About Us

मीडिया सपोर्ट अब बनने जा रहा है आपकी आवाज़। चुनौतियों और संघर्ष की परवाह न करते हुए सच्चाई से जुडी हर वह ख़बर जो दिलाएगी आपको न्याय। मीडिया सपोर्ट के माध्यम से हम बुनने जा रहे है एक ऐसी हकीकत को जो देगी ताकत और आगे आने का अवसर भी।

हम करेंगे पर्दाफाश उनका जो झूठ के पुलिंदों के बीच पकाते है ख्याली पुलाव और दिखा कर सब्जबाग करते नही वादे पूरे। कानून के ऐसे रखवाले जो कानून को नजरअंदाज कर चलाते है अपनी कालाबाजारियों को समय-समय पर तथ्यों के साथ करेंगे बेनकाब ताकि ये समाज हो सके और भी जागरूक और शासन-प्रशासन निभा सके अपनी जिम्मेदारी। हमारा संकल्प है की मीडिया सपोर्ट के माध्यम से हम उकी आवाज़ भी बुलंद करेंगे जो आज़ादी के कई दशको के बाद भी गरीबी की गुलामी से आज भी जकड़े हुए है।

हम जानते है की आज का दौर सूचनाओ का दौर है। तकनीकि माध्यम का जाल कोने-कोने तक अलग-अलग रूप में फैला हुआ है, इसलिए आपसे जुडी हर ख़बर को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने न सिर्फ छत्तीसगढ़ के जिले में देश के बड़े समाचार पत्रों, राष्ट्रीय स्तर के वेबसाइटो के मध्य सेतु जैसा कार्य करने की कोशिश भी करते रहेंगे। हमें देश का नागरिक होने का गौरव है। इस देश के संविधान के प्रति हमारा विश्वास सदैव रहेगा।राष्ट्र की एकता को सर्वोपरि मानते हुए हमने एक वेबसाइट में जिम्मेदारी के साथ शासन-प्रशासन, संस्थान, संगठन की सूचनाओ, उप्लाब्धिजनक कार्यो, समाज को जोड़ने वाले सृजन को प्राथमिकता के साथ आप तक पहुचाएंगे।

अंत में आप सभी को विश्वास दिलाते हुए की यदि आपके पास भी कोई मुद्दा,सुझाव या लेख,रचनाये है जो समाज को एक नई दिशा दे सकती है , तो हमे जरूर संपर्क करें,हम आपकी रचनाओं को असंख्य पाठको तक पहुचाने में सहयोग करेंगे,हमारे पास ऐसे मंझे हुए पत्रकार है जो न सिर्फ पत्रकारिता की डिग्री रखते है,उसका हुनर उस ख़बर की संवेदनाओ को समझने के साथ-साथ सरल और सहज ढंग से खबर को प्रस्तुत करने और ख़बर के असल मुद्दो को पढ़ने वालो के दृष्टिपटल पर केंद्रित करने की कोशिश करेंगे।

Email : [email protected], [email protected]