Home Blog Page 62

TRAIN ACCIDENT : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे कई यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आए, 8 की मौत

0
 नई दिल्ली(एजेंसी):महाराष्ट्र के जलगांव में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इतना डर गए कि वह चलती ट्रेन से ही कूदने लगे।बगल की पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। ट्रेन से कूदे लोगों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि करीब 30 से 40 लोग अफवाह के बाद ट्रेन से नीचे कूद गए। मंत्री गिरीश महाजन घटनास्थल पर कुछ ही समय में पहुंचेंगे।
जलगांव के पास हुआ हादसा

यह हादसा जलगांव की पाचोरा तहसील के परधाडे गाव के पास हुआ। जिलाधिकारी ने 7 से 8 लोगों के हताहत होने की जानकारी दी है। बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई सीएसटी की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गयाय़।

ट्रेन को पाचोरा रेलवे स्टेशन पर खड़ा कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए बताया जा रहा है कि ट्रेन की B4 बोगी में स्पार्किंग होने लगी, जिसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई।

स्पार्किंग के बाद फैली अफवाह

वरिष्ठ रेल अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि ‘पुष्पक एक्सप्रेस के एक डिब्बे के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ (जैमिंग) के कारण चिंगारी उठी, जिससे कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ पटरी से नीचे कूद गये। उसी समय बगल के ट्रैक से दूसरी ट्रेन गुजर रही थी।’

महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब राव पाटिल ने कहा कि घटना स्थल पर सीनियर अधिकारी पहुंच रहे हैं, जिसके बाद ज्यादा जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। गुलाब राव पाटिल जलगांव के गार्जियन मिनिस्टर भी हैं।

भारत पर्व में दिखेगी छत्तीसगढ़ की जनजातीय परंपराओं और रामनामी समुदाय की झलक

0

राष्ट्रीय रंगशाला में आयोजित प्रिव्यू में छत्तीसगढ़ की झांकी को राष्ट्रीय मीडिया की मिली सराहना

रायपुर@M4S:गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले भारत पर्व 2025 में इस बार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और रामनामी समुदाय की झलक देखने को मिलेगी। छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ पर आधारित है। झांकी में प्रदेश की समृद्ध और विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया है।

आज राष्ट्रीय रंगशाला दिल्ली में आयोजित प्रेस प्रिव्यू में छत्तीसगढ़ की झांकी को राष्ट्रीय मीडिया की सराहना मिली। झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर में जीवन, प्रकृति और आध्यात्मिकता का गहरा संबंध है। यह झांकी छत्तीसगढ़ के लोक जीवन, रीति-रिवाजों और परंपराओं को दर्शाते हुए राज्य की अनूठी सांस्कृतिक पहचान को प्रस्तुत कर रही है।

झांकी के आगे के हिस्से में निराकार राम की उपासना करने वाले रामनामी समुदाय का प्रतिनिधित्व करती स्त्री और पुरुष को दिखाया गया है। इनके शरीर एवं कपड़ों पर ‘राम-राम’ शब्द अंकित है। इन्हें रामचरितमानस का पाठ करते हुए दिखाया गया है। इसके पास घुंघरुओं का प्रदर्शन किया गया है, जो भजन के लिए उपयोग होते हैं। बीच के हिस्से में आदिवासी संस्कृति के पहनावे, आभूषण, कलाकृतियां और कला परंपराएं दर्शाई गई हैं। इस भाग में तुरही वाद्य यंत्र और सल्फी वृक्ष को प्रमुखता से दिखाया गया है, जो बस्तर के लोकजीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। झांकी के पीछे मयूर का अंकन किया गया है, जो कि लोक जीवन के सौंदर्य और जीवंतता का प्रतीक है। झांकी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और प्रकृति से जुड़ी आध्यात्मिकता को गहराई से उजागर किया गया है।

74 वर्षीय मरीज का सफल ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, कोरबा में यह सुविधा नियमित उपलब्ध

0

 

कोरबा@M4S:जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। एनकेएच कोरबा में जॉइंट रिप्लेसमेंट की सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध है, जिससे स्थानीय निवासियों को बड़ा लाभ मिल रहा है। अस्पताल में नवीनतम तकनीक का उपयोग करके जॉइंट रिप्लेसमेंट की सर्जरी की जा रही है, जिससे मरीजों को जल्दी और प्रभावी इलाज मिल रहा है।

 5 वर्षों के असहनीय पीड़ा से मुक्ति मिली

हाल ही में, 74 वर्षीय गजराज सिंह रायगढ़ निवासी का एनकेएच कोरबा में सम्पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण (टोटल नी रिप्लेसमेंट) सफलतापूर्वक किया गया है। श्री सिंह पिछले 4-5 वर्षों से अपने बाएं घुटने में दर्द से परेशान थे, जो पिछले दो महीनों में और अधिक बढ़ गया था। उन्हें चलने में कठिनाई के साथ बाएं घुटने में सूजन भी थी। परामर्श के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. चंदानी ने उन्हें गंभीर ऑस्टियोआर्थराइटिस (गठिया) से पीड़ित पाया।

 दो घंटे में सफल ऑपरेशन

विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. चंदानी और उनकी टीम ने गजराज सिंह का बाएं घुटने का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण किया। यह सर्जरी मात्र दो घंटे में सफलतापूर्वक पूरी हुई। सर्जरी के तीन दिन बाद ही गजराज सिंह ने वॉकर की मदद से चलना शुरू किया और महज 3 दिन में ही वे बिना किसी सहारे के चलने लगे। ऑपरेशन के 5 दिन बाद श्री सिंह को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

नवीनतम तकनीक का उपयोग

न्यू कोरबा अस्पताल में नवीनतम तकनीक का उपयोग करके जॉइंट रिप्लेसमेंट की सर्जरी की जा रही है, जिससे मरीजों को जल्दी और प्रभावी उपचार लाभ मिल रहा है। टीम में अनुभवी और योग्य डॉक्टर हैं, जो मरीजों को व्यक्तिगत देखभाल प्रदान करते हैं।

 समय पर इलाज कराना जरूरी

डॉक्टर चंदानी ने बताया कि घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी का विचार डराने वाला हो सकता है, लेकिन समय पर इलाज कराना जरूरी है। देरी से इलाज कराने से दर्द बढ़ सकता है और रिकवरी मुश्किल हो सकती है। इसलिए, अगर आपको घुटने में दर्द हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें और समय पर इलाज कराना सुनिश्चित करें।

 एनकेएच में 100 से अधिक सफल जोड़ प्रत्यारोपण

एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि पहले जिले के मरीजों को घुटने, कंधे व कूल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। अब एनकेएच में ही यह सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को कम खर्च में बड़ा ऑपरेशन यहीं किया जा रहा है। अब तक 100 से अधिक मरीजों का कूल्हे, कंधे और पैर के जोड़ का पूर्ण प्रत्यारोपण (टी.एच.आर.) एनकेएच में सफलतापूर्वक किया जा चुका है। पिछले कुछ महीने में ही आधा दर्जन टी.एच.आर. के सफल ऑपरेशन किए गए हैं।

Saif Ali Khan के घर पर मुंबई पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, आरोपी ने बताया कैसे दिया वारदात को अंजाम

0
 मुंबई(एजेंसी): सिने अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से हुए हमले के मामले का क्राइम सीन को करने के लिए मुंबई पुलिस आज आरोपित शरीफुल इस्लाम शहजाद के साथ सैफ अली के घर गई। दूसरी ओर हमले के छठवें दिन आज सैफ अली को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 

हमलावर से करवाया क्राइम सीन रीक्रिएट

फोटो क्रेडिट:X

सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद रोहिल्ला फकीर को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को स्थानीय अदालत ने मोहम्मद शरीफ को पांच दिन की पुलिस हिरासत में दे दिया था। पुलिस तभी से शरीफुल से पूछताछ कर रही है।
इसी कड़ी में मंगलवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस की टीम शरीफुल को लेकर सैफ अली खान की बिल्डिंग सतगुरु शरण पहुंची। बिल्डिंग के मुख्य द्वार से प्रवेश करने के बाद पुलिस शरीफुल को लेकर उसी मार्ग से सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे तक गई, जिस रास्ते वह वह 15-16 जनवरी की रात को उस कमरे में पहुंचा था।
पुलिस कर रही है पूरी पड़ताल
इस नाट्य रूपांतरण ( सीन रीक्रिएशन) के दौरान मोहम्मद शरीफुल की पीठ वह एक पिट्ठू बैग भी लदवाया गया था। क्योंकि सैफ पर हमले के दौरान भी उसने एक पिट्ठू बैग ले रखा था। सैफ की बिल्डिंग से निकलने के बाद पुलिस उनकी बिल्डिंग से करीब 500 मीटर दूर स्थित उस बस स्टैंड पर भी गई,
जहां हमले के बाद हमलावर लगभग चार घंटे सोया रहा था। पुलिस उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन, दादर एवं वर्ली की उस दुकान पर भी ले गई, जहां उसने अंडा भुर्जी पाव खाया था। इन सभी स्थानों पर घुमाने के बाद पुनः उससे बांद्रा पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है। 

मेघालय के रास्ते भारत में घुसा

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मद शरीफुल शहजाद करीब सात महीने पहले भारतीय राज्य मेघालय को बांग्लादेश से जोड़नेवाली दावकी नदी पार करके भारत में घुसा था। भारत में घुसने के बाद वह कुछ सप्ताह पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में रहा। वहां उसने पश्चिम बंगाल के ही निवासी खुकुमोनी जहांगीर शेखा के आधार कार्ड का इस्तेमाल भारतीय सिम कार्ड बनवाने के लिए किया था।

वह वहां अपना आधार कार्ड भी बनवाना चाहता था। लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सका। करीब पांच महीने पहले मुंबई आने के बाद उसे एक लेबर कांट्रेक्टर के माध्यम से हाउस कीपिंग कंपनी में काम मिला। हाउस कीपिंग कंपनी ने उसे वर्ली क्षेत्र के एक पब में काम पर लगाया। लेकिन कुछ ही दिन बाद वहां एक ग्राहक की हीरे की अंगूठी चोरी हो जाने के बाद पब का पूरा स्टाफ बदल दिया गया, तो वह बेरोजगार हो गया। 

जिस लेबर कांट्रेक्टर के जरिए उसकी हाउसकीपिंग कंपनी में नौकरी लगी थी, उसी की मोटरसाइकिल पर नौ जनवरी को पहली बार उसे अंधेरी इलाके में देखा गया था। उसी लेबर कांट्रैक्टर से पुलिस को शरीफुल का नंबर मिला, जिसके सहारे वह ठाणे से शरीफुल को गिरफ्तार करने में सफल हुई। 

डिस्चार्ज हुए सैफ अली

15-16 जनवरी की मध्य रात्रि हुए हमले में घायल सैफ अली खान को आज छठवें दिन लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल से निकलने के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ लग रहे थे। अपनी बिल्डिंग में पहुंचने के बाद गाड़ी से उतरकर वह मुस्कुराकर लोगों का अभिवादन करते हुए पैदल ही बिल्डिंग के अंदर गए।

इस दौरान वहां पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सैफ ने नीली जींस एवं सफेद शर्ट पहन रखी थी, और उनके बाएं हाथ पर बंधी पट्टी भी दिखाई दे रही थी। उन पर हुए हमले के दौरान उनकी पीठ एवं गले पर गहरे घाव लगे थे। 

पीठ में चाकू का करीब ढाई इंच का टुकड़ा फंस भी गया था, जिसे चार घंटे चले आपरेशन में डाक्टरों ने निकाला था। डाक्टरों का कहना था कि यदि यह चाकू दो मिमी. और अंदर जाता तो सैफ अली खान को पक्षाघात का खतरा हो सकता था।

कलेक्टर के निर्देशन में कमिश्नर ने ली प्रेस वार्ता ’निष्पक्ष, पारदर्शी और शांति पूर्ण चुनाव कराना प्राथमिकताः कमिश्नर कोरबा में नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन 2025 की तैयारियां पूर्ण

0

कोरबा@M4S:नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में निगामायुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश नाग, अपर कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋचा सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में कमिश्नर श्री पाण्डेय ने बताया कि कोरबा जिले में नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभावशाल हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन संपन्न कराना प्राथमिकता रहेगी। कमिश्नर ने बताया कि जिले में नगरीय निकाय का चुनाव एक चरण में एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव का निर्वाचन तीन चरणों में सम्पादित होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु अधिसूचना का प्रकाशन 22 जनवरी 2025, नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025, नामांकन की स्क्रूटनी 29 जनवरी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी, मतदान की तिथि 11 फरवरी एवं मतगणना की तिथि 15 फरवरी 2025 निर्धारित है। जिले के कुल 06 नगरीय निकायों के अन्तर्गत कुल 163 वार्डों में मतदान केंद्र की कुल संख्या 425 है। जिसमें नगर पालिका निगम कोरबा अन्तर्गत 67 वार्डो में 297 मतदान केंद्र, दीपका नगरीय निकाय के 21 वार्डो में 30 मतदान केंद्र, कटघोरा नगरीय क्षेत्र के 15 वार्डो में 21 मतदान केंद्र, बांकी मोंगरा के 30 वार्डो में 47 मतदान केंद्र एवं नगर पंचायत पाली व छुरीकला के 15-15 वार्डो में 15-15 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिले के सभी नगरीय निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 3,53,231 है, जिसमें पुरूष 1,77,566 महिला मतदाता 1,75,637 एवं 28 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।
नगर निगम कोरबा अंतर्गत महापौर के चुनाव हेतु नामांकन स्थल अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक 05 को निर्धारित किया गया है। पार्षद वार्ड क्रमांक 01 से 13 हेतु नजूल न्यायालय कोरबा कक्ष क्रमांक 13, वार्ड क्रमांक 14 से 26 हेतु सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष क्रमांक 23, वार्ड क्रमांक 27 से 39 हेतु कलेक्टर रीडर कक्ष, वार्ड 40 से 53 हेतु स्थापना कक्ष भू तल कक्ष क्रमांक 30, वार्ड 54 से 67 हेतु जिला पंचायत भू तल सभाकक्ष को नामांकन स्थल बनाया गया है।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद दीपका में अध्यक्ष व पार्षद हेतु कार्यालय उप तहसील दीपका, कटघोरा नगर पालिका के अध्यक्ष व पार्षद हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा, बांकीमोंगरा अध्यक्ष व पार्षद हेतु कार्यालय नगर पंचायत बांकीमोंगरा, पाली अंतर्गत अध्यक्ष व पार्षद हेतु तहसील कार्यालय पाली एवं छुरीकला अंतर्गत अध्यक्ष व पार्षद हेतु कार्यालय नगर पंचायत छुरीकला को नामांकन स्थल निर्धारित किया गया है।
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा।
इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 27 जनवरी, नाम निर्देशन प्राप्त करने की प्रारंभिक तिथि 27 जनवरी, नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी, नाम निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी 04 फरवरी, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 निर्धारित है। जिले में त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन 03 चरणों मे होगा। जिसमें प्रथम चरण में कोरबा व करतला, द्वितीय चरण में पोड़ी उपरोड़ा व तृतीय चरण में कटघोरा व पाली जनपद में निर्वाचन कार्य पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी , द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी व तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी 2025 की तिथी निर्धारित है। विकास खण्ड स्तर पर की जाने वाली मतगणना का प्रथम चरण 18 फरवरी, द्वितीय चरण 21 फरवरी व तृतीय चरण 24 फरवरी को नियत है। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के मामलों में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण परिणाम की घोषणा 19 फरवरी, द्वितीय चरण परिणाम की घोषणा 22 फरवरी व तृतीय चरण परिणाम की घोषणा 25 फरवरी, जिला पंचायत सदस्य के मामलों में जिला मुख्यालय पर निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम चरण का 20 फरवरी, द्वितीय चरण का 23 फरवरी व तृतीय चरण का 25 फरवरी निर्धारित है।
त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन हेतु जिले के 5 जनपदों के अंतर्गत 410 पंचायतो में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1216 है। कुल मतदाताओं की संख्या 6,01,784 जिसमे पुरुष 2,96,217, महिला 3,05,555 व तृतीय लिंग मतदाता 12 है। जिले में जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र 12, जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र 114, सरपंच 410 व पंच निर्वाचन क्षेत्र 6118 है। सभी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन, संवीक्षा एवं प्रतीक आबंटन हेतु नामांकन स्थल जिला पंचायत कार्यलय कोरबा को निर्धारित किया गया है।
जनपद पंचायत सदस्य हेतु सम्बंधित विकासखण्ड मुख्यालय व ग्राम पंचायत सरपंच एवं पंच हेतु निर्धारित क्लस्टर मुख्यालय को नामांकन स्थल नियत किया गया है । पंचायतों के निर्वाचन मतपेटी के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।
आदर्श आचार संहिता अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं जनता सभी के लिए प्रभावी है। आदर्श आचरण संहिता के दौरान रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे के मध्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों को प्रतिबंधित किया गया है। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित किए गए हैं। पूर्व में जारी किए शस्त्रों के लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे। आदर्श आचारसंहिता लागू होते ही 24 घंटे के अंदर शासकीय संपत्ति पर, 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक संपत्ति पर और 72 घंटे के भीतर निजी संपत्ति पर सहमति के बिना लगाए गए विज्ञापनों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। कमिश्नर ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान जनप्रतिनिधियों को सभा आयोजित करने के लिए, वाहन उपयोग के लिए अनुमति लेना जरूरी है। जिले में बिना किसी भय एवं पक्षपात के निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

कोयला खनन परियोजना के लिए जिंदल द्वारा जंगल कटाई : सीबीए ने नागरामुड़ा के ग्रामीणों के आंदोलन का किया समर्थन, कहा – “जंगल कटाई का आदेश अवैध, वापस ले सरकार”

0

रायपुर@M4S: छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन (सीबीए) ने रायगढ़ जिले में जिंदल पावर लिमिटेड की गारे पेल्मा 4/1 कोयला खदान के विस्तार के लिए जिंदल द्वारा पेड़ों की जा रही अवैध कटाई की तीखी निंदा की है और भाजपा राज्य सरकार से वन कटाई के आदेश को वापस लेने की मांग की है। सीबीए ने आरोप लगाया है कि जिंदल द्वारा की जा रही अवैध जंगल कटाई का काम राज्य सरकार के संरक्षण और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है।

उल्लेखनीय है कि प्रभावित गांव नागरामुड़ा के ग्रामीण पिछले 45 दिनों से अवैध जंगल कटाई के खिलाफ धरना में बैठे हुए हैं। इस आंदोलन के समर्थन हेतु 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनके संघर्ष में एकजुटता प्रदर्शित की। इस प्रतिनिधिमंडल में संजय पराते, आलोक शुक्ला, रमाकांत बंजारे और अमित आदि शामिल थे।

नागरामुड़ा के ग्रामीणों — जानकी सिदार, बेबी कौर, दिलेश्वर यादव, अनंतराम भोये, केतन भोये, बोधराम बिस्वाल तथा नित्यानंद निषाद आदि — ने बताया कि उनके क्षेत्र में जिंदल द्वारा जंगल कटाई शुरू करवाने के बाद तत्काल ही ग्रामीण एकजुट हुए और उन्होंने कटाई का विरोध किया। इस विरोध के कारण फिलहाल कटाई रुकी हुई है। वन मंडलाधिकारी के द्वारा दिए गए पेड़ कटाई के आदेश को देखकर उन्हें पता चला कि छत्तीसगढ़ शासन ने अक्टूबर 2023 में 297 हेक्टेयर जमीन में खनन का पट्टा जिंदल कंपनी को स्वीकृत किया है और उनके जंगल कटाई की वन स्वीकृति केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के द्वारा जुलाई 2023 में दी गई है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर कंपनी से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

जनपद सदस्य कन्हाई पटेल ने बताया कि जंगल जमीन की वन स्वीकृति की कटाई के सम्बन्ध में कभी भी ग्रामसभा ने सहमति नहीं दी है। आज भी उनके गांव में सामुदायिक अधिकार और सामुदायिक वन संसाधन के वन अधिकारों की मान्यता नहीं की गई है। गांव के केवल दो किसानों की व्यक्तिगत वन अधिकार की जमीन का बिना अधिग्रहण किए कंपनी के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है, जबकि बिना बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनको आज तक व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रक भी नहीं दिए गए हैं।

धरना पर बैठे ग्रामीणों से संवाद करते हुए छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजकमंडल के सदस्य आलोक शुक्ला ने कहा कि पूरे प्रदेश में यही हालात हैं। ग्राम सभाओं की सहमति के बिना या फर्जी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करके खनन कंपनियों के द्वारा वन स्वीकृतियां हासिल की जा रही हैं । प्रदेश का पूरा तंत्र इसी प्रक्रिया में लगा हुआ है। आदिवासी, मजदूर और किसानों के हकों में बने कानूनों की छत्तीसगढ़ में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

रमाकांत बंजारे ने आंदोलन को और अधिक मजबूत और व्यापक करने का आह्वान करते हुए कहा कि रायगढ़ में विस्थापन के खिलाफ जारी अलग-अलग संघर्षों को एकजुट करने की आवश्यकता है।

अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध छत्तीसगढ़ किसान सभा के उपाध्यक्ष संजय पराते ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार की कॉर्पोरेट परस्त नीतियों की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के साथ मिलीभगत करके जिंदल द्वारा इस क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों को लूटा जा रहा है और इसके लिए कानूनों को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है और उन्हें विस्थापित होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस अवैध खनन, लूट और विस्थापन के खिलाफ संघर्ष में छत्तीसगढ़ के सभी जन आंदोलन एकजुट हैं।

छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन की ओर से आलोक शुक्ला और संजय पराते द्वारा जारी

संकल्प महिला मंडल ने लगाया आनंद मेला प्रबंध निदेशक  एसके कटियार व  प्रभा कटियार हुईं शामिल

0

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम के रविंद्र सांस्कृतिक भवन परिसर में संकल्प महिला मंडल (सीनियर क्लब) द्वारा आनंद मेला का आयोजन किया गया। आनंद मेला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित के प्रबंध निदेशक एसके कटियार एवं प्रथम महिला  प्रभा कटियार के मुख्य आतिथ्य और मुख्य अभियंता  प्रवीण श्रीवास्तव के विशिष्ट आतिथ्य में शानदार व सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
आनंद मेला का विशेष आकर्षण सेल्फी जोन रहा जिसमें ‘‘हमर बस्तानार‘‘ गांव की जीवंत झांकी प्रदर्शित की गई। साथ ही गणेश मंदिर का मनमोहक प्रतिरूप प्रस्तुत किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के सुंदर स्टाल लगाए गए थे जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार ने आनंद मेला की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से पूरे विद्युत उत्पादन कंपनी परिवार को एक साथ समय बिताने और आनंद लेने का अवसर मिलता है। इससे सबमें फिर से नई ऊर्जा का संचार होता है। प्रबंध निदेशक ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी को नए कीर्तिमान स्थापित करने एवं कई पुरस्कार मिलने पर सभी को बधाइयां प्रेषित की हैं। विद्युत उत्पादन कंपनी की प्रथम महिला श्रीमती प्रभा कटियार ने संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष रूबी श्रीवास्तव व कार्यकारिणी समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए आनंद मेला की सराहना की ।
आनंद मेला में संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष रूबी श्रीवास्तव एवं मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव व पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि  एसके कटियार एवं प्रभा कटियार का आत्मीय स्वागत किया गया। आनंद मेला का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों द्वारा भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पीजीटीआई कोरबा पूर्व के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा एबीवीटीपीएस मड़वा के मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया डीएसपीएम कोरबा पूर्व के मुख्य अभियंता संजीव कंसल आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष शशि कोसरिया प्रेरणा महिला मंडल कोरबा पूर्व की अध्यक्ष द्वय अलका कंसल व निवेदिता बंजारा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों द्वारा आनंद मेला में लगाए गए विभिन्न पकवानों के स्टॉल का निरीक्षण किया और उनका स्वाद चखा। आनंद मेला में तरह-तरह के पकवान बनाए गए थे। मेले में महिलाओं एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था। आनंद मेला की आवश्यक व्यवस्था को उपाध्यक्षगण प्रियंका पाटले अभिलाषा गुप्ता, मिनती स्वेन, मनीषा पांडे, कविता पंडया, अनुराधा राव, सचिव विजया शाह, कार्यकारिणी सदस्य अनुभा बघेल, डाॅली मैथ्यू, सोमा कुंडू, अपर्णा सेवलकर, प्रियंका मिश्रा, रीना कर, वर्षा तिवारी द्वारा संभाला गया। काॅलोनी एवं शहर के नागरिकों ने खेल एवं मेला का भरपूर आनंद लिया। आनंद मेला में विद्युत गृह के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस समेत समस्त विभाग व सीनियर क्लब समिति का भरपूर सहयोग रहा।

DONALD TRUMP: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने बदल दिए बाइडेन के 78 फैसले, क्या होते हैं एक्जीक्यूटिव ऑर्डर?

0

नई दिल्ली(एजेंसी): डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही अपने जो​शीले भाषण में अमेरिका के भविष्य का खाका खींचकर लोगों के सामने रख दिया। वहीं उन्होंने राष्ट्रपति बनते ही पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के 78 फैसलों को भी एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स के तहत पलट दिया। दरअसल, ट्रंप ने प्रेसिडेंट पद की शपथ लेने के बाद अमेरिकी नीति को बदलने के लिए एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स जारी करने का वादा किया। पढ़िए क्या होते हैं ये एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स यानी कार्यकारी आदेश?

अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद बाइडेन प्रशासन के कई आदेशों को रद करके नए आदेश लागू करने का काम किया। ये कार्यकारी आदेश यानी एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स कानून की तरह प्रभावी होते हैं। हालांकि इन्हें रोका भी जा सकता है। पढ़िए एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स किस तरह प्रभावी होते हैं। कैसे इन्हें पलटा जा सकता है?

क्या होते हैं एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स?

प्रश्न यह उठता है कि आखिर ये कार्यकारी आदेश यानी एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स क्या होते हैं। रॉयटर्स की खबर के अनुसार, एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स ऐसे आदेश होते हैं जिसे अमेरिकी प्रेसिडेंट अपने प्रभाव से एकतरफा रूप से एक्जीक्यूट कर सकते हैं। यह कानून के समान ही प्रभावी होते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल में भी कई एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स जारी किए थे। पहले कार्यकाल में उन्होंने 220 कार्यकारी आदेश जारी किए थे। पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के बाद यह आदेशों को जारी करने की सबसे ज्यादा संख्या थी। जो बाइडेन की बात करें तो उन्होंने अपने 20 जनवरी तक के कार्यकाल में 155 कार्यकारी आदेश जारी किए।

कब प्रभावी होते हैं?

अमेरिकी प्रेसिडेंट जब कार्यकारी आदेश पर दस्तखत कर देता है तो इसके बाद यह प्रभावी हो जाता है। यह तुरंत भी प्रभावी हो सकता है और कई महीने बाद भी प्रभावी हो सकता है। यह इस बात पर निर्भर है कि इसे एक फेडरल एजेंसी से औपचारिक कार्रवाई की आवश्यकता है या नहीं? जैसे कि ट्रंप ने मुस्लिमों की यात्रा पर बैन लगाया था, तो यह आदेश त्वरित रूप से अस्तित्व में आ गया था।

कार्यकारी आदेश का क्या है इतिहास?
  • अमेरिका में डेमोक्रेसी सबसे पुरानी है। इस लिहाज से साल 1789 से एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स का ट्रैंड शुरू हुआ था। यहां ऐसा नियम है कि हर प्रेसिडेंट अपने कार्यकाल के दौरान कम से कम एक बार एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स जारी कर सकता है। एक अनुमान के अनुसार अब तक 13 हजार से ज्यादा एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स जारी हो चुके हैं।
  • कांग्रेस और उनकी संघीय कोर्ट इन एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स को रद कर सकती हैं। साल 2023 में कोरोना के टीके को लेकर जो बाइडेन ने ​आदेश जारी किया था। इसके अनुसार सभी को ये वैक्सीन लगवाना अनिवार्य था। हालांकि इस आर्डर को अदालत ने यह मानकर रद कर दिया था कि यह आदेश से लोगों के अधिकारों का उल्लंघन है।
सबसे ज्यादा कार्यकारी आदेश किस राष्ट्रपति ने किए हैं जारी?
  • कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के अनुसार अब तक एक्जीक्यूटिव आर्डर्स के इतिहास में कई आदेश जारी हुए हैं।
  • यूएस के पहले प्रेसिडेंट जॉर्ज वाशिंगटन ने अपनी पद अवधि के दौरान सिर्फ 8 आदेशों पर दस्तखत किए थे।
  • सबसे ज्यादा 3721 कार्यकारी आदेश अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रुजवेल्ट ने अपने कार्यकाल के दौरान दस्तखत किए थे।
  • साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने, तब अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने 220 एक्जीक्यूटिव आर्डर्स पर दस्तखत किए।
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने किन खास आदेशों पर किए साइन?

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत का आगाज करते हुए यह दर्शाया कि अब अमेरिका अपने हितों को सर्वोपरि रखेगा। दुनिया के युद्धों में खुद को उलझाने से बचेगा। अपने जोशीले भाषण में उन्होंने अमेरिका हित से जुड़े कई मुद्दों पर बात कही।

इसके बाद वे ओवल ऑफिस पहुंचे और कई एक्जीक्यूटिव आदेशों पर दस्तखत किए। उन्होंने डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन से खुद को अलग रखने का आदेश भी साइन किया। इसकी वजह स्वास्थ्य संगठन का चीन की ओर झुकाव और कोरोना के दौरान स्वास्थ्य संगठन की विफलता को कारण बताया गया है। उन्होंने बाइडेन सरकार के 78 फैसलों को भी रद कर दिया।

उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ का माना विमानतल में आत्मीय स्वागत

0

रायपुर@M4S:भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एक दिवसीय प्रवास पर आज रायपुऱ आगमन हुआ। राज्यपाल रमेन डेका ने स्वामी विवेकानंद विमानतल माना में राजकीय गमछा पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्रीअरूण साव, केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक गण तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के रायपुर आगमन पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया आत्मीय स्वागत

0

रायपुर@M4S:भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के रायपुर आगमन पर राज्यपाल  रमेन डेका और मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल में पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ का विमानतल पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री  तोखन साहू, विधायक  सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब ने भी स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य सचिव  रेणु जी. पिल्ले, पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा, डॉ. गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह भी उपस्थित थे।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!