Home Blog Page 4

FOOD POISION:पहरी पारा में शादी का सेव बूंदी खाकर बिगड़ी 51 की तबीयत पीडि़तों में 43 बच्चे शामिल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा इलाज 

0
कोरबा@M4S:उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा गांव के पहरी पारा में आयोजित एक विवाह समारोह में फूड प्वाइजनिंग की घटना से हडक़ंप मच गया। पॉलिथीन में पैक सेव बूंदी खाने के बाद 43 बच्चे और 8 लोग बड़े उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए गए। डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल उपचार शुरू किया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी का उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीज अब खतरे से बाहर हैं और 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि विवाह कार्यक्रम में वितरित सेव बूंदी का स्वाद अजीब था, खाने के कुछ देर बाद ही तबीयत बिगडऩे लगी। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पहरीपारा में निवासरत पदमनी सारथी के घर विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। घर में एक कन्या व पुत्र की शादी समारोह आयोजित है। गुरूवार रात गांव के ग्रामीणों ने शादी समारोह में भोजन किया। बताया जा रहा है कि भोजन के बाद उन्हें प्लास्टिक के पैकेट में सेव बूंदी दिया गया था। जिसे ग्रामीणो ने खाया । सेव बूंदी खाने के बाद एक एक कर उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। सबसे अधिक बच्चों ने सेव बूंदी खाई थी। जिससे 43 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। 8 महिला पुरूषों ने भी इसे खाया था। कुल 51 ग्रामीणों की तबीयत बिगडऩे से गंाव में हडक़ंप मच गया। आनन फानन में सभी को उल्टी दस्त की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात से उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीणों की तबीयत कैसे बिगड़ी इसकी जांच की जा रही है। राहत की बात है कि सभी ग्रामीणों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

54वां केंद्रीय विद्यालय संगठन – रायपुर संभागीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता

0

 

कोरबा@M4S: देश की सार्वभौमिक एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों के रूप में अपना लोहा मनवा चुकी केंद्रीय विद्यालय संगठन यूं तो कोई पहचान की मोहताज नहीं है आज भी पूरे भारत और विदेश तक इसकी उपलब्धि और कीर्ति पताका का परचम व्याप्त है। छात्र-छात्राएं यहां से पढ़कर देश-विदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों और जिम्मेदारियां पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शैक्षणिक, प्रशासनिक, राजनीतिक, रक्षा क्षेत्र से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खेलकूद में यहां के विद्यार्थियों का वर्चस्व हमेशा से रहा है। केंद्रीय विद्यालय संगठन का मूल मंत्र है विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास अर्थात विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में काबिल और परिपक्व बनाना। इस कड़ी में 24 अप्रैल को 54वां संभागीय स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खेलकूद के सभी विधाओं का आयोजन प्रत्येक वर्ष करना केंद्रीय विद्यालय संगठन की परंपरा रही है। जिससे यहां के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और दक्षता के साथ इस क्षेत्र में भी अपना करियर बना सके। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा कोरबा में इस आयोजन के तहत खो – खो प्रतियोगिता आयु वर्ग 14 और 17 की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतिस्पर्धा 24 अपै्रल से 26 अप्रैल तक लगातार चलेंगी। इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग 14 में 82, और आयु वर्ग 17 में 82 विद्यार्थी शामिल हुए। इन विद्यार्थियों को 17 अनुरक्षक के द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इन विद्यार्थियों के रहने खाने की पूरी व्यवस्था विद्यालय में की गई है प्रतियोगिता और परिणाम में पारदर्शिता को ध्यान में रखकर उनके सफल आयोजन के लिए 10 प्रशिक्षित निर्णायक अधिकारी को आमंत्रित किया गया है। इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसईसीएल के महाप्रबंधक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री एस. टी. पाटील और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग कुसमुंडा के सीएमओ डॉ नीतू मनी दास की गरिमामय उपस्थिति में इस खेलकूद का प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम कलर पार्टी के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। प्राचार्य श्री योगेश गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया विद्यार्थियों ने कैप और बैच पहनाया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्राचार्य, उपप्राचार्य सभी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाया और, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिससे सभी प्रतिभागियों का भरपूर मनोरंजन हुआ। स्वागत उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश गुप्ता ने पूरे आयोजन की रूपरेखा, परिणाम संरचना और आगे की प्रतिभागियों के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन और सफलता के बारे में प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि महोदय ने भी अपने आशीर्वाद उद्बोधन में खेल के महत्व और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य बताया। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतियोगिता की घोषणा की और खेलकूद निष्ठा की शपथ दिलाकर आयोजन का उद्घाटन किया गया। विद्यार्थियों में इस आयोजन के लिए बहुत अधिक उत्साह और रुचि देखने को मिली । इस अवसर पर खो-खो का प्रथम मैच केंद्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा और केंद्रीय विद्यालय झगराखंड के बीच में प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों से हाथ मिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया और सफलता की शुभकामनाएं दी। इस खेलकूद के आयोजन में खेलकूद शिक्षक श्री आर. के. प्रधान की मुख्य भूमिका रही।

स्वास्थ्य सचिव  अमित कटारिया ने कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

0

 

विभिन्न वार्डो का अवलोकन कर स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

चिकित्सालयों में नेक्स्ट जेन ई हॉस्पिटल को सुचारू रूप से संचालित करने के दिए निर्देश

कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य सचिव  अमित कटारिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा का निरीक्षण कर केंद्र में मरीजो को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष, प्रसूती वार्ड, प्रयोगशाला, एक्सरेकक्ष, टीकाकरण कक्ष, फार्मेसी, स्टोर, ऑपरेशन थिऐटर, धन्वन्तरी जेनेरिक दवा दुकानोंसहित पूरे परिसर का अवलोकन कर संधारित रिकार्ड के संबंध में जानकारी लिए। श्री कटारिया द्वारा भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली गई। उन्होने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देतेहुए मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार एवं बेहतर देखभाल करने का निर्देश दिया।
सचिव श्री कटारिया स्वास्थ्य द्वारा चिकित्सालयों में नेक्स्टजेन ई हॉस्पिटल को सुचारू रूप से सचालित करने के निर्देश दिए गए गया एवं कोरबा जिले में डीएमएफ से विशेषज्ञ चिकित्सक, दंत चिकित्सक, स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन तथा चतुर्थ श्रेणी जैसे मानव संसाधन की नियुक्तिएवं अन्य विकास कार्यों के प्रति सराहना व्यक्त की।इस दौरान संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर के संयुक्त संचालक डॉ. एस. के. पामभोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

0

बिलासपुर@M4S:जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या ने सम्पूर्ण देश को स्तब्ध कर दिया है। इस कायराना हमले में 26 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई तथा 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सम्पूर्ण देश के लिए एक असहनीय पीड़ा है जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
इस राष्ट्रीय शोक की घड़ी में बिलासपुर रेलवे स्टेशन के टीटीई लॉबी के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । सभा में मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।


इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अनुराग कुमार सिंह एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक  एस. भारतीयन ने भी उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा हमले में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
श्रद्धांजलि सभा में टिकट चेकिंग स्टॉफ के साथ-साथ रेलवे बुकिंग, पार्सल, सिविल डिफेन्स, आरपीएफ, रिजर्वेशन, कैरेज एवं ऑपरेटिंग स्टॉफ तथा मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारीगण शामिल हुए।
बिलासपुर रेल मंडल परिवार शोक संतप्त परिवारों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है और इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करता है।

अवैध कबाड़ पर सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

0

 

कोरबा@M4S: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी  के कुशल निर्देशन तथा  नीतिश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  के मार्गदर्शन में संचालित की गई। उनके सतत मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ कारोबार पर कठोर अंकुश लगाने और आमजन की सुरक्षा हेतु निम्नलिखित दो महत्वपूर्ण कार्यवाहियाँ की गयीं :

कार्रवाई1 – अवैध कबाड़ परिवहन व वाहन जप्ती

23 अप्रैल 2025 की कोतवाली पुलिस को दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रत खान कोरबा में स्थित मुकेश कबड्डी के दुकान में भारी मात्रा में अवैध चोरी का कबाड़ लोहा, टीना कबर सामान को वाहन में लोड कर खपाने के लिए लेकर जा रहा है की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा राताखार स्थित कबाड़ दुकान जाकर घेराबंदी किया गया जहां पर पुलिस को देखकर कुछ लोग भाग गए जिसमें एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम राजेश कुमार उपाध्याय पिता मनहरण लाल उपाध्याय उम्र 48 वर्ष निवासी राताखार कोरबा का रहने वाला बताया तथा कबाड़ दुकान को मुकेश साहू का कबाड़ दुकान होना तथा दुकान में मजदूरी देखरेख करना बताया मौके पर दुकान में एक वाहन टाटा छोटा हाथी वाहन क्रमांक को (क्रमांक CG‑12 AB‑6488) अवैध रूप से लोहे‑टीन एवं मिश्रित धातु का कबाड़ लोड था। इस संबंध में राजेश कुमार उपाध्याय द्वारा वैध बिल/परमिट प्रस्तुत न करने पर धारा 94 बीएनएसएस व 106 बीबीएनएसएस के तहत वाहन व लगभग 2 टन कबाड़ जप्त किया गया।

कार्यवाही– 2 : गाली‑गलौज व जान से मारने की धमकी पर पुलिस की कार्यवाही।

आवेदक रवि साहू पिता विनोद साहू, निवासी रतारखार ने लिखित आवेदन में बताया कि 08 अप्रैल 2025 को गोदाम किराये पर लेने गया था तो मुकेश साहू ने उन्हें अश्लील गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। प्राची के आवेदन पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 292/25 धारा 296, 351(2) बीएनएस दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू की गयी।

मिनीमाता बांगो बांध विस्थापित आदिवासी, मछुवारे समुदाय ने माँगा जलाशय में मछली पकड़ने का अधिकार

0

कोरबा@M4S: 24 अप्रेल 2025 को मिनीमाता बांगो बांध से विस्थापित आदिवासी, मछुवारा समुदाय के लोगों ने “आदिवासी मछुवारा संघ (बांगो जलाशय)” और “छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन” के बैनर तले रायपुर स्थित मत्स्य महासंघ को ज्ञापन सौंपकर विस्थापितों को मछली पकड़ने का अधिकार देने कि मांग की l इस मामले में हस्तक्षेप करने और विस्थापित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए मछुवारा समिति के प्रतिनिधियों ने सदन के नेता प्रतिपक्ष श्री चरण दास महंत से भी मुलाकात की l
लगभग 4 दशक पूर्व मिनीमाता बांगो बांध के निर्माण से लाखों हेक्टयर जंगल, जमीन और लगभग 53 गाँव पूर्ण रूप से डूब क्षेत्र के कारण प्रभावित हुए थे l विस्थापित अधिकांश गाँव के ग्रामीण डुबान क्षेत्र के आसपास के स्थानों पर ही बसाये गए l शासन ने विस्थापित गाँव के लोगों के लिए यह भी सुनिश्चित किया था कि गाँव के ग्रामीण, आदिवासी मछुवारा समुदाय जल भराव क्षेत्र में मछली पालन कर अपनी आजीविका का प्रबंध कर पाएंगे तथा प्रशासन इसके लिए सहयोग भी करेगा l
छत्तीसगढ़ शासन कि मत्स्य निति में भी यह प्रावधान है कि “वर्ष 1965 के पूर्व या बाद में मकान, भूमि डूब में आने के कारण विस्थापित व्यक्तियों / परिवारों या उनके समूहों / समिति को सम्बंधित जल क्षेत्र में मत्स्य पालन हेतु प्राथमिकता दिया जाए” परन्तु निजी ठेकेदारों को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से इस प्रावधान को सिर्फ 1000 हेक्टेयर तक के जलाशयों के लिए सिमिति कर दिया गया है l मत्स्य निति के इस विरोधाभासी प्रावधान के कारण बड़े जलाशयों के मछुवारे न सिर्फ अपने अधिकारों से वंचित हैं बल्कि उनके सामने आजीविका का गहरा संकट है l
इस वर्ष जून माह में बांगों जलाशय में मछली पकड़ने के ठेका कि अवधि समाप्त होने वाली हैं l बांगो बांध के विस्थापित गाँव की सभी 19 मछुवारा समितियों ने संयुक्त रूप से शासन से ठेका व्यवस्था निरस्त कर स्थानीय समितियों को ही मछली पकड़ने के अधिकार देने कि मांग रखी है l इस सम्बन्ध में सभी विस्थापित गाँव एवं उनकी समितियां शीघ्र ही बुका में विशाल सम्मलेन का भी आयोजन कर अपनी मांगों को शासन के समक्ष रखेंगे l
भवदीय
फिरतु राम बिंझवार, आदिवासी मछुवारा संघ (बांगो जलाशय)
आलोक शुक्ला, छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन

नीतिगत मामलों में आवश्यक संशोधन के लिए सीएमडी ने दिया आश्वासन कोरबा और रायगढ़ क्षेत्र में पुनर्वास के एवज में मिलेगा अतिरिक्त 3 लाख रुपए

0

 

ऊर्जाधानी संगठन के साथ सीएमडी और बोर्ड मेम्बरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक आयोजित

कोरबा/बिलासपुर@M4S:साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड SECL मुख्यालय बिलासपुर में भूविस्थापितों की 12 सूत्रीय मांगों सहित अन्य मुद्दों पर ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के साथ सीएमडी  हरीश दुहन ,डायरेक्टर तकनीकी (पीपी) एन फ्रेंकलिन जयकुमार , डायरेक्टर पर्सनल  बिरंचि दास , जीएम भू-राजस्व ,जीएम श्रम शक्ति सहित अन्य सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों की दो चरण में लंबी बैठक हुई जिसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा किया गया ।

गौरतलब है कि ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने विगत 1 अप्रैल को एसईसीएल मुख्यालय में आक्रोश रैली के साथ जबरदस्त प्रदर्शन के साथ 12 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा था और 16 अप्रैल को एसईसीएल की कोरबा,दीपका,कुसमुंडा , कोरबा और रायगढ़ क्षेत्र के खदानों में अभूतपूर्व और इतिहासिक आंदोलन किया था एक ही दिन एक साथ खदान बंद होने और कोयला परिवहन बंद हो जाने से एसईसीएल प्रबन्धन को आंदोलन के आगे झुकना पड़ा था जिसके बाद उच्च स्तर की बैठक करने पर विवश होना पड़ा बैठक में विभिन्न माँगो पर चर्चा किया गया जिसमें

▪️परियोजना स्तर पर पुनर्वास कमेटी बनाने पर एसईसीएल सहमत जिला पुनर्वास समिति के तर्ज पर क्षेत्रीय स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए कमेटी बनाई जाएगी ।
▪️कोल इंडिया पालिसी के स्थान पर केंद्रीय पुनर्वास नीति 2013 को लागू करने के लिए पहल की जाएगी ताकि बेहतर पुनर्वास रोजगार की व्यवस्था किया जा सकेगा ।
▪️छोटेखातेदार और अर्जन के बाद जन्म ,पुराने रोजगार के लंबित मामलों के निराकरण के लिए लीगल ओपिनियन के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी ।
▪️वन एवं शासकीय भूमि पर निर्मित मकानों एवं सामूहिक अधिकार दिलाने के लिए टीम द्वारा जांच कराई जाएगी तथा अन्याय नही होने दिया जाएगा ।
▪️भूविस्थापित व प्रभावितों के लिए आउटसोर्सिंग कंपनियों में 80% भर्ती के लिए एनआईटी में संशोधन किया जाएगा ।
▪️स्वयं सहायता समूह और भूविस्थापित कोपरेटिव सोसायटी के लिए कौशल उन्नयन कार्यक्रम संचालित की जाएगी तथा स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए सहयोग किया जाएगा ।
▪️भूविस्थापित (PAP) ठेका कार्यों को 5 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने पर सहमति प्रदान की गई ।
▪️पुनर्वास ग्रामो में सर्वे कराया जाएगा और विकास कार्य कराए जाएंगे ।
▪️जिला खनिज न्यास मद की राशि को प्रभावित ग्रामो में पंचायत के माध्यम से कराए जाने के लिए एसईसीएल जिला प्रशासन को प्रस्ताव बनाकर भेजेगी ।
▪️अमगांव के रोजगार से वंचित लोंगो को 5 लाख दिलाने के लिए क्षेत्र स्तर पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
▪️मूल किसानो के मुआवजा में कटौती नही की जाएगी ,कट ऑफ डेट के बाद बने मकानों के मुआवजा निर्धारण में मूल किसानो को नुकसान नही होगा ।
▪️ठेका कामगारों के सामाजिक सुरक्षा ,एचपीसी रेट, वेतन ,मेडिकल ,जैसी सुविधाओं को पालन कराने के लिए निरीक्षण किया जाएगा और कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
▪️बंद होने पर खदानों में बैक फिलिंग किया जाएगा और शासन को नियमत: कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया जाएगा ।
▪️भूविस्थापित परिवारों के लिए गांव-गांव मेडिकल कैम्प और डीएवी केंद्रीय स्कूलों में शिक्षा के लिए आरक्षण दी जाएगी ।
▪️भूविस्थापितों पर अनावश्यक कानूनी कार्यवाही न हो तथा उनकी माँगो पर प्रतिमाह समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जायेंगे ।
▪️रैखिक सबन्ध और तीसरी पीढ़ी के बाद रोजगार बंद कर दिए जाने की नीति में भी संशोधन किए जाने के लिए कार्यवाही किया जाएगा ।

एसईसीएल की इस उच्च स्तरीय बैठक में सपुरन कुलदीप, लक्ष्मी चौहान, विजयपाल सिंह ठाकुर, रुद्र दास महंत, अनुसुईया राठौर, सन्तोष चौहान, बसन्त कुमार कंवर , ललित महिलांगे, दीपक यादव, केशव नारायण जायसवाल, लता कंवर पूर्व जनपद अध्यक्ष , मुकेश कंवर , नेहा तंवर जनपद सदस्य , गणेश सिंह उइके, ऐलम, श्रवन यादव पार्षद, तिरिथ केशव ,चन्दन सिंह , उर्मिला बंजारा, भरत झरिया, विनय शुक्ला, सत्यपाल साहू, बबिता आदिले, आदि सहित
कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका , रायगढ़, हसदेव ,चिरमिरी ,और सोहागपुर एरिया के 47 भूविस्थापित प्रतिनिधि शामिल हुए ।

एसईसीएल मुख्यालय में सीएमडी और बोर्ड मेंबरों के साथ दो चरण की बैठक हुई , जिसमे भूविस्थापित समस्याओं के समाधान कीं उम्मीद बनी है सभी माँगो पर सकारात्मक चर्चा हुआ 2021 में भी संगठन के आंदोलन के दबाव के बाद पालिसी में संशोधन हुआ था पुनः संशोधन होने की उम्मीद है जिससे भूविस्थापितों को लाभ होगा उन्होंने बताया है ,भूविस्थापित कॉपरेटिव के लिए पेट्रोल पंप तथा मसाला उद्योग स्थापित करने की योजना पर भी बात हुई है इससे भूविस्थापित परिवारों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगा ।

‘आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया’: मुख्यमंत्री साय

0

मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत श्री दिनेश मिरानिया के पार्थिव शरीर को दिया कंधा, अंतिम संस्कार में शामिल होकर दी श्रद्धांजलि

परिजनों से मुलाकात कर दिया सरकार की ओर से सहायता का भरोसा

स्वर्गीय श्री मिरानिया के पावन स्मृतियों को सहेजने के लिए सरकार करेगी प्रयास

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत प्रदेश के कारोबारी दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होकर पार्थिव शरीर को कंधा दिया। उन्होंने स्वर्गीय दिनेश मिरानिया के पार्थिव देह पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्री साय ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। श्री साय ने कहा कि स्वर्गीय श्री मिरानिया के पावन स्मृतियों को सहेजने और चिर स्थायी बनाने लिए सरकार किसी सड़क या चौक को उनके नाम पर करने की बात कही।


श्री साय ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देश की आत्मा पर चोट किया है। पूरे प्रदेश के लिए भी यह दुख और पीड़ा का क्षण है।  घिनौनी आतंकवादी घटना में प्रदेश ने अपना एक बेटा खो दिया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित हुई, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला और घाटी के विकास को गति मिली थी। आतंकवादियों ने पर्यटकों के जरिए कश्मीर और देश को अस्थिर करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुटता के साथ इस अमानवीय कृत्य का बदला लेगा। श्री साय ने कहा कि पाकिस्तान के शह पर हुई इस हमले का अंजाम उसे भुगताना पड़ेगा।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू, विधायक  किरण देव, विधायक राजेश मूणत और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

देश को इस्पात उत्पादन का वैश्विक केन्द्र बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़: लखन लाल देवांगन

0

छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री ने मुंबई में आयोजित ‘इंडिया स्टील 2025’ सम्मेलन में भाग लिया

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने मुंबई में आयोजित ‘इंडिया स्टील 2025’ सम्मेलन में भाग लिया। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 तक 300 मिलियन टन इस्पात उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में छत्तीसगढ़ की केंद्रीय भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा देश को इस्पात उत्पादन का वैश्विक केन्द्र बनाने में छत्तीसगढ़ अग्रणी भूमिका निभाएगा। इस दौरान उन्होंने राज्य के इस्पात उद्योग के विकास के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की और उद्योगपतियों को राज्य के विकास में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वान किया।

यह सम्मेलन 24 से 26 अप्रैल 2025 तक बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर (NESCO), मुंबई में आयोजित किया गया है। यह आयोजन भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री  भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा भी उपस्थित रहे।

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए कहा कि  छत्तीसगढ़ स्टील कैपिटल ऑफ इंडिया है। हमारे पास देश के लौह भंडार का 18 प्रतिशत है। हमारे यहां की बैलाडीला खदानों से निकलने वाले लौह अयस्क को गुणवत्ता के मामले में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। उन्होंने कहा ग्रीन स्टील से जुड़ी तकनीक को अपनाने में छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।

उन्होंने बताया स्टील सेक्टर की बड़ी संभावनाओं को देखते हुए ही हमने प्रदेश में नई औद्योगिक नीति बनाई है। इस नीति में स्टील जैसे कोर सेक्टर पर सबसे ज्यादा फोकस है। हम स्पंज आयरन और स्टील यूनिट्स पर 150 प्रतिशत तक इंसेटिव और छूट दे रहे हैं। सिंगल विंडो सिस्टम, इज आफ डूइंग बिजनेस और स्पीड आफ बिजनेस का सबसे अधिक लाभ स्टील सेक्टर को मिल रहा है। बस्तर में नगरनार स्टील प्लांट के पास एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए हम 118 एकड़ क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित कर रहे हैं।

श्री देवांगन ने कहा कि हमने दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू और रायपुर में इंवेस्टमेंट समिट किये हैं जिसमें साढ़े चार लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इन निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन त्वरित गति से किया जा रहा है। हाल ही में सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमिपूजन इसका बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने बताया नई औद्योगिक नीति के तहत सर्वाधिक निवेश प्राप्त करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ शीर्ष दस राज्यों में शामिल हो चुका है।

सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह,  उद्योग विभाग के सचिव  रजत कुमार, संचालक  प्रभात मलिक, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक  अभिषेक अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

उद्योगपतियों से निवेश की संभावनाओं पर चर्चा

इंडिया स्टील सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री ने निवेशकों एवं उद्योगपतियों से राउंड टेबल मीटिंग में सीधी बातचीत की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए औद्योगिक क्लस्टर्स, लॉजिस्टिक सपोर्ट, सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम, और अनुकूल श्रमिक नीति जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

छत्तीसगढ़ में निवेश के असीम अवसर : वाणिज्य मंत्री ने मुंबई में उद्योगपतियों से किया संवाद

0

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन आज मुंबई में आयोजित ‘इंडिया स्टील 2025’ सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ को इस्पात उत्पादन और औद्योगिक निवेश के लिए तेजी से उभरता हुआ गंतव्य बताया। मंत्री श्री देवांगन ने इस्पात क्षेत्र में राज्य सरकार की नीति, पारदर्शिता और प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी और देश-विदेश के निवेशकों से राज्य के औद्योगिक विकास में साझेदार बनने का आह्वान किया।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!