Home Blog Page 69

नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में एक विशेष कार्यकाजी बैठक आयोजित की गई

0

 

कोरबा@M4S:भाजपा कार्यालय में विशेष कार्यकाजी बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अनुभवों का आदान-प्रदान और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के परिचय का अवसर प्रदान करना था।

मनोज शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम संगठनात्मक समन्वय और अनुशासन को प्रोत्साहित करने के लिए रखा गया है। उन्होंने पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के अनुभव को पार्टी के विकास के लिए अमूल्य बताया। शर्मा ने कहा कि संगठन को चलाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य और परस्पर सहयोग आवश्यक है।

डॉ. राजीव सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए सुझाव दिए और नए नेतृत्व को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सदैव समाज और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहना है, और इसके लिए संगठन के हर सदस्य को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभानी चाहिए।

मनोज शर्मा ने यह भी कहा कि पार्टी के प्रत्येक सदस्य का आशीर्वाद और समर्थन उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने संगठन में वरिष्ठ, ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की और वादा किया कि पार्टी के हर कार्यकर्ता के साथ मिलकर संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।

इस बैठक ने संगठन की एकजुटता और सामूहिकता को मजबूती देने का संदेश दिया और सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व गृह मंत्री ननकी राम,पूर्व महापौर जोगेस लाम्बा,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी,पूर्व विधायक राम दयाल उइके,जिला उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया,आलोक सिंह, आकाश सक्सेना,संजय भावनानी , मोर्चा अध्यक्ष वैशाली रत्नपाखी, पंकज सोनी, चूलेश्वर राठौर, अनिरुद्ध चन्द्र , सतीश झा, प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा , मनोज मिश्रा, नरेंद्र देवांगन, पवन सिन्हा ,उदय शर्मा उपस्थित थे।

बिलासपुर स्टेशन परिसर में हेल्थ कियोस्क की सुविधा जल्द उपलब्ध होगी 

0

*बिलासपुर मंडल की नई पहल |*

बिलासपुर@M4S:यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर मंडल ने एक नई पहल की शुरुआत की है। रेलवे स्टेशन परिसर में जल्द ही हेल्थ कियोस्क की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा के लिए बिलासपुर स्टेशन परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बगल में काउंटर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
हेल्थ कियोस्क एक आधुनिक तकनीकी पहल है, जिसके माध्यम से यात्री कम समय में अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच करवा सकेंगे। यह कियोस्क यात्रियों को ब्लड प्रेशर, शुगर, बॉडी मास इंडेक्स (BMI), ऑक्सीजन स्तर सहित लगभग 108 अन्य महत्वपूर्ण जांच की रिपोर्ट तुरंत प्रदान करेगा।
इस सुविधा से यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के दौरान अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने में मदद मिलेगी। यह कियोस्क अत्याधुनिक उपकरणों और डिजिटल तकनीक से लैस होगा, जिससे यात्रियों को सटीक और त्वरित सेवा प्रदान की जाएगी।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अनुराग कुमार सिंह ने बताया, कि मंडल द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल यात्रियों की सुविधा में वृद्धि करेगा, बल्कि रेलवे के प्रति उनकी विश्वासनीयता को भी मजबूत करेगा। हेल्थ कियोस्क की इस सेवा से यात्रियों को मेडिकल जांच के लिए समय बचाने और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में सहायता मिलेगी। यात्रियों के लिए यह सेवा स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

मनोज ठाकुर बने बाल कल्याण समिति के सदस्य

0

कोरबा@M4S: प्रदेश के जिलों में बालक कल्याण समितियों का गठन किया गया है। इसके तहत कोरबा जिले से पत्रकार मनोज ठाकुर, मधुलता राजवाड़े, लक्ष्मीदेव पटेल एवं उमाभारती सराफ राज्य बालक अधिकार संरक्षण आयोग समिति के सदस्य नामित किये गये हैं।

प्रेमिका से बदला लेने जलाया था घर  आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

0

कोरबा@M4S:जटगा चौकी क्षेत्र में आरोपी ने प्रेमिका से बदला लेने उसके घर में आग लगा दी थी। मामले में पुलिस ने धारा 331 (4), 326, (छ) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जटगा पुलिस सहायता क्षेत्र अंतर्गत निवासरत आवेदिका ने 6 जनवरी को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 5 जनवरी को वह रोजी मजदूरी करने के लिए कटघोरा कई थी। शाम 6 बजे वापस लौटी तो उसने देखा कि घर के अंदर से धुआ निकल रहा है आर आग लगी हुई है। पास देखा तो आरोपी दहराज सिंह मरपश्चि 24 वर्ष पिता गोरेलाल खोडरी उसके घर से निकलकर भाग रहा था। इस डर से रात में पीडि़ता अपने घर के बजाए पड़ोसी के यहां सो गई। सुबह मकान में जाकर देखा तो कपड़े और राशन जल चुके थे। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी पीडि़ता के चरित्र पर शंका करता था। इसी वजह से पीडि़ता ने उससे शादी करने से इंकर कर दिया था। इस बात की रंजिश रखकर आरोपी ने घर जला देने की नियत से उसके कपड़े व राशन में आग लगा दी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

साल दर साल घट रहे हैं बोर्ड परीक्षार्थी  इस साल लगभग दो हजार कम परीक्षार्थी पंजीकृत

0

कोरबा@M4S: जिले में साल दर साल बोर्ड कक्षाओं के परीक्षार्थी घट रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से इस सत्र में आयोजित हाई और हायर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए 22 हजार 810 विद्यार्थियों के लिए पंजीयन कराया है। इसमें कक्षा 10वीं के 13 हजार 367 और कक्षा 12वीं के 9443 पंजीकृत विद्यार्थी शामिल हैं।शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए 24 हजार 833 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। जबकि शिक्षा सत्र 2022-23 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 28 हजार 974 थी। आंकड़े देखें तो तीन साल के भीतर 6164 परीक्षार्थियों की संख्या कम हो गई है। यह परीक्षार्थियों की संख्या में काफी गिरावट मानी जा सकती है या फिर यह कहे कि शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि कम हुई है।
यह आंकड़े जिला शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक शिक्षा सत्र में आयोजित बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए पंजीकृत परीक्षार्थियों की है। इसके बाद भी विभाग की ओर से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। हालांकि जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षार्थियों की संख्या कमी आने की कई अलग-अलग वजह बता रहे हैं। अफसरों का तर्क है कि जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम पंप हाउस, हरदीबाजार और पाली के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यहां के विद्यार्थी पहले सीजी बोर्ड में शामिल होते थे। इसके अलावा सार्वजनिक उपक्रम और संस्थानों में कर्मियों में कमी को भी कारण बता रहे हैं। जिले में सीजी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की रुचि कम हो गई है। तीन साल के भीतर लगभग छह हजार से अधिक परीक्षार्थियों की संख्या घट गई है। लेकिन विभाग की ओर से विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर ध्यान नहीं दिया जा है। हालांकि अधिकारी परीक्षार्थियों की संख्या में कमी के कई कारण बताए जा रहे हैं।

लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाएं गए हैं ट्रैफिक रूल्स:मनोज राठौर स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

0

कोरबा@M4S: यातायात नियमों से संबंधित जानकारी देने का प्रयास ट्रैफिक पुलिस कर रही है। इसी कड़ी में कोरबा के स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय( सेजेस) में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कैंप लगाकर विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय में ट्रैफिक पुलिस की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने जानकारी हासिल की। विद्यालय के शिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। ट्रैफिक पुलिस के एएसआई मनोज राठौर ने अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर यहां विद्यार्थियों का समुचित मार्गदर्शन किया। ट्रैफिक से संबंधित जानकारी देने के साथ विद्यार्थियों को बताया गया कि सडक़ पर चलने के नियम क्या होते हैं। वाहनों को चलाने के लिए लाइसेंस के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण जानकारी रखनी जरूरी है की जानकारी दी गई। इसके अभाव में कार्रवाई का प्रावधान भी है। विद्यार्थियों को बताया गया कि कुल मिलाकर लोगों की सुरक्षा के लिए ही ट्रैफिक रूल्स बनाए गए हैं और हर हाल में इनका परिपालन करने को अनिवार्य किया गया है ताकि किसी भी पक्ष को नुकसान न होने पाए। स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि सडक़ पर पैदल चलने के दौरान हमेशा बाई साइड का उपयोग करें। सडक़ क्रॉस करने के लिए जेब्रा पट्टी को जरूर ध्यान में रखें। ट्रैफिक सिग्नल पॉइंट्स में उपयोग में आने वाली लाइट के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। बताया गया कि पूरे जनवरी महीने ट्रैफिक जागरूकता को लेकर जिले में काम किया जाना है। इसके माध्यम से सभी का ज्ञानवर्धन किया जाएगा।

कलेक्टर ने किया चौपाटी और प्रस्तावित रपटा निर्माण स्थल पुरानी बस्ती का निरीक्षण

0

 

पुरानी बस्ती से सर्वमङ्गला तक प्रस्तावित रपटा निर्माण स्थल का किया अवलोकन

कोरबा@M4S: कलेक्टर  अजीत वसंत ने आज निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय एवं अन्य अधिकारियों के साथ घंटाघर ओपन थियेटर के समीप स्मृति उद्यान के पीछे स्थित चौपाटी का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री वसंत ने चौपाटी में पूर्व में किए गए विकास व निर्माण कार्यों की आवश्यकतानुसार मरम्मत करने, पेवर ब्लाक, ड्रेन निर्माण के साथ-साथ पानी, बिजली की सुविधा सुनिश्चित कराए जाने व चौपाटी की साफ-सफाई कर उसे व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि घंटाघर मैदान के चौपाटी संघ के पदाधिकारियों व अध्यक्ष से चर्चा कर उनकी सहमति से ठेले गुमठी की शिफ्टिंग स्मृति उद्यान के पीछे स्थित उक्त चौपाटी में करने की योजना बनाएं तथा चौपाटी शिफ्टिंग के पश्चात आवश्यकतानुसार चौपाटी को और अधिक विकसित व सुविधायुक्त स्वरूप दिए जाने की कार्ययोजना पर काम करें।
कलेक्टर श्री वसंत ने कोरबा पुरानी बस्ती से सीधे सर्वमंगला मंदिर तक रपटा निर्माण के मद्देनजर आज उक्त स्थल का निरीक्षण किया ।

यहाँ उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा अपने कोरबा प्रवास के दौरान कोरबा पुरानी बस्ती से सर्वमंगला मंदिर तक सीधी पहुंच हेतु हसदेव नदी के उक्त स्थल पर रपटा निर्माण की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री के द्वारा की गई उक्त घोषणा को अमलीजामा पहनाने व रपटा निर्माण की दिशा में कार्यवाही को गति देने के संदर्भ में उक्त स्थल निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि रपटा निर्माण के पश्चात पुराने कोरबा शहर से सर्वमंगला मंदिर व कुसमुण्डा की ओर जाने के लिए शार्ट-कट मार्ग सुलभ हो जाएगा तथा यह दूरी अत्यंत कम हो जाएगी, वहीं वहाँ का ट्रेफिक डायवर्ट होने से कोरबा शहर की यातायात व्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। रेलवे फाटक बंद होने से पुराने कोरबा शहर की ओर से सर्वमंगला रोड व कुसमुण्डा की तरफ जाने वाले नागरिकों को होने वाली असुविधा एवं समय की बर्बादी को भी रोका जा सकेगा।इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के साथ ही अपर आयुक्त विनय मिश्रा, निगम के अधीक्षण अभियंता एम. के. वर्मा, जोन कमिश्नर ए. के. शर्मा, विनोद शांडिल्य, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, पीयूष राजपूत, विनोद गोंड़, सुनील वर्मा, सुमित गुप्ता, आनंद राठौर, प्रिंस सिंह आदि उपस्थित थे।

नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कार्यकर्ताओं से की भेंट मुलाकात

0

 

विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत

कोरबा@M4S:भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने 8 जनवरी बुधवार को अपने निवास स्थान जे एस अशोका लॉज दीपका में विभिन्न मंडल कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर संवाद किया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। दीपका में आयोजित परिचयात्मक बैठक में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

मनोज शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की सलाह दिया। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। चुनावों में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना आवश्यक है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जनसंपर्क अभियान को गति देनी होगी ताकि पार्टी की नीतियां और विचारधारा व्यापक जनसमूह तक पहुंच सके।

आज की भेंट मुलाकात संवाद कार्यक्रम के बैठक में शामिल प्रमुख कार्यकर्ताओं में शिवचरण राठौर, द्वारिका शर्मा, अरुणीश तिवारी, महेंद्रर सिंह, राजेंद्र राजपूत, मनी सिंह बाबा, रोहित राठौर,आनंद राठौर,राधेश्याम सिंह, राजू हरीश नायर, निलेश साहू, विकास सोनी, गोयल कंवर, गजेंद्र राजपूत, चंद्रपाल सिंह, लक्ष्मी महाराज, विजय जगत, देवी सिंह टेकाम, रवि पटेल, शैलेश सिंह, ज्योति तिवारी, धरम तिवारी, कुसुम लता केवट, उत्तरा कुंभकार, दीपक सिंह, भागवत विश्वकर्मा, संतोष गुप्ता, हरीश थारवानी, विजय राठौड़, हनुमान महाराज, अश्वनी मिश्रा, महेंद्र यादव, कुमार सिंह, सुभद्रा यादव, रोहित जायसवाल, अभिषेक सिंह, डॉ. जयप्रकाश सिंह, परमेश्वर राठौर, सुशील गुप्ता, सूर्य प्रकाश शर्मा, राजू प्रजापति, उत्तरा कुंभकार, काजल सिंह, संतोष निराला, कमला बरेट, राजा डिक्सेना, शैल राठौर और संतोष राठौड़ श्रीकांत,गोलू साहू शामिल रहे।

विभास घटक ने एनटीपीसी कोरबा के संचालन और रखरखाव के महाप्रबंधक का पदभार संभाला

0

 

कोरबा@M4S: विभास घटक ने आज से एनटीपीसी कोरबा के संचालन और रखरखाव (O&M) के महाप्रबंधक का पदभार संभाल लिया है। श्री घटक पावर प्लांट संचालन और रखरखाव के क्षेत्र में 37 वर्षों के व्यापक अनुभव के साथ इस पद पर आए हैं। एनटीपीसी के प्रमुख परियोजनाओं में अपनी विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाओं के माध्यम से उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इस नियुक्ति से पहले, श्री घटक ने एनटीपीसी झाबुआ और एनएसपीसीएल-भिलाई में संचालन और रखरखाव प्रमुख के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने अपनी असाधारण नेतृत्व क्षमता और परिचालन विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया।

कलकत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, श्री घटक ने 1988 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद एनटीपीसी में कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया। वर्षों के दौरान, उन्होंने एनटीपीसी के प्रसिद्ध पावर स्टेशनों – झाबुआ, भिलाई, सिंगरौली, झज्जर, कहलगांव, विंध्याचल और पीएमआई नोएडा – में परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों ने एनटीपीसी की पावर सेक्टर में वृद्धि में उल्लेखनीय योगदान दिया।

श्री घटक का करियर संचालन और रखरखाव प्रदर्शन को सुधारने पर केंद्रित रहा है, और वह सतत सीखने के प्रति समर्पित हैं। उन्होंने सुरक्षा, अनुबंध प्रबंधन, वैश्विक स्थिरता चुनौतियों, फ्ल्यू गैस डीसल्फराइजेशन (FGD), सतर्कता कार्यक्रम, रेडियोग्राफिक फिल्म व्याख्या और ऊर्जा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। संचालन उत्कृष्टता और स्थिरता के प्रति उनका समग्र दृष्टिकोण एनटीपीसी के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एनटीपीसी कोरबा के महाप्रबंधक के रूप में, श्री घटक 2,600 मेगावाट के इस पावर प्लांट की O&M गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे। उनके नेतृत्व में, प्लांट अपनी परिचालन क्षमताओं को सुदृढ़ करेगा, सुरक्षा उपायों को बढ़ाएगा और स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए आसपास के समुदायों की सेवा करता रहेगा।

एनटीपीसी कोरबा को विश्वास है कि श्री घटक का अनुभव और दूरदर्शी नेतृत्व प्लांट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा और एनटीपीसी के राष्ट्र के लिए विश्वसनीय और स्थिर बिजली प्रदान करने के मिशन के साथ मेल खाएगा।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!