Home Blog Page 59

भाजपा की रणनीतिक बैठक में महापौर व 67 पार्षद प्रत्याशियों की जीत का संकल्प

0

दीनदयाल भवन में आयोजित बैठक में भाजपा नेताओं की रही उपस्थिति
कोरबा@M4S: नगर निगम चुनाव के संचालन और भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महापौर प्रत्याशी संजू देवी सिंह राजपूत एवं सभी 67 पार्षद प्रत्याशियों के साथ दीनदयाल भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।  बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की और चुनाव संचालन की कार्ययोजना तैयार की गई।


बैठक में  कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, निकाय चुनाव प्रभारी रजनीश कुमार सिंह, भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी सिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री विकास रंजन महतो,  पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिंह,भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, भाजपा नेता आरिफ खान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी, भाजपा महिला नेत्री ऋतु चौरसिया उपस्थित रहे। बैठक में कई बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। महापौर एवं 67 पार्षद प्रत्याशियों की जीत के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई। मतदाताओं तक भाजपा की विकास योजनाओं को प्रभावी तरीके से पहुंचाने पर जोर दिया गया। डोर-टू-डोर अभियान, सोशल मीडिया प्रचार और बूथ प्रबंधन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। बैठक में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का संदेश दिया और आगामी निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी संजू देवी सिंह राजपूत और सभी 67 पार्षद प्रत्याशियों की जीत का संकल्प लिया।कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भाजपा की संगठन शक्ति और जनता के समर्थन से नगर निगम में जीत सुनिश्चित होगी।

भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने 2 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ

0

कोरबा@M4S: भाजपा की कोरबा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 1 और वार्ड क्रमांक 17 के भाजपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।
वार्ड क्रमांक एक से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी युगल कैवर्त के चुनावी कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने कहा की भाजपा की सबसे बड़ी ताकत हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ता हैं, विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक बढ़त दिलाने में आप सभी की कड़ी मेहनत की थी, आज आप सभी में वही उत्साह देखकर मैं पूर्ण तरीके से आश्वास्त हु की निगम चुनाव में वही आशीर्वाद पार्षद प्रत्याशी और मुझे भी उतना आप सभी देने जा रहे हैं।


इसी तरह वार्ड क्रमांक 17 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी लक्ष्मण श्रीवास के चुनावी कार्यालय का भी भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम जनमानस से कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन के साथ उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से हर वार्ड में लोगों के बीच अटूट भरोसा कायम हुआ है। आम जनता को मालूम है भारतीय जनता पार्टी ही कोरबा शहर का विकास कर सकती है। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह पार्षद प्रत्याशी लक्ष्मण श्रीवास, पार्षद प्रत्याशी युगल कैवर्त, पूर्व मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, वर्तमान कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, कोसाबाडी मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर, पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल, राकेश नागरमल अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में 100 अत्याधुनिक नंद घर स्थापित करेगा वेदांता

0

  • साझेदारी के तहत सक्ती जिले की 100 ब्राउनफील्ड आँगनवाड़ियों को आधुनिक नंद घरों में तब्दील किया जाएगा
  • वेदांता समूह ने भारत के 15 राज्यों में 7,000 नंद घर स्थापित कर ग्रामीण विकास को नई दिशा दी है, जहाँ शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में उन्नत सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं

  नई दिल्ली/ सिंघीतराई@M4S:सामुदायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए, वेदांता ग्रुप अपनी प्रमुख महिला और बाल विकास पहल ‘प्रोजेक्ट नंद घर’ के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सक्ती जिले में 100 नंद घर स्थापित करेगा। यह महत्वाकांक्षी परियोजना वेदांता की सामाजिक प्रभाव शाखा अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (आफ) और सक्ती जिले के महिला और बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभाग के बीच साझेदारी के तहत चलाई जा रही है, जिसके लिए हाल ही में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

यह पहल वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट (वीएलसीटीपीपी) द्वारा समर्थित है। सिंघीतराई में वीएलसीटीपीपी का निर्माणाधीन थर्मल पॉवर प्लांट है, जिसकी कुल क्षमता 1,200 मेगावाट है। सक्ती के महिला और बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभाग ने 100 ब्राउनफील्ड आँगनवाड़ियों की सूची तैयार की है, जिन्हें आधुनिक नंद घरों में बदलने का काम किया जाएगा। ‘प्रोजेक्ट नंद घर’ वेदांता ग्रुप की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो पारंपरिक आँगनवाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाओं में बदलकर समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

सक्ती जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी  सुधाकर बोदले ने समुदाय के विकास के प्रति वेदांता ग्रुप की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा, हमारे जिले की आँगनवाड़ियों को नंद घरों में बदलने के उद्देश्य से अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और वीएलसीटीपीपी के बीच हुई महत्वपूर्ण साझेदारी वास्तव में सराहनीय है। ये आधुनिक केंद्र एक बेहतर इकोसिस्टम से लैस होंगे, जिससे हमारे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, उनके समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा और महिलाएँ सशक्त बनेंगी। मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी नए अवसर उत्पन्न करेगी और सक्ती जिले के जरूरतमंद लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

 शशि अरोड़ा, नंद घर के सीईओ ने कहा, “मैं छत्तीसगढ़ सरकार और सक्ती जिले के महिला और बाल विकास विभाग का आभारी हूँ, जिन्होंने हमें 100 मौजूदा आँगनवाड़ियों को तकनीकी दृष्टि से उन्नत नंद घर केंद्रों में बदलने की जिम्मेदारी दी है, ताकि बच्चों और महिलाओं का समग्र विकास हो सके। 15 राज्यों में पहले से 7,000 से अधिक नंद घर सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं, और यह हमारा सौभाग्य है कि हम 5 लाख से भी अधिक बच्चों और महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान दे  रहे है। हम इस यात्रा को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि बच्चों की देखभाल के क्षेत्र में क्राँति लाई जा सके। हमारा मुख्य ध्यान कुपोषण से लड़ने, प्रीप्राइमरी शिक्षा को बेहतर बनाने और महिलाओं को सशक्त बनाने पर है। हम राज्य और केंद्र सरकारों के साथ मिलकर समुदायों को सशक्त बनाने और स्थायी बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं।

 देवेंद्र कुमार पटेल, वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट के मुख्य प्रचालन अधिकारी ने परियोजना की शुरुआत पर बोलते हुए कहा, “वेदांता समूह के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में, हम बड़े पैमाने पर महत्वपूर्ण निवेश कर रहे हैं, ताकि सामुदायिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके और जरूरतमंदों को इसका वास्तविक लाभ मिल सके। नंद घर पहल सक्ती जिले के बच्चों और महिलाओं के लिए आशा की किरण बनकर उभरी है, जो परिवर्तनकारी अवसर प्रदान करती है और सतत विकास को प्रोत्साहित करती है। अपने केंद्रित दृष्टिकोण और अटूट समर्पण के साथ, यह परियोजना छत्तीसगढ़ के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने और एक उज्जवल तथा अधिक समृद्ध भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी।

SECL की रजगामार खदान में  हुए डकैती का खुलासा:  16 आरोपी  गिरफ्तार,11 फरार   सुरक्षा गार्ड बंधक बना कर वारदात को दिया था अंजाम

0

 

 

 

आरोपियों से डेढ कुंटल केबल वायर, 80 किलो ताबां वायर, 16 नग कांस्य से बने के बर्तन व मोबाइल जप्त

आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टाटा योद्धा पिकअप सीजी 12 बीपी 2536 एवं टाटा नेक्सों कार क्रमांक CG10BG3855 बरामद

कोरबा@M4S:मामले का संक्षिप्त इस प्रकार है कि दिनांक 21.01.2025 को प्रार्थी डियूटी सुबह 07.00 बजे 6-7 खदान गोडमा रजगामार गया तो उसके सहयोगी कर्मचारी जो रात्रि में सिक्युरिटी गार्ड ड्यूटी में तैनात राड्रिक लोगन, विनोद कुमार, शकर लाल, लालता प्रसाद संजू राय, उसत राम डियूटी में थे । रात्रि 2.30 से 4.00 बजे के मध्य कुछ अज्ञात व्यक्ति 6-7 खदान में घुसकर सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल छीन कर जान से मारने की धमकी देते हुए खदान परिसर के केबल तार, सीसीटीवी डीवीआर / एनवीआर, तथा लैपटाप को लेकर सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल बाहर छोड़ भाग गए। इसकी जानकारी उप क्षेत्रीय प्रबंधक रजगामार को देते हुए रजगामार में शिकायत पर अप.क्र.- 65/2025 धारा- 127(2), 331(4), 351(2), 310(2), 111(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे)  ने अति पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चैहान, प्रभारी यातायात एवं सायबर सेल  रवीन्द्र कुमार मीना
नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक  अनुभागीय अधिकारी कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण मे कार्यवाही करने हेतु चौकी प्रभारी राजगामार को निर्देश प्राप्त हुआ था।

वरिष्ठ अधिकारीयों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन मे सायबर सेल टीम एवं चौकी प्रभारी रजगामार के द्वारा अपने मातहतों के साथ सूचना संकलन कर पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदेही प्रेम कुमार चौहान, रमेश कुमार पाटले, मनोज चौहान, राम बहादूर सोनी, सुमित यादव, राहुल कुमार विश्वकर्मा, दीपक केंवट, राकेश कुमार यादव, रोहित कुमार साहू, अजय कुमार श्याम, विजय कुमार मरकाम, संजू कुमार कैवर्त, कन्हैयालाल जायसवाल, राजा श्याम उर्फ सत्यम कुमार श्याम के द्वारा चोरी करने एवं बेचने की सूचना मिलने पर उक्त लोगों को विवेचना टीम के द्वारा तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया है। मेमोरेएडम कथन के अनुसार मुताबिक जप्ती पत्रक के डेढ क्यूंटल केबल वायर, 15 किलो ताबां वायर, मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त टाटा योद्धा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीपी 2536 को जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा केवल तार को पिघल कर संतोष गुप्ता निवासी हरदी बाजार एवं कैलाश कंसारी निवासी बिलासपुर को बेचना बताएं जिस पर पुलिस टीम के द्वारा उन दोनों आरोपियों को तलब कर उनके कब्जे से केवल तार, तांबा एवं उसे गला कर 16 नग कांस्य की थाली को उनके कब्जे से बरामद किया गया।कैलाश कंसारी के द्वारा अपने टाटा नेक्सों कार क्रमांक CG10BG3855 में हरदीबाजार से आरोपी संतोष गुप्ता से बोरियों में तांबा लेकर बिलासपुर अपने निवास आया था। उक्त टाटा नेक्सों कार को उसके कब्जे से जप्त किया गया। आरोपीगण द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

01- प्रेम कुमार चौहान पिता संतोष चौहान उम्र 20 साल सा. रेल्वे कालोनी शक्ती नगर दीपका थाना दीपका जिला कोरबा (छ.ग.)

02- रमेश कुमार पाटले पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 37 साल सा. उमेंदीभाठा भिलाईबाजार थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ.ग.)

03- मनोज चौहान पिता स्व. छोटेलाल चौहान उम्र 40 साल सा. ग्राम उतरदा नवाडीहपारा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ.ग.)

04- राम बहादूर सोनी पिता जगबहादूर सोनी उम्र 41 साल सा. वार्ड नं 11 गुरूनानक दीपका थाना दीपका जिला कोरबा (छ.ग.)

05- सुमित यादव पिता फिरत राम यादव उम्र 28 साल सा. ग्राम चुडैल थाना कुसमंडा जिला कोरबा (छ.ग.)

06- राहुल कुमार विश्वकर्मा पिता स्व. राजकुमार विश्मकार्मा उम्र 22 साल सा. बाकीमोंगरा रेस्ट हाउस के पीछे वार्ड क्र 67 थाना बाकीमोगरा जिला कोरबा (छ.ग.)

07- दीपक केंवट पिता किरत राम केवंट उम्र 23 साल सा. रामपुर डिपरापारा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ.ग.)

08- राकेश कुमार यादव पिता श्याम सिंह यादव उम्र 20 साल सा. रामपुर थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ.ग.)

09- रोहित कुमार साहू पिता सुबोध साहू उम्र 23 साल सा. शांती नगर दीपका थाना दीपका जिला कोरबा (छ.ग.)

10- अजय कुमार श्याम पिता रधुनाथ सिंह उम्र 28 साल सा. रामपुर डिपरापारा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ.ग.)

11- विजय कुमार मरकाम पिता राधेलाल मरकाम उम्र 22 साल सा. ग्राम सिल्ली बोईदा रामपुर थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ.ग.)

12- संजू कुमार कैवर्त पिता वीर सिंह उम्र 23 साल सा. ग्राम सिल्ली बोईदा रामपुर थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ.ग.)

13- कन्हैयालाल जायसवाल पिता स्व. बिसाहू लाल उम्र 50 साल सा. चैनपुर थाना दीपका जिला कोरबा (छ.ग.)

14- राजा श्याम उर्फ सत्यम कुमार श्याम पिता संतोष श्याम उम्र 18 साल सा. डिपरापारा रामपुर थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ.ग.)

15- संतोष गुप्ता पिता स्वर्गीय छेदीलाल गुप्ता उम्र 62 साल सा. हरदीबाजार कॉलेज चौक के पास थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ.ग.)

16- कैलाश कंसारी पिता मन्नू लाल कंसारी उम्र 40 साल सा. शहीद पीर नारायण सिंह वार्ड नंबर 4 गुरुर थाना गुरुर जिला बालोद हाल मुकाम छोटी कोनी दहियान पारा बिलासपुर थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी गई गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

फरार आरोपी:-
01. राजकुमार आजाद ।निवासी गुरदेव बाकीमोंगर
02. सुमित निवासी बिलासपुर
03. साहिल मसीह निवासी बालको
04. दादू उर्फ विवेक राजपूgत निवासी बालको
05. संजू पटेल निवासी हरदीबाजार रामपुर
06. रवि साहू निवासी कोरबा सहित अन्य 4-5 आरोपीगण फरार हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है ।

कोयला चोरी के मामले में अभय सिंघानिया के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी ई बिल जनरेट कर ले गया कोयला, पहले भी लग चुके है कई आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

0

 

कोरबा@M4S:कोयला चोरी के मामले में व्यवसायी अभय सिंघानिया के खिलाफ कुसमुंडा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि अभय सिंघानिया, प्रोप्राइटर अभय ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन, दर्री रोड, कोरबा, ने फर्जी बिल के माध्यम से जय हनुमान कोल डिपो, अंबिकापुर के स्वामित्व का कोयला हड़प लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जय हनुमान कोल डिपो के अधिकृत प्रतिनिधि विशाल कुमार ने 27 जनवरी 2025 को कुसमुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 26 दिसंबर 2024 को कोयला स्वामी राहुल गोयल ने विशाल कुमार को फोन पर सूचित किया था कि ट्रेलर वाहन UP65 GT 8595 को कोयला लोड करना है। इस ट्रेलर को कोयला देने के लिए अभय सिंघानिया से सहमति हो चुकी थी।

इसके बाद, वाहन को खदान में प्रवेश दिलाकर कोयला लोड करवा दिया गया। 31 दिसंबर 2024 को शाम 3:47 बजे वाहन कोयला लेकर चंदौली, उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गया। जब चालक को बताया गया कि भुगतान नहीं हुआ है, तो उसने कोयला वहीं रोकने की बात कही। लेकिन, 1 जनवरी 2025 को अभय सिंघानिया और चालक ने मिलकर फर्जी ई-बिल तैयार कर बिना भुगतान किए 30.1780 मीट्रिक टन कोयला, जिसकी कीमत ₹97,553 थी, लेकर फरार हो गए।

फोन पर भी नहीं दिया जवाब
कोयला गायब होने पर जब विशाल कुमार ने चालक को फोन किया तो उसने बताया कि अभय सिंघानिया ने भुगतान कर दिया है और ई-बिल भी सौंप दिया है, इसलिए वह कोयला लेकर चला गया। इसके बाद, विशाल कुमार ने 40 से 45 बार अभय सिंघानिया और चालक को फोन किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।

जब यह मामला कोयला स्वामी राहुल गोयल तक पहुंचा, तो उन्होंने अभय सिंघानिया से बात की, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बजाय, उसने धमकी दी कि “तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, सिर्फ बिल भेज दो, वरना इस क्षेत्र में व्यवसाय करना मुश्किल हो जाएगा।”

पहले भी कर चुका है कोयला चोरी

शिकायतकर्ता के अनुसार, अभय सिंघानिया एक आदतन ठग है, जो पहले भी अलग-अलग फर्मों से फर्जी बिलों के जरिए कोयला चोरी कर चुका है। जब भी कोई भुगतान मांगता है, वह धमकी देने लगता है।

इस मामले में कुसमुंडा थाना पुलिस ने अभय सिंघानिया और चालक दीनदयाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 19/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 318(4) में मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

खत्म हुआ 4 साल का इंतजार, कोरबा,रायगढ़,बस्तर ,दंतेवाड़ा समेत इन 6 जिलों में नए वित्तीय वर्ष से सक्षम महिला स्व सहायता समूह रेडी टू ईट फूड करेंगी तैयार ,देखें आदेश

0

 

मंत्री  की पहल से इस जिले का जुड़ा नाम ,जानें अब कैसे होगा काम

रायपुर/कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के सवा साल के बाद आखिरकार पूरक पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत रेडी टू ईट फूड निर्माण को लेकर स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों का 4 साल का लंबा इंतजार चरणबद्ध रूप से समाप्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। बजट सत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होने होने से ठीक पहले महिला एवं बाल विकास विभाग ने शुरुआती दौर में घोषणानुरूप 6 जिलों में रेडी टू ईट फूड का निर्माण का दायित्व सक्षम महिला स्व सहायता समूहों को सौंप दिया है।नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल 2025 से कोरबा रायगढ़ ,बस्तर ,दंतेवाड़ा ,बलौदाबाजार एवं मंत्री के गृह जिले सूरजपुर में स्थानीय समूह रेडी टू ईट के संचालन की बागडौर संभालेंगे । आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत विस्तृत दिशा निर्देश आते ही समूह चयन मापदंड संबंधी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के हफ्ते भर पूर्व जारी इस विभागीय पत्र के वायरल होते ही संबंधित जिले के सक्षम महिला स्व सहायता समूहों के सदस्य अभी से उत्साहित हैं।

यहां बताना होगा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6 माह से 6 वर्ष के नोनिहालों ,किशोरियों,गर्भवती एवं शिशुवती माताओं के पोषण के लिए कार्य किया जा रहा है। 1 फरवरी 2022 के पूर्व
स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से पूरक पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत रेडी टू ईट कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा था। गेहूं ,सोया ,चना ,मूंगफली मिश्रित पौष्टिक पोषण आहार रेडी टू ईट 3 वर्ष तक के बच्चों ,गर्भवती एवं शिशुवती माताओं के लिए प्रत्येक मंगलवार को दिए जाने का प्रावधान है ताकि उन पर कुपोषण की काली छाया न पड़े ,कुपोषित हितग्राही इसके दायरे से बाहर निकल सकें।
24 दिसंबर
2021 को छत्तीसगढ़ शासन ने द्वारा कैबिनेट में लिए गए निर्णय अनुसार 1 फरवरी 2022 फरवरी से राज्य बीज निगम की स्थापित इकाईयों के माध्यम से स्वचलित मशीनों के माध्यम से रेडी टू ईट का उत्पादन करने का निर्णय लिया था। इसके पीछे शासन ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाईन का हवाला दिया है जिसमें मानव स्पर्श रहित गुणवत्ता युक्त आवश्यक पोषक तत्वों से भरे रेडी टू ईट बच्चों की सेहत के लिए उपयुक्त बताया था। हालांकि सरकार के इस फैसले से पिछले करीब डेढ़ दशक से रेडी टू ईट का निर्माण कर रहीं स्व सहायता समूह के हाथों से रोजगार छीन गया था । 20 हजार से अधिक महिलाएं सीधे तौर पर इससे प्रभावित हुईं थी ।लाखों रुपए कर्ज लेकर विषम परिस्थितियों में भी स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने योजना का सुचारू संचालन किया। शासन के फैसले के खिलाफ कवर्धा ,कोरबा ,सूरजपुर सहित कई जिलों में रैली निकाल कलेक्ट्रेट का घेराव कर विरोध जताया गया था । राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम आदेश को वापस लेने ज्ञापन सौंपा गया। विपक्षी दल भाजपा भी सत्ता पक्ष के इस निर्णय को लेकर हमलावर रही। सदन में हंगामा व बहिर्गमन तक किया गया। वित्तीय वर्ष की समाप्ति 31 मार्च तक रेडी टू ईट के लिए वर्तमान प्रचलित व्यवस्था का विस्तार कर दिया था। 1 अप्रैल 2022 से पूर्ण से छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम रायपुर की स्थापित यूनिट को कार्य सौंप दिया गया था। विधानसभा चुनाव में भी रेडी टू ईट का दायित्व चरणबद्ध रूप से स्थानीय महिला स्व सहायता के सुपुर्द करने की बात कही गई थी। लिहाजा बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने पहले चरण में 5 जिलों में रेडी टू ईट फ़ूड का दायित्व स्थानीय पंजीकृत सक्षम महिला स्व सहायता समूहों के हवाले करने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री की घोषणानुरूप आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले 20 जनवरी 2025 को सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन शम्मी आबिदी ने पूरक पोषण आहार योजनांतर्गत
रेडी टू ईट निर्माण व वितरण का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम रायपुर की स्थापित यूनिट की जगह 5 जिलों में रेडी टू ईट के निर्माण हेतु फर्म एंड सोसायटी के तहत पंजीकृत सक्षम महिला स्व सहायता समूहों को सौंप दिया है।

परियोजना स्तर पर यूनिट होगी स्थापित

भाजपा शासनकाल में ही करीब दो दशक पूर्व शुरू की गई पूरक पोषण आहार योजनांतर्गत रेडी टू ईट निर्माण व वितरण का कार्य सेक्टरवार पंजीकृत स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों को सौंपा गया था। जिसमें सेक्टवार स्थापित यूनिट के सतत रूप से निरीक्षण ,मॉनिटरिंग सुनिश्चित नहीं हो पा रही थी। जिसे देखते हुए इस बार साय सरकार परियोजना स्तर पर रेडी टू ईट फूड निर्माण इकाई का दायित्व देने जा रही है। स्पष्ट है कि मानव स्पर्श रहित स्व चलित मशीनों से ही रेडी टू ईट तैयार होगी ,ऐसे यूनिट प्रत्येक परियोजना में एक -एक यूनिट स्थापित की जाएगी।

मंत्री  के पहल से सूरजपुर का भी जुड़ा नाम

बताया जा रहा है कि पूर्व में मुख्यमंत्री की घोषणानुरूप बस्तर,दंतेवाड़ा, कोरबा,रायगढ़,बलौदाबाजार का ही नाम था बाद में विभागीय मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने स्थानीय समूहों की मांगों पर जनभावनाओं की कद्र करते हुए अपने निर्वाचन जिले सूरजपुर का भी नाम जुड़वाया । इस तरह प्रायोगिक तौर पर अब 6 जिलों में 1 अप्रैल 2025 से रेडी टू ईट फूड निर्माण व वितरण का कार्य पंजीकृत सक्षम महिला स्व सहायता समूह करेंगी। इसके लिए आवेदन करने भी संबंधित जिलों में होड़ मचेगी।

इन जिलों में परियोजना स्तर पर रेडी टू ईट निर्माण का काम पंजीकृत सक्षम महिला स्व सहायता समूहों के हवाले

1 .बस्तर

2 .दंतेवाड़ा

3 .कोरबा

4.रायगढ़

5 .बलौदाबाजार

6.सूरजपुर

भारत के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में कोल इंडिया का नाम शामिल

0

 

बिलासपुर@M4S:कोल इंडिया लिमिटेड को भारत के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में शामिल होने का गौरव हासिल हुआ है। नामचीन संस्था ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ द्वारा 2025 में विनिर्माण क्षेत्र की 347 संस्थाओं की कार्यपद्धि के व्यापक सर्वे के पश्चात कोल इंडिया लिमिटेड को इस सम्मान से नवाजा गया है। यह प्रतिष्ठित मान्यता अपने कर्मियों के लिए एक सहायक और सशक्त वातावरण प्रदान करते हुए विश्वास, गर्व और सौहार्द की संस्कृति को विकसित करने की कोल इंडिया की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

गौरतलब है कि एक समावेशी और टिकाऊ संगठन बनाने की प्रतिबद्धता के लिए कोल इंडिया को पहले ही ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ की मान्यता मिल चुकी है।

कोल इंडिया, भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न कंपनी है। दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी के रूप में कोल इंडिया भारत की 80% से अधिक घरेलू कोयला मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। परिचालन उत्कृष्टता, कर्मचारी कल्याण और पर्यावरणीय स्थिरता को मजबूती से आगे बढ़ाते हुए, कोल इंडिया भारत के ऊर्जा क्षेत्र और आर्थिक विकास में एक अग्रणी संस्थान की भूमिका निभा रही है।

कटघोरा में हुई डकैती का 24 घंटे में खुलासा रिकवरी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

0

 

  • कटघोरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई – लूटे गए नकदी, लैपटॉप, मोटरसाइकिल व अन्य सामान पूरी तरह बरामद
  • कटघोरा में बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट से हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सभी माल बरामद कर लिया है, जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

 

कोरबा@M4S:दिनांक 28 जनवरी 2025 को बैंक रिकवरी एजेंट संजय कुमार यादव जब फील्ड में कलेक्शन कर रहे थे, तभी आरोपियों ने 15 दिनों की रेकी के बाद उन्हें आछी दादर नान बांका के कच्ची सड़क व निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास घेर लिया। चाकू की नोक पर उन्हें धमकाकर ₹42,290 नकद, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व टेबलेट लूट लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कटघोरा ने तत्काल पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया। उनके निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीतीश ठाकुर तथा एसडीओपी  पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर टीम के साथ घेराबंदी की।

गिरफ्तार आरोपी

1. राजपाल चौहान (पिता – पीताम्बर चौहान), उम्र – 21 वर्ष, निवासी – जमनीमुड़ा, थाना पाली

2. आशीष चौहान (पिता – स्व. रघुवर सिंह), उम्र – 21 वर्ष, निवासी – पखनापारा, लिटियाखार, थाना दीपका

3. सूरज चौहान (पिता – विश्राम सिंह), उम्र – 30 वर्ष, निवासी – पखनापारा, लिटियाखार, थाना दीपक

फरार आरोपी
(1) सोनू कंवर पिता दयाराम कंवर ,24 वर्ष, निवासी आंछी दादर थाना कटघोरा
(2) रमन अगरिया पिता फूल सिंह अगरिया , 20 वर्ष, निवासी जमनीमुडा थाना पाली

 

बरामद सामग्री

 ₹42,290 नकद
 मोबाइल फोन
 टेबलेट
 लूटी गई मोटरसाइकिल

पुलिस की गहन जांच में घटना में कुल 5 आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि शेष दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस की अपील

कटघोरा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। आपकी सतर्कता और सहयोग अपराध रोकने में सहायक सिद्ध होगा।

पुलिस अधीक्षक, जिला कोरबा

अमृत भारत योजना के तहत उमरिया स्टेशन में चल रहे पुनर्विकास कार्य अपने अंतिम चरणों में  जल्द ही यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाओं का लाभ 

0

 

बिलासपुर@M4S:अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में स्थित 16 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में तेजी से प्रगति कर रहा है। इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करके यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक, सुरक्षित और उच्चस्तरीय बनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उमरिया स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु यात्री सुविधा विकास के अनेक कार्य कराये गए हैं | अब तक 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने के लिए संबंधित विभाग सक्रियता से कार्यरत है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि उमरिया स्टेशन में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के पूरा होने से यहाँ के यात्रियों को उच्चतम स्तर की सुविधायें मिलेगी | स्टेशन परिसर के स्वच्छता, सुंदरता और तकनीकी रूप से सुसज्जित होने से यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव भी प्राप्त होगा साथ ही संस्कृति, पर्यटन और व्यापार में भी व्यापक विस्तार होगा ।

उमरिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्न कार्य किए गये हैं 

भव्य प्रवेश द्वार : यात्रियों के सुगम स्टेशन प्रवेश व निकासी हेतु भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है जिससे स्टेशन और भी अधिक आकर्षक लग रहा है ।

लिफ्ट के साथ 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज : लिफ्ट के साथ 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है | जिससे यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म आवागमन की बेहतर सुविधा मेलेगी | इसमे 02 लिफ्ट की सुविधा का प्रावधान भी किया गया है ताकि सभी यात्रियों, विशेषकर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को अधिक आराम मिल सके। यह कार्य प्रगति पर है |

प्लेटफार्म पर कवर शेड: बारिश और धूप से बचने के लिए प्लेटफार्मों पर 04 अतिरिक्त कवर शेड लगाए गये हैं।

कोच गाइडेंस डिस्प्ले सिस्टम:
यात्रियों को उनकी ट्रेन और कोच की स्थिति के बारे में सटीक जानकारी देने के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले सिस्टम लगाये गये हैं।

डिस्प्ले बोर्ड्स और मार्गदर्शन साइनेज: स्टेशनों पर दिशा निर्देशों और जानकारी के लिए आधुनिक एवं डिजाइनर साइनेजेस बोर्ड्स लगाए गये हैं ताकि यात्री आसानी से स्टेशन में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सके।

दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं
स्टेशनों पर दिव्यांगजनों (दिव्यांग यात्रियों) के लिए विशेष सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है। इन सुविधाओं में मार्क पार्किंग और लो हाइट टिकट बुकिंग काउंटर शामिल हैं, जिससे दिव्यांग यात्रियों को बेहतर सहायता मिलेगी । साथ ही, प्लेटफार्म पर दिव्यांगजनों के लिए अलग से टॉयलेट, लो हाइट ड्रिंकिंग वाटर बूथ और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त प्लेटफार्मों पर साइनेज, और स्टैंडर्ड टैक्सटाइल गाइड जैसे साधन उपलब्ध कराये गये हैं, जिससे दिव्यांगजनों को ट्रेनों तक पहुँचने और आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी ।

सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया दो एवं चार पहिया वाहनों के सुगम आवागमन एवं उचित प्रबंध हेतु 4369 वर्गमीटर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है । इसके साथ ही बेहतर प्रकाश व्यवस्था हेतु हाईमास्ट लाइट लगाये गये हैं ।
सीसीटीवी कैमरे भारतीय रेलवे सदैव अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। स्टेशनों को न केवल भौतिक रूप से मजबूत किया गया है बल्कि अत्याधुनिक सुरक्षा उपाय जैसे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है । स्टेशनों में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने के साथ ही भीड़ का बेहतर प्रबंधन करने में भी सहायता मिलेगी |
अन्य यात्री सुविधायें  इसके अलावा स्टेशनों में स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, गार्डन निर्माण कर सौंदर्यीकरण के साथ अन्य यात्री सुविधाओं का विकास व विस्तार, प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण, सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुये यात्रियों के आवागमन को सुगम करने के लिए सड़कों को चौड़ा कर मार्ग बनाया गया है ।

“यात्रियों की अनारक्षित टिकटिंग सुविधा हेतु मंडल के 17 स्टेशनों में 39 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का प्रावधान”

0

 

“बिना कतार में लगे ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से निकालें जनरल (अनारक्षित) टिकट”

एटीवीएम व यूटीएस मोबाइल ऐप का करें प्रयोग पाएँ डिजिटल/कैशलेस लेनदेन के साथ लाइन में लगने के झंझट से मुक्ति

 

बिलासपुर@M4S:डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें, इसी उद्देश्य से से रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम), यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही क्यूआर कोड और यूपीआई आईडी के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है |
इसी संदर्भ में बिलासपुर मंडल के 17 प्रमुख स्टेशनों पर 39 एटीवीएम स्थापित किया गया है। जिसमें बिलासपुर में -06, रायगढ़ में – 04, अनूपपुर में – 02, अकलतरा में – 02, जांजगीर-नैला में – 02, पेंड्रारोड में – 02, खरसिया में – 02, उमरिया में – 02, कोतमा में – 02, सक्ती में – 02, बुढ़ार में – 01, बाराद्वार में – 01, उसलापुर में – 02, अम्बिकापुर में – 02, चांपा में – 02, शहडोल में – 03 एवं कोरबा स्टेशन में – 02 एटीवीएम शामिल है | इन मशीनों से यात्री सरलतापूर्वक क्यूआर कोड एवं आर-वालेट के माध्यम से भुगतान कर किसी भी स्टेशन का जनरल (अनारक्षित) टिकट प्राप्त कर रहे हैं । इसी प्रकार यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी यात्री घर बैठे किसी भी स्टेशन का अनारक्षित टिकट बुक करके लाइन में लगने के झंझट से मुक्ति पा रहे हैं | साथ ही आर-वालेट से भुगतान करने पर तीन प्रतिशत अतिरिक्त बोनस का लाभ भी उठा रहे हैं | इन माध्यमों से टिकट बुक कर यात्रीगण टिकट काउंटर में लगने वाली लाइन से निजात पा रहे हैं साथ ही अपना कीमती समय भी बचा रहे हैं तथा सुहाना सफर का लाभ भी उठा रहे हैं |
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि क्यूआर कोड, यूपीआई, एटीवीएम व यूटीएस ऑन मोबाइल एप से यात्रियों को बिना लाइन लगे त्वरित टिकट मिलने के साथ ही आसान डिजिटल भुगतान की सुविधा तो मिल ही रही है साथ ही चेंज/ खुल्ले पैसे आदि की दिक्कतों से भी राहत मिल रही है | सभी यात्रियों से आग्रह है कि क्यूआर कोड, यूपीआई, एटीवीएम एवं यूटीएस ऑन मोबाइल एप से जनरल (अनारक्षित) टिकट बनाने की इस सुविधा का लाभ उठायें और अपनी यात्रा को सुगम बनायें |

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!