Home Blog

दीपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई गेवरा खदान से डीजल चोरी मामले मे 2 गिरफ्तार 210 लीटर डीजल, बोलेरो कैंपर व बुलेट वाहन जप्त 2 आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजे गए गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

0

 

 

मुख्य बिंदु:

*210 लीटर डीजल 6 जरीकेन में बरामद।*

*बोलेरो कैंपर (क्रमांक CG16CP8988) और बुलेट वाहन (क्रमांक CG12BR9762) जप्त।*

दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. उमाकांत सारथी उर्फ काले, पिता कुंजराम सारथी, उम्र 34 वर्ष, निवासी गेवराबस्ती, थाना कुसमुंडा।

2. अनुराग रजक, पिता गोरेलाल रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी घुईचुवा, चौकी चैतमा।

कोरबा@M4S;पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक  रवींद्र कुमार मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री  विमल कुमार पाठक के निर्देशन में दीपका पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 27/04/2025 को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि गेवरा खदान क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डीजल चोरी की जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी दीपका श्री प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की गई।


मुखबिर की सूचना के आधार पर खदान क्षेत्र में घेराबंदी कर चोरी कर रहे गिरोह को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 6 जरीकेन में 210 लीटर डीजल, एक बोलेरो कैंपर (CG16CP8988) और एक बुलेट मोटरसाइकिल (CG12BR9762) बरामद की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने डीजल चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश एवं विधिक कार्रवाई प्रगति पर है।

AKSHAYA TRITYA2025: 29 या 30 अप्रैल कब है अक्षय तृतीया? जानिए भोग, पूजा मुहूर्त और पूजा विधि

0

नई दिल्ली(एजेंसी):अक्षय तृतीया हिंदू धर्म का एक पावन पर्व है। यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। वहीं, इसकी (Akshaya Tritiya 2025) डेट को लेकर कुछ कन्फ्यूजन सी बनी हुई है कि यह 29 अप्रैल को मनाई जाएगी या 30 अप्रैल को, तो आइए इस कन्फ्यूजन को दूर करते हैं।

कब है अक्षय तृतीया? (Akshaya Tritiya 2025 Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी। तृतीया तिथि 29 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 47 मिनट से शुरू होगी और 30 अप्रैल को रात्रि 09 बजकर 37 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को ही मनाया जाएगा।

पूजा मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2025 Puja Muhurat)

अक्षय तृतीया के दिन पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं। 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त इस प्रकार है –

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 40 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक।

अक्षय तृतीया भोग (Akshaya Tritiya 2025 Bhog)

अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किए जाते हैं। इस दिन सत्तू, खीर, हलवा, चने की दाल, ऋतु फल और मिठाई आदि भोग में शामिल करना बहुत शुभ माना जाता है।

अक्षय तृतीया पूजा विधि (Akshaya Tritiya 2025 Puja Vidhi)
  • सुबह उठकर स्नान करें और लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
  • घर के मंदिर को साफ करें और एक चौकी पर लाल या पीले रंग का वस्त्र बिछाएं।
  • भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें।
  • गंगाजल से स्नान कराएं और उन्हें रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, धूप और दीप अर्पित करें।
  • भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें।
  • विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है।
  • खीर का भोग लगाएं।
  • अंत में आरती करें और सभी को प्रसाद वितरित करें।
अक्षय तृतीया का महत्व (Akshaya Tritiya 2025 Significance)

इस दिन दान-पुण्य का भी विशेष महत्व है। अपनी क्षमतानुसार गरीबों और जरूरतमंदों को दान करें। सोना खरीदना भी इस दिन शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर श्रद्धापूर्वक पूजा और दान करने से जीवन में भौतिक सुखों और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

पहलगाम हमले के बाद भारत का एक और बड़ा एक्शन, कई बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल किए बैन

0

नई दिल्ली(एजेंसी):पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े एक्शन ले रही है। अब मोदी सरकार ने एक और कड़ा फैसला लिया है। अब केंद्र ने पाकिस्तान के कई बड़े यूट्यूब चैनल बैन कर दिए हैं।

गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर सरकार ने भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ झूठे, भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए ये फैसला लिया है। डॉन न्यूज, समा टीवी, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पाकिस्तान के इन यूट्यूब चैनलों पर लगा बैन

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए कई फैसले
पहलगाम अटैक के बाद से भारत पाकिस्तान के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक में भारत ने सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला लिया था।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत ने सिंधु जल समझौते को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया है। यह कदम भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर उठाया गया है।
48 घंटे में भारत छोड़ने का निर्देश
इसके साथ ही, सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क के तहत जारी किए गए सभी वीजा छूट रद करने का फैसला भी किया है। इसके अलावा भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया है।
पहलगाम में 26 मासूमों ने गंवाई जान
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों ने अपनी जान गवां दी। इसके बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इसके बाद से भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी रणनीतियों को कड़ा कर दिया है।

कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम युवाओं का प्रदर्शन रजगामार में। शहीदों को श्रद्धांजलि देकर आतंकवाद सहित पाकिस्तान का किया पुतला दहन

0

 

कोरबा@M4S 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा किया गया कायराना हरकत से शहीद हुए भारतीय नागरिकों को यूथ मुस्लिम कमेटी रजगामार ने मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी, पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला जला कर हिन्दुस्तानी एकता का पैगाम दिया।

कार्यक्रम में मुस्लिम युवाओं के साथ क्षेत्र के हिन्दू समाज के युवाओं ने भी हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देते आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट होकर हुए अपने वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। जनपद सदस्य जनाब दिनेश कुर्रे सहित पूर्व विधायक प्रतिनिधि जनाब जयकिशन पटेल ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर पाकिस्तानी आतंकियों के इस कायराना हरकत का विरोध किया एवं हिंदुस्तान को पाकिस्तानी साजिशों के विरुद्ध एकजुट बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मरकजी सीरत कमेटी कोरबा के अध्यक्ष एवं यूथ मुस्लिम कमेटी जिला कोरबा के संस्थापक सदस्य मिर्ज़ा आसिफ बेग, यूथ मुस्लिम कमेटी रजगामार के अध्यक्ष मो सलमान कुरैशी, जनपद सदस्य दिनेश कुर्रे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि जयकिशन पटेल सहित विभिन्न समाज के सैंकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

 

पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन

0

कोरबा@M4S:22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में कोरबा के टी.पी नगर में यूथ मुस्लिम कमेटी के नेतृत्व में एक मौन जुलूस व कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। शाम 6:00 बजे टी.पी नगर मस्जिद से बड़ी संख्या में समाज के लोग हाथों में मोमबत्तियाँ लिए टी.पी नगर चौक तक शांतिपूर्ण जुलूस के रूप में निकले। इस कार्यक्रम में सुन्नी मुस्लिम जमात, मेमन जमात, मरकज़ी सीरत कमेटी, इत्तेहाद कमेटी, मरकज़ी ईदगाह क़ब्रिस्तान कमेटी, यंग मेमन कमेटी सहित शहर की सभी मस्जिदों की कमेटियों के पदाधिकारीगण, समाजसेवी व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और शांति बनाए रखने की शपथ ली। मौन जुलूस के बाद टी.पी नगर चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से माँग की कि पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद की जड़ें पूरी तरह से समाप्त की जाएं, ताकि देश में शांति और सौहार्द बना रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की सरज़मीं पर आतंक की कोई जगह नहीं है। जम्मू-कश्मीर में हमारे देशवासियों पर इस प्रकार के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सरकार को चाहिए कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेनकाब किया जाए। कार्यक्रम के समापन पर आतंकी हमले में शहीदों की आत्मा की शांति और देश की खुशहाली के लिए दुआ की गई। समाज के वरिष्ठजनों ने इस एकजुटता को समाज के बीच सौहार्द और अमन-चैन के प्रतीक के रूप में बताया।

त्रिपक्षीय वार्ता में अंबिका ओपनकास्ट से कोयला उत्खनन के खुले मार्ग

0

कोरबा@M4S: तहसील कार्यालय पाली में अनुविभागीय अधिकारी पाली की अध्यक्षता मे एसईसीएल प्रबंधन एवं भू-स्वामियों /ग्रामीणों के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता हुई। त्रिपक्षीय वार्ता मे तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम विधायक, पाली तानाखार, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी एसईसीएल प्रबंधन की तरफ से उपक्षेत्रीय प्रबन्धक, अंबिका प्रोजेक्ट, खान प्रबन्धक, अमला अधिकारी(भू-राजस्व), एसईसीएल कोरबा क्षेत्र, तथा ग्राम करतली से सरपंच ज्योतिष भारी संख्या में उपस्थित हुए।
त्रिपक्षीय वार्ता में ग्राम वासियों के द्वारा रोजगार शीघ्र देने की मांग की गई। राजस्व त्रुटि, बेलो कट ऑफ मुआवजा, पुनर्वास से संबन्धित समस्याएं सामने रखी। अनुविभागीय अधिकारी पाली के द्वारा निर्धारित समायावधि मे रोजगार देने के निर्देश दिये एवं अन्य समस्याओं के लिए दो दिन का शिविर आयोजन करने का निर्देश दिया, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उपक्षेत्रीय प्रबन्धक, अंबिका प्रोजेक्ट के द्वारा तत्काल उक्त निर्देश का पालन करते हुये क्षेत्रीय महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र से चर्चा कर ग्राम करतली में 28 और 29 अप्रैल तक शिविर आयोजन कर समस्याओं का निराकण करने का निर्देश दिया। सरपंच ज्योतिष के द्वारा पुनर्वास की राशि बढ़ाने, तालाब की गहरीकारण, पेयजल, देवालय एवं स्कूल विस्थापन की मांग रखी। वार्ता के अंत में जल्द से जल्द अंबिका परियोजना को प्रारम्भ करने पर सहमति दी गई।

ELEPAHANTS TERROR:हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में दहशत

0

कोरबा@M4S:वन मंडल कोरबा में हाथियों की संख्या 79 हो गई है। धरमजयगढ़ वन मंडल से पहुंचे 21 हाथियों ने कलमीटिकरा में 7 किसानों की फसल को चौपट कर दिया। लेमरू रेंज में घूम रहे 39 हाथियों ने अरेतरा में भी फसल को नुकसान पहुंचाया है। एक दिन पहले ही 13 किसानों की फसल को चौपट किया था। हाथी अब 4 झुंड में बंट गए हैं। कुदमुरा रेंज में पहले तीन हाथी घूम रहे थे। अब इनकी संख्या 21 हो गई है। धरमजयगढ़ वन मंडल कुदमुरा रेंज से लगा हुआ है। इसकी वजह से वहां से खदेडऩे पर हाथी मांड नदी पार कर कुदमुरा पहुंच जाते हैं। हाथियों का झुंड कलमीटिकरा से होकर ही आते हैं। इसके आगे कोइलार परिसर धरमजयगढ़ वन मंडल का हिस्सा है। बालको रेंज में 13 हाथी अभी भी फुटका पहाड़ के आसपास ही घूम रहे हैं। लेमरू रेंज में घूम रहे 45 हाथी दूसरे दिन भी अरेतरा में धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है।

एक वर्ष में 4 हजार से अधिक उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की हुई जाँच  बुधवार को प्राथमिक और माह के 9 व  24 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैं जांच व उपचार की सुविधा

0

कोरबा@M4S: जिले में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक कुल 4060 उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की जांच की गई है, जिसमें करतला ब्लॉक में 441, कटघोरा में 779, कोरबा में 594,पाली में 607,पोड़ी उपरोड़ा में 671 और शहरी क्षेत्र में 977 की जांच की गई है।
जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज सहित जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच और उपचार की व्यवस्था है। यहां महिला चिकित्सक व गायनकोलॉजिस्ट द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है। उन्हें प्रसव से संबंधित जानकारी प्रदान करने के साथ जन्म से पहले आवश्यक देखरेख और सावधानी के विषय में बताया जाता है। किसी प्रकार की समस्या आने पर गायनकोलॉजिस्ट द्वारा उपचार किया जाता है। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बुधवार और माह के प्रति 9 तथा 24 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गायनकोलॉजिस्ट उपचार एवं परामर्श के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित होती है। जिसमें कोरबा ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्यांग में माह के प्रथम बुधवार को, लेमरू में चौथे बुधवार को, पाली के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सपलवा में माह के प्रथम बुधवार को, हरदीबाजार में चौथे बुधवार को, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में माह के प्रथम बुधवार को, जटगा में चौथे बुधवार को, करतला के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरगबुंदिया में माह के प्रथम बुधवार को, कोथारी में द्वितीय बुधवार को, फरसवानी में तृतीय बुधवार को और चिकनीपाली में चौथे बुधवार को, कटघोरा ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में प्रथम बुधवार को तथा चाकाबुड़ा में चौथे बुधवार को गायनकोलॉजिस्ट महिला चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच तथा उपचार की जाती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी माह के 9 और 24 तारीख को गायनकोलॉजिस्ट द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच तथा उपचार किया जाता है। यहां गर्भवती महिलाओं की जांच कर जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर आवश्यक जांच, सलाह तथा उपचार प्रदान किया जाता है। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को निगरानी में रखने के साथ आवश्यकता पडऩे पर उपचार के लिए बुलाया जाता है, ताकि वे प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य रहे। उन्हें आवश्यक लैब जांच की सुविधा भी प्रदान की जाती है। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में कोई भी गर्भवती महिला निशुल्क जांच करा सकती है और उपचार प्राप्त कर सकती है।

गाइडलाइन के अनुसार समय पर जांच के निर्देश
कलेक्टर अजीत वसंत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में निर्धारित दिवस में गायनकोलॉजिस्ट महिला चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं और कोई भी गर्भवती महिला जांच तथा समय पर उपचार से वंचित न हो। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का गाइडलाइन के अनुसार समय पर जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की स्थिति का पता शुरूआती जांच में पता लग जाएं और उनका उपचार समय पर हो, ताकि प्रसव सुरक्षित हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के उपचार से संबंधित जानकारी और गायनकोलाजिस्ट की उपस्थिति की जानकारी प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए।

दिनेश सोनी ने बीएसएनएल सेवाओं को बेहतर बनाने दिए सुझाव  दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में हुए शामिल  कोरबा सांसद की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रखी बात

0

कोरबा@M4S:बीएसएनएल दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक बिलासपुर में आयोजित हुई। बैठक में सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत की ओर से दिनेश सोनी सम्मिलित हुए।
श्री सोनी ने सांसद द्वारा दिए गए प्रस्ताव को बैठक में रखा और शीघ्र उस पर क्रियान्वयन किए जाने बात रखी। इसके अतिरिक्त बीएसएनएल उपभोक्ताओं की सुविधा को अधिक से अधिक बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया। श्री सोनी ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के शहर इलाकों में जहां बीएसएनल का नेटवर्क कई बार कमजोर हो जाता है तो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी सुविधा अपेक्षाकृत उपलब्ध नहीं होने के कारण संचार सुविधा का लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिल पाता है। बीएसएनल को अपने नेटवर्क के साथ-साथ टैरिफ के मामले में भी राहत देने की जरूरत है। श्री सोनी ने सुझाव दिया कि बीएसएनएल अपनी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करे ताकि जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया जा सके व बीएसएनएल कंपनी को लाभ हो। सांसद ने महाप्रबंधक बीएसएनएल से विभिन्न बिंदुओं को इस बैठक में शामिल करने पत्र लिखा, जिसे दिनेश सोनी ने प्रस्तुत किया। सांसद के द्वारा पत्र के जरिये बात रखी कि पाली-तानाखार विधानसभा के हाथी प्रभावित गांव एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के हाथी प्रभावित गांव चोटिया, सिरमिना, दमऊकुंडा, सलिहाभाठा, एतमानगर, सरभोका, बंजारी, आमाटिकरा, अमझर, परला, पसान, मोरगा, केंदई, गुरसियां आदि गांव एवं रामपुर विधानसभा के पसरखेत, जिल्गा, कुदमुरा, बरपाली, लेमरू आदि में बी.एस.एन.एल. का टावर लगवाया जाए। जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा, केंदई, बुका, चैतुरगढ़, देवपहरी जैसे स्थलों में नेटवर्क न होने के समान है, यहाँ बी.एस.एन.एल. टावर की सुविधा प्रदान की जाए। जिले के धार्मिक स्थल मड़वारानी पहाड़ के ऊपर पहाडग़ांव, मातिन दाई मंदिर आदि स्थलों में बी.एस.एन.एल. टावर की सुविधा प्रदान की जाए। कोरबा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में प्राय: देखा गया है कि जहां बी. एस.एन.एल. को टावर लगा है, वहां पर नेटवर्क बहुत कम होने के कारण ग्रामीण परेशान है। सही नेटवर्क की व्यवस्था की जाए। पूर्व की मीटिंग में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो में नए 4जी बी टी एस स्थापित किन गांवों में की गई है सूची उपलब्ध करायें एवं अन्य गांवों में भी 4जी बी टी एस  सुविधा उपलब्ध कराया जाए।

HEAT STROKE:लू को लेकर सावधानी बरतने किया जा रहा अलर्ट

0
कोरबा@M4S: स्वास्थ्य विभाग बढ़ती गर्मी में सेहत ना बिगड़े इसके लिए अलर्ट मोड पर है। विभाग ने लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए आम जनता से अपील किया है कि लू के प्रभाव को गंभीरता से लें, इससे बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने एवं और सुरक्षित रहने के उपाए बताए हैं।
डॉक्टरों ने बताया कि घर से बाहर निकलने के पहले पर्याप्त पानी अवश्य पिएं। सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें। धूप में निकलते समय अपना सिर ढंककर रखें, टोपी, कपड़ा, छतरी का उपयोग करें। पानी, छाछ, ओआरएस का घोल या घर में बने पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, नींबू पानी, आम का पना इत्यादि का सेवन करें। ताजा भोजन करके ही घर से निकलें, धूप में अधिक निकलने से बचें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। धूप में निकलने के पूर्व तरल पदार्थ का सेवन करें।
लू के लक्षण
सिरदर्द, बुखार, उल्टी, अत्यधिक पसीना एवं बेहोशी आना, कमजोरी महसूस होना, शरीर में ऐठन, नब्ज असामान्य होना। ऐसे लक्षण नजर आने पर तत्काल प्रारंभिक उपचार करने के बाद डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
लू लगने पर क्या करें
व्यक्ति को छायादार जगह पर लिटाएं, व्यक्ति के कपड़े ढीले करें, उसे पेय पदार्थ कच्चे आम का पाना आदि पिलाएं। तापमान घटाने के लिए ठंडे पानी कि पट्टियां रखें। प्रभावित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें।
http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!