Happy Diwali 2020: दिवाली पर इन SMS के साथ इन अंदाज में दें दिवाली की शुभकामनाएं

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):कार्तिक मास अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। दीपों का त्योहार दिवाली इस साल 14 नवंबर को मनाया जाएगा। इस साल छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनाई जाएगी। छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का त्योहार मेन दिवाली के दिन ही मनेगा। दिवाली के दिन भगवान राम 14 वर्षों का वनवास समाप्त करके अयोध्या वापस आए थे, उन्हीं के आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने घी के दिए जलाएं, तभी से दीप जलाने की परंपरा शुरू हुई। इस दिन शाम को सभी घर में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली पूजन भी करते हैं। इस मौके पर सभी एक दूसरे को दिवाली की शुभकमानाएं भी देते हैं। आप भी इस दिन अपने-अपनों को दिवाली की शुभकामनाएं दें.

Happy Diwali 2020 Wishes, Quotes, SMS, Status for Whatsapp and Facebook

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियां मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
Happy Diwali

नव दीप जले नव फूल खिले, नित नई बहार मिले
दीपावली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
Happy Diwali
दीपों का ये त्योहार,
लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार!!
-Happy Diwali…

कुमकुम भरे कदमों से
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख-संपत्ति मिले आपको भरपूर
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें स्वीकार

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!