नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025: नगरीय निकायों के स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल में किया गया परिवर्तन
प्रधानमंत्री आवास की राशि गबन करने पर 6 लोगों के विरुद्ध की गई प्राथमिकी दर्ज दो रोजगार सहायकों की सेवाएं हुई समाप्त
प्रेक्षक प्रेमलता यादव पहुॅंची कोरबा नगरीय निकायों में निर्वाचन कार्यों का करेंगी पर्यवेक्षण
एसईसीएल के कोल डिस्पैच ने पकड़ी रफ्तार, डेली डिस्पैच 5 लाख टन के पार चालू वित्तीय वर्ष में 138 एमटी के आगे पहुंचा डिस्पैच
कोरबा@M4S:वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में एसईसीएल के कोल डिस्पैच ने रफ्तार पकड़ ली है। एसईसीएल द्वारा प्रतिदिन 5 लाख टन से अधिक कोयला उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है।
कंपनी द्वारा प्रतिदिन लगभग 55 रैक कोयला पावर प्लांट्स सहित विभिन्न उपभोक्ताओं को भेज रहा है। दिनांक 27 जनवरी तक एसईसीएल का कुल कोल डिस्पैच 138 मिलियन टन के पार पहुँच चुका है।
कंपनी के आधार स्तम्भ गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट्स द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में क्रमशः 46, 25 एवं 26 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया गया है।
एफ़एमसी ने डिस्पैच को दी गति, अंडरलोडिंग हुई कम
एसईसीएल में फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं के क्रियान्वयन ने डिस्पैच को गति प्रदान की है। कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में एफ़एमसी से डिस्पैच में 7 % की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। सेंट्रल इंडिया कोलफील्ड्स जिसमें कंपनी के चिरिमिरी, बैकुंठपुर, बिश्रामपुर, हसदेव, भटगांव, जमुना-कोतमा, सोहागपुर एवं जोहिला संचालन क्षेत्र शामिल हैं, की बात करें तो यहाँ 57000 टन के स्तर से 24% की वृद्धि के साथ वर्तमान में 71000 टन कोयला प्रतिदिन डिस्पैच किया जा रहा है।
एफ़एमसी के कार्यसंचालन को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास के जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप अंडरलोडिंग में कमी आई है। एफ़एमसी के अंतर्गत मैकेनाइज्ड कन्वेयर बेल्ट की मदद से खदान के पिट हेड से सीधे साईडिंग का कोयला भेजा जाता है जिससे समय व
धन की बचत होती साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है।
कंपनी द्वारा नए एफ़एमसी प्रोजेक्ट्स को शुरू किया गया है जिनमें पिछले वर्ष माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए दीपका क्षेत्र के दीपका साइलो एवं रायगढ़ क्षेत्र के छाल एवं बरौद साइलो शामिल हैं।
रेल कॉरिडोर से डिस्पैच इन्फ्रा हुआ मजबूत
एसईसीएल द्वारा अपनी अनुषंगी कंपनियों सीईआरएल एवं सीईडबल्यूआरएल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कोयलांचल में 10000 करोड़ की लागत से 300 किमी लंबे रेल कॉरिडोर को विकसित किया जा रहा है। रेल कॉरिडोर के बनने से आने वाले समय में कोयला भेजने के लिए यात्री रेल मार्ग पर निर्भरता कम होगी तथा कोल डिस्पैच क्षमता में विस्तार होगा।
वर्तमान में एसईसीएल के पास 70 रैक प्रतिदिन कोयला भेजने की क्षमता है लेकिन रेल सर्किट में निर्माण कार्य तथा मौजूदा नेटवर्क को अपग्रेड किए जाने से रैकों की उपलब्धता प्रभावित हुई है। आने वाले समय में रेलवे रैकों की उपलब्धता के अनुरूप डिस्पैच में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।
भाजपा की नामांकन रैली: महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और 67 पार्षद प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
कोरबा@M4S: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और 67 पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन रैली में मंगलवार को एक ऐतिहासिक जनसैलाब देखने को मिला। यह रैली जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में चुनाव संचालक उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस अवसर पर पार्टी के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
कार्यक्रम का भव्य आयोजन:
कार्यक्रम का आयोजन शहर के घंटाघर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर में किया गया। सुबह 10 बजे से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था। रैली का जोश और जनसैलाब इतना बड़ा था कि इसका एक छोर कोसाबाड़ी तिराहे पर तो दूसरा छोर सुभाष चौक तक फैला हुआ था। शहर के हर वार्ड से बड़ी संख्या में लोग इस रैली में शामिल हुए।
मंत्री लखन लाल देवांगन का कांग्रेस पर हमला:
नामांकन रैली को संबोधित करते हुए वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा, “आज का यह जनसमर्थन विधानसभा चुनाव की याद दिला रहा है। यह साफ संकेत है कि भाजपा फिर से कोरबा में कमल खिलाएगी।” उन्होंने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि, “पिछले 10 सालों में कांग्रेस ने कोरबा शहर को विकास की दौड़ में पीछे छोड़ दिया। कांग्रेस ने शहर को केवल एक कठपुतली महापौर दिया, जिसकी चाबी किसी और के हाथ में थी।”
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा कोरबा को एक सशक्त नेतृत्व देने के लिए प्रतिबद्ध है। महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत का नेतृत्व शहर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। भाजपा के सत्ता में रहते हुए केंद्र और राज्य से मिलने वाले फंड का पूरा सदुपयोग होगा और कोरबा शहर का तेजी से विकास होगा।”
संजू देवी राजपूत का संकल्प:
महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “हर वोट का मान, हर वर्ग का सम्मान और कोरबा शहर मेरा अभिमान है। भाजपा के पिछले तीन महापौर के कार्यकाल में शहर ने जिस गति से प्रगति की थी, वह कांग्रेस के 10 साल के शासन में ठहर सी गई।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं आप सभी से वादा करती हूं कि आने वाले 5 साल में कोरबा को समृद्ध और विकसित शहर बनाने के लिए दिन-रात काम करूंगी। हर समस्या का समाधान किया जाएगा और कोरबा को ऐसा शहर बनाया जाएगा, जिस पर हम सबको गर्व हो।”
भाजपा के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित:
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में बिलासपुर के पूर्व सांसद लखन साहू, संभाग प्रभारी रजनीश सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, रितु चौरसिया, वैशाली रत्न पारखी, ज्योति वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, और पूर्व महापौर जोगेश लांबा शामिल रहे। इसके अलावा शहर के कई प्रमुख समाजसेवी और व्यापारी, जैसे जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन और विनोद अग्रवाल, ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
भाजपा की ऐतिहासिक रैली:
भाजपा की यह रैली न केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्साह को दर्शाती है, बल्कि कोरबा की जनता के भाजपा पर विश्वास का प्रतीक भी है। पूरे शहर में रैली की चर्चा है और इसे कोरबा की राजनीति में एक नया मोड़ माना जा रहा है।
भविष्य के लिए भाजपा का वादा:
भाजपा ने जनता से अपील की कि वे संजू देवी राजपूत और भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर कोरबा को एक समृद्ध और विकसित शहर बनाने में सहयोग दें। रैली का जोश और जनता का समर्थन देखकर यह स्पष्ट है कि भाजपा कोरबा नगर निगम चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।
यह रैली कोरबा में भाजपा के मजबूत संगठन और जनता के बीच उसके व्यापक समर्थन को दिखाने का प्रतीक बन गई है।
कैनिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन सहित ननकीराम, लांबा,विकास पर चुनाव संचालन की मिली जिम्मेदारी प्रदेश की 10 निगमों के लिए कौन-कौन हैं समिति में देखें पूरी सूची
रायपुर@M4S:भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर 10 नगर निगमों के लिए चुनाव संचालक, सह संचालक और समन्वयक नियुक्त किये हैं।
कोरबा निगम में मंत्री लखन लाल देवांगन संचालक, सह संचालक विकास रंजन महतो होंगे और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर तथा पूर्व महापौर जोगेश लांबा समन्वयक की भूमिका में होंगे। रायपुर नगर निगम के चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल बनाए गए हैं वहीं राजेश मूणत सह संचालक बनाये गए हैं। इसी तरह पार्टी ने बिलासपुर नगर निगम में चुनाव संचालन का जिममा अमर अग्रवाल को सौंपा है। दुर्ग नगर निगम के लिए गृह मंत्री विजय शर्मा संचालक, सह संचालक गजेंद्र यादव और राजीव अग्रवाल होंग। इसी भांति रायगढ़ नगर निगम के लिए संचालक मंत्री ओपी चौधरी और सह संचालक विजय अग्रवाल को बनाया गया है।
चोर गिरोह का खुलासा सिविल लाईन रामपुर थाना क्षेत्र की चार व दर्री थाना क्षेत्र की एक चोरियों का खुलासा 9 आरोपी ग्रिफ्तार
आरोपियों से 08 मोटर साईकल 01 स्कूटी, चाॅदी के सामान, घड़ियां एवं अन्य सामान बरामद
रात मे घूम घूम कर सूने मकानों को बनाते थे निशाना
चोरी की मोटर सायकल ठिकाने लगाने वाले गैराज संचालक गिरफ्तार
कोरबा@M4S:पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चैहान, नितिश ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रभारी यातायात एवं सायबर सेल रवीन्द्र कुमार मीना (भा.पु.से) नगर पुलिस अघीक्षक दर्री विमल पाठक एवं नगर पुलिस अघीक्षक कोरबा भूषण एक्का के नेतृत्व मे थाना सिविल लाईन एवं दर्री को चोरी के प्रकरणों में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे । जिस पर सायबर सेल की टीम एवं थाना/चौकी प्रभारी के द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए दिनांक 21-22 जनवरी की दरम्यानी रात को आर.टी.ओ. आफिस के सामने फोटोकापी दुकान का ताला तोड़कर 01 नग एच.पी कंपनी का लेपटाॅप, एचटीपीएस कालोनी दर्री क्वा. नंबर डी-129 से एक लेपटाॅप, सोने की अंगुठी चोरी दिनांक 24-25 की रात ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल कोसाबाड़़ी स्थित एमआईजी 42 डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस-1 उसके घर से दो बड़े चांदी के गिलास, दो चांदी के कटोरी एवं कुछ चांदी के सिक्के तथा चांदी के पायल एवं साथ में एक सेट टाईटन की नई घड़ी (पेयर वाली), ईडब्लूएस 56 एवं 57 एम0पी0नगर कोरबा से हीरो मेस्ट्रो क्रमांक ब्ळ.12 3983 एवं सीएसईबी काॅलोनी एस.एफ 1036 से 4000/- रूपये एवं की पेड मोबाइल चोरी की शिकायत थाना सिविल लाईन रामपुर मे प्राप्त होने पर थाना सिविल लाईन मे अपराध क्रमांक 53/25 धारा 331(4)304 बीएनएस, अपराध क्रमांक 55/25 धारा 334(1) बीएनएस, अपराध क्रमांक 56/2025 धारा 303(2) बीएनएस, अपराध क्र 57/2025 धारा 331(4)304 बीएनएस एवं थाना दर्री के अपराध क्रमांक 17/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस पंजीबद्व कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई जिस पर सायबर सेल, सिविल लाईन थाना रामपुर एवं थाना दर्री पुलिस के द्वारा अपने मातहतों के साथ सूचना संकलन कर पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा संदेही आरोपी दिलेश आदिले उर्फ छोटे कोतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें उसके द्वारा गोल-मोल जवाब दे रहा था पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसनें अपना जुर्म स्वीकार किया और उसके कब्जे से चोरी किये गये लैपटाॅप को बरामद कराया पुलिस के द्वारा आरोपी दिलेश आदिले उर्फ छोटे कोतरा पिता वेदराम आदिले उम्र 26 साल साकिन अटल आवास खरमोरा थाना सिविल लाईन रामपुर को गिफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
इसी क्रम में पुलिस के द्वारा थाना दर्री एवं सिविल लाईन रामपुर में हुये चोरी की पतासाजी कर रही थी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि विजय तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 19 साल साकिन पूछापारा कटघोरा थाना कटघोरा को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया।
हितमतामिली से पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और उसने बताया की दर्री क्षेत्र सहित निहारिका कोरबा के आस पास हम लोग चोरी किये हैं, जिसमे जीशान खान, विनय मुण्डा, राजा महंत, शेख असलम एवं बाॅबी अंसारी उर्फ शेरू ने मिलकर इन सभी जगहो पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सायबर सेल एवं सिविल लाईन रामपुर पुलिस के टीम द्वारा सभी आरोपियों को तलब कर हिरासत मे लिया गया, कड़ाई से पूछताछ के दौरान सभी ने घटना कारित करना स्वीकार किया। उनके द्वारा बताया गया की एचटीपीएस कालोनी दर्री क्वा. नंबर डी-129 के साथ-साथ कोरबा मे ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल कोसाबाड़़ी स्थित एमआईजी 42 डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस-1, ईडब्लूएस 56 एवं 57 एम0पी0नगर कोरबा एवं सीएसईबी काॅलोनी एस.एफ 1036 कोरबा मे चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया आरोपियों द्वारा चोरी किए वैक्यूम क्लीनर को ताज हुसैन उर्फ टाईगर निवासी सूभाष ब्लाॅक को दंना बताये जिस पर उसे तलब कर उसके हिरासत मे रखे बैक्यूम क्लीकनर को बरामद किया गया। एवं आरोपियों द्वारा चोरी किए वाहनों को चकचकवा निवासी प्रदीप कुमार भारिया थाना कटघोरा को देना बताया जिस पर पुलिस द्वारा प्रदीप कुमार भारिया को तलब
कर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान प्रदीप कुमार भारिया के द्वारा बताया गया की आरोपियों द्वार 01 मोटर सायकल एवं 01 स्कुटी देना स्वीकार किया। उसके कब्जे से मोटर सायकल को बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा आरोपी के गैराज को चेक करने पर कुल 05 मोटर सायकल बरामद कर थाना कटघोरा मे 106 बीएनएसएस मे जप्त कर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है। दर्री घटनाक्रम मे आरोपियों द्वारा हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल मे विजय तिवारी एवं राजा महंत आये साथ ही साथ एक अन्य हीरों स्प्लेण्डर मोटर सायकल मे बाॅबी उर्फ शेरू अंसारी, जिशांन खान, विनय मुण्डा आये एवं शेख असलम अपने बजॅाज पल्सर 125 सीसी मे आकर घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं लोहे का औजार, 02 नग लेपटाॅप, चाॅदी का गिलास, पायल, सिक्का, चाबी छल्ला एवं 02 टाईटन कंपनी का हाथ घड़ी को जप्त किया गया। निम्न आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा गया।
(01) दिलेश आदिले उर्फ छोटे कोतरा पिता वेदराम आदिले उम्र 26 साल साकिन अटल आवास खरमोरा थाना सिविल लाईन रामपुर (आर.टी.ओ.कार्यालय के सामने की चोरी)
02. जीशान पिता अज्जु खान 20 वर्ष साकिन मेला ग्राउण्ड कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा
03. विनय मुण्डा पिता हेरमन मुण्डा उम्र 18 वर्ष साकिन जेलगांव रोड मोहल्ला थाना दर्री जिला कोरबा।
04. विजय तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 19 वर्ष साकिन पुछापारा कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा।
05. राजा महंत पिता प्रेम महंत 26 वर्ष साकिन पुछापारा पप्पु दुकान के पास कटघोरा जिला कोरबा।
06. शेख असलम पिता शेख मुख्तार उम्र 26 वर्ष साकिन संजय नगर स्टेशन रोड थाना कोतवाली जिला कोरबा।
07. राजा बाॅबी उर्फ शेरू अंसारी पिता आजाद अंसारी उम्र 24 वर्ष साकिन रामपुर बस्ती कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा।
08. प्रदीप कुमार भारिया पिता समार साय भारिया उम्र 24 वर्ष साकिन चकचकवा कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा।
09. ताज हुसैन उर्फ टाईगर पिता साहिद हुसैन उम्र 24 वर्ष साकिन सुभाष ब्लाॅक चैकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा। इस चोर गिरोह से सिविल लाईन थाना रामपुर क्षेत्र की 04 एवं दर्री क्षेत्र की 01कुल 05 चोरियों का खुलासा हुआ है, जबकि 02 आरोपी क्रमशः *चंदन उर्फ विरू गुप्ता पिता शिवजी गुप्ता 20 साल अटल आवास खरमोरा* एवं *शेख असलम कटघोरा* फरार हैं जिनकी पता तलाश की जा रही है मिलने पर कुछ अन्य चोरियों के खुलासा होने की संभावना है ।
Balco ने 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न
कोरबा@M4S: वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने 76वां गणतंत्र दिवस बालको स्टेडियम में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम में 9000 से अधिक लोगों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। समारोह की शुरूआत बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार के ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुआ। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर अनुशासित मार्च पास्ट की सलामी ली। ग्रांउड में शांति और स्वतंत्रता के प्रतीक के गुब्बारे भी हवा में छोड़े गए। सीईओ श्री राजेश ने बालको द्वारा हासिल किए गए सभी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी दोहराया और सभी से विकास यात्रा में सक्रिय भागीदार बनने का आग्रह किया।
बालको और टाउनशिप की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहने वाले सुरक्षाकर्मियों ने परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। 15 स्कूलों के लगभग 2000 बच्चों ने पी.टी. ड्रिल, परेड, नृत्य प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी की। दर्शकों ने राष्ट्र की समृद्ध संस्कृति और विविधता का जश्न मनाते हुए बालको के प्रचालन क्षेत्र के पास के स्कूलों के जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देश की सांस्कृतिक विविधता एवं आत्मनिर्भर भारत को प्रदर्शित करने वाली झांकियों का जीवंत प्रदर्शन रहा। समुदाय के साथ संयुक्त उत्सव में बालको के विभिन्न विभाग पॉटलाइन, पॉवर प्लांट, रेलवे लॉजिस्टिक्स, एफ.एल.ए., मानव संसाधन, फायर, कॉरपोरेट अफेयर्स और सीएसआर कार्यों सहित विभिन्न व्यावसायिक कार्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली मनोरम झांकियाँ प्रस्तुत कीं। आकर्षित रूप से डिजाइन की गई झांकियां बालको के संचालन के विविध पहलुओं को प्रस्तुत करने के साथ ही समुदायों को सशक्त बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित कर रही थी। कार्यक्रम की सराहना करते हुए उत्कृष्ट झांकियों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति को सम्मानित भी किया गया।
देश की एकता, अखंडता एवं विश्व बंधुत्व के मूल्यों और सामूहिक प्रगति के प्रति बालको के समर्पण को दोहराते हुए सीईओ श्री राजेश कुमार ने कहा कि बालको में हम अपनी वृद्धि और विकास की यात्रा के बीच औद्योगिक कौशल, पर्यावरण प्रबंधन और सामुदायिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम कर्मचारियों और समुदायों के विकास को महत्व देते हैं। राष्ट्र निर्माण और दुनिया को सभी के लिए एक सस्टेनेबल भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वेदांता रिसोर्स, लंदन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशनी नायडू ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। बालको औद्योगिक क्षेत्र के विकास के साथ ही सामुदायिक विकास को महत्व देता है। उन्होंने कहा कि बालको औद्योगिक क्षेत्र में एक लीडर की भूमिका में है जो विविधता एवं समावेशी कार्यस्थल को बढ़ावा देने की दिशा निरंतर आगे बढ़ रहा है।
पांच विद्यार्थियों को मिला नगर गौरव पुरस्कार- समारोह में बालकोनगर क्षेत्र में संचालित सेंट्रल बोर्ड और छत्तीसगढ़ बोर्ड के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए गए। कक्षा 10वीं में टॉप करने वाले 3 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा 10 हजार रुपए नगद तथा कक्षा 12वीं के 2 टॉपर विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा लैपटॉप प्रदान कर उनके परिवारजनों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में परेड प्रस्तुतियों और झांकियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालको अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन, व्यवसाय के साझेदार, विभिन्न श्रमिक संघों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में बालकोनगरवासी कार्यक्रम में मौजूद थे। बालको के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा पाण्डे ने गंणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार जताया।
गणतंत्र दिवस उत्सव के उपरांत बालको के सीईओ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित बालको अस्पताल गए। जहां सभी ने समुदाय के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता स्वास्थ्य और कल्याण के महत्व पर जोर देते हुए मरीजों के बीच फल वितरित किए।
नोबिर्रा बॉर्डर चोढ़ा के पास दर्दनाक सड़क हादसा… बाइकों की आमने-सामने टक्कर से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत…दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल
कोरबा@M4S: कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र नोनबिर्रा के बॉर्डर चोढ़ा के समीप दो बाइक आमने-सामने टक्कर से पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक पाली विकासखंड के ग्राम सिरली निवासी बिरबल पटेल उनकी पत्नी गौरी पटेल बताया जा रहा है। जब मृतक का छोटा भाई का शादी 1 फरवरी को होने वाला था जिसका नियंत्रण देने ग्राम बांधाखार जा रहे थे ।इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक आपस से टक्कर हो गई।बाइक क्रमांक सोल्ड पल्सर एवं डीरो डीलक्स CG 12 AY 7694 से टक्कर हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तीन नाबालिक लड़के जो नोनबिर्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं जो पल्सर बाइक का स्पीड बहुत तेज था,आज देश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मना रहा है लेकिन एक तरफ गांव में स्कूली छात्र इसे मौज के रुप में मना रहे हैं जिसका यह परिणाम है सुबह से ही बाइक से फराटे भरते नजर आ रहा था।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
स्कूल प्रबंधन का घोर लापरवाही है अपने छात्रों को कानून की जानकारी नहीं देना वही सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम से सुबह से शाम लाउडस्पीकर चला रहे थे वही नाबालिक छात्रा स्पीड बाइक कर में स्कूल कैंपस के साथ आसपास से फराटे भरते नजर आ रहे थे किसी द्वारा उन्हें कोई समझाइए नहीं दिया जा रहा था जिसका परिणाम दो मासूम लड़कियों का सर से माता-पिता का छाया उड़ गया और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है !!
BREAKING NEWS: कोरबा नगर पालिक निगम की बी जे पी प्रत्याशी संजू देवी राजपूत बनी
