कोरबा@M4S: रेलयात्रियों की मुश्किलें बढऩे वाली है। रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं जो 16 जनवरी से 19 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इस दौरान रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर – सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। ट्रेनें कैंसिल होने से रायपुर से बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इन कार्यों को तेजी से कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद इससे रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। गर्डर की लॉन्चिंग काम के लिए 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस काम के चलते कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।16 जनवरी को 68728 रायपुर बिलासपुर मेमू स्पेशल, 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल, 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 16 और 17 जनवरी को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 17 जनवरी को 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।18 जनवरी को 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।18 जनवरी को 58207 रायपुर- जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।19 जनवरी को 58208 जूनागढ़ – रायपुर रोड पैसेंजरस्पेशल और गाड़ी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए ‘बिजली मितान बॉट‘ सेवा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर नई सुविधा
रायपुर@M4S: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किये गये सुशासन के आव्हान से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा उपभोक्ता सेवाओं में विस्तार करते हुए ‘बिजली मितान बॉट‘ की सुविधा अपने लगभग 64 लाख उपभोक्ताओं के लिए प्रारम्भ की जा रही है। वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह कंवर द्वारा समस्त उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठायें। श्री कंवर द्वारा विद्युत कर्मियों से अपील की गई है कि वे इस नई सुविधा के संबंध में उपभोक्ताओं को समुचित जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।
व्हाट्सऐप बॉट का उपयोग करने के लिए पावर कंपनी के व्हाट्सऐप बॉट (Whatsapp Bot) नंबर 9425551912 पर Hi लिखकर भेजना होगा, वही वेब बॉट का उपयोग करने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट cspdcl.co.in विजिट करना होगा। पहले चरण में उपभोक्ता बिजली मितान बॉट के माध्यम से बिजली आपूर्ति, ट्रांसफार्मर खराबी एवं बिजली दुर्घटना से सम्बंधित शिकायत आसानी से दर्ज कर सकते हैं, साथ ही साथ उसकी स्थिति भी इस बॉट के माध्यम से जान सकते हैं। अगर उपभोक्ता को अपनी बकाया राशि, अंतिम बिल और अंतिम भुगतान की जानकारी जाननी हो तो भी ‘बिजली मितान बॉट‘ के माध्यम से जान सकते हैं।
कुछ उपभोक्ताओं को बिल प्राप्त न होने की शिकायत रहती है वे भी अब बड़ी आसानी से इस बॉट के माध्यम से बिल की पीडीएफ प्रति यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की विस्तृत जानकरी भी इस बॉट के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
निकट भविष्य में इस बिजली मितान बॉट में बिजली बिल भुगतान, मोबाइल नंबर पंजीकरण, नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन, लोड परिवर्तन, नाम परिवर्तन, टैरिफ की जानकारी, बिजली चोरी की सूचना देने की सुविधा, स्मार्ट मीटर से संबंधित जानकारी के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की उपभोक्ता सेवाएं इस बॉट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
व्हाट्सऐप बॉट (Whatsapp Bot) का उपयोग कैसे करें
सर्वप्रथम पॉवर कंपनी के व्हाट्सऐप बॉट नंबर 9425551912 को अपने Contact लिस्ट में सेव करें। सेव करने के बाद ऊपर दिए गए नंबर पर Hi लिखकर भेजे। इसके बाद आपको भाषा (हिंदी/English) का चयन करना होगा। भाषा चयन के बाद आपके द्वारा जिस नंबर से चैट किया जा रहा है, उस नंबर से पंजीकृत उपभोक्ता क्रमांक प्रदर्शित होने लगेगा, जिस उपभोक्ता क्रमांक की जानकारी आपको लेनी है उसे सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको बॉट में उपलब्ध उपभोक्ता सेवाओं की लिस्ट प्रदर्शित होने लगेगी, इसके पश्चात आपके इनपुट के आधार पर बॉट उपभोक्ता सेवाओं की जानकारी आपको उपलब्ध करा दी जाएगी। ऐसे उपभोक्ता जिनका उपभोक्ता क्रमांक मोबाइल नंबर के साथ पंजीकृत नहीं है वे अपने मोबाइल नंबर का पंजीकरण मोर बिजली ऐप, कंपनी की वेबसाइट (cspdcl.co.in), कॉल सेंटर 1912 एवं अपने बिजली ऑफिस के माध्यम से कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में चिटफंड पार्ट-2 हजारों करोड़ की लूट सरकार मौन : डॉ. महंत राज्यपाल को नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र
प्रभावित महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगारों की जमा राशि वापस करने एवं बैंको से ली गई ऋण की वसूली रोका जाये : डॉ. महंत
प्रदेश के 10 -12 जिलों में लगभग 40 हजार महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगार युवकों से हजारों करोड़ रूपये से अधिक की ठगी हुई है : डॉ. महंत
रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका को गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों द्वारा प्रदेश की हजारों गरीब महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगारों से करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी की राशि वापस करने एवं निवेश के नाम पर बैंकों से दिलवाए गए ऋण को माफ करने के संबंध में पत्र लिखा है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि भाजपा राज में यह चिटफंड पार्ट 2 है, भाजपा की पिछली सरकार में भी प्रदेश के आम गरीब जनों के करोड़ों रुपए चित फंड के नाम पर लूट गए थे जिसे कांग्रेस की सरकार ने कुछ हद तक गरीबों के रूपये लौटने का कार्य किया था। वर्ष 2023 में भाजपा की सरकार बनते ही फिर से चिटफंड कंपनियां सक्रिय हो गई है, गरीब, पढ़े लिखें युवा महिलाओ से मात्र 1 वर्ष में ही हजारों करोड़ों की धोखाधड़ी हो गयी है। लूटी गयी जनता परेशान है, भाजपा सरकार मौन है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र के बैंकों से लोन दिलाने और दिए गए ऋण की राशि को अपनी कम्पनियों में निवेश करवाने के नाम पर प्रदेश के कोरबा, जांजगीर, बालोद समेत छत्तीसगढ़ के 10-12 जिलों की लगभग 40 हजार महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगार युवकों से हजारों करोड़ रूपये से अधिक की ठगी कोरबा की फ्लोरामेक्स कम्पनी और बालोद की सप्तऋषि संस्थान सहित सैकड़ो गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों द्वारा महिलाओं को भरोसा भी दिलाया गया था कि लोन की किश्त की राशि कम्पनी द्वारा भुगतान की जाएगी। ठगो द्वारा शुरूआती किश्त की राशि जमा की गई तथा ऋण धारक महिलाओं का सिविल स्कोर बेहतर दिखाकर सभी महिलाओं के नाम 11 निजी क्षेत्र के बैंकों से ज्यादा राशि का लोन लेकर कम्पनी मे इन्वेस्ट करवाया गया तथा कम्पनियों के कार्यालय बन्द कर कम्पनी संचालक फरार हो गए है तथा बैंकों से लिए गए ऋण जमा करने हेतु लोन धारक महिलाओं को लगातार नोटिस दिया जा रहा है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 46 के अनुसार राज्य सरकार का यह संवैधानिक उत्तरदायित्व है कि वह जनता के दुर्बल वर्गो के विशिष्टतया अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जन जातियों के शिक्षा और अर्थ संबंधी हितो की विशेष सावधानी से अभिवृद्धि करे और सामाजिक अन्याय और सभी प्रकार के शोषण से उनकी रक्षा करे, परन्तु सरकार द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर गरीब महिलाओं के आर्थिक हितों की रक्षा करने मे विफल रहने के कारण, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के चतुर्थ सत्र में दिनांक 17.12.2024 को स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सरकार से समाधानकारक कार्यवाही प्रतिवेदन नहीं किया गया तथा स्थगन प्रस्ताव बिना चर्चा किए ही अग्राहय कर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, पीडि़त महिलाएं अपने अधिकार एवं पैसे वापसी हेतु संवैधानिक तरीके से सडक़ की लड़ाई लड़ रही है। उसी के तहत् दिनांक 12.01.2024 को कोरबा जिले में धरने पर बैठी पीडि़त महिलाओं द्वारा राज्य सरकार के दो माननीय मंत्री राम विचार नेताम एवं लखनलाल देवांगन जी को दो घंटे से अधिक समय तक धरना स्थल पर घेरकर रखा गया था।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल को पत्र में लिखा है कि, इस गंभीर मामले पर त्वरित रूप से प्रभावित महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगारों की जमा राशि वापस करने एवं बैंको से ली गई ऋण की वसूली रोकने हेतु तथा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्तियों को सख्ती से रोकने हेतु प्रभावी प्रयास करने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करें।
शिक्षा,स्वास्थ्य, संस्कृति और समाज के विकास में हो रहा है काम-मंत्री केदार कश्यप
कोरबा@M4S: वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन,कौशल विकास तथा सहकारिता मंत्री छत्तीसगढ़ शासन केदार कश्यप आज कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम देवपहरी में गौ मुखी सेवाधाम द्वारा आयोजित तिल लाडू ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वन विभाग और जलसंसाधन विभाग के अंतर्गत लाखो रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है। आज हुए शिलान्यास और भूमिपूजन से इस क्षेत्र में नए कार्यों की सौगात मिल रही है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्होंने तिल लाडू कप के आयोजन स्थल पर कहा कि गौ मुखी सेवा धाम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। शिक्षा से जोड़कर उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। संस्कृति से जोड़ते हुए समाज के विकास में जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमे अपने पूर्वजों के दिखाए हुए रास्ते में चलना चाहिए। उन्होंने संस्था के कार्य को सराहते हुए सहयोग करने की बात कही।
इस दौरान मंत्री श्री कश्यप ने रस्साकशी,कबड्डी, तीरंदाजी के विजेताओं का सम्मान किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
देवपहरी में वन विभाग अंतर्गत पाँच करोड़ 89 लाख के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिसमें कोरबा, केंदई, पसरखेत,जटगा,चैतमा,करतला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन मार्ग,रपटा, जल स्त्रोत, पुलिया,वॉच टॉवर,आवास निर्माण सहित वन्य जीव संरक्षण की दिशा में अनेक कार्य आदि शामिल है। इसी तरह जलसंसाधन विभाग अंतर्गत 17 काय,र् 7633.62 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, संस्था के पदाधिकारी और जलसंसाधन विभाग, वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएंः कलेक्टर अजीत वसंत
कोरबा@M4S: कलेक्टर अजीत वसंत ने आज समय सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्व जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि प्रधान मंत्री आवास निर्माण के कार्यों में गति लावे तथा प्रधान मंत्री आवास निर्माण के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं। प्रधानमंत्री आवास निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा आवास निर्माण पूर्ण किए जाएं जिनका ग्रामीण हितग्राहियों को लाभ मिल सके। उन्होने निर्देश दिए कि जिले में स्वीकृत सभी आवासों के निर्माण कार्य अभियान चलाकर एक सप्ताह में प्रारंभ किए जाएं। पात्र हितग्राहियों के कोई भी आवास अपूर्ण न रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी सीईओ जनपद स्तर पर आवास के निर्माण कार्यों की लगातार समीक्षा करें। इसके साथ ही मैदानी अमला सब इंजीनियर्स, तकनीकी सहायक,करारोपण अधिकारी, विकास विस्तार अधिकारी ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र आदि आवास के सभी नोडल अधिकारी फील्ड का सतत दौरा करके, ज्यादा से ज्यादा आवास निर्माण पूर्ण कराएं। इसके साथ ही ग्रामीण हितग्राहियों को आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रेरित भी करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जनपद पंचायत सीईओ मैदानी अमले के कार्यों की मॉनिटरिंग करके प्रगति रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीणों के कच्चे मिट्टी के मकानों को पक्का आवास निर्माण करना निश्चित ही जनकल्याणकारी कार्य है इसलिए जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत का अमला अपनी पूरी क्षमता के साथ आवासों का निर्माण पूर्ण कराएं।जिले में स्वीकृत सभी ग्रामीण आवासों को अप्रैल माह तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए ताकि ग्रामीणों को पक्के आवासों का लाभ हितग्राहियों को शीघ्र ही मिल सके। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विभिन्न कारणों जैसे मृत्यु होने पर, पलायन करने आदि की वजह से अपात्र हितग्राहियों के नाम प्रतीक्षा सूची से हटाने की कार्यवाही करें। आवास के फंड ट्रांसफर ऑर्डर में आए अंतराल को एक सप्ताह में पूर्ण करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन
कोरबा@M4S: नगर विधायक वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मद से 24.80 लाख की लागत से ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन के प्रथम तल के शेष कार्य और द्वितीय तल निर्माण व अन्य विस्तार कार्य का भूमिपूजन समाज के प्रमुख जनों की उपस्थिति में किया गया।
विकास कार्यों की सौगात के लिए मंत्री श्री देवांगन का समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की परशुराम द्विज समिति और ब्राम्हण समाज का स्नेह और आशीर्वाद हमेशा की तरह मिलता रहा है। विधानसभा चुनाव में आपसे किए वादे को निभाते हुए आज समाज के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, राजेंद्र पांडेय, किशोर शर्मा, बी के शुक्ला, पूर्व पार्षद नरेंद्र देवांगन, शिवराज शर्मा, सुशील पांडे, सावित्री शुक्ला, कल्पना पाण्डेय, गीता शर्मा, एनके त्रिपाठी, मुकुंद उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थे।
YHAI कोरबा यूनिट: चोरनई नदी में एक दिवसीय ट्रैकिंग और प्रशिक्षण का आयोजन
स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) मनाई
कोरबा@M4S:कोरबा इकाई ने 60 किमी की दूरी पर लेमरू के पास, चोरनई नदी में एक दिवसीय पारिवारिक शिविर और ट्रैकिंग का आयोजन करके अपना युवा दिवस समारोह सफलतापूर्वक पूरा किया। 1 वर्ष से 80 वर्ष तक के सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी उपस्थित थे।
सबसे खास बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम का संचालन युवाओं ने किया। यूथ हॉस्टल के युवा आजीवन सदस्य संकल्प सेठ, विकास नामदेव, सौरभ सोनी, राहुल गुप्ता ने नदी ट्रेक और समुद्री गेंद खेलने और हवा से भरी नाव पर सवारी सहित खेलों का प्रबंधन किया। युवाओं द्वारा अन्य पारंपरिक खेल जैसे मटका फोर्ड, माइंड गेम्स, गेंद को टोकरी में डालना आदि का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री शैलेश शुक्ला के नेतृत्व में बिलासपुर इकाई के सदस्य भी शामिल हुए।
संपूर्ण कार्यक्रम इकाई एवं प्रदेश चेयरमैन संदीप सेठ के नेतृत्व में तथा इकाई अध्यक्ष सतीश शुक्ला के मार्गदर्शन में तथा प्रेम लाल मिरेन्द्र के सहयोग से आयोजित किया गया। स्वादिष्ट नाश्ता, दोपहर का भोजन, चाय, संगीत और नृत्य, प्रमाणपत्र वितरण आदि के समावेश ने कार्यक्रम को शानदार सफलता दिलाई। शिविर में कई नए सदस्य भी शामिल हुए। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य सुमन सेठ, रीता, कुसुम लता, माया रानी, निशा, सीमा सहित रीना, कल्पना, जयन, राजेश, अजय , मोहिता , वैशाली , कल्पना, शिव कुमारी, निशा, रोली, सरिता आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अध्यक्ष ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर शिविर का संचालन करने वाले सभी प्रतिभागियों एवं युवाओं को धन्यवाद दिया। अंततः पर्यावरण की रक्षा के लिए गैर-प्लास्टिक डिस्पोजल का उचित तरीके से निपटान शैलेन्द्र के नेत्रित्व में किया गया।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल ने किया था फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ, तस्वीर आई सामने
रायपुर:फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ किसी और ने नहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी कोरबा की पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल ने किया था।
जिस कुर्सी में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी कोरबा की पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल बैठी हुई नज़र आ रही है वह और कोई नहीं 100 करोड़ की ठगी करने वाले फ्लोरा मैक्स के सिटी सेंटर मॉल के ऑफिस की हैं, और रेनू अग्रवाल के बगल मे जो शख्स दिखाई दे रहा हैं ये फ्लोरा मैक्स का मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह हैं और साथ में ठगराज के कोर कमेटी के सभी महिला सदस्य हैं, जो अभी जेल मे है।
एक दिन पहले तक नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन की बैंक के कार्यक्रम की फोटो को फ्लोरा मैक्स के नाम से वायरल करने का हथकंडे अपना रहे थे। लेकिन अब इस पूरे प्रकरण के असली खेल से पर्दा उठ चुका है। कोरबा में फ्लोरा मैक्स पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का हाथ था। इसी के सरपरिस्ती में कोरबा में यह कम्पनी फली फूली। हर कार्यक्रम में रेनू अग्रवाल जाती थी, कम्पनी के मुख्य सरगना से मंत्री के परिवार की नजदीकी थी।
आपको याद है की जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस साशन काल में जांजगीर चंपा और बिलासपुर के प्रभारी मंत्री भी थे, यही वजह हैं की इन जिलों में भी तेजी से फ्लोर मैक्स कंपनी ने अपना जाल बिछाया।
अब हो रहे हंगामा के पीछे की कहानी
इस पूरे मामले में वर्तमान में हो रहे आंदोलन के पीछे की कहानी को समझने की जरूरत है कंपनी का मुख्य सरगना और सलाखों के पीछे हैं। छोटे एजेंटों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कांग्रेस इन ठगों को बचाना चाहती है, कांग्रेस पीछे से इस आंदोलन को सपोर्ट कर रही हैं।
भाजपा ने बोला हमला
इस मामले में अब भाजपा हमलावर हो गई है, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा की एक दिन पहले कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बड़ी-बड़ी बातें कर रही थी, अब जाकर रेनू अग्रवाल से पूछे की फ्लोर मैक्स से कितना कमीशन लेकर घर आई थी। और अपने पूर्व मुख्यमंत्री ठगराज भूपेश बघेल को इस पर कार्रवाई नहीं करने के लिए कितना कमीशन दिया था।