Home Blog Page 1403

करंट की चपेट में आकर 12 मवेशियों की मौत

0

कोरबा@M4S:कोरबा के तिलकेजा क्षेत्र में एक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट में आ जाने से 12 मवेशियों की मौत हो गई। मवेशियों को बचाने के प्रयास में एक महिला बाल-बाल बच गई। उरगा थानांतर्गत ग्राम तिलकेजा के आश्रित मोहल्ला गिधौरी के एक खेत में हाईटेंशन तार टूटकर गिरा हुआ था। जिसमें करंट प्रवाहित हो रही थी। सुबह गांव के मवेशी चरने के लिए खेत की ओर गए हुए थे। जहां वे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। इसी दौरान खेत के पास मौजूद एक महिला ने मवेशियों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह कुछ मवेशियों को ही बचा पाई। एक दर्जन मवेशी करंट की चपेट में आ गई। खुद भी वह बाल-बाल बच गई। इस मामले में विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही के कारण बेजुबान मवेशियों की मौत हो गई।

“स्वशासन और पर्यावरण संरक्षण में ग्राम सभाओं की भूमिका और चुनौतियां” एक दिवसीय सम्मेलन

0

कोरबा@M4S:हसदेव अरण्य बचाओ सघर्ष समिति और छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन  के द्वारा दिनाँक 5 जून 2016 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हसदेव अरण्य क्षेत्र के ग्राम मदनपुर, ज़िला कोरबा में एक दिवसीय सम्मलेन का आयोजन किया गया.इस सम्मलेन में हसदेव अरण्य क्षेत्र की ग्राम सभाओ और पंचायत के प्रतिनिधियों सहित 1000 से अधिक ग्रामवासी उपस्थित थे | इस विषय पर परिचर्चा और साझा कार्यक्रम के लिए कई अन्य जनसंगठनो जैसे दलित आदिवासी मंच सोनाखान, गाँव गणराज्य अभियान, भारत जन आन्दोलन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, किसान सभा, अखिल गोंडवाना महासंघ, छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन से जुड़े हुए घटक संगठन के साथी भी शामिल हुए |

सम्मलेन का संचालन हसदेव अरण्य संघर्ष समिति के संयोजक और ब्लॉक पोड़ी
उपरोड़ा के जनपद सदस्य  उमेश्वर सिंह अर्मो ने किया | उन्होंने कहा कि
एक तरफ प्रधानमंत्री अपने मन की बात में पर्यावरण के विनाश और वनों की
कटाई की चिंता जाहिर करते हैं वही दूसरी और घने और पर्यावरणीय संवेदनशील
वन क्षेत्रों में खनिजों के उत्खनन के लिए स्वीकृति प्रदान कर रहे हैं |
छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन के संयोजक आलोक शुक्ला ने कहा की हसदेव अरण्य क्षेत्र जेसे कई महत्वपूर्ण वन क्षेत्रों को खनन से मुक्त रखने के लिए नो
गो क्षेत्र के प्रावधान को न सिर्फ ख़त्म किया जा रहा हैं बल्कि कोयला
खदानों की नीलामी /आवंटन किया जा रहा हैं | कार्पोरेट पूंजी के विकास के
लिए सभी सरकारें हमारे तमाम संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन करने
से भी नहीं चूक रहीं हैं |3285f3df-c5e5-43f3-b142-49fd93d2c5db

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव का. संजय पराते ने कहा की
हम प्रधानमंत्री से पूछते हैं की 125 करोड़ लोगों में इस देश के 10 करोड़
आदिवासी उनके नागरिक हैं की नहीं, जिनके जल, जंगल, जमीन के अधिकारों की उन्हें रक्षा करनी हैं l उन्होंने कहा की सरकार की नीतियाँ आदिवासियों का
सामूहिक शिकार कर रही हैं l मोदी का विकास मॉडल इस देश के पर्यावरण व
आदिवासियों के विनाश का मॉडल हैं | अखिल भारतीय किसान सभा के का. नन्द
कुमार कश्यप ने भी छत्तीसगढ़ में औद्योगीकरण के मॉडल से हो रहे पर्यावरण
दुष्प्रभाव का उल्लेख कर कहा की यदि छत्तीसगढ़ के घने वनों का विनाश जारी
रहा तो इसकी कीमत सिर्फ प्रदेश ही नही बल्कि पुरे देश के नागरिको को इसकी
कीमत चुकानी पड़ेगी, अमरनाथ पाण्डेय ने कहा लगातार वनाधिकार मान्यता कानून के उल्लंघन और मानवाधिकारों के हनन पर चिंता जताते हुए कहा की सरकार ग्राम सभाओं के सशक्तिकरण की जगह उनको कमज़ोर बनाने की कोशिश कर रही है और उनके पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों पर पानी फेरने का काम कर रही है, दिल्ली  कम्युनिस्ट पार्टी की कोरबा इकाई के महासचिव का. सम्पूर्णानन्द ने भी अपने विचार रखे | उन्होंने कहा की कोरबा का विकास मॉडल ऐसा है की खदान के लिए विस्थापित लोग आज 30 साल बाद भी विस्थापन और मुआवज़े के लिए संघर्ष कर रहे हैं |ddss

छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों से आये विभिन्न जन संगठनों के साथियों ने भी
अपनी बात रखी | सोनाखान से आये श्रीमती राजेम केतवास और देवेन्द्र ने कहा
की सोना खदान के लिए ग्राम सभा की स्वीकृति के विरुद्ध काम किया जा रहा
है और कंपनी के लिए काम करते हुए उनके सामुदायिक वनाधिकारों को नज़रन्दाज़ किया जा रहा है | भारत जन आन्दोलन के जन साय पोया ने माइनिंग परियोजना में फर्जी ग्राम सभा समेत अन्य गड़बड़ियों का व्याख्यान किया और कहा की गाँव वालों के विरोध करने पर उनपर पुलिस द्वारा अत्याचार किया जा रहा है.|

हसदेव अरण्य क्षेत्र के विभिन्न जन प्रतिनिधियों, जिनमें पतुरिया डांड,
खिरटी, गिद्मुडी और मदनपुर ग्राम पंचायतों के सरपंच भी शामिल थे, ने भी
अपनी बात रखी | उन्होंने बताया की पिछले वर्ष दिनांक 10.01.2015 को हसदेव
अरण्य क्षेत्र के 18 ग्राम सभाओं ने प्रधान मंत्री  नरेन्द्र मोदी को
ग्राम सभा प्रस्तावों के साथ एक पत्र लिखा था जिसमें इस क्षेत्र में किसी
भी कोयला खनन परियोजना को आवंटन ना किये जाने की मांग की थी | साथ ही इस क्षेत्र में वन अधिकारों के सही क्रियान्वयन की मांग की थी | परन्तु
पिछले वर्ष के सरकारी कार्यवाही और आदेशों से प्रतीत होता है कि शायद
उनके पत्र पर ध्यान नहीं दिया गया | सभा में विस्तृत परिचर्चा के उपरान्त
प्रधान मंत्री को उनकी मन की बात में पर्यावरण एवं वन संरक्षण के प्रति
चिंता को देखते हुए उन्हें पुनः एक पत्र लिखने का निर्णय लिया गया | इस
पत्र में प्रधान मंत्री का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गत वर्ष में
आपकी सरकार की कई नीतियाँ और कार्यवाही हसदेव अरण्य जैसे दुर्लभ वन के
संरक्षण के विपरीत हैं जैसे :–

1. हसदेव अरण्य क्षेत्र जेसे कई महत्वपूर्ण वन क्षेत्रों को खनन से मुक्त
रखने के लिए नो गो क्षेत्र के प्रावधान को न सिर्फ ख़त्म किया जा रहा है
बल्कि कोयला खदानों की नीलामी और आवंटन भी किया जा रहा है |
2. हमारे क्षेत्र की 18 ग्राम सभाओं ने अपने पाँचवी सूची क्षेत्र तहत
पेसा कानून 1996 तथा वनाधिकार मान्यता कानून 2006 से प्रदत्त अधिकारों के
तहत कोयला खनन तथा कोयला ब्लॉक के आवंटन या नीलामी का पूर्व में ही विरोध दर्ज कराया था, परंतु इसके बावजूद यहाँ पर 5 कोयला खदानों का आवंटन किया गया – गिद्मुडी, पतुरिया, पर्सा, पर्सा ईस्ट, केते बासन |
3. वनाधिकार मान्यता कानून का घोर उल्लंघन किया जा रहा है | सन 2013 में दिए गए ग्राम घाटबर्रा के सामुदायिक वन अधिकारों को निरस्त किया गया है
जो न सिर्फ गैरकानूनी है परन्तु कानून का मज़ाक है जिसमें किसी भी
सामुदायिक वन अधिकार के निरस्तीकरण का कोई प्रावधान ही नहीं है |
4.  ग्रामवासियों के वनाधिकार मान्यता में भी भारी गड़बड़ियां हैं | हालांकि
यहाँ 19 गाँव को लम्बे संघर्ष के बाद सामुदायिक वन अधिकार पत्र मिले हैं
परन्तु यह अधिकार ग्रामसभाओं के दावे किये गए क्षेत्र से बहुत कम हैं और
सामुदायिक वन संसाधन के अधिकार पत्रक अभी भी लंबित हैं |
5. वन विभाग द्वारा अवैध रूप से कंपनियों के लिए जगह बनाने हेतु बड़े
पैमाने पर जंगल काटे जा रहे हैं I

आदर्श स्टेशन के रूप अब हो कोरबा स्टेशन का कायाकल्प – सांसद

0
कोरबा – लंबे इंतजार के बाद जिले के लोगों को बुधवार से रेलवे सेकेंड एंट्री की सुविधा दे दी है।। कोरबा सांसद डॉ. बंषीलाल महतो, कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल व कोरबा नगर पालिक निगम महापौर रेणु अग्रवाल ने इस सुविधा का बकायदा उद्घाटन किया। साथ ही साथ कोरबा को आदर्ष स्टेषन का विधिवत दर्जा दिया गया। स्टेषन के दूसरी ओर बकायदा एक अनारक्षित टिकट कांउटर भी खोला गया है जहां से टिकट लेकर डॉ0 बंषीलाल महतो पहले ग्राहक बने। सेकेंड एंट्री के प्रारंभ होने से स्टेशन का एक नहीं दो मुखड़ा नजर आने लगेगा। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार स्टेशन आने जाने उपयोग कर सकेंगे। हालांकि रेलवे को यह सुविधा देने में 8 साल लग गए। इस दौरान डीआरएम रविन्द गोयल के सामने जनप्रतिनिधियों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को वापस से पटरी में दौड़ाने की मांग दोहराई। सांसद डॉ. महतो ने डीआरएम रविन्द्र गोयल को जीएम सत्येन्द्र कुमार के साथ वापस से इंटरसिटी का प्रस्ताव तैयार कर प्रारंभ करने की बात कही गई है। उन्होने मंच से ही दो टूक कह दिया कि इंटरसिटी के फायदे न होने की बात कहने पर रेल लदान से होने वाले फायदे का भी विभाग को ध्यान देना चाहिए। उन्होने किसी भी सूरत में जनता की यह मांग पूरी होनी चाहिए। वहीं विधायक जयसिंह अग्रवाल ने भी इंटरसिटी को प्रारंभ करने की मांग को दोहराया। साथ ही साथ उन्होने डीआरएम को मंच से बातो ही बातों में यह भी कह दिया कि कोरबा वासियों की इस मांग को नजर अंदाज कर वापस से रेल रोको आंदोलन के लिए मजबूर न किया जाए।
दरअसल रेलवे स्टेशन पहुंचने यात्रियों को कितनी मशक्कत करनी पड़ती थी,  हमने उनकी समस्या को प्रमुखता से उठाया था। रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए जो विकल्प था उसमें सबसे बड़ी बाधा रेलवे क्रासिंग थी। एक नहीं वरन 6 रेलवे क्रासिंग पार करने के बाद लोग किसी तरह स्टेशन पहुंच पाते थे। कई बार तो संजयनगर रेलवे क्रासिंग बंद होने से लोगों को निराश लौटना पड़ता था। क्योंकि यहां के ट्रैक पर हर 15 मिनट में एक ट्रेन गुजरती है। दर्री की ओर से आएं चाहे बालको की ओर से सभी को परेशान होना पड़ रहा था। ऐसा भी नहीं है कि शहर के लोगों को इससे परेशान नहीं होना पड़ रहा है। ये लोग भी परेशान होते हैं। इन सभी झंझटों से मुक्ति का एकमात्र विकल्प रेलवे स्टेशन का दूसरा मुखड़ा था। जिसके लिए रेलवे ने 2008 में एफओबी की नींव रखी जो 2012 में पूरी हो गई। लेकिन सेकेंड एंट्री पर सुविधा नहीं होने से यात्रियों को लाभ नहीं मिल रहा था। इसके बाद जब भी जोनल या डिवीजन के अधिकारी प्रवास पर आए उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया। इसका परिणाम सामने आया है। रेलवे सेकेंड एंट्री का उद्घाटन आदर्श उन्नयन स्टेशन के रूप में किया गया है। शीघ्र ही वाहन पार्किंग की प्रक्रिया रेलवे पूरी कराएगा। टेंडर के माध्यम से पार्किंग का ठेका दिया जाएगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर अनारक्षित काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी। आरक्षित काउंटर भी शुरू किया जाएगा। इन सभी के लिहाज से काउंटर युक्त भवन बनाए गए हैं।  प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 के बीच 4 रेलवे ट्रेक पर पहले से ही एफओबी बना हुआ है। मानिकपुर की ओर बने एफओबी को प्लेटफार्म नंबर 2 से जोड़ा गया है। जिसकी लंबाई 90 मीटर है। नया एफओबी 15 रेलवे ट्रेक के ऊपर बना है। मानिकपुर की ओर से आने वाले यात्री 3, 2 व 1 नंबर प्लेटफार्म तक पहुंचेंगे। एफओबी का दूसरा भाग मानिकपुर की ओर होने से बाइपास सड़क तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। स्टेशन के दूसरे मुखड़े का लाभ बालकोनगर, निहारिका, सीएसईबी पूर्व, एमपीनगर, शिवाजीनगर, रविशंकर शुक्लनगर, एसईसीएल कोरबा की सभी कालोनियां, मुड़ापार, शारदा विहार के अलावा दादरखुर्द व आसपास के लोग, रजगामार व आसपास के लोगों को स्टेशन पहुंचने काफी आसानी होगी। साथ ही उन्हें बगैर किसी रेलवे क्रासिंग को पार किए सीधे स्टेशन पहुंचना होगा। इस दौरान बिलासपुर डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) रविन्द्र गोयल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सेकेंड एंटी के साथ आदर्ष स्टेषन का कार्य पूरा हो गया है। कोरबा को बी से ए ग्रेड का दर्जा देने के सवाल पर कहा गया कि यात्रियों से होने वाले राजस्व के आधार पर कोरबा को ए ग्रेड का दर्जा दिया जा सकता है वर्ष 2017 में संभवतः कोरबा ए ग्रेड का स्टेषन बन जाये इसके लिए निर्धारित राजस्व न्यूतम 8 करोड़ से अधिक की राषि कोरबा स्टेषन को वर्ष के अंत तक अर्जित करनी है। वहीं उन्होने सांसद द्वारा सेकेंड एंटी में यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण के संबंध में अन्य संसाधनों के जरिए प्रस्ताव तैयार कर कार्य प्रारंभ करने की बात कही।

हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया अधिकारियों ने

0
कोरबा – हाथियों के हमले से लगातार हो रही मौत ने ग्रामीणों के साथ-साथ प्रषासनिक हलकों में भी हलचल पैदा कर दी है। बीते 18 दिनों में 6 ग्रामीणों की मौत के बाद अब प्रषासन एक बार फिर हरकत में आ गया है। जिला कलेक्टर पी दयानंद अब ग्रामीणों बीच पहुंच उनहे हाथियों से बचाव के लिए जागरूक होने की बात कह रहे है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को हर संभव प्रषासनिक मदद का भरोसा दिया है।
दरअसल हाथियों की आमद को रिहायषी इलाकों में रोकने में वन विभाग लगातार नाकाम साबित हो रहा है। बुधवार की सुबह कलेक्टर पी दयानन्द, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ,वन मंडल अधिकारी विवेकानन्द झा द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया। इस दौरान करतला विकास खंड के ग्राम पीडिया तथा ग्राम पंचायत मदवानी के अंतर्गत बर डाँड़ में घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही हाथी से मृत सदस्यों के परिवारों से एवम् क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई।
कलेक्टर पी दयानन्द ने ग्राम के सरपंच एवम् सचिव को ग्रामसभा आयोजित कर हाथी से बचने आवश्यक उपाय हेतु प्रस्ताव पारित करने, गांव में लगातार मुनादी कराने, दीवार लेखन से सूचित करने के निर्देश दिये।। उन्होंने ग्रामीणों को अपनी जान माल की रक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील भी की।। ग्राम पीडिया में मृतक मुखीराम और बर डाँड़ में मृतिका समुद्री बाई के पति हेतराम से कलेक्टर ने भेंट कर सभी प्रकार की सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया!

ग्रामीण बच्चों को मीठा दूध पिलाकर की गई मुख्यमंत्री अमृत योजना का शुभारंभ

0
श्यांग में जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर आयोजित
कोरबा @M4S:लोक सुराज अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर का आयोजन कोरबा विकासखंड़ के दूरस्थ ग्राम श्यांग में किया गया। यहां ग्रामीण बच्चों को मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत मीठा दूध पिलाया गया। मुख्य अतिथि सांसद डॉ बंशीलाल महतो, विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, विधायक श्यामलाल कवंर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेणुका राठिया, कलेक्टर पी दयानंद, जिला पंचायत सीईओ विलास संदीपान भोस्कर, एसडीएम गजेद्र सिंह ठाकुर, जिला एवं जनपद सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को पौष्टिक दूध पिलाया। शिविर में कुल 136 आवेदन आये। जिसमें से 72 आवेदन का मौके पर निराकरण कर दिया गया। श्यांग के शिविर में बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया। शिविर में सहकारिता विभाग द्वारा केसीसी ऋण, कृषि विभाग द्वारा किसानों को धान बीज, मक्का बीज, का वितरण भी किया गया। 
     श्यांग में आयोजित जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को गरीबों और किसानों की चिंता है। इसलिये जो भी योजनाये बनाई जा रही है उसमें गरीबों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2018 तक सभी गांव में बिजली पहुंच जायेगी। हर बेरोजगारों को रोजगार या फिर आत्मनिर्भर बना लिया जायेगा। सांसद ने कहा कि श्यांग मार्ग को एक साल के भीतर बना लिया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से जल बचाने और जल का सदुपयोग करने का आग्रह किया।01 (4)
       संसदीय सचिव श्री देवांगन ने कहा कि लोक सुराज शिविर ग्रामीणों के लिये फायदेमंद साबित हो रही है। सभी अधिकरियों की एक स्थान पर उपस्थिति तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और निराकरण करने से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों और किसानों के हित में योजनाये बनाई है। कई पीढी से गांव में बसे परिवारों को आबादी पटटा, वनअधिकार पटटा देकर सम्मान के साथ रहने का अधिकार प्रदान किया है। पहले जाति प्रमाण पत्र बनाना कितना कठिन काम था, मुख्यमंत्री ने इसे सरल बनाने के साथ ही अब स्कूलों में ही बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बंटवाना प्रारंभ करवाया है। किसानों को फसल नुकसान पर मुआवजा देने के बाद अब फसल बीमा की राशि भी दी जायेगी। पहले खसरा बी वन के लिये ग्रामीणों को चक्कर काटना पड़ता था अब यह सब निःशुल्क में दिया जा रहा है। इसके अलाव ग्रामीणों को गांव में मनरेगा के माध्यम से 200 दिनों तक रोजगार,निःशुल्क धान बीज, शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को ऋण, महतारी जतन एवं अमृत योजना की शुरूआत करके गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण का ध्यान, स्कूली बच्चों को निःशुल्क किताबे, गणवेश, .छात्रवृत्ति देने का काम मुख्यमंत्री ने किया है। आप सभी जागरूक बनकर शासन की योजनाओं को जाने और इसका लाभ अवश्य उठाये। शिविर में विधायक श्यामलाल कवंर ने भी ग्रामीणों को जागरूक बनकर शासन की योजना का लाभ उठाने की अपील की।4 (10)
शिविर को संबोधित करते हुये कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिले। इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है। लोक सुराज शिविर का मकसद भी यही है। इसलिये लोक सुराज अभियान में सभी दूरस्थ क्षेत्रों तक जिला स्तरीय एवं जनपद स्तरीय शिविर आयोजित करके ग्रामीणों की समस्याये सुनी जा रही है। हमारी कोशिश बेहतर को और बेहतर बनाने की दिशा में है। इसके लिये सभी का सहयोग भी आवश्यक है।
कुपोषण कम करने हो रहा प्रयास- कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि जिला प्रशासन शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और विद्युत सुविधा और गांव को सड़क से जोड़ने के लिये पूरी तरह से सजग है। इस दिशा में काम करने के साथ ही शासन की जो भी योजनाये हैं उसका बेहतर क्रियान्वयन के लिये पूरी कोशिश की जा रही है। दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में जिला प्रशासन द्वारा अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषयों के शिक्षक की व्यवस्था के लिये तैयारी की जा रही है। कुपोषण की दर कम करने की दिशा में भी आंगनबाड़ी केंद्रों में फल तथा अन्य पौष्टिक आहार देने पर भी विचार किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री अमृत योजना और महतारी जतन योजना का लाभ बच्चों व गर्भवती महिलाओं को और जन्म लेने वाले शिशुओं को मिलेगा।  कलेक्टर ने ग्रामीणों को जल का महत्व बताते हुये जल संवर्धन करने और जल का सदुपयोग करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि मनरेगा के तहत तालाब निर्माण,नाला बंधान का कार्य कराया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मजदूरी भुगतान की समस्या को दूर कर लिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को कौशल उन्नयन के माध्यम से मनपसंद के व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की अपील की। कलेक्टर ने ग्रामीणों को चूल्हे की धुएं से बचाने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन देने की बात कही। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वास्थ्य का नुकसान भी रूकेगा।
श्यांग मार्ग का जीर्णोद्धार के साथ गजराज परियोजना पर होगा काम- श्यांग में आयोजित शिविर में कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि श्यांग मार्ग को बनाने शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलते ही काम प्रारंभ कर दिया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र में हाथी के आतंक एवं जनहानि को रोकने की दिशा में गजराज परियोजना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी।
कलेक्टर ने इंदिरा आवास गड़बड़ी में जांच के दिये निर्देश- कोरबा जनपद अंतर्गत श्यांग के शिविर में पेंड्रीडीह के पहाड़ी कोरवाओं ने इंदिरा आवास जो कि अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास हो चुका है कि भारी गड़बड़ी की शिकायत की। उन्होंने कलेक्टर पी दयानंद को बताया कि आवास निर्माण कार्य भी पूर्ण नही हुआ है। ग्राम नकिया में उचित मूल्य की दुकान में अप्रेल माह का चना,शक्कर एव मिटटी तेल नही मिलने की शिकायत की गई।  कलेक्टर ने एसडीएम गजेंद्र सिंह ठाकुर को जांच के निर्देश दिये है।

प्रेस की आड़ में ग्रामीणों से  तीन लाख रूपये ठगा , गिरफ्तार

0

TV24 न्यूज़ चैनल का रिपोर्टर बताकर कर रहा था ठगी 

कोरबा@M4S:प्रेस की आड़ में भोले-भाले ग्रामीणों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी कुसमुंडा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने 7 ग्रामीणों से ३ लाख ९४ हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने TV २४ न्यूज चैनल का आईडी कार्ड बरामद किया है। कुसमुंडा थाना अंतर्गत ग्राम बिरदा निवासी जनक दीवान द्वारा खुद को चैनल का रिपोर्टर बताते हुए ग्रामीण युवाओं को पी डबल्यूडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य स्थानों पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया जा रहा था। कई वर्षों से वह कुसमुंडा व बिरदा से लगे आसपास के युवाओं को अपने झांसे में लेकर उनसे रकम की वसूली कर चुका था। युवाओं से वह रकम अपने बैंक खाते में जमा कराता था। किसी से 1 लाख, किसी से 50 हजार, किसी से उससे भी अधिक रकम नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिया करता था। वर्षों नौकरी की तलाश में भटकने के बाद भी ग्रामीणों को नौकरी नहीं मिली। न ही जनक दीवान को दिया गया रकम वापस किया गया। जिससे परेशान होकर पीडि़त युवाओं ने इसकी शिकायत कुसमुंडा पुलिस से की। मामले में पुलिस ने आरोपी जनक दीवान को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से TV २४ न्यूज चैनल के चंडीगढ़ का आईडी कार्ड बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा ठगे गए रकम को खर्च कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्घ करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में ठगी के और मामलों के खुलासा होने की संभावना है।

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी

0
 संविदा स्वास्थ्य कर्मी गिरफ्तार
कोरबा@M4S:संविदा स्वास्थ्य कर्मी द्वारा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से एक लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्घ करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना उरगा थाना अंतर्गत ग्राम सेमीपाली की है। यहां निवासरत ताराचंद्र साहू का संपर्क कोरबा निवासी नितिन लाल से था। नितिन लाल स्वास्थ्य विभाग में क्षय नियंत्रण कक्ष में संविदा कर्मी के रूप में पदस्थ है। जिसने ताराचंद साहू को भी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख रुपए दिया था। वर्ष 2013 में नितिन लाल ने ताराचंद साहू की नौकरी लगाने का आश्वासन दिया था। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी ताराचंद साहू की नौकरी नहीं लगी। ताराचंद द्वारा नितिन से रकम वापस मांगी जा रही थी। लेकिन नितिन उसे रकम देने की बजाए सालों से घुमा रहा था। जिसे लेकर परेशान ताराचंद साहू ने इसकी रिपोर्ट उरगा थाना में दर्ज कराई। इस आधार पर उरगा पुलिस ने आरोपी नितिन लाल के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर उसकी गिरफ्तारी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

26/11 मुंबई हमला: लखवी समेत 7 लोगों पर चलेगा मुकदमा

0

लाहौर(एजेंसी):पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने आज कहा कि साल 2008 के मुंबई हमला मामले में आरोपी लश्कर ए तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकी उर रहमान लखवी और छह अन्य लोगों पर हमले में मारे गए 166 लोगों में प्रत्येक की हत्या के लिए उकसाने का अलग-अलग आरोप लगेगा।

अदालत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने निचली अदालत के फैसले का हवाला देते हुए बताया कि सात आरोपियों पर प्रत्येक व्यक्ति की हत्या के लिए उकसाने का अलग-अलग आरोप लगेगा। हालांकि, अधिकारी ने बताया कि अदालत ने इस सिलसिले में संदिग्धों से जिरह की इजाजत नहीं दी है।

अभियोजन ने करीब दो महीने पहले एटीसी इस्लामाबाद में एक अर्जी देकर अनुरोध किया था कि नरसंहार में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति की हत्या के लिए उकसाने का उनके खिलाफ आरोप लगाया जाए।

अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों द्वारा आरोपों में संशोधन करने की याचिका पर दलील पूरी करने के बाद निचली अदालत ने मार्च में फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अभियोजन ने हमले में मारे गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट शामिल किए जाने का भी अनुरोध किया था। अभियोजन ने कहा था कि भारत से मुंबई हमलों के प्रत्येक मतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेजे जाने को कहा जाना चाहिए जबकि बचाव पक्ष के वकीलों ने इसका विरोध किया था।

इस बीच, मुंबई हमला मामले में देर हुई क्योंकि पिछली सात सुनवाइयों में कोई कार्यवाही नहीं हुई। मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होनी है।

पाकिस्तानी अधिकारी मामले में देर को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए कह रहे हैं कि वे तब तक आगे नहीं बढ़ सकते जब तक कि भारत सरकार गवाहों को बयान दर्ज कराने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजती।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने करीब तीन महीने पहले भारत सरकार को पत्र लिख कर उससे कहा था कि बयान दर्ज कराने के लिए सभी 24 भारतीय गवाहों को पाकिस्तान भेजा जाए। अभियोजन के वकीलों के मुताबिक निचली अदालत ने सभी पाकिस्तानी गवाहों का बयान दर्ज कर लिया है।

अभियोजन पक्ष के एक वकील ने कहा, अब गेंद भारत के पाले में है। भारत सरकार को मुंबई मामले के सभी भारतीय गवाहों को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पाकिस्तान भेजना चाहिए ताकि निचली अदालत आगे बढ़ सके।

11 लाख छात्रों के CBSE 12वीं के नतीजे कल www.cbse.nic.in पर

0

नई दिल्ली(एजेंसी):केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं का परीक्षा परिणाम कल घोषित किया जाएगा। मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई। छात्र अपना रिजल्‍ट cbseresults.nic.in, results.nic.in और results.gov.in, www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ छात्र अपने नतीजे SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से 24 अप्रैल तक हुई थी। 12वीं में कुल 10,67,900 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

आमिर खान की वजह से उड़ गई अबराम की नींद

0

मुंबई(एजेंसी):सुपरस्टार आमिर खान ने शाहरुख खान के बेटे अबराम को खिलौना उपहार दिया है। ‘फैन’ के अभिनेता ने इस उपहार के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें धन्यवाद दिया है।
शाहरुख ने ट्वीट किया है, आमिर खान खिलौनों के लिए धन्यवाद। अबराम अभी भी जाग रहा है और उन्हीं से खेल रहा है।

बुधवार रात शाहरुख खान की मेजबानी में उनके बंगले मन्नत पर आयोजित एक डिनर के दौरान दो वर्षीय अबराम से आमिर की मुलाकात हुई थी।

इस महीने के आखिरी में अबराम तीन साल का हो जाएगा।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!