Home Blog Page 68

निकाय चुनाव के लिये महापौर और अध्यक्षों की जमानत राशि तय

0

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका चुनाव के अभ्यर्थियों से प्राप्त प्रतिभूति (निक्षेप) राशि के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार नगर पालिका (नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत) निर्वाचन के अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि वह पहले नियम 26 के अनुसार प्रतिभूति (निक्षेप) की निर्धारित राशि जमा कराएं। छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1994 के नियमों में संशोधन किया गया है। प्रतिभूति (निक्षेप) राशि के संबंध में आयोग द्वारा पूर्व में जारी संदर्भित निर्देश को अधिक्रमित करते हुए निर्देशित किया गया है कि किसी भी अभ्यर्थी को निर्वाचन के लिए सयक रूप से नाम निर्देशित नहीं समझा जाएगा, जब तक कि उसने नियम 25 के अधीन रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष या तो अपने नाम निर्देशन पत्र के प्रस्तुतिकरण के समय या उसके पूर्व, निर्धारित राशि नगद रूप में जमा न कर दी हो या जमा न करवा दिया हो। नगर पालिक निगम पार्षद पद के अभ्यर्थी5 हजार रुपए, महापौर पद के अभ्यर्थी लिए 20 हजार रुपए प्रतिभूति राशि तय की है

आरक्षित वर्ग को लगेगा आधा
जहां कोई अभ्यर्थी, महिला है या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य है, वहां उसे इस नियम के अधीन उपरोक्त विहित धनराशि का केवल आधा भाग निक्षेप करना आवश्यक है। जहां किसी अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता को एक से अधिक नाम निर्देशन पत्र से किसी एक ही स्थान हेतु निर्वाचन के लिए नाम निर्दिष्ट किया गया हो, वहां उससे उपनियम (1) के अधीन एक से अधिक निक्षेप की अपेक्षा नहीं की जाएगी।

नकद के साथ चालान की भी सुविधा
प्रतिभूति की राशि रिटर्निंग या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पास नगद जमा कराई जा सकती है या उसके पूर्व किसी भी शासकीय कोषालय या उप कोषालय में शीर्ष 8443-सिविल जमा राशियां 800 अन्य जमा नगर पालिका चुनाव के लिए प्रतिभूति की राशि चालान से जमा की जा सकती है और रसीद या चालान की प्रति संलग्न करनी होगी।

नगर पालिक निगम
0 पार्षद पद के अभ्यर्थी5 हजार रुपए
0 महापौर पद के अभ्यर्थी20 हजार रुपए
0 पार्षद के लिए 3 हजार
0 अध्यक्ष के लिए 15 हजार
नगर पंचायत
0पार्षद पद के प्रत्याशी के लिए 1 हजार
अध्यक्ष पद के लिए 10 हजार

दीपका नगर पालिका चुनाव: आम आदमी पार्टी से ललित महिलांगे अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार

0

 

साफ छवि और जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष बना लोकप्रियता का आधार

कोरबा@M4S: दीपका नगर पालिका के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित हो गया है, जिससे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में टिकट पाने की होड़ तेज हो गई है इस बार कांग्रेस और भाजपा के पारंपरिक वर्चस्व वाले इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर ली है ।

दिल्ली और पंजाब में सफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि एक स्वच्छ और ईमानदार विकल्प के रूप में बनाई है इसी प्रभाव के चलते पार्टी अब दीपका नगर पालिका के सभी 21 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारने की रणनीति बना रही है पार्टी के अनुसूचित जाति विंग के जिलाध्यक्ष ललित महिलांगे अध्यक्ष पद के लिए सशक्त दावेदार के रूप में उभरे हैं ।

सक्रियता और लोकप्रियता बनी पहचान

ललित महिलांगे ने गेवरा और दीपका क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे मजदूर अधिकार, बिजली-पानी, सफाई, सड़कों की दुर्दशा, और प्रदूषण को लेकर लगातार आवाज उठाई है उनकी स्वतंत्र पत्रकारिता और सोशल मीडिया पर सक्रिय जन आंदोलनों ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बनाया है ।

जनहित के मुद्दों पर संघर्षशील

महिलांगे कोयला खदानों के ठेका कामगारों, भूविस्थापितों और किसानों के पुनर्वास तथा रोजगार के अधिकारों के लिए लंबे समय से संघर्षरत हैं इसके साथ ही, वह विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं और आम आदमी पार्टी के जरिए जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाते हैं ।

पार्टी और जनता का भरपूर समर्थन

दीपका क्षेत्र में ललित महिलांगे की साफ-सुथरी छवि और सक्रियता ने उन्हें आम जनता और सामाजिक संगठनों के बीच खास पहचान दिलाई है यदि आम आदमी पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है, तो उन्हें व्यापक समर्थन मिलने की संभावना है महिलांगे की लोकप्रियता पार्टी को चुनावी दौड़ में बढ़त दिलाने का कारगर साधन बन सकती है ।

आम आदमी पार्टी की रणनीति, ललित महिलांगे की सक्रियता और जनता के बीच उनकी स्वीकार्यता दीपका नगर पालिका चुनाव में नए समीकरण बना सकती है यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस अवसर का किस प्रकार लाभ उठाती है और क्षेत्रीय राजनीति में बदलाव ला पाती है ।

मुख्यमंत्री कप राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न विभिन्न जिलों से 24 टीमों के 800 खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल्स ने की शिरकत

0

 

कोरबा जिले के खिलाड़ियों 70 स्वर्ण, 10 रजत एवं 5 कांस्य सहित कुल 85 पदक

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने दी बधाई, पार्षद नरेंद्र देवांगन ने किया सम्मानित

क्रीड़ा भारती ने सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी में आयोजित किया सम्मान समारोह

कोरबा@M4S:मुख्यमंत्री कप राज्य स्तरीय ओपन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के तत्वाधान में ओ पी जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़ में दिनांक 3 से 5 जनवरी 2025 तक किया गया। उक्त प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 800 खिलाड़ीयो, प्रशिक्षकों एवं ऑफिसियल ने किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स में हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक बालिका खिलाड़ियों ने विभिन्न वजन वर्गो में हिस्सा लिया।

कोरबा जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के खिलाड़ियों ने 70 स्वर्ण, 10 रजत तथा 5 कांस्य सहित कुल 85 पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर रायगढ़ लोकसभा के सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह एवं समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री जी के मीडिया सलाहकार अनिल जी, ओ पी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति आर डी पाटीदार एवं गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। जिले की टीम के सभी खिलाड़ियों एवं आफिशियल के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री लखनलाल देवांगन ने बधाई दी है।

पार्षद नरेंद्र देवांगन एवं क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री कौशलेंद्र जी ने सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी में क्रीड़ा भारती कोरबा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस अवसर पर किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, शैलेश सिंह सोमवंशी, विकास नामदेव एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

ग्राम पंचायत रजगामार की सरपंच को किया गया पद से पृथक

0

 

वित्तीय अनियमितता उजागर होने पर की गई कार्यवाही
पंचायती राज अधिनियम अंतर्गत निर्वाचन के लिये छह वर्ष के लिये किया गया निरर्हित

कोरबा@M4S: 15 वें वित्त की राशि एवं मूलभूत

की राशि में वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोरबा द्वारा 09 जनवरी 2025 को आदेश पारित कर ग्राम पंचायत रजगामार, जनपद पंचायत कोरबा के सरपंच श्रीमती रमूला राठिया पति सुखराम राठिया को सरपंच पद से पृथक करने के साथ पंचायती राज अधिनियम अंतर्गत निर्वाचन के लिये छह वर्ष के लिए निरर्हित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रजगामार, जनपद पंचायत कोरबा के सरंपच श्रीमती रमूला राठिया पति सुखराम राठिया एवं सचिव ईश्वर धिरहे के संबंध में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत कार्यालय जिला पंचायत कोरबा छ०ग० के पत्र कमांक/2817/पंचा० / सचिव स्था0 / 2024 कोरबा, दिनांक 13/03/2024 के द्वारा एसडीएम कार्यालय को प्राप्त हुआ था। प्राप्त शिकायत की जाँच उपरांत ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मूला राठिया एवं सचिव ईश्वर धिरहे के विरुद्ध कुल 1,56,00,079/- रूपये शब्दों में एक करोड़, छप्पन लाख, उन्यासी रूपये वसूली योग्य राशि निर्धारित की गई। इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं कदाचार की श्रेणी, जन कल्याणकारी कार्यों में बाधा तथा शासन की छबि धूमिल होना मानते हुए सरपंच के विरूद्ध छ0ग0पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत पद से पृथक करने हेतु पत्र प्राप्त होने के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनावेदिका श्रीमती रमूला राठिया सरपंच ग्राम पंचायत रजगामार को धारा 40 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उनके द्वारा उक्त कारण बताओ नोटिस के जवाब पर अनावेदिका द्वारा जाँच पर संदेह व्यक्त किया गया ।
इस संबंध में जिला पंचायत के विस्तृत जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें कुल 9 सदस्यीय जनपद स्तरीय दल बनाकर जॉच कराया गया। जॉच दल में उप अभियंता, करारोपण अधिकारी एवं तकनीकी सहायक का दल बनाया गया था। गठित दल द्वारा सरपंच, उप सरपंच, सचिव, पंचगण एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में मौका जॉच कर निरीक्षण किया गया। जॉच प्रतिवेदन अनुसार कुल 83,94, 940 /- रूपये का कार्य होना पाया गया, अपितु इस कार्य हेतु किसी प्रकार की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति नहीं लिया गया एवं कैशबुक व बिल व्हाउचर का संधारण नहीं किया गया। इन 83,94,940/- रूपये के कार्य को छोड़कर शेष 72,05,139 /- रूपये की वसूली हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उनके द्वारा नोटिस का संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही कार्य होने संबंधित कोई साक्ष्य प्रस्तुत किया गया। अनावेदिका सरपंच को जवाब एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने समुचित अवसर प्रदान किया गया, परन्तु अनावेदिका साक्ष्य प्रस्तुत करने में असफल रही। 15 वें वित्त की राशि एवं मूलभूत की राशि ग्राम पंचायत की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं आवश्यक विकास कार्य कर ग्रामीणों के उत्थान हेतु आबंटित की जाती है। उक्त राशि का सही उपयोग न कर वित्तीय अनियमितता करना ग्राम पंचायत के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करना दर्शाता है।
उपरोक्त सभी तथ्यों के परिशीलन से यह सिद्ध होता है कि सरपंच श्रीमती रमूला राठिया ग्राम पंचायत – रजगामार के द्वारा वित्तीय अनियमितता की गई है, जो कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 (1) (क) के तहत अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी रही है। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोरबा द्वारा ग्राम पंचायत रजगामार के सरपंच श्रीमती रमूला राठिया को पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40(1) के तहत पद से पृथक किया गया है। तथा अनावेदक श्रीमती रमूला राठिया सरपंच को अधिनियम के अधीन निर्वाचन के लिए भी छह वर्ष की कालावधि के लिए निरर्हित किया गया है।

Tourism:*दूर से देखने पर और दर्शनीय हुआ देवपहरी* *मनमोह लेती है जलप्रपात की बहती धारा और आसपास का सुंदर नजारा*

0

 

कोरबा@M4S:शहर से लगभग 60 ये 65 किलोमीटर दूर कोरबा ब्लॉक में मौजूद देवपहरी जल प्रपात का शानदार नजारा पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। यहां के दर्शनीय नजारे को एक बार निहारने के बाद पर्यटकों के दिल और दिमाग में यहां का दृश्य इस तरह बस जाता है कि वे अगली बार मौका मिलते ही दोबारा भी इस खूबसूरत दृश्य को निहारने जरूर पहुंचते हैं। वे कभी अपने दोस्तों के साथ कभी परिवार के सदस्यों के साथ यहां आते हैं और दूध सी बहुत ही तेज गति में बहती जलधारा को देखते हैं और जलधारा की आवाज को महसूस करते हैं। आसपास का खुला वातावरण, दूर-दूर तक विशालयकाय चमकते चट्टानों के एक स्थान पर स्थिर टुकड़े और रेत पर बहुत ही स्वच्छ पानी के बीच शांति और सुकून का अहसास देवपहरी जलप्रपात जैसे स्थान को और भी पहचान दिलाती है।


कोरबा जिले में पर्यटकों के लिए कौतुहल का भाव उत्पन्न करने वाला देवपहरी पर्यटन स्थल लेमरू वनांचल क्षेत्र में मौजूद है। बहुत पहले यहां तक आने के लिए अच्छी सड़के नहीं होने के बावजूद भी देवपहरी की पहचान उभर कर सामने आई। अब जबकि पक्की सड़क है तो यहां अक्सर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। ठण्ड के मौसम में देवपहरी पर्यटकों का सबसे पसंदीदा जगह है। शहर से लगभग 60-65 किलोमीटर दूर होने के बावजूद लोग यहां के मनोरम दृश्य को देखने पहुंचते हैं। खास बात यह भी है कि देवपहरी तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को घने जंगलों से गुजरते हुए जाना पड़ता है। इस दौरान घुमावदार रास्ते, रास्तों में दिखाई देने वाले पहाड़, वनांचलो में रहने वाले जनजातीय परिवारों का रहन-सहन, उनके घर, छोटे-छोटे नदी नाले भी देखने को मिलते हैं, जिससे देवपहरी तक का सफर पर्यटकों के लिए रोमांच के साथ और भी कौतुहल बन जाता है। प्राकृतिक सुंदरता के प्रेमियों को देवपहरी जल प्रपात बहुत भाता है। वे इस नैसर्गिक वातावरण को देखकर इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किये बिना नहीं मानते। उदयपुर से देवपहरी घुमने आये मनोहर सिंह और उने साथी जय प्रकाश, गुरूवर, संदीप मिंज का कहना है कि उन्होंने देवपहरी का बहुत नाम सुना था। बहुत पहले इस स्थान को देखने का मन बना चुके थे, लेकिन मौका ही नहीं मिल पा रहा था। रात में निर्णय फाइनल होने के बाद आज सुबह से ही वे घर से देवपहरी के लिए निकल गए। यहां तक आते-आते कोई थकावट ही महसूस नहीं हुई, क्योंकि रास्ते भर वे जंगलों सहित आसपास के पहाड़ और सुंदर नजारे को देखते आएं। देवपहरी आने पर यहां का शानदार नजारा देखते ही थोड़ी बहुत थकावट थी वह भी गुम हो गई। रजगामार के कन्हैया का कहना है कि वह कई बार देवपहरी आ चुका है। उन्हें यह स्थान बहुत पंसद आता है। परिवार के साथ घूमने के लिए देवपहरी का सुंदर नजारा बहुत बढ़िया और खूबसूरत है।

गंदगी न करें और अति उत्साही न बनें

देवपहरी जलप्रपात का खूबसूरत नजारा यहां आकर शांति, सुकून का अहसास कराता है। इस मनोरम दृश्य को निहारने के साथ यहां पर यादगार तस्वीर जरूर लें पर यहां आकर खाना पकाने और गंदगी फैलाने का कार्य न करें। यदि आप अपने साथ खाने की वस्तुएं लाएं भी है तो उन्हें अपने साथ किसी बैग में भरकर वापस ले जाएं और निर्धारित कचरे वाले स्थान पर फेंके। कुछ लोगां द्वारा फेंकी गई गंदगी, बोतले, चिप्स सहित अन्य खाद्य सामग्री की खाली पैकेट यहां की गंदगी को बढ़ाने के साथ अन्य पर्यटकों के लिए मुसीबत बनती है। बेहतर होगा कि आप घर से खाना बनाकर टिपिन में पैक कर लांए और यहां घूमने-फिरने के बाद किसी अच्छे स्थान पर बैठकर खाये। देवपहरी जलप्रपात देखने में जितना सुंदर है, उतना खतरनाक और जोखिम भरा भी है। कई बार अति उत्साह में कुछ लोग खतरनाक स्थानों पर चले जाते हैं। पानी में छलांग लगाना शुरू कर देते हैं। यहां खतरनाक और नुकीले चट्टान है, जो फिसलन वाले भी है। पानी की गहराई का भी किसी को अंदाजा नहीं होता। ऐसे में अति उत्साह में पानी में छलांग लगाना, जोखिम उठाते हुए सेल्फी के चक्कर में खतरनाक स्थानों पर जाना आपके लिए खतरा बन सकता है। यदि आप छोटे बच्चों को लेकर जा रहे है तो आप स्वयं भी सतर्क रहते हुए बच्चों को अपनी निगरानी में रखे। उन्हें पानी में न उतरने दें। शराब पीकर यहां आना और पत्थरों में चलता बहुत जोखिम के साथ ही जानलेवा भी हो सकता है। बारिश के दिनों में इस जगह पर बिलकुल भी न आएं।

Balco के शीतकालीन शिविर से छात्रों के आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी हुई आसान

0

 

कोरबा@M4S: वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने प्रोजेक्ट कनेक्ट के तहत कक्षा 6वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शीतकालीन शिविर का आयोजन किया। विद्या भवन सोसायटी के साझेदारी तथा जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से सप्ताहिक शिविर संपन्न हुआ। हर साल की तरह इस बार भी शिविर के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं के आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी और भविष्य में करियर चुनाव के लिए तैयार किया गया। शिविर में 11 स्कूलों के 250 छात्रों ने भाग लिया।

कक्षा 10वीं के लिए विज्ञान, अंग्रेजी और गणित तथा 12वीं के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और लेखाशास्त्र विषय में 6 सदस्यों की टीम द्वारा प्रतिदिन एक घंटे का सत्र आयोजित किया गया। इसमें प्रश्न पत्र पैटर्न से परिचय, वर्कशीट और मॉडल पेपर का उपयोग करके विभिन्न विषयों का अभ्यास, संदेह निवारण, समय प्रबंधन, प्रेरणा और जरूरतमंद छात्रों पर व्यक्तिगत ध्यान देना शामिल था। इसके साथ ही विशेषज्ञों द्वारा 6वीं से 12वीं के छात्रों को करियर परामर्श तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बताया गया। भविष्य में उन्हें विषय अनुसार स्ट्रीम एवं करियर चुनने के विकल्प की जानकारी दी गई।

शीतकालीन शिविर बच्चों को सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है। छात्रों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए पहेलियाँ, कहानी सुनाना और मॉडल बनाने जैसी आकर्षक कार्यक्रम शामिल की गईं। विभिन्न शैक्षणिक सत्र के साथ छात्रों ने इनडोर और आउटडोर खेल, क्विज़ और समूह प्रतियोगिता में भाग लिया। 21वीं सदी के कौशल पर ध्यान केंद्रित करते हुए सहयोग, रचनात्मकता और संचार को बढ़ावा देने के लिए वीडियो और डिजिटल उपकरणों का उपयोग भी बताया गया।

शिविर के माध्यम से छात्रों के भीतर संगठनात्मक कौशल को बढ़ावा दिया गया जो यह सुनिश्चित करती हैं कि वे टीम के वातावरण में बेहतर ढंग से कार्य करें। छात्रों के बीच शिविर द्वारा प्रदान की जाने वाली शैक्षिक सहायता उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। नियमित मूल्यांकन और व्यक्तिगत प्रतिक्रिया से सभी ने गणित में बेहतर कौशल का प्रदर्शन किया।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा हमारे सामुदायिक विकास का प्रमुख स्तंभ है। कंपनी की प्रोजेक्ट कनेक्ट से बच्चों में आत्मविश्वास और समस्या-समाधान क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। हमारा लक्ष्य स्थानीय युवाओं के बीच शिक्षा को उनके जीवन का आधार बनाना तथा व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देना जिससे उन्हें रोजगार योग्य कौशल सीखने के अवसर प्राप्त हों। देश के उत्तरोत्तर विकास में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। हमारे विभिन्न सामुदायिक विकास कार्यक्रम इसी दृष्टिकोण से जुड़े हुए हैं।

गर्ल्स स्कूल की छात्रा ममता श्रीवास ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी शिक्षा को बेहतर बनाती है जिनसे हमे बहुत सीखने को मिला। शिविर से हम निश्चित रूप पढ़ने के लिए सार्थक कदम उठाएंगे। हमने पढ़ाई के साथ नया सीखने का मौका मिला जिसके लिए मैं बालको का धन्यवाद करना चाहती हूं।

वर्ष 2016 में शुरू किए गए परियोजना ‘कनेक्ट’ के अंतर्गत नियमित कक्षाएं आयोजित कर, ड्रॉपआउट छात्रों को पढ़ाने और ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन शिविर के माध्यम से सामुदायिक क्षेत्र में शिक्षा को नईं उचांईयों पर पहुंचा रहा है। बालको कर्मचारियों तथा स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से विज्ञान, अंग्रेजी, गणित और अकाउंटेंसी (सेमा) में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मदद से छात्रों के ग्रेड में सुधार, शिक्षकों की क्षमता निर्माण और करियर परामर्श के साथ सरकारी स्कूलों में सीखने का शैक्षिक माहौल विकसित करना है। छह सरकारी स्कूलों में परियोजना के माध्यम से सेमा विषयों पर नियमित कक्षाओं से 2150 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं।

प्रशिक्षण संस्थान  में कला शिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

कोरबा@M4S:कोरबा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान  में 6. 1. 2025 से 8 .1.2025 तक तीन दिवसीय कला शिक्षण के अंतर्गत डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापकों के द्वारा चित्रकला पेंटिंग छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं शिल्प कला काष्ठ कला मिट्टी कला के अंतर्गत प्राचीन परंपरागत एवं नवीन संस्कृतियों को पुनः स्थापित करने का प्रयास डाइट के प्राचार्य श्री राम हरि सराफ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती जी कुमार के मार्गदर्शन यह कार्यक्रम कुशलता से संचालित किया गया

कला शिक्षा के अंतर्गत चित्रकला पेंटिंग जिसमें वर्ली आर्ट मधुबनी आर्ट लिप्पन आर्ट एवं अन्य कलाओं के माध्यम से छात्र अध्यापकों ने अपनी मनन चिंतन एवं रचनात्मक कौशल के आधार पर विभिन्न रंगों का समायोजन करते हुए खूबसूरत चित्रों को प्रदर्शित किया जिसके माध्यम से कक्षाओं में अध्यापन कार्य को रुचिकर एवं सुगम बनाया जा सकता है इसी प्रकार शिल्प कला में वॉटरफॉल वॉलपुट्टी एवं मिट्टी के द्वारा प्रकृति के सुंदर आकृतियों को बनाया गया और विभिन्न प्रकार के प्राचीन कृत्रिम गहनों से सजाया गया इसी प्रकार उनकी कलात्मक क्षमता का विकास स्पष्ट दिखाई दिया हमर संस्कृति हमर पहचान छत्तीसगढ़ के सुघर  पकवान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार में बनाए जाने वाले पकवान ठठरी खुरमी इरिस बोगरा चौसेला सोहारी लाडू  फरा गुलगुला देहाती बड़ा तिल लड्डू फली लड्डू आदि व्यंजनों का छात्र अध्यापकों ने स्वयं निर्माण कर प्रदर्शित किया जिसका डाइट के समस्त छात्र अध्यापक एवं समस्त स्टाफ ने संगीत में वातावरण में आनंद उठाया डीएलएड का कोर्स प्राथमिक विद्यालय स्तर पर शिक्षक बनने की पूर्व प्रशिक्षण होता है जिनका बहुमुखी विकास इस प्रशिक्षण के माध्यम से सुनिश्चित होता है अतः डाइट के समस्त  अकादमिक सदस्य निरंतर छात्र अध्यापकों की प्रतिभा को निखारने हेतु प्रयत्नशील रहते हैं ताकि छत्तीसगढ़ के शासकीय विद्यालयों को बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न शिक्षक मिल सके इस कार्यक्रम में कला शिक्षण प्रभारी  जी. कुमार के अलावा वरिष्ठ व्याख्याता एवं पी एस टी ई प्रभारी  पीके कौशिक  आई एस टी प्रभारी  अरविंद शर्मा व्याख्याता  आर आर जाटवर  गौरव शर्मा  जसप्रीत कौर फ्लोरा  किरण लता शर्मा  चेतना आशु गुप्ता  पूजा बघेल एवं समस्त कार्यालय स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

राज्य आयुक्त तेंदुलकर ने कहा- वर्कशॉप का उद्देश्य अपने कार्य को और बेहतर करना है

0

 

दो दिवसीय राज्य स्तरीय मेंबरशिप ग्रोथ वर्कशॉप का समापन समारोह
 भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ का आयोजन

कोरबा। दो दिवसीय राज्य स्तरीय मेंबरशिप ग्रोथ वर्कशॉप का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य अपने कार्य को और बेहतर करने के लिए होता है।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के स्टेट कमिश्नर तथा सिटी मजिस्ट्रट, कोरबा कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने कहा कि स्काउटिंग का महत्व हर क्षेत्र में है। खासकर आपदा के समय इसकी बड़ी भूमिका होती है। श्री तेंदुलकर ने प्रतिभागियों से कहा कि मेंबरशिप ग्रोथ को लेकर उनके द्वारा जो कमिटमेंट किया गया है वे इसे तय समय में पूरा करेंगे। राज्य सचिव कैलाश सोनी ने अपने उद्बोधन में राज्य में संचालित हो रही गतिविधयों की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीबी इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट रणवीर नरवल, महाप्रबंधक (प्रशासन) कैप्टन एके सिंह, जिला आयुक्त (रोवर) एवं इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डा. संजय गुप्ता की उपस्थिति रही। मंच पर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त द्वय शैलेन्द्र मिश्रा, सरिता पाण्डेय, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) विजय यादव भी असीन रहे। स्वागत उद्बोधन स्टेट कोऑर्डिनेटर (मेंबरशिप ग्रोथ) मोहम्मद सादिक शेख ने दिया तथा अतिथियों को वर्कशॉप के आयोजन की जानकारी। संचालन एएलटी गाइड केप्टीन एवं ग्रोथ फेसिलिटेटर पुष्पा शांडिल्य ने किया। आभार एसटीसी (स्काउट) शैलेन्द्र मिश्रा ने व्यक्त किया। समापन समारोह में इंडस पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत गीत और लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों के हाथों राज्य मुख्यालय तथा शैक्षणिक जिले सहित 34 जिलों से आए प्रतिभागियों तथा फेसिलिटेटर्स के तौर पर सहयोग देने वाले स्काउटर, गाइडर और रोवर्स, रेंजर्स को प्रमाण पत्रों का वितरण हुआ। इंडस पब्लिक स्कूल द्वारा अतिथियों और राज्य मुख्यालय के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। अतिथियों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया। दो दिवसीय राज्य स्तरीय मेंबरशिप ग्रोथ वर्कशॉप का आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

उद्योग मंत्री ने टीपी नगर जोन के चार वार्डों में रखी 82.58 लाख के कार्यों की आधारशिला

0

केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

कोरबा@M4S:नगर विधायक वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री  लखन लाल देवांगन ने वार्ड क्रमांक 14 में चार वार्डों में कुल 82.58 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया।
मंत्री श्री देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि आज टीपी नगर जोन के वार्डों को इतने कार्यों की सौगात विष्णुदेव की सरकार में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक 14 महापौर राजकिशोर प्रसाद का वॉर्ड है, यही से वे पार्षद निर्वाचित हुए थे, पूरे शहर में विकास तो दूर की बात खुद के वॉर्ड में विकास नहीं कराया गया। यही वजह है विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में यहां के जनमानस से प्रचण्ड वोटों से भाजपा को जिताया था। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि आप लोगों से हमने जो वादा किया था उसे अक्षरस निभाने का काम माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की सरकार में हो रहा है। आने वाले वर्षों में आपको विकास और तेज गति से दिखने लगेगी।


इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी , वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन कोसाबाड़ी मंडल के अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर, कोरबा मंडल के अध्यक्ष योगेश मिश्रा, उमा भारती सराफ, ज्योति वर्मा, मंजू सिंह, अजय विश्वकर्मा, पार्षद धनसाय साहू, चन्दन सिंह, हार बाई यादव, सुशील गर्ग, स्मिता सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

इन कार्यों की रखी गई आधारशिला
वार्ड क्र. 02 सी.सी. रोड निर्माण कार्य अमर चंद्रा घर से भागी चंद्रा घर तक लागत: 8 लाख,वार्ड क्र. 02 तुलसी नगर सामुदायिक भवन में अतिरिक्त विकास कार्य
लागत 5 लाख, वार्ड 03 नदी किनारे पचरी निर्माण कार्य10 लाख,वार्ड 3 क्षेत्रांतर्गत विकास कार्य, 10 लाख, वार्ड क्र. 03 राताखार में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य, लागत
14.58 लाख, वार्ड क्र. 13 झरनापारा मोहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, लागत 5 लाख, वार्ड क्र. 14 पानी टंकी के पास सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष एवं विस्तार कार्य
15 लाख , वार्ड क्र. 14 क्षेत्रांतर्गत पम्प हाउस में झोपड़ीपारा मैग्जिनभाठा, अटल आवास के पीछे रोड नाली निर्माण कार्य ,10 लाख,वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में आदर्श श्रमिक क्लब के सामने बस स्टॉप का निर्माण कार्य, लागत 5 लाख
कुल 82.58 लाख के कार्यों का आज भूमिपूजन और शिलान्यास कर कार्यों का श्री गणेश किया गया।

उद्योग मंत्री का प्रयास रंग लाया, मेडिकल अस्पताल में बनेगा 200 बेड की क्षमता का नया भवन, 43.70 करोड़ की मिली स्वीकृति

0

 

जिला चिकित्सालय के बिस्तरों की क्षमता बढ़कर हो जाएगी 650
 वर्तमान अस्पताल भवन के विकास कार्यों के लिए भी मिली स्वीकृति

कोरबा@M4S: स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के क्रम में नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन का प्रयास रंग लाया है। मेडिकल अस्पताल में अब 200 बेड क्षमता के नये भवन के निर्माण के लिए कुल 43.70 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है।
इस भवन के बन जाने से मेडिकल चिकित्सालय में बिस्तरों की क्षमता बढ़कर 650 हो जाएगी। इसके अलावा वर्तमान अस्पताल भवन के अन्य विकास कार्यों के लिए भी राशि की स्वीकृति मिली है।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के लिए जब जिला अस्पताल का अधिग्रहण कर संबद्ध किया गया था तब अस्पताल में 100 बिस्तरों की सुविधा थी। प्रबंधन ने एनएमसी की गाइड लाइन के तहत बिस्तरों की क्षमता 300 तक बढ़ाई गई थी। इसके लिए अस्पताल के पुराने भवन, कैजुअल्टी भवन, और ट्रामा सेंटर में अतिरिक्त बिस्तर लगाए गए थे।लंबे समय से अस्पताल परिसर में 200 बेड के बिस्तरों के अस्पताल भवन के निर्माण की मांग की जा रही थी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसके लिए मांग पत्र भी भेजा गया था। मरीजों की बढ़ती संख्या और हो रही परेशानियों को संज्ञान में लेकर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बजट में इसकी स्वीकृति के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा था। मंत्री श्री देवांगन के प्रयासों से 200 बिस्तर क्षमता वाले अस्पताल भवन के निर्माण और अन्य सुविधाओं के लिए कल 43 करोड़ 70 लाख की स्वीकृति राज्य शासन द्वारा दी गई।

क्रिटिकल केयर यूनिट में होंगे 50 बिस्तर
गंभीर मरीज के इलाज के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर यूनिट का भी निर्माण होगा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इसके अलावा 100 बिस्तर क्षमता सी एसआर मद से 3.5 करोड़ की लागत से भी निर्माण होगा। गृह निर्माण मंडल को इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। वही एसईसीएल के माध्यम से परिजनों के रुकने के लिए 60 बिस्तर का रैन बसेरा कई निर्माण होगा

ऑर्थोपेडिक विभाग में प्रारम्भ होंगे दो ओटी रूम
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑर्थोपेडिक डिपार्मेंट का बहुत जल्द विस्तार होने वाले है। मंत्री श्री देवांगन के निर्देश पर ट्रामा सेंटर बिल्डिंग के दूसरे तल में दो ऑपरेशन थिएटर कक्ष में जल्द ही उपकरण इंस्टॉलेशन होंगे। इसके पश्चात दोनों ऑपरेशन थिएटर में एक साथ ऑपरेशन हो सकेंगे। वर्तमान में पुराने भवन में ही एकमात्र ऑपरेशन थिएटर पर लोड ज़्यदा है।

अस्पताल के सभी डिपार्टमेंट होंगे सर्व सुविधा युक्त : उद्योग मंत्री श्री देवांगन
मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हर डिपार्टमेंट को सर्व सुविधा युक्त करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने से जिलेवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। 43 करोड़ की स्वीकृति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का बहुत-बहुत आभार।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!