Home Blog Page 7

PAHALGAM ATTACK: ‘मोदी जी… मेरे पोते की शहादत का बदला जरूर लेना’, नेवी ऑफिसर विनय के दादा ने की पीएम से रिक्वेस्ट

0
करनाल(एजेंसी)मेरा पोता विनय नरवाल बहुत जांबाज और बहादुर था। मुझे यकीन है कि उसे आमने-सामने लड़ने का मौका मिलता तो वह जरूर दो चार आतंकियों को निपटाता। लेकिन आतंकियों ने कायराना हरकत की और निहत्थे पर हमला बोला। फिर भी उसने अंतिम सांस तक आतंकियों का मुकाबला किया। मुझे अपने पोते पर फक्र है, नाज है। 

बहादुरी और भावुकता से भरे ये शब्द हैं विनय नरवाल के दादा सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर हवा सिंह नरवाल के।  रात को विनय की शहादत की बात उनसे छुपाई गई, लेकिन सुबह तक लोगों के आने जाने से वे पूरा मामला समझ गए कि इस घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मालिक को कुछ और ही मंजूर था

पत्रकारों से बातचीत में हवा सिंह नरवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बचपन से ही विनय को सेना में भर्ती होने का जुनून था और यही जुनून उसे मां भारती के लिए शहादत तक ले गया। उसे सेना की वर्दी से बहुत प्यार था और घूमने का शौक था। हनीमून के लिए स्विटजरलैंड जाने के सवाल पर कहा कि वहां की टिकटें नहीं मिल पा रही थी, नेवी मुख्यालय ने छुट्टी बढ़ाने के लिए भी मंजूरी दे थी, लेकिन मालिक को कुछ और ही मंजूर था।

कुचला जाए आतंकियों का फन

एक अन्य सवाल पर हवा सिंह ने कहा कि देश की सेना को इसका बदला जरूर लेना चाहिए। नम आंखों से नरवाल ने कहा कि, मोदी जी हम हाथ जोड़ते हैं, इस शहादत का बदला जरूर लेना। देश से उग्रवाद का खात्मा किया जाए, किसी के आगे किसी माता की कोख न उजड़े। जब तक इन आतंकियों का फन नहीं कुचला जाता, हमें शांति नहीं मिलेगी।

PAHALGAM ATTACK:लश्कर का मुखौटा और ISI की ढाल… कौन है आतंकी संगठन TRF, कहां छिपा है इसका सरगना?

0
नई दिल्ली(एजेंसी):कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन की घाटी मंगलवार दोपहर लहूलहान हो गई। करीब 6 पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली।सभी आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में, मास्क लगाए घाटी में दाखिल हुए थे। इनका निशाना सिर्फ पुरुष थे, खासकर हिंदू। आतंकियों ने लोगों को कलमा पढ़ने पर मजबूर किया, और जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है, जो पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी है।

पाकिस्तान में बैठा है TRF का सरगना
TRF का सरगना शेख सज्जाद गुल पाकिस्तान में बैठकर संगठन को ऑपरेट करता है। इसकी शुरुआत 2019 के पुलवामा हमले के आसपास हुई। अनुच्छेद 370 हटने के बाद TRF ने घाटी में अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी। इस संगठन से जुड़े लोग कश्मीर में ड्रग्स, हथियारों की तस्करी भी करते हैं।
वहीं, पाकिस्तान में बैठे इस आतंकी संगठन का सरगना, कश्मीर के युवाओं को अपने नाकाम मंसूबों को अंजाम देने के लिए उकसाता है।
शेख सज्जाद गुल को 1967 के गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था। यह अधिनियम सरकार को अदालत में जाए बिना किसी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित करने की अनुमति देता है।
TRF को फंडिंग करती है पाकिस्तान सरकार
टीआरएफ ने जम्मू-कश्मीर में नागरिकों, सुरक्षा बलों के सदस्यों और राजनीतिक नेताओं के खिलाफ कई हमले किए हैं। ऐसा माना जाता है कि इस आतंकवादी संगठन को पाकिस्तान सरकार, खास तौर पर आईएसआई (इंटर स्टेट इंटेलिजेंस) द्वारा पोषित किया जाता है।
क्यों पाक सेना से जुड़ रहा आतंकी हमले का कनेक्शन?
दुनिया जानती है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। लेकिन इसकी अगुवाई कौन कर रहा है? पाकिस्तान आर्मी के जनरल आसीम मुनीर।”
कुछ दिन पहले उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगला था। उनके शब्द थे,”‘हम हर एंगल में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म, हमारी सोच, सब अलग है। कश्मीर को कोई ताकत पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती।”
2019 में पुलवामा हमले के समय जनरल मुनीर ISI के प्रमुख थे। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद उन्हें हटा दिया गया था। लेकिन अब, सेनाध्यक्ष के रूप में, उनके पुराने मंसूबे फिर सामने हैं।

सीएमएआई के साथ हुआ एमओयू, देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़

0

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय मुंबई में आयोजित सीएमएआई फैब शो 2025  में हुए शामिल

छत्तीसगढ़ ने वस्त्र उद्योग क्षेत्र में निवेश के नए द्वार खोले: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

कहा टेक्सटाइल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की नई पॉलिसी देश में सबसे बेहतर

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुंबई के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित सीएमएआई फैब शो 2025  में भाग लेकर राज्य में वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निवेशकों और टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों से संवाद कर छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा हमने वस्त्र उद्योग क्षेत्र में निवेश के नए द्वार खोले हैं। इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने सीएमएआई (क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के साथ एमओयू भी साइन किया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ ने वस्त्र, गारमेंट और हैंडलूम सेक्टर में एक उभरता हुआ केंद्र बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में हमने कैबिनेट में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन डिजाइन के संस्थान को नवा रायपुर में खोलने की मंजूरी दी है। 271 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस संस्थान से छत्तीसगढ़ में टैक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में चांपा की कोसा साड़ियां अपने शिल्प में बेमिसाल हैं। सीएमएआई से एमओयू और निफ्ट की स्थापना से चांपा के कोसा जैसे वस्त्रों की ब्रांडिंग, प्रमोशन में बड़ी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कपड़ा उद्योग प्रत्यक्ष रूप से ग्रामीण स्वरोजगार, तकनीक और कौशल विकास से जुड़ा है। नई औद्योगिक नीति में हमने इन सभी सुविधाओं का ख्याल रखते हुए, टैक्सटाइल सेक्टर से जुडे़ एमएसएमई को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। हम 1000 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार देने वाले उद्यमों को विशेष अनुदान दे रहे हैं। 100 करोड़ के इन्वेस्टमेंट में 252 करोड़ की प्रतिपूर्ति हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है। टेक्सटाइल के क्षेत्र में देश में इतनी अच्छी पॉलिसी किसी भी राज्य में नहीं है। इसका लाभ कपड़ा उद्योग से जुड़े छोटे और मझोले उद्यमों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में उद्यम शुरू करने पर विशेष रियायतें दी गई हैं।

उन्होंने कहा सिंगल विंडो सिस्टम, इज आफ डूइंग बिजनेस और स्पीड आफ डूइंग बिजनेस की नीतियों के चलते बहुत तेजी से निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी जा रही है। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस से अब हम स्पीड और बिजनेस की ओर बढ़ चुके हैं। हमने 350 से अधिक रिफार्म्स किये हैं और निवेश का वातावरण बेहद सहज कर दिया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ के स्टॉल का अवलोकन भी किया और जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हमारे पारंपरिक हस्तशिल्प को टेक्सटाइल उद्योग से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव  राहुल भगत, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, संचालक प्रभात मलिक, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक अभिषेक अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

सेंट्रल इंडिया की लोकेशन, बेहतर कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री ने बताया सेंट्रल इंडिया की हमारी लोकेशन आपको देश भर में सबसे अच्छी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराती है। इसी साल से रायपुर एयरपोर्ट में कार्गो की सुविधा आरंभ हो गई है। हमारे यहां 48 हजार करोड़ रूपए की कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है। रेल्वे नेटवर्क के विस्तार का सबसे अधिक लाभ उद्योग जगत को मिलेगा। रायपुर से विशाखापट्नम तक एक्सप्रेस वे का निर्माण तेजी से हो रहा है। विशाखापट्नम जैसे पोर्ट से हमारी सीधी कनेक्टिविटी रायपुर में बिजनेस को बहुत विस्तार देगी।

टैक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए प्रशिक्षित युवा हो रहे तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा टैक्सटाइल इंडस्ट्री को स्किल्ड मैनपावर भी चाहिए। प्रदेश के आईटीआई में टेक्नालॉजी और इनोवेशन पर आधारित एडवांस कोर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे टैक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए भी प्रशिक्षित युवा तैयार हो रहे हैं। हमारे यहां आईआईटी, आईआईएम, ट्रिपल आईटी तथा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान हैं जिससे दक्ष मानव संसाधन इंडस्ट्री के लिए उपलब्ध हैं।

आबकारी टीम को ग्रामीणों ने घेरा, बुलानी पड़ी पुलिस तीन ग्रामीणों को थाना ले जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने उठाया कदम

0
कोरबा@M4S:अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर गांव पहुंची टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। टीम को बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने घेर लिया।
बताया जा रहा है कि कोरबा उरगा मार्ग पर पताढी के समीप बसे बेचुल भाटा गांव में अवैध शराब निर्माण और बिक्री की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम गांव पहुंची थी। विभाग के आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारी गांव पहुंचे और मुकेश उरांव नामक ग्रामीण के यहां छापा मारा। आरोप लगाया है कि यहां शराब नहीं मिली बावजूद इसके मुकेश उसकी पत्नी और एक अन्य महिला को पकडक़र आबकारी वाले ले जाने लगे। कारण पूछने पर एक महिला को धक्का दे दिया गया और फिर तीनों को लेकर आबकारी के कुछ लोग पुलिस चौकी आ गए ।
उधर ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो सब ने गांव में मौजूद अन्य आबकारी वालों को घेर लिया और शर्त रख दी कि जब तक पकड़ कर ले जाए गए मुकेश और दो अन्य लोगों को छोड़ा नहीं जाता इन लोगों को भी गांव से जाने नहीं दिया जाएगा। आबकारी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को बंधक बना लेने की खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारी और कर्मियों ने गांव पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की। काफी मान मनोव्वल के बाद आबकारी के बंधक बनाए गए लोगों को मुक्ति मिली। बताया जाता है की गांव के लोगों का आरोप है कि आबकारी अथवा पुलिस विभाग के लोग आते हैं और थोड़ी सी भी शराब मिलने पर उसकी मात्रा बढ़ाकर जप्त करने की धमकी देते हैं और फिर कार्रवाई न करने के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं।

सी-केयर्स पोर्टल को और अधिक प्रभावी बनाने दिया गया जोर पेंशन मामलों के त्वरित निपटान को लेकर एसईसीएल निदेशक ने सीएमपीएफ एवं सीडेक अधिकारियों के साथ की बैठक

0

कोरबा@M4S:एसईसीएल के निदेशक (एचआर) बिरंची दास ने कंपनी मुख्यालय बिलासपुर में पीएफ/पेंशन से संबंधित मामलों के शीघ्र एवं सुगम निपटान के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण बैठकें कीं।
प्रथम बैठक में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडेक) तथा सीएमपीएएफओ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए श्री दास ने सी-केयर्स पोर्टल के माध्यम से पीएफ/पेंशन मामलों का न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ शीघ्र निपटान सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। बैठक में सी-केयर्स पोर्टल के तकनीकी एवं प्रायोगिक पहलुओं की समीक्षा की गई तथा उसमें सुधार हेतु आवश्यक सुझाव साझा किए गए। पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया ताकि यह और अधिक सुलभ, भरोसेमंद व परिणामकारी बन सके। दूसरी बैठक में श्री दास ने सीएमपीएफ़ओ बिलासपुर एवं जबलपुर के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए सीएमपीएफ़ नंबर अलॉटमेंट, पेंशन पेमेंट ऑर्डर एवं संशोधित पी पी ओ जारी करने की प्रक्रियाओं में बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।  उन्होंने विधवा पेंशन, पुराने लंबित पीएफ प्रकरण, संशोधित पी पी ओ, तथा एनसीडब्लूए-11 के लागू होने के पश्चात पेंशन पुनरीक्षण से जुड़े मुद्दों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। श्री दास ने कहा कि पेंशन लाभार्थियों को इन प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करना भी उतना ही आवश्यक है, जिससे वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए समय पर लाभ प्राप्त कर सकें।

हाथियों ने भटगांव में डाला डेरा, चिंघाड़ से गूंज रहे जंगल 39 हाथियों के झुंड ने रौंदी मूंगफली की फसल हाथियों ने भटगांव जंगल में डाला डेरा

0

कोरबा@M4S:हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। बालको वन परिक्षेत्र में सक्रिय 39 हाथियों का दल अब भटगांव क्षेत्र में पहुंच गया है। हाथियों के इस दल को यहां के जंगल में ग्रामीणों ने विचरण करते हुए देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गए। हाथियों के दल ने यहां पहुंचने से पहले रास्ते में चुइया गांव में कई ग्रामीणों के खेतों में उत्पात मचाते हुए वहां लगे मूंगफली के फसल को तहस-नहस कर दिया, जिससे संंबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर आज सुबह विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव पहुंचे और रात में हाथियों द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ अपनी रिपोर्ट तैयार की, जिसे क्षतिपूर्ति स्वीकृति के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष पेश किया जाएगा। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद पीडि़त ग्रामीणों को आर्थिक मदद वन विभाग की ओर से दी जाएगी। बताया जाता है कि बालको वन परिक्षेत्र में 13 हाथियों का एक अन्य दल भी विचरण कर रहा है, जो माखुरपानी गांव के जंगल में विगत एक पखवाड़े से डेरा जमाए हुए है। हाथियों का यह दल दिन भर विश्राम करनेे के बाद रात में निकलता है और जंगल ही जंगल विचरण करने के बाद वापस लौटकर इसी स्थान पर डेरा जमा देता है। हाथियों के क्षेत्र में लंबे समय से जमे रहने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। हालांकि वन विभाग की समझाइश व चेतावनी के बाद ग्रामीण हाथियों तथा उसके मौजूदगी वाले जंगल से दूरी बनाए हुए हैं। आने वाले दिनों में चूंकि तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू होना है। ऐसे में ग्रामीण चेतावनी को नजरअंदाज कर बड़ी संख्या में जंगल की ओर निकल सकते हैं जिससे खतरा और भी बढ़ जाएगा। उधर कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज के बनिया जंगल में 33 हाथियों का दल पहुंच गया है। हाथियों का यह दल इससे पहले केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में लगातार विचरण कर रहा था, लेकिन बीती रात हाथियों का दल आगे बढ़ा और बनिया पहुंच गया।

भीषण गर्मी में रहेगी बच्चों की छुट्टी, शिक्षक को राहत नहीं  जिले के स्कूलों में 25 से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

0

कोरबा@M4S:जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसका बच्चों को विपरित प्रभाव नहीं पड़े, इसके लिए शिक्षा विभाग ने पांच दिन पहले ही स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। विद्यार्थियों की कक्षाएं 15 जून से प्रारंभ होगी। इससे विद्यार्थी और अभिभावकों को राहत मिली है।
जिले का तापमान में 44 डिग्री पर पहुंच गया है। शहर गर्म हवा के थपेड़े में है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने मंगलवार स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने के संबंध में आदेश जारी किया है। यह आदेश विद्यार्थियों के लिए रहेगा। स्कूला में अध्ययन कार्य नहीं होंगे। लेकिन शिक्षकों के लिए यह आदेश लागू नहीं होगा। शिक्षकों को अपने निर्धारित समय स्कूल आना होगा और कार्यालयीन संबंधी कार्य करने होंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। जिले के शासकीय व निजी विद्यालयों में अध्ययन कार्य 25 जून से बंद करने के लिए कहा है। लेकिन तपति धूप के बीच विद्यार्थियों को दो दिन स्कूल पहुंचना होगा। स्कूल बंद होने की सूचना के बाद से अभिभावकों को राहत मिली है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में कक्षा में अध्ययन से विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। विद्यार्थियों को तेज धूप के बीच में आवाजाही करना पड़ रहा है। इसकी वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है और अभिभावकों को बच्चो को लेकर अस्पताल तक दौड़ लगानी पड़ रही है। गौरतलब है कि पूर्व में शासन ने 30 अप्रैल तक स्कूलों पढ़ाई का निर्णय लिया था।

HIGH SECURITY NUMBER PLATE:आधार-मोबाइल ‘मिसमैच’ बन रहा रोड़ा  मोबाइल नंबर व आधार मैच नहीं होने से हजारों वाहन मालिक भटक रहे

0

कोरबा@M4S: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बदलवाने में दस्तावेजों मेें आधारकार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर वाहन मालिकों को परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि 2019 से पहले वाहन रजिस्ट्रेशन का काम मैनुअल रूप से होता है। ऐसे में अधिकांश आरसीबुक में मोबाइल नंबर और आधार नंबर अपेडट नहीं है। कई मोबाइल नंबर बदल चुके हैं तो कईयों में आधार और आरसीबुक में नाम-सरनेम अलग-अलग अंकित है। ऐसे में ऑनलाइन प्रोसेस के दौरान मिलान नहीं हो रहा है। इसके चलते वाहन मालिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं बदलवा पा रहे हैं और आरटीओ विभाग का चक्कर लगाने मजबूर हो रहे हैं। यही वजह है कि दो माह बाद भी अब तक जिले में काफी कम वाहनों में ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग पाया है। जबकि जिले में 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या काफी अधिक है। दरअसल वाहन खरीदते समय लोगों ने जिस मोबाइल नंबर से पंजीयन करवाया था, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में वो मोबाइल नंबर नहीं है। इसकी वजह से आरसी और आधार कार्ड के नंबरों में भिन्नता है। ऐसे में पहले वाहन मालिकों को मोबाइल नंबर अपडेट कराना पड़ेगा। इसके बाद ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जनरेट हो पाएगा।

ऑनलाइन भी अपडेट की सुविधा
अफसरों के मुताबिक, परिवहन विभाग की वेबसाइट परिवहन डाट गवर्नमेंट डाट इन में वाहन स्वामी स्वयं से भी मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आधार नंबर की जरूरत पड़ती है। अगर आधार नंबर और गाड़ी के कागजात में नाम-सरनेम में स्पेलिंग मिस्टेक है तो अपडेट की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में वाहन मालिकों को आरटीओ दफ्तर में जाकर सुधार करना ही पड़ेगा।

भीषण गर्मी के दौरान रद्द ट्रेनों ने यात्रियों की बढ़ाई मुश्किलें 

0

कोरबा@M4S: रेलवे द्वारा अधोसंरचना कार्य के चलते 14 से 24 अप्रैल तक 36 ट्रेनों को अलग-अलग दिन रद्द कर दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप बिलासपुर व उसलापुर स्टेशन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ हो गई है। इन ट्रेनों में जनरल और रिजर्वेशन बोगी में यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में कोरबा के यात्री भी यात्रा करते है। इन यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
स्थिति ऐसी है कि कुछ ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। गर्मी का मौसम होने के कारण यात्रियों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप और अपर्याप्त वेंटिलेशन के कारण कई यात्रियों को यात्रा के दौरान शारीरिक परेशानी भी हो रही है। सीटों की कमी और बोगियों में जगह न होने के कारण यात्री खड़े होकर या गैलरी में यात्रा करने के लिए मजबूर हैं। रेलवे प्रशासन को इस भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगाने और ट्रेन संचालन को सही तरीके से सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है ताकि यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सकें।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के यात्रियों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्टेट हॉकी एल्यूमिनियम कप पर रायगढ़ ने जमाया कब्जा, बिलासपुर उप विजेता, हॉकी का आयोजन सराहनीय पहल : संजुदेवी

0

कोरबा@M4S:नगर पालिक निगम के महापौर संजुदेवी राजपूत ने स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के समापन व पारितोषक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के अनुशासित प्रदर्शन, उत्साह और समर्पण ने सभी का मन मोह लिया, हॉकी का यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देने वाला अवसर था, बल्कि खेल भावना को बढ़ावा देने वाला एक प्रेरणादायी आयोजन भी सिद्ध हुआ कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष व पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने प्रदेश भर से आये खिलाड़ियों का कोरबा में स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कोरबा में राष्ट्रीय आयोजन किये जायेंगे जिससे खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा !


डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, बालको नगर, कोरबा में  राज्य हॉकी संघ के मार्गदर्शन में जिला हॉकी संघ कोरबा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी एल्यूमिनियम कप में रायगढ़ लैलूंगा की टीम ने कब्जा जमा लिया, जबकि उप विजेता का खिताब बिलासपुर ने जीता, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर,मंडल अध्यक्ष दिलेन्द्र यादव,पार्षद महेंद्र बांधे, रुनिझा मैडम,पूर्व पार्षद दीपक यादब, व किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने भी संबोधित किया,आयोजन में वरिष्ठ खिलाड़ी अरविंद दासाज व रविन्द्र साहू को सम्मानित किया गया ,
इस अवसर पर  तारिक क़ुरैशी, कोमल प्रसाद, श्री अतीक क़ुरैशी, गोपाल दास महंत, प्रताप दास, चंदन मौर्या,धनराज निर्मलकर, नैतिक दास, प्रभात सिंह, ,दुर्गेश नेताम, महेंद्र चंद्रा,उदित खूंटे, गौरव खुसरो,अकाश जांगड़े,हेमचरन,धनी राम यादव, अमित सूर्यवंशी, गगन, तनीष, टोपेश, देवेंद्र, रेशमी, चाँदनी मनीषा, बिंदु, तपस्या आदि शामिल थे !  तीन दिवस तंक चलने वाले स्पर्धा में हॉकी के कुल 16 टीमो में राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़, लैलूंगा, एनटीपीसी, सीएसईबी, शामिल रहे !

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!