद्रा यादव, रोहित जायसवाल, अभिषेक सिंह, डॉ. जयप्रकाश सिंह, परमेश्वर राठौर, सुशील गुप्ता, सूर्य प्रकाश शर्मा, राजू प्रजापति, उत्तरा कुंभकार, काजल सिंह, संतोष निराला, कमला बरेट, राजा डिक्सेना, शैल राठौर और संतोष राठौड़ श्रीकांत,गोलू साहू शामिल रहे।

विभास घटक ने एनटीपीसी कोरबा के संचालन और रखरखाव के महाप्रबंधक का पदभार संभाला

0

 

कोरबा@M4S: विभास घटक ने आज से एनटीपीसी कोरबा के संचालन और रखरखाव (O&M) के महाप्रबंधक का पदभार संभाल लिया है। श्री घटक पावर प्लांट संचालन और रखरखाव के क्षेत्र में 37 वर्षों के व्यापक अनुभव के साथ इस पद पर आए हैं। एनटीपीसी के प्रमुख परियोजनाओं में अपनी विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाओं के माध्यम से उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इस नियुक्ति से पहले, श्री घटक ने एनटीपीसी झाबुआ और एनएसपीसीएल-भिलाई में संचालन और रखरखाव प्रमुख के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने अपनी असाधारण नेतृत्व क्षमता और परिचालन विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया।

कलकत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, श्री घटक ने 1988 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद एनटीपीसी में कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया। वर्षों के दौरान, उन्होंने एनटीपीसी के प्रसिद्ध पावर स्टेशनों – झाबुआ, भिलाई, सिंगरौली, झज्जर, कहलगांव, विंध्याचल और पीएमआई नोएडा – में परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों ने एनटीपीसी की पावर सेक्टर में वृद्धि में उल्लेखनीय योगदान दिया।

श्री घटक का करियर संचालन और रखरखाव प्रदर्शन को सुधारने पर केंद्रित रहा है, और वह सतत सीखने के प्रति समर्पित हैं। उन्होंने सुरक्षा, अनुबंध प्रबंधन, वैश्विक स्थिरता चुनौतियों, फ्ल्यू गैस डीसल्फराइजेशन (FGD), सतर्कता कार्यक्रम, रेडियोग्राफिक फिल्म व्याख्या और ऊर्जा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। संचालन उत्कृष्टता और स्थिरता के प्रति उनका समग्र दृष्टिकोण एनटीपीसी के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एनटीपीसी कोरबा के महाप्रबंधक के रूप में, श्री घटक 2,600 मेगावाट के इस पावर प्लांट की O&M गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे। उनके नेतृत्व में, प्लांट अपनी परिचालन क्षमताओं को सुदृढ़ करेगा, सुरक्षा उपायों को बढ़ाएगा और स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए आसपास के समुदायों की सेवा करता रहेगा।

एनटीपीसी कोरबा को विश्वास है कि श्री घटक का अनुभव और दूरदर्शी नेतृत्व प्लांट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा और एनटीपीसी के राष्ट्र के लिए विश्वसनीय और स्थिर बिजली प्रदान करने के मिशन के साथ मेल खाएगा।

ओवरलोड राखड़ लेकर चलने वाले वाहनों पर सतत कार्यवाही करेंः कलेक्टर

0
वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु एसओपी का पालन करने के दिए निर्देश
भारी वाहनों को गुणवत्तायुक्त तारपोलिन से ढकने और इलेक्ट्रीक वाहनों को बढ़ाव देने के के दिए निर्देश

कोरबा@M4S: नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत राज्य में वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु राज्य में गठित स्टेट लेवल मॉनिटरिंग एण्ड इंप्लिंटेशन कमेटी की बैठक के निर्णय अनुसार जारी एसओपी का पालन करने के संबंध में आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने और प्रदूषण फैलाने वाले प्रमुख कारकों पर नियंत्रण के निर्देश देते हुए नियमित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, परिवहन अधिकारी तथा पर्यावरण अधिकारी को टीम बनाकर राखड़ लेकर चलने वाले वाहनों की जांच करने जिले की सड़कों में ओवर लोड होकर संचालित हो रहे भारी वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि भारी वाहन चलने वाले मार्गों में धूल उड़ने पर पानी का छिड़काव भी किया जाए। उक्त बैठक में  आशुतोष पांडेय, आयुक्त, नगर पालिक निगम, क्षेत्रीय अधिकारी, छ.ग.पर्यावरण संरक्षण मंडल, जिला उद्योग महाप्रबंधक, समस्त मुख्य नगर पालिक अधिकारी, आर.टी.ओ., मेसर्स एन.टी.पी.सी. एस.ई.सी.एल, सी.एस.ई.बी. पूर्व एवं सी.एस.ई.बी. पश्चिम तथा लैंको के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वसंत ने निर्देशित किया कि नगरीय निकायों को सड़कों की नियमित रूप से साफ-सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, खुले में कचरा जलाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएं। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी को उद्योगों की चिमनी की सतत् मॉनिटरिंग करने एवं उल्लंघन की स्थिति पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उद्योगों/खदानों को छ.ग.पर्यावरण मंडल द्वारा जारी एस.ओ.पी. का अनिवार्य रूप से पालन करने तथा एसडीएम, पुलिस, पर्यावरण एवं आरटीओ की संयुक्त टीम बनाकर एसओपी की उल्लंघन करने वाले वाहनों और उद्योगों के विरूद्ध समय-समय पर ठोस कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खदान/उद्योग/संस्थान में परिवहन हेतु वाहनों से उत्सर्जन मानकों के अनुरूप रहना चाहिए एवं परिवहन के दौरान वाहन में वैध पी.यू.सी. प्रमाण पत्र उपलब्ध रहना चाहिए। प्रत्येक खदान / उद्योग / संस्थान में संचालित भारी वाहनों को गुणवत्ता युक्त तारपोलिन से वाहन कव्हर करने के निर्देश देते हुए कहा कि वाहन की बॉडी, जिसे तारपोलिन द्वारा ढ़का जाना है, में कोई छिद्र अथवा क्रेक नहीं होना चाहिये, जिससे इसमें भरे जाने वाला मटेरियल परिवहन के दौरान सड़क पर नहीं गिरे। तारपोलिन वाटरप्रूफ, वियर रेजिस्टेंट होनी चाहिये। यह कटी-फटी अथवा क्षतिग्रस्त नही होनी चाहिये। वाहन को तारपोलिन से कव्हर करने के पश्चात इस प्रकार बांधा जाकर सील किया जाना चाहिए ताकि परिवहन के दौरान वाहन से मटेरियल के बाहर गिरने/उड़ने की संभावना न रहे। उन्होंने जिले में इलेक्ट्रीक वाहनों को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाने पहल करने के निर्देश दिए।

पति के मौत के बाद उम्मीदें हो गई थी तबाह, पीएम जनमन योजना से मिली जीने की नई राह पहाड़ी कोरवा संझई बाई का बन रहा पीएम जनमन आवास

0

कोरबा@M4S: जंगल में रहने वाली पहाड़ी कोरवा संझई बाई गरीबी में जैसे भी थीं खुश थीं। जब तक पति जीवित थे, वही सुख-दुःख के साथी थे। इस बीच कच्चे मकान में रहते हुए कई बार इन्होंने सपने भी संजोए कि काश वे भी पक्का मकान में रह पाए। घर की परिस्थितियों के बीच पक्का मकान बन पाना आसान नहीं था, लेकिन पति के जीते जी संझई बाई को यह असंभव भी नहीं लगता था। उन्हें उम्मीद थी कि पति के रहते एक दिन पक्का मकान जरूर बन जायेगा, लेकिन अचानक से पति की मौत के बाद संझई बाई की सारी उम्मीद टूट कर बिखर गई, उनका सपना तबाह हो गया। पक्का मकान तो दूर… घर कैसे चलाना है ? अपने बच्चे का कैसे पालन-पोषण करना है..यह सब कच्चे मकान में रह रही संझई बाई की एक नई मुसीबत बन गई। वर्षों तक संझई बाई तकलीफ सहती रही। इस बीच जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम जनमन योजना प्रारंभ की तो जंगल में विपरीत परिस्थितियों के बीच रहने वाली संझई बाई जैसी अनेक पहाड़ी कोरवा और अन्य विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के भाग खुल गए। पति के मौत के साथ ही पक्के मकान के उम्मीदों को दफन कर चुकी पहाड़ी कोरवा संझई बाई को पीएम जनमन योजना से जीने की नई राह मिल गई है…।
कोरबा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सरडीह विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं का एक बसाहट है। घने जंगल के बीच जीवन यापन करने वाले पहाड़ी कोरवाओं को जंगल में कई चुनौतियां का सामना करना पड़ता है। इसी बसाहट में रहने वाली पहाड़ी कोरवा संझई बाई भी है। जो शादी के बाद इस गाँव में आई और पति के साथ जैसे-तैसे जीवन यापन करती रही। जंगल जाना, बकरी चराना और वनोपज संग्रहण करना इनका मुख्य कार्य था। संझई बाई ने बताया कि वे कच्चे मकान में लंबे समय से रहते आए हैं। जंगल के बीच कच्चा मकान जीवन के लिए असुरक्षित तो है ही साथ ही बारिश के दिनों में मुसीबतों का एक पहाड़ जैसा भी है। जो बादल गरजने और तेज बारिश होने पर रह-रहकर हमे सताता है। उन्होंने बताया कि पति जब जीवित थे तब हम कच्चे मकान की बजाय पक्का मकान होने से ऐसे मुसीबतों से मुक्ति मिलने की बात सोचते थे। हालाँकि पक्का मकान बनवा लेना हमारे बस की बात नहीं थीं, फिर भी पति के जीवित रहते यह उम्मीद बरकरार थी कि कभी तो पकक मकान बन जायेगा। एक दिन बीमारी से पति की मौत हो गई। बहू की मौत के बाद एक बेटा था वह भी अपने चार छोटे बच्चो को छोड़कर चला गया। उनके ऊपर अपना और नाती को पालने की नई मुसीबत आन पड़ी। इस दौरान कच्चे मकान को पक्का बना लेने का सपना भी टूट गया। संझई बाई ने बताया कि वह कच्चे मकान में बारिश के दिनों की तकलीफों को सहती हुई रहती रही। पक्के मकान का उम्मीद पूरी तरह से छोड़ चुकी थी। एक दिन गाँव में जब अधिकारी आए और उनका पक्का मकान बनने की जानकारी दी तो उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था। जब उनके खाते में पैसा आया तब यकीन हो गया कि वास्तव में उनका भी पक्का मकान बनेगा। अब जबकि संझई बाई का पक्का मकान बन रहा है तो उनकी पक्के मकान को लेकर बनीं सारी मुसीबतें खुशियों में तब्दील हो गई है। उनका कहना है कि बारिश के दिनों में जो तकलीफ उठानी पड़ती है अब आने वाले बारिश में नहीं उठानी पड़ेगी। हमारे लिए सरकार ने इतना सोचा और पक्का मकान बनवाकर हमारी तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया है यह हम भूल नहीं पाएंगे। गौरतलब है कि जिले में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवारों का पीएमजनमन योजना अंतर्गत पीएम आवास बन रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं।

छत्तीसगढी”सुकवा” फिल्म के निर्माता और कलाकार हुए पत्रकारों से रुबरु

0

कोरबा@M4S:राजद श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव, जिन्होंने पूर्व में हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण किया है इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारे से सम्मानित निर्देशक मनोज वर्मा के साथ मिलकर “सुकवा” फिल्म का निर्माण किया है जो 10 जनवरी 2025 से पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरा में रिलीज हो, रही है

फिल्म “सुकवा” एक लोक कथा पर आधारित है जिसकी कहानी ललित कुमार निषाद के द्वारा. लिखी गई है एवं पटकथा संवाद मनोज वर्मा का है, यह एक ऐसी कहानी है जो सदि‌यों से चली आ रही कुरीतियों क उजागर करती, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को दर्शाती, और अंधविश्वा के प्रति जागरूकता पर आधारित है। मनोज वर्मा बताते हैं की फिल्म में भू प्रेत भी हैं लेकिन फिल्म हॉरर नहीं है, हंसी मजाक से भरपूर और एक सदे देती हुई फिल्म “सुकवा” जिसमें सुपरस्टार मन कुरेशी, दीक्षा जायसवाल प्रदे की जानी-मानी लोग गायिका एवं एनएसडी दिल्ली से पास आउट गरिन दिवाकर इसमें मुख्य रोल में दिखाई देंगे, इनके साथ-साथ प्रदेश के सभी जान माने कलाकार पुष्पेंद्र सिंह, विनय अम्बस्ट, क्रांति दीक्षित, अंजलि चौह मनोज जोशी शीतल शर्मा उपासना वैष्णव और कॉमेडियन के रूप में विख्य संजय महानंदे, हेमलाल कौशल, पप्पू चंद्राकर, संतोष निषाद, सेवक याद ओकार चौहान प्रमुख रूप से हैं। फिल्म में प्रसिद्ध Youtuber ओमी स्टाइन भी हैं जिन्होंने फिल्म में महत्व जिन्होंने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की फिल्म जिसका संगीत आज पूरे छत्तीसगढ़ में छाया हुआ है “रानी के फुन्द्रा ल जिसके यूट्यूब पर आज लगभग 10 मिलियन भी हो चुके हैं जिस पर लगभ डेढ़ लाख रील बन चुकी है आज गांव-गांव और शहर शहर शादियों में छ बरी में हर जगह यह गाना वायरल हो चुका है ऐसे गीतों के संगीतकार सुन सोनी ने संगीत दिया है, फ़िल्म में एक गीत बॉलीवुड के मशहुर गायक अ नारायण एवं सोमी सैलेश द्वारा गया गया है साथ ही इसमें सुनील सोनी साथ अलका चंद्राकर, अनुपम मिश्रा, कंचन जोशी मिथिलेश्वरी सेन, मोनि वर्मा, श्रद्धा मंडल ने अपनी आवाज में दी है। फिल्म की शूटिंग बस्तर क्षेत्र
भानु प्रतापपुर के निकट भानबेड़ा और कुर्री गांव में हुई है साथ ही अभनपुर, के ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में हुई है इस फिल्म में ग्राफिक्स का भी काफी इस्तेमाल हुआ है जिसे प्रवीर कुमार दास ने किया है और वीएफएक्स के लिए जो शूटिंग रायपुर में हुई है। फिल्म के संपादक तुलेन्द्र पटेल हैं ऑडियोग्राफी स्वप्निल स्टूडियो के प्रबोध रंजन साहु जी की है रिकॉर्डिस्ट नूतन सिन्हा है, फिल्म के गीतकार ओंकार सिंह चौहान मनोज वर्मा सुनील सोनी दास मनोहर हैं।

Balco ने मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर से सामुदायिक स्वास्थ्य को दिया बढ़ावा

0

 

जांच के बाद 18 मोतियाबिंद रोगी के लिए निशुल्क सर्जिकल उपचार की सुविधा

कोरबा@M4S: वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने हेल्पएज इंडिया के साथ साझेदारी से संचालित अपने मोबाइल हेल्थ वैन (एमएचवी) परियोजना के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रूमगढ़ा गांव में मल्टी-स्पेशलिटी मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 4 पड़ोसी समुदाय के साथ 224 मरीज लाभान्वित हुए। समुदाय के सदस्यों को निशुल्क चिकित्सा उपचार के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में त्वचा रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक, नेत्र देखभाल और फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा विशेषज्ञ परामर्श और मधुमेह, रक्तचाप के लिए नैदानिक परीक्षण किए गए।

स्वास्थ्य शिविर में एमजीएम आई इंस्टीट्यूट, रायपुर और जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कुल 135 लोगों की नेत्र जांच भी की गई। मोतियाबिंद के रोगियों के लिए मुफ्त परिवहन और सर्जिकल चिकित्सा उपचार शामिल था। नेत्र जांच शिविर वृद्ध लोगों को आंखों की समस्याओं का समय रहते पता लगाने, अंधेपन को रोकने और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करते हैं। जांच के 18 मोतियाबिंद मरीज की पहचान की गई तथा 33 लोगों को दृश्य बाधा के अनुसार चश्मा भी दिया गया।

शिविर में 25 बुजुर्गों को एडवांस इलेक्ट्रोथेरेपी तकनीक के साथ फिजियोथेरेपी सेवा प्रदान की गई। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की कोरबा यूनिट टीम के सहयोग से एचआईवी परामर्श और प्रथम स्तर की जांच की गईं। मेगा स्वास्थ्य शिविर के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लाभान्वित हुए।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार सामुदायिक विकास स्वास्थ्य परियोजना मोबाइल हेल्थ वैन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कंपनी अपने संयंत्र के आसपास के समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाना तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। बालको सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रयासरत है।

रूमगढ़ा की गिरिजा सारथी (मितानिन) ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि बालको के इस पहल ने महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को हमारे दरवाजे तक पहुंचा दिया है जिससे सभी को लाभ हुआ है। शिविर से स्वास्थ्य सेवा के बारे में लोगों के बीच जानकारी और जागरूकता का संचार हुआ। हम कंपनी और जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। आशा करते हैं कि भविष्य में इस तरह की पहल जारी रहेगी।

आरोग्य परियोजना बालको का व्यापक स्वास्थ्य पहल है जो ग्रामीण स्वास्थ्य पोस्ट के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं तथा कुपोषण को कम करने के साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। परियोजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025 में 45 से अधिक समुदायों के 49,097 लोग लाभान्वित हुए हैं। ‘उपचार आपके द्वार’ थीम पर संचालित मोबाइल हेल्थ वैन की मदद से जरूरतमंदों को निःशुल्क परामर्श और चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। वित्तवर्ष 2025 में एमएचवी से लगभग 16987 तथा 5 मल्टी-स्पेशलिटी मेगा हेल्थ कैंप से लगभग 1200 लोग लाभान्वित हुए।

11 कक्षा की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म छात्रावास अधीक्षिका को कलेक्टर ने तत्काल किया निलंबित पुरे मामले की जांच जारी

0

कोरबा@M4S:कोरबा के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के सौ  सीटर कन्या छात्रावास की अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को कलेक्टर अजीत  वसंत ने तत्काल निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया है और जांच रिपोर्ट आने उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर अजीत वसन्त ने यह जानकारी दी है।

उक्त छात्रावास में रहकरअध्ययनरत एक नाबालिग कक्षा ११ वीं की छात्रा प्रेग्नेंट हो गई। सोमवार रात करीब १:३० बजे नाबालिग छात्रा का कन्या आश्रम में प्रसव हुआ और रात में ही नवजात जीवित बच्चे को हॉस्टल के पीछे फेंक दिया गया।

छात्रावास अधीक्षिका ने बताया कि आज सुबह करीब ८ बजे छात्रा की तबियत बिगड़ने की जानकारी हुई तो उससे पूछा गया, उसने दस्त की शिकायत बताया लेकिन लक्षण लगे नहीं। माहवारी सम्बन्धी बात पूछने पर होना बताया तब उसे अस्पताल चलने कहा गया। इस बीच हॉस्टल परिसर से रोने की आवाज आने पर स्टाफ से तलाश कराया तो परिसर में टॉयलेट के पीछे नवजात शिशु मिला। इसके बाद उक्त छात्रा के स्वास्थ्य सम्बन्धी लक्षण ठीक नहीं लगे तो अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसी का प्रसव हुआ है। इसकी पुष्टि होते ही अस्पताल में भी हड़कम्प मच गई।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!