जबसे मिला माइक और चोंगा, गले फाड़कर नही चिल्लाता गंगा
प्रदेश का पहला सर्वसुविधायुक्त डिजिटल आंगनबाड़ी केन्द्र का कलेक्टर ने किया शुभारंभ




कोरबा:एनटीपीसी में वेंडर मीट का आयोजन
कोरबा@M4S:एनटीपीसी कोरबा में 7 मई 2016 को ई.डी.सी ऑडिटोरियम में वेंडर सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनटीपीसी कोरबा के समूह महाप्रबंधक प्रकाश तिवारी ने कहा कि वेंडरमीट बदलते कारोबारी परिदृश्य को देखते हुए की गई है. लगभग 100वेंडरों ने इस सम्मेलन में भाग लिया
कुपोषण से डरने की नही जरूरत,पोषण पुनर्वास केंद्र में सुधर रही सेहत
बच्चों के साथ पहली बार एनआरसी पहुची मंझुवार महिलाओं ने सराहा योजना को
कोरबा@M4S:कभी आसपास के नदी तालाब में मछली पकड़ने तो कभी जंगल में वनोपज संग्रहण कर पूरा दिन गांव में ही बिताने वाली गरीब मंझुवार महिलाओं को भी अब शासन प्रशासन की योजनाओं की जानकारी होने लगी है। कुछ साल पहले तक पैदा होने वाले बच्चों का इलाज बीमारी में ही कराने वाली अनेक महिलाओं को अब कुपोषण की बात भी समझ आने लगी है। वे समझने लगी है कि जन्म के कुछ साल बाद उनके बच्चों को जरूरी पोषण आहार नही मिला तो बच्चें शारीरिक रूप से कमजोर तो होंगे ही,इसका दुष्परिणाम भी हो सकता है। शायद यही वजह से कि जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में इन दिनों शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूर ग्राम नकिया के मंझुवार बस्ती से एक या दो नही 6 अलग-अलग बच्चों की मातायें न सिर्फ पहुंची हुई है, गांव और घर की परवाह न करते हुये बच्चों की बेहतर सेहत की खातिर यहा मिलने वाली स्पेशल डाइट,प्रोटीन एवं विटामिन से युक्त पूरक पोषण आहार बच्चों
को खिला पिला रही है। अभी इन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में 8 दिन ही हुये है।
प्रतिदिन डाक्टरों की जांच और हलवा,खिचड़ी,दलिया,रोटी,दूध सहित विशेष रूप से कुपोषित बच्चों के सेहत सुधारने तैयार की गई आहार ने बच्चों के शारीरिक कमजोरी को भी दूर करना शुरू कर दिया है। कुपोषण की वजह से अपनी मां के गोद में चिपके रहने वाले कई बच्चें सेहतमंद बनकर यहा झूले,खिलौने से मन बहलाने के साथ धमाचैकड़ी भी करने लगे है। एक अलग ही दिनचर्या और विपरीत माहौल मंे पले-बढ़े मंझुवार बच्चों और उनकी माताओं को शासन प्रशासन द्वारा सभी सुविधाओं के साथ शुरू किया गया पोषण पुनर्वास केंद्र रास आ रहा है।
बच्चे देश के भविष्य है। जब वे शारीरिक रूप से सक्षम और स्वस्थ होंगे
तो देश के विकास में उनका योगदान होगा। शायद यही सोच प्रदेश के मुख्यमंत्री
डाॅ रमन सिंह की भी है। प्रदेश के बच्चं कुपोषण के शिकार न हो इसके लिये
मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रो में अमृत योजना
प्रारंभ कर गंभीर कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने की दिशा में कदम उठाया गया
है। कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने की दिशा में सभी जिलें एवं विकासखंड स्तर
पर प्रारंभ पोषण पुनर्वास केंद्र का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
कोरबा जिले के जिला अस्पताल में भी पोषण पुनर्वास केंद्र संचालित है। इस
केंद्र में शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूर कोरबा विकासख्ंड के ग्राम नकिया जैसे वनांचल गांव की महिलायें भी अपने बच्चों के साथ रह रही है। पहली बार शहर आई सुहाना बाई ने बताया कि जांच के बाद उसके बच्चें को पोषण पुनर्वास केंद्र में दाखिल करने कहा पहुची। यहा पर उसके बेटे विनय को सुबह शाम पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। सुहाना बाई ने बताया कि बिनय उसका पहला बच्चा है वह कैसे कुपोषण का शिकार हो गया यह नही मालूम,लेकिन डाक्टरों ने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र में रहकर कुछ दिन में ही तंदरूस्त हो जायेगा। यहा कुछ दिन में खान पान से फर्क पड़ा है। मंझुवार समुदाय की सुहाना बाई ने बताया कि वह कभी शहर नही आई थी। उसका पूरा दिन जंगल में बीत जाता है। यहा इतनी सुविधाओं के साथ रहने में कुछ संकोच तो हुआ था,लेकिन बच्चे की सेहत के लिये शासन की योजना का लाभ उठा रही है। अपने 17 माह के बच्चे कृष्ण कुमार को लेकर एनआरसी पहुंची फूलकुवंर, 14 माह के राजेश के साथ आई पवारो बाई,11 माह के गोपाल और दीपक के साथ पहुंची सुखबाई ने बताया कि एनआरसी में सुबह,दोपहर और शाम को पौष्टिक आहार दिया जाता है। रोजाना चिकित्सक भी आते है और बच्चों का जांच करते है। राजकुमारी की माता राम बाई ने बताया कि यहा के खाना से सेहत में सुधार हो रहा है। सुख बाई ने बताया कि केंद्र में बच्चों के लिये खिलौने भी है। उसने बताया कि बच्चों की माताओं को भी यहा नियमित खाना मिलता है। उसने कहा कि अपना गांव और घर तो सबको अच्छा ही लगता है लेकिन जब इतनी सुविधाये उसके बच्चों के लिये निःशुल्क में शासन द्वारा दी जा रही है तो गरीब परिवारों को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिये। उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले के सभी 5 विकासख्ंाड में पोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अप्रेल 2015 से मार्च 2016 के बीच 1141 बच्चों को पोषण आहार देकर स्वास्थ लाभ दिया गया। अप्रेल 2016 से मई 2016 तक 186 बच्चे लाभान्वित
हुये है।
बालको में कम्प्लाएंस मंथ का आयोजन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के क्रियान्वयन संबंधी बैठक आयोजित
कोरबा@M4S: कलेक्टर पी. दयानंद की अध्यक्षता में गैंस वितरकों एवं
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद सीईओ की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में
आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बेहतर
क्रियान्वयन एवं बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के संबंध
में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर पी. दयानंद ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बेहतर
प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मार्गो के अलावा विकास खंड
स्तर पर होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गैस कनेक्शन
देने से पूर्व ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जाये जो कोल माइंस क्षेत्र
के आसपास रहते हैं और कच्चे कोयले का उपयोग खाना पकाने में करते हैं।
उन्होंने शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सूची तैयार करने
के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने हिन्दी भाषा में फार्म छपवाकर वितरण कार्य
प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए एसडीएम, जनपद सीईओ को समन्वय स्थापित
करते हुए इस महत्वाकांक्षी योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर ए. लकड़ा, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खाद्य
अधिकारी एच. मसीह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रोजगार उपलब्ध कराना एवं कैरियर मार्गदर्शन ही रोजगार मेला का उद्देश्य-कलेक्टर
कोरबा@M4S: जिला स्तरीय रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का
आयोजन जिला रोजगार कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि
कलेक्टर पी. दयानंद ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग्यता,
क्षमता एवं प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार की संभावना बनती है। शासन
प्रशासन द्वारा कौशल उन्नयन के माध्यम से अलग-अलग ट्रेड में निःशुल्क
प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर की राह में
आगे बढ़ने के साथ ही निजी एवं सरकारी नौकरी की संभावना भी बनती है। रोजगार मेले का आयोजन बेरोजगारों को अपनी पसंद के अनुरूप रोजगार प्रदान करना तथा कर्मचारी की तलाश कर रहे संस्थानों को एक ही स्थान पर आवश्यकतानुसार मानव संसाधन उपलब्ध कराना है। रोजगार मेले में कैरियर मार्गदर्शन से युवा रोजगार के नये अवसरों को जान सकते हैं।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में आयोजित एक दिवसीय
रोजगार मेला में मुख्य अतिथि कलेक्टर पी. दयानंद ने आगे कहा कि देश के
प्रधानमंत्री युवाओं को जाब सीकर की बजाय जाब क्रिएटर बनने का संदेश देते
हैं। हमारा देश युवाओं का देश है। सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं
है। निजी क्षेत्र में भी रोजगार की अपार संभावनायें हैं। कई ऐसे जाब है
जिसमें अवसर मिलने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने का सपना पूरा हो सकता है।
बेरोजगार रहने से बेहतर है कि हम समय के अनुसार जाब को अपनायें और अपने पैरों पर खड़ा होकर आगे बढ़ें। कलेक्टर ने कहा कि वाहन चालक, सिक्यूरिटी गार्ड, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, शिक्षक सहित विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों की तलाश होती है। रोजगार मेले के माध्यम से उक्त पदों पर आवेदन कर बेरोजगारों को आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से बेरोजगार युवक, युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं ताकि रोजगार मिलने की संभावनाओं के साथ आत्मनिर्भर बनने का एक बेहतर विकल्प भी उनके समक्ष हो। कलेक्टर ने कहा कि रोजगार मेले का आयोजन आगे भी आयोजित होगा। जिन्हें शिविर में रोजगार नहीं मिला उसे निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने युवकों को सकारात्मक सोच के साथ रोजगार के लिए प्रयास करते रहने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम गजेंद्र सिंह ठाकुर, पार्षद पीलूराम साहू उपस्थित रहे।
रोजगार मेले में 707 युवक युवतियों ने पंजीयन कराया। कुल 6 अलग-अलग
कंपनी ने शिविर लगाकर बेरोजगार युवक, युवतियों से आवेदन प्राप्त किया।
जिला रोजगार अधिकारी जे.पी. खाण्डे ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले
में पंजीयन कराने जिले के युवक युवतियों में सुबह से ही उत्साह था।
कुल 707 उम्मीदवारों ने कराया पंजीयन, 123 की होगी नियुक्ति- एक दिवसीय
रोजगार मेले में कुल 707 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया
जिसमें से 123 की नियुक्ति विभिन्न पदों पर करने की प्रकिया शुरू की गई
है। 123 में 13 उम्मीदवारों का चयन शिक्षक, 85 का फीटर एवं मेसन, 25 का
बीमा कर्मचारी के रूप में चयन किया गया है। 52 उम्मीदवारों को कौशल विकास
हेतु प्रशिक्षण के लिए वेदांता स्कील बाल्को द्वारा चिन्हित किया गया है।
बालको को मिला राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार-2015

अजीत जोगी का ऐलान-ए-जंग, कोटमी में बनाया नया दल
छत्तीसगढ़ को रमन मुक्त करने का दावा
कोटमी में आयोजित महाबैठक ने लिया विशाल जनसभा का रूप। 1500 लोगो को बुलावाए आये लगभग 15 हजार, कोटमी में मेले जैसा माहौल।


विधायकों को इस कार्यक्रम में नहीं आने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद राजेंद्र राय एवं सियाराम कौशिक पहुंचे।
इस दौरान जोगी के भाषण के समय अचानक तेज़ बारिश शुरू हो गयी। इस शुभ संकेत से उत्साहि जनसमूह डटा रहा। लोग खुर्सियों को अपने सर पर रखकर जोगी जी को सुनते रहे।
शायद ये देश में पहली बार होगा की किसी राजनीतिक दल के गठन के पहले ही उसके नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर मतदान कराया गया। बैठक में उपस्थित हजारों लोगों ने बकायदा वोटिंग की एवं जोगी जी के नेतृत्व में बनाने वाले नये दल और चुनाव चिन्ह पर अपने सुझाव दिये।

कोटमी घोषणा पत्र
आज 6 जून 2016 को कोटमी में हम ताकत दिखाने नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को ताकतवर बनाने के उद्देश्य से यह संकल्प लेते हैं किरू१. यहाँ प्रदेश के कोने. कोने से पहुंचे छत्तीसगढ़ के शुभचिंतकों की सर्वसम्मति एवं मरवाही के वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ के अस्मिता के केंद्र बिंदुए छत्तीसगढ़ की जनता के कमिया ;सेवकद्धए प्रदेश के प्रथम मुखयमंत्री श्री अजीत जोगी जी के नेतृत्व में नए दल बनाने का निर्णय लिया गया है ।
२. नया दल छत्तीसगढ़ का अपना दल होगा ।
३. कोटमी से आज छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक नया अध्याय आरंभ होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के लोगों की किस्मत की बागडोर छत्तीसगढ़ के लोग खुद अपने हाथों में लेंगे। अब छत्तीसगढ़ के फैसले छत्तीसगढ़ में ही लिए जाएंगे।
४. नए राजनैतिक दल का मूलमंत्र होगा ष्सर्ववर्ग हितायए सर्वधर्म सुखायष्।
५. छत्तीसगढ़ में अमीर धरती गरीब लोग का अभिशाप मिटाकर ष्अमीर धरतीए अमीर लोगष् की पहचान बनाने का संकल्प लिया गया है। किसानों और मजदूरों को गरीबी से आज़ादीए युवाओं को बेकारी से आज़ादीए महिलाओं को अत्याचार से आज़ादीए व्यापारियों को सभी प्रकार के करों ;टैक्सद्ध एवं लालफीताशाही से आज़ादीए आम जनता को भ्रष्टाचारए महंगाईए प्रशासनिक आंतकवाद और सभी प्रकार के नशे और सामाजिक कुरीतियों से आज़ादी एवं प्रदेश के लोगों को झूठ और नफरत की गंदी राजनीति से आज़ादी दिलानेए छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के सहयोग सेए वर्ष 2018 के चुनाव में पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ की अपनी सरकार बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
६. देश में छत्तीसगढ़ का परचम लहराने दिल्ली में कम से कम 10 ऐसे सांसदों को भेजने का निर्णय लिया गया है जो केवल और केवल छत्तीसगढ़ के हितों को सर्वोपरि रखेंगे।
७. ग्राम आवाज़ आंदोलन के दूसरे चरण में श्री अजीत जोगी के नेतृत्व में ष्रमन मुक्त छत्तीसगढ़ष् बनाने के लिए सभी गाँवों एवं नगरों में भाजपा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। छत्तीसगढ़ की जनता द्वारा पारित रमन सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को 1 नवंबर 2016 ष्छत्तीसगढ़ स्थापना दिवसष् के अवसर पर भारत के संविधान प्रमुख महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।
१. जोगी जी ने कहा कि समर्थन मूल्य के लिए छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को केंद्र पर निर्भर नहीं रहना होगा। समर्थन मूल्य का फैसला छत्तीसगढ़ में ही लिया जाएगा। किसानों को सबसे उचित समर्थन मूल्य दिया जाएगा।
२. छत्तीसगढ़ को कर मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा । राज्य की अपार खनिज सम्पदा से प्राप्त होने वाले राजस्व से राज कोष चलेगा। व्यापारियों को किसी प्रकार का कर नहीं देना होगा। आम जनता को महंगाई रुपी डायन से छुटकारा मिलेगा।
३. भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीगढ़ का नव निर्माण किया जाएगा।
जय जोहार ! मेरी कर्मभूमि मरवाही में, प्रदेश भर से आये आप सभी सहयोगियों का मैँ मरवाही का कमिया नंबर 2 यानि सेवक नंबर 2 अमित जोगी आप का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।
दोस्तों, आज हम सबके लिए एक एतिहासिक दिन है। और आज हमे कोटमी में इतिहास बनाने देने के लिए, मैँ इस मंच से प्रदेश के कुछ लोगों को ष्विशेष धन्यवादष् देने आया हूँ। हमे आज यह स्वर्णिम दिन दिखाने के लिए, कुछ स्पेशल लोगों को स्पेशल थैंक यू बोलने आया हूँ।
– हमे 16 वर्षों तक बदनाम करने के लिए धन्यवाद, क्योंकि जितना आपने बदनाम किया, छत्तीसगढ़ के लोगों ने उतना ही हमे मान दिया।
– हमे झूठा फंसाने के लिए धन्यवाद, क्योंकि आपने जितनी बार हमे फंसाया, हम हर बार और मजबूत होके उभरे।
– मुझे विधानसभा में बोलने से रोकने के लिए धन्यवाद क्योंकि इसके बाद ही मैँ विधानसभा में जनता की ओर से इतना बोला कि आप की बोलतीयाँ बंद हो गयी।
– आपने मुझे दूसरे क्षेत्रों में जाने से रोका उसके लिए धन्यवाद, क्योंकि उसके बाद मैंने इतने दौरे किये कि प्रदेश के कोने कोने से जनता के हाथ मुझे आशीर्वाद देने के लिए उठे।
– हमारे खिलाफ साजिश रचकर पार्टी से निष्कासित करने के लिए धन्यवाद क्योंकि आप ऐसा नहीं करते तो आज हम इतिहास नहीं बना रहे होते ।
– हमे काला कहने के लिए धन्यवाद क्योंकि इसके बाद हमे भारतीय और छत्तीसगढ़िया होने का और भी गर्व महसूस होने लगा ।
– बस्तर से बलरामपुर तक मेरे खिलाफ 150 मामले दर्ज करने के लिए धन्यवाद क्योंकि आप अगर ऐसा नहीं करते तो मेरी सहनशीलता कभी नहीं बढ़ती।
सरकार और विरोधियों को ष्जोगीष् पर ओवरटाइम करने के लिए धन्यवाद देता हूँ और शुभकामनाएं देता हूँ कि आगे भी हमारे विरुद्ध सीडी, डीवीडी बनाएं, जमकर आरोप लगाएं,सब जोगी ने किया है, मान लिया भैया, आप राजनीति के साधू हो और हम डाकू हैं। आप सब कुछ बोलो हमे, खूब गालियां दो, कम पड़ जाए तो बैठ के नई बना लो, हमे कोई फर्क नहीं पड़ता। अरे छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र हैं, सब सह लेंगे। हमे कुछ भी बोलो सह लेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता पर अत्याचार नहीं सहेंगे।
रमन सिंह जी , जोगी जी ने केवल तीन वर्ष के अपने छोटे से कार्यकाल में सिमित संसाधनों से छत्तीसगढ़ के जनता के लिए थाली सजाई थी। आपने तो छत्तीसगढ़ के लोगों के मुंह से निवाला ही छीन लिया। 300 से ज्यादा किसान भाई आत्महत्या कर गए और आपको सेल्फी लेने से फुर्सत नहीं है । अरे शर्म आनी चाहिए आपको। किसानों को एक पैसा मुआवजा नहीं दिया और विदेशी खातों में अरबों जमा कर रहे हो । कोई लगाव नहीं है आपको छत्तीसगढ़ से। आपका लगाव है केवल नोट से, वोट के बदले खोट से।
रमन सिंह जी आपकी राजनीति केवल जोगी विरोधी गुट को फंड करने तक सिमित रही है। जोगी के विरुद्ध बुलवाते रहो और चद्दर ओढ़ के खीर खाते रहो। आपके पास छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का कोई विजन नहीं है। आप रमन नहीं रोबोट सिंह हैं। क्योंकि आपको रिमोट से चलाने वाले, इस प्रदेश को चलाने वाले शक्तिशाली भ्रष्ट अधिकारी हैं। जैसे रोबोट को सुनाई नहीं देता वैसे ही आपको छत्तीसगढ़ की जनता की चीखें सुनाई नहीं देती।
किसान मर रहे हैं, बेरोजगार युवा सड़कों पर मारे मारे फिर रहे हैं, व्यापारी कर के बोझ से दब रहे हैं, महिलाएं अत्याचार से परेशान है और आप और आपके मंत्री और अधिकारी छत्तीसगढ़ महतारी को लुटे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ को लूट लूट कर अरबों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है आप लोगों ने । और विश्वसनीय छत्तीसगढ़ कहते हैं, अरे छत्तीसगढ़ तो विश्वसनीय है लेकिन उसे चलाने वाले आप जैसे लोग अविश्वसनीय है।
हमारे विरोधियों को बताना चाहता हूँ कि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। आज के बाद जो होगा वो केवल प्लस होगा। अरे बस्तर से बलरामपुर तक इतना प्यार और विशवास कमाया है कि किसी भी गाँव में चले जाएँ तो हजार लोग मिलने आ जाते हैं। किसी के घर भी बासी खा लेंगे लेकिन आप क्या करोगे। अब आप का क्या होगा। आपको तो रायपुर में तक कोई नहीं जानता, प्रदेश की बात तो बहुत दूर की है । आपने तो अपना सारा समय जोगी कीर्तन में निकाल दिया।
पिछले एक हफ्ते से नींद उडी हुई है आप लोगों की । सर खुजाए जा रहे हैं। आंकलन चल रहा है, बैठकों के लंबे दौर चल रहे हैं । सबके सामने बोलते हैं जोगी जी का जाना अच्छा है, जोगी के अलग होने से फायदा होगा । दोस्तों, ये सब चिंता की निशानियाँ है…..एक को अपनी सत्ता जाने की चिंता और दूसरे को अपने अस्तित्व की चिंता सता रही है। अरे भैया, आज तो हमने एक कदम ही बढ़ाया है, तो ये हाल है आपका, आज के बाद जब हम दौड़ना शुरू करेंगे तो आप का क्या होगा। इतनी बदहवासी, इतनी बौखलाहट, इतनी खलबली होगी तो कैसा चलेगा। रोज किसी को तैयार किया जा रहा है हमे बदनाम करने। लेकिन आसमान में थूकने वालों को शायद ये पता नहीं है कि पलट कर थूक उन्ही के चेहरे पर गिरेगा। दो साल रूक जाइए, छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता का करारा जवाब मिलेगा।
16 साल तक विरोधियों ने अपने फायदे के लिए जोगी केंद्रित राजनीति की , आज के बाद, छत्तीसगढ़ में बदलाव के लिए जनता करेगी जोगी केंद्रित राजनीति।
समय बदल गया है, अब बदलाव की कमान छत्तीसगढ़ की जनता ने अपने हाथों में ले ली है। छत्तीसगढ़ महतारी के गौरव के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। बाबा गुरु घासीदास जी का दिखाया सत्य का रास्ता, चंदूलाल चंद्राकर जी का समर्पण, शहीद वीर नारायण सिंह जी का संघर्ष, मिनीमाता जी का सेवाभाव, पंडित सुंदरलाल शर्मा जी के सामाजिक समरस्ता और जोगी जी के स्वप्नदृष्टता की ताकत है हमारे पास। लाख कोशिश कर लो आप, इस ताकत के सामने नहीं टिक पाओगे ।
रमन सिंह जी , अपना बोरिया बिस्तर बांधने की तैयारी कर लीजिए, आज से, अभी से, आपकी सरकार की उलटी गिनती शुरू। आज से ठीक 900 दिन के बाद आपकी सरकार के कुशासन का अंत हम ही करेंगे ।
११ केवी करंट की चपेट में आने से हाथी की हुई मौत


