Home Blog Page 71

कोरबा पहुंचे विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत मीडिया के सवालों का दिए जवाब

0

 

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत मंगलवार को कोरबा में सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की रविवार की रात दो नकाबपोशों द्वारा की गई निर्मम हत्या की घटना के बाद उनके टीपी नगर स्थित निवास पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की व परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में ढांढस बंधाया। नेता प्रतिपक्ष ने मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान से घटना के संदर्भ में जानकारी ली और दोषियों को जल्द पकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने को कहा। इस मौके पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि व पीसीसी के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई सहित अन्य उपस्थित थे।
 पुलिस को अलर्ट होने की जरूरत
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कोरबा में घटित घटना को दु:खद बताते हुए घटना की निन्दा करते हुए सरेआम बीच बाजार में वीभत्स तरीके से की गई हत्या पर पुलिस विभाग को तत्काल अलर्ट होने की आवश्यकता बताते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा है।
प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि टीपी नगर में हत्या के बाद दूरस्थ क्षेत्र कोरबी में गोली चलने की घटना पर चिन्ता जताते हुए कहा कि कोरबा ही नही पूरे प्रदेश में अपराधियों को जो हौसला मिला है, कहां से मिला है? चिन्ता की बात है कि चोरी, लूट, हत्या और डकैती जैसी वारदात हो रही है, इन घटनाओं को राजनैतिक चश्मा से देखने की बजाय अपराध को खत्म करने में सबका सहयोग लेने की जरूरत है और अपराध की घटना किन कारणों से बढ़ रही है, इस पर भी सरकार को सोचने और करने की जरूरत है। डॉ. महंत ने प्रदेश में बढ़ती सूखे नशा पर गहरी चिन्ता जताते हुए छत्तीसगढ़ ही नहीं बार्डर की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर छग को नशा व नशाखोरों से बचाने की जरूरत है।
भाजपा की सरकार अपनी कमियों को दूर कर गंभीरता से कार्य करे
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अबूझमाड़ से नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे जवानों के वाहनों पर नक्सलियों ने बारूदी विस्फोट से बीजापुर के कुटरूबेदरे मार्ग पर हुए इस बड़े हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी के नौजवानों के शहीद होने पर विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए गहरी चिन्ता जताई है। डॉ. महंत ने कहा कि जो बहादुर सिपाही नक्सलियों से लोहा लेने गए थे, लौटने के दौरान उन पर हमला हो जाए, चिन्ता का विषय है। बस्तर में केंद्रीय गृहमंत्री नक्सलवाद को खत्म करने लगातार दौरा कर रहे हैं वहां इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना गंभीर बात है। प्रदेश की भाजपा सरकार को अपनी कमियों को दूर कर गंभीरता से जांच करे और जहां-जहां कमियां हैं, उन्हें भी दुरूस्त करने की जरूरत है। नेता प्रतिपक्ष ने बीजापुर में हुए हमले पर इंटेलीजेंस को भी सवालों के घेरे पर खड़ा किया है।

आरबीसी 6-4 के प्रकरणों में समय पर जाँच कर पीड़ितों को लाभान्वित करें:कलेक्टर चैतुरगढ़ में मंदिर तक विद्युतीकरण के लिए सर्वे करने के दिए निर्देश

0

 

दूरस्थ क्षेत्रों के हितग्राहियों का नेटवर्क वाले स्थानों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश

कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की

राजस्व प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के दिये निर्देश

कोरबा@M4S: कलेक्टर  अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा अंतर्गत अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाजों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आरबीसी 6-4 अन्तर्गत प्रकरणों में पीड़ितों को लाभान्वित करने हेतु प्रकरणों की समय पर जाँच कर सभी रिपोर्ट संलग्न कर पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदारों को पोस्टमार्टम और पटवारी प्रतिवेदन समय पर प्राप्त करते हुए एसडीएम को सम्बंधित पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मृत्यु दिनाँक से सात दिवस के भीतर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का वय वंदन आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि मोबाइल नेटवर्क वाले स्थान पर शिविर लगाकर सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड बनाया जाएं। उन्होंने जनपद मुख्यालयों में भी शिविर लगाने और कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद्य और समाज कल्याण विभाग को मृत व्यक्तियों के नाम पेंशन और राशनकार्ड से विलोपित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर वंचित व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जो शिक्षक संकुल समन्वयक नहीं बनाना चाहते उन्हें मुक्त कर अन्य को जिम्मेदारी दी जाए। उन्होंने लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों पर एक माह के भीतर विभागीय जाँच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अविद्युतीकृत बसाहटों के घरों में विद्युतीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। कलेक्टर ने डीएमएफ से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात कार्य प्रारंभ करने तथा पाली के चैतुरगढ़ में बस स्टॉप और मंदिर स्थल तक विद्युतीकरण के सम्बंध में विद्युत विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चैतुरगढ़ बस स्टॉप से मंदिर तक विद्युतीकरण हेतु सर्वे के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने संजय नगर रेलवे फाटक में अंडर पास निर्माण कार्य की प्रगति, पीएमजनमन, चिर्रा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आई मांग के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने वाहन स्क्रैप की जानकारी रायपुर प्रेषित करने, सखी वन स्टॉप सेंटर,पाली-कटघोरा एनएच किनारे गौशाला निर्माण, वृद्धाश्रम की स्थिति, मुख्यमंत्री के जिला प्रवास के दौरान की गई घोषणा पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने अंत्यावसायी विभाग अंतर्गत ऋण लेकर राशि जमा नहीं करने वालों पर वसूली की कार्यवाही संबंधित तहसीलदारो के सहयोग से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदारो से सम्बंधित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सीमांकन के प्रकरणों पर कार्यवाही करने और राजस्व प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत शिशु संरक्षण माह में शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाने और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में निगम आयुक्त  आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ  दिनेश कुमार नाग सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग व्हाया नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा के रास्ते 01अप्रैल 2025 तक किया जाएगा 

0

 

 

बिलासपुर@M4S:रेलवे प्रशासन द्वारा भंडारकुंड-भीमालगोंडी सेक्शन को अधोसंरचना कार्य के कारण निलंबित किया गया है | जिसके फलस्वरूप गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग व्हाया नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा मार्ग से 31 मार्च 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का परिचालन 01 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 31 जनवरी 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 01 फरवरी 2025 तक परिवर्तित मार्ग व्हाया नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा से किया जा रहा है | जिसका विस्तार क्रमशः 31 मार्च 2025 तक तथा 01 अप्रैल 2025 तक कर दिया गया है |

कोरबा नगर पालिक निगम सामान्य महिला वर्ग के लिए हुआ आरक्षित ये हो सकते है दावेदार

0

 

कोरबा@M4S: कोरबा नगर पालिक निगम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जहां सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है। इससे भाजपा और कांग्रेस के नेता मायूस हो गए हैं, जो सामान्य पुरुष वर्ग के लिए आरक्षण की उम्मीद कर रहे थे।

अब महिला नेताओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है, जिनमें कांग्रेस की उषा तिवारी और अर्चना उपाध्याय, और भाजपा की ऋतू चौरसिया प्रमुख दावेदार हो सकती हैं। इस फैसले से कोरबा की राजनीति में एक नई जान फूंकी गई है, और महिला नेताओं को अपनी पार्टी के लिए मजबूत दावेदारी पेश करने का मौका मिला है।

यह फैसला कोरबा नगर निगम के चुनाव में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी महिला नेता इस अवसर को भुनाने में सफल होती है और कोरबा नगर निगम में अपनी पार्टी का परचम लहराती है।

नगर निगम में आरक्षण प्रक्रिया पूरी देखें सूची

10 नगर निगम में होना है चुनाव

रिसाली एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित..

रायगढ़ नगर निगम एससी के लिए आरक्षित..

अंबिकापुर एसटी वर्ग के लिए आरक्षित..

भिलाई ,बिलासपुर,भिलाई चरौदा ओबीसी के लिए आरक्षित..

दुर्ग ओबीसी महिला के लिए आरक्षित

रायपुर,जगदलपुर, चिरमिरी और बीरगांव अनारक्षित..

रायपुर कोरबा और बिरगांव में सामान्य महिला के लिए आरक्षित

जगदलपुर और चिरमिरी ,धमतरी सामान्य वर्ग अनारक्षित..

 

लाॅन टेनिस में कोरबा पश्चिम की दुर्ग रीजन पर खिताबी जीत पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लाॅन टेनिस स्पर्धा आयोजित

0

 

कोरबा@M4S: छग. स्टेट पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लाॅन टेनिस स्पर्धा में एचटीपीएस कोरबा पश्चिम ने टीम इवेंट एवं ओपन सिंगल का मुकाबला जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अभियंता पीके. श्रीवास्तव ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। समापन समारोह में विजयी खिलाड़ियों को कारखाना प्रबंधक पीके स्वैन एवं अतिथियों के हाथों ट्राफी प्रदान किया गया।
पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लाॅन टेनिस स्पर्धा हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम की मेजबानी में आयोजित की गई। चार से छह जनवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में टीम इवेंट में कोरबा पश्चिम ने दुर्ग रीजन की टीम पर खिताबी जीत हासिल की है। अंतरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में पाॅवर कंपनी की सात रीजन की टीम ने हिस्सा लिया। इसमें एचटीपीएस कोरबा पश्चिम, डीएसपीएम कोरबा पूर्व, बिलासपुर रीजन, रायपुर सेंट्रल, रायपुर रीजन, दुर्ग रीजन एवं राजनांदगांव रीजन की टीम शामिल रहे।
ओपन सिंगल के खिताबी मुकाबले में एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के हर्षल विश्वकर्मा ने दुर्ग रीजन के रजनीश ओबेराय को 7-2 से परास्त कर जीत दर्ज की। ओपन डबल्स के मुकाबले में एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के हर्षल विश्वकर्मा एवं सुनील सिंग ने दुर्ग रीजन के रजनीश ओबेराय एवं रायपुर रीजन के खिलाड़ी अहतेशाम उलहक को 7-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

कोरबा पश्चिम के चार खिलाड़ी खेलेंगे राष्ट्रीय स्तर पर-

राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए 7 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इनमें कोरबा पश्चिम के हर्षल विश्वकर्मा, विकल्प तिवारी, सुनील सिंह एवं अतुल राय, दुर्ग रीजन के रजनीश ओबेराय, रायपुर रीजन के अहतेशाम उलहक, दुर्ग रीजन के पीएल माहेश्वरी शामिल हैं।

 

सुनालिया नहर रेल्वे क्रॉसिंग में अंडरपास निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग सेतु द्वारा आधिपत्य भूमि पर लगाया गया बोर्ड

0

 

कोरबा@M4S: कलेक्टर  अजीत वसंत के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा द्वारा शहर के मुख्य मार्ग सुनालिया नहर रेल्वे क्रॉसिंग में अंडरपास निर्माण हेतु प्रभावितों को मुआवजा वितरित कर कब्जा हटवाया गया है। साथ ही निर्माण स्थल की भूमि का आधिपत्य लोक निर्माण विभाग सेतु को सौंपा गया है।
इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग सेतु द्वारा आधिपत्य भूमि में रेल्वे अंडर ब्रिज निर्माण हेतु विभागीय बोर्ड प्रदर्शित कर भूमि आरक्षित की कार्यवाही की गई है।

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं आवेदनों का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने के दिए निर्देश

0

 

तहसीलदारों को अभियान चलाकर सीमांकन के आवेदनों को निराकृत करने हेतु किया निर्देशित

कोरबा@M4S: कलेक्टर  अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में अपने शिकायतों के समाधान के लिए आए आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को विभागवार संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनदर्शन में भूमि सीमांकन के आवेदनों को गम्भीरता से लेते हुए सभी तहसीलदारों को सीमांकन के सभी आवेदनों को अभियान चलाकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।


जनदर्शन में आज कुल 83 आवेदन प्राप्त हुए। जिसके अंतर्गत प्राकृतिक आपदा के तहत हुए जनहानि में राहत राशि दिलाने, मुआवजा भुगतान, क्षतिपूर्ति, अतिक्रमण हटवाने, अनियमितता की जांच, पुलिस सहायता दिलाने, अनुकम्पा नियुक्ति, आर्थिक सहायता मजदूरी भुगतान, मछली पालन के लिए सहायता, बिजली बिल में छूट सहित अन्य आवेदन शामिल है। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का उचित परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, शिक्षा, समाज कल्याण सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सावित्रीबाई फुले की जयंती को मनाया गया धूमधाम से, महिला नवगठित टीम किया गया गठन

0

 

कोरबा@M4S:क्रान्ति ज्योति माता सावित्री बाई फूले जी की 194 वीं जन्मोत्सव डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क स्मारक प्रगति नगर दीपका गेवरा में बड़े ही हर्षौल्लास के साथ जयंती में केक काटकर मनाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाए जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सयुक्त आयोजन समिति दीपका गेवरा ने सभी का आभार प्रकट किया ।

संयुक्त आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्य अतिथि माननीय दुजराम बौद्ध जी पूर्व विधायक पामगढ़ विधानसभा के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ उन्होंने देश की पहली महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले जी के जीवन संघर्ष के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके अधूरे कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही साथ माता सावित्री बाई फूले जागृति सेवा समिति का भी गठन किया गया ।

नव गठित समिति का अध्यक्ष अनीता कुर्रे, सचिव पार्वती ताम्रकार को दी गई जिम्मेदारी

संयुक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष लालसाय मिरी, सचिव धरमलाल टंडन की अनुशंसा पर पामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक दुजराम बौद्ध ने अध्यक्ष – श्रीमति अनिता कुर्रे, कार्यवाहक अध्यक्ष – श्रीमति सुशीला कोशले,
सचिव – श्रीमति पार्वती ताम्रकार, सह सचिव – श्रीमति सुशीला डहट, उपाध्यक्ष – श्रीमती पार्वती खूंटे, श्रीमति अरुणा चंद्राकर एवं कोषाध्यक्ष -श्रीमति दिल बाई टंडन, उप कोषाध्यक्ष-श्रीमति कौशल मनहर सर्वसम्मति से चयन किया गया ।

पुरानी बस्ती आदिले चौक में धूमधाम से मनाया गया गुरु पर्व

0

 

कोरबा@M4S:परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 268 वी जयंती गुरु पर्व नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5 पुरानी बस्ती आदिले चौक में धूमधाम से मनाया गया इस बीच कार्यक्रम में उपस्थित समस्त संत समाज द्वारा बाबा जी को शत-शत नमन करते हुए जैतखाम के समक्ष पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात सत्य के प्रति श्वेत ध्वज को जैक खाम में चढ़ाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सतनामी समाज के साथ ही गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मंच कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रवि खूँटे के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला बेच वह श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया सतनामी समाज के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी गई जो बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा सतनामी समाज के वरिष्ठ पुजारी श्री नरेश डहरिया एवं रूपचंद डहरिया साथ ही श्री टंडन जी के द्वारा बाबा जी के पूजन के कार्यक्रम को पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया तत्पश्चात मोहल्ले के युवा साथी जिन्होंने 17 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के पावन पर्व पर शोभायात्रा को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वह सतनामी समाज के उन वरिष्ठ महिलाएं जो सदैव समाज के हर कार्यक्रम में बाढ़ चलकर हिस्सा लेते हैं उन्हें आयोजन समिति के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया

अतिथि गण — मनिराम जांगड़े मनिष शर्मा यु आर महिलांगे नारायण कुरै डॉ जे के लहरे आर डी भारद्वाज टामेश अग्रवाल भुवनेश्वर देवांगन पुष्पा पात्रे सीमा कुरै श्याम बाई खुंटे
आयोजक गण – मुख्य आयोजक रवि खुंटे
पुषकर आदिले योगेन्द्र आदिले शुभम बंजारे भूपेन्द्र टन्डन मनिष माहेश्वरी देव प्रसाद कुरै जगदीश खुटे बसन्त खुंटे कामता आदिले उत्तम आदिले रिन्कु आदिले विजय आदिले हरिहर खुंटे राजु आदिले किरण खुंटे चन्द्रिका बंजारे मदन आदिले बृज बाई आदिले अमोदहिन शैल अंचल अनुराधा अनंत जीता कुरै बबीता आदिले सुषमा आदिले रेखा आदिले माधुरी आदिले

डायमंडआदिले सरोज आदिले मिना खुंटे सुशीला आदिले मधु डिम्पी आदिले वन्दना आदिले ज्योति आदिले नीलम आदिले प्रेम बाई आदिले सुख बाई आदिले वन्दना कुरै कविता खुंटे सरीता खुंटे राजा कुरै आनन्द खाण्डे राजेश्वर आदिले सीता राम

महापौर और अध्यक्ष चुन सकेगी जनता, 5 साल बाद मिलेगा मौका  वोटिंग ईवीएम से नहीं, पार्षद और महापौर के लिए होंगे 2 मतपत्र

0

कोरबा@M4S:प्रदेश में 5 साल बाद नगर निगम के महापौर तथा नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से कराया जाएगा। यानी जनता अब सीधे इनके लिए वोट करेगी। वोटिंग भी ईवीएम की जगह मतपत्र से कराई जाएगी। चुनाव के दौरान अब मतदाता को पार्षद के साथ ही महापौर और अध्यक्ष पद के लिए दो अलग-अलग वोट डालने होंगे। इससे मुकाबला रोचक होगा।
इसके पहले भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में सीधे तौर पर महापौर का चुनाव कराया गया था, जिसे पिछली कांग्रेस सरकार ने बदल दिया था। प्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर चुनाव होने पर इस बार मुकाबला रोमांचक होगा। क्योंकि पार्षदों का बहुमत किसी का भी हो, मेयर वही बनेगा जिसे जनता चुनेगी। अविभाजित मध्यप्रदेश में निगमों में महापौर तथा पालिकाओं के अध्यक्ष का निर्वाचन प्रत्यक्ष तरीके से कराया जाता था। छत्तीसगढ़ बनने के बाद भी यह प्रक्रिया जारी रही, पर तत्कालीन भूपेश सरकार ने निकायों के महापौर तथा पालिकाओं के अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से कराने का निर्णय लिया था। इसमें कोरबा नगर निगम से कांग्रेस के पार्षद राजकिशोर प्रसाद महापौर बनाए गए थे। मेयर तथा अध्यक्ष के सीधे चुनाव कराए जाने के पीछे नेता यह तर्क देते हैं कि अप्रत्यक्ष तरीके से चुनाव कराए जाने से दलबदल का खतरा बना रहता है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों की संया में अंतर कम होने पर अक्सर इस तरह की परिस्थिति निर्मित होती है। वहीं पार्षदों का दबाव ही अक्सर मेयर और अध्यक्ष पर रहता है, जिसके कारण फैसले लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पिछली नगर पालिका और नगर पंचायतों में यह स्थिति देखने को मिली थी। सीधे चुनाव से पाला बदलने का खतरा कम रहता है। प्रत्यक्ष चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव लडऩे के दावेदारों ने टिकट की जुगत शुरू कर दी है।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!