Home Blog Page 457

हम सभी शासन का काम करने आए हैं, काम करेंगे, काम अटकना नहीं चाहिए: सौरभ कुमार

0

नवनियुक्त कलेक्टर श्री कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया

आमनागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश भी दिए

कोरबा@M4S:कोरबा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उन्होंने सभी अधिकारियों को अपना परिचय देते हुए कहा कि हम सभी शासन द्वारा जिले में नियुक्त किए गए हैं। हम सभी अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति जानते हैं। शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हमारी प्राथमिकता होगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि हम लोग काम करने आये हैं, इसलिए शासन का काम अटकना नहीं चाहिए। कोरबा में पदस्थ है तो यहाँ ईमानदारी से अपना काम सर उठाकर करिए। उन्होंने माननीय मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए जनहित के कार्यों और आमनागरिकों कि समस्याओं को दूर करने की दिशा में भी प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर  सौरभ कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में निर्वाचन भी होना है। निर्वाचन का कार्य जिम्मेदारी और बहुत ही पारदर्शिता से जुड़ा है। कोई आपके कार्यों पर उंगली न उठाएं इसलिए इसे समय पर और बहुत ही गंभीरता से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शासन के जो भी कार्य प्रगति पर है उसे समय पर पूरा करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। निविदा संबंधित प्रक्रिया समय पर हो और कार्यों में गुणवत्ता का पालन भी होना चाहिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जिले के विकास के लिए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण, जिला पंचायत सीईओ  विश्वदीप,डीएफओ अरविंद पीएम, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर  प्रदीप साहू, दिनेश नाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  एम के खांडे और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सायकल रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक मतदाता सूची का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन

0

कोरबा@M4S:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में एकीकृत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के अवसर पर आज जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता हेतु सायकल रैली का आयोजन किया गया। जिला नोडल स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर कलेक्टर  प्रदीप साहू, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खांडे, अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली में शामिल होकर नगरवासियों को मतदाता जागरूकता हेतु प्रोत्साहित किया।

एसडीएम कोरबा  सीमा पात्रे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर जिला कार्यालय से निकलकर शहर के कोसाबाड़ी, सुभाष चौक घंटा घर जैसे मुख्य मार्गो से होते हुए मिनी माता गर्ल्स महाविद्यालय में समाप्त हुई। जहाँ उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी व छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई।

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र

0

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास की लक्ष्य पूर्ति की ओर आकृष्ट किया ध्यान

प्रतिक्षा सूची के शेष 6 लाख 99 हजार 439 आवासों का लक्ष्य प्रदान करने का किया अनुरोध

आवास प्लस के 8 लाख 19 हजार 999 परिवार के लिए भी मांगा आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अब तक जारी कर चुकी है राज्यांश की 88 प्रतिशत राशि

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु आवंटित 7,81,999 आवास के लक्ष्य को वापस ले लिया गया है,  इस लक्ष्य को राज्य को पुनः आवंटित करने का किया अनुरोध

कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद भी छत्तीसगढ़ राज्य आवास पूर्णता की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी रहा

छत्तीसगढ़ अपने सीमित संसाधनों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में सराहनीय प्रदर्शन किया

शेष आवासों को पूर्ण करने के लिये राज्य सरकार ने वर्ष 2023-24 के बजट में   3238 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है

केंद्र द्वारा शेष आवासों के लक्ष्य प्राप्त न होने के कारण प्रदेश सरकार द्वारा नहीं की जा सकी है स्वीकृति

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रतिक्षा सूची के शेष आवासों के  लिए लक्ष्य आबंटित करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी से प्रदेश में आवास प्लस के 8 लाख 19 हजार 999 हितग्राही परिवारो के लिए भी लक्ष्य आबंटित करने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि  प्रदेश में वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजनातर्गत कुल 18,75,585 हितग्राही भारत सरकार की सामाजिक- आर्थिक जाति जनगणना-2011 (SECC-2011 ) की स्थायी प्रतीक्षा सूची ग्रामीण में दर्ज है। उपरोक्त सूची से वर्ष 2016-2023 तक कुल 11,76,146 हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। स्वीकृति पश्चात् योजना में लगभग 73.5 प्रतिशत (8,63,567) आवास निर्माण सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है। इस प्रकार स्थायी प्रतीक्षा सूची 6,99,439 लक्ष्य प्राप्ति हेतु शेष है। यह भी कि वर्ष 2021-22 हेतु आवंटित 7,81,999 आवास के लक्ष्य को भारत सरकार द्वारा वापस ले लिया गया। इस लक्ष्य को राज्य को पुनः आवंटित करने हेतु राज्य शासन के पत्र क्रमांक 5026 दिनांक 18.08.2022 के माध्यम से भारत सरकार को इन आवास को किश्तों में देने का अनुरोध किया गया है, किन्तु भारत सरकार की ओर से कृत कार्यवाही की जानकारी आज दिनांक तक अपेक्षित है। मात्र वर्ष 2022-23 में 79,000 आवास का ही लक्ष्य दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मैं आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहूंगा कि कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद भी छत्तीसगढ़ राज्य आवास पूर्णता की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी रहा है। प्रारंभ से अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु औसत वार्षिक व्यय अपने अनुमानित वार्षिक बजट की तुलना में राज्य का प्रदर्शन बेहतर परिलक्षित हुआ है। कृपया इस तथ्य से भी अवगत होवें कि राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2020-21 एवं 2022-23 में स्वीकृत 2,36,813 आवासों को पूर्ण करने के लिये वर्ष 2023-24 के बजट में राशि रूपये 3238.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें राशि रूपये 674.75 करोड़ का आवंटन जारी किया जा चुका है। हितग्राहियों को प्रथम किश्त राशि रूपये 285.33 करोड़, द्वितीय किश्त राशि रूपये 270.66 करोड़, तृतीय किश्त राशि रूपये 78.77 करोड़ एवं चतुर्थ किश्त राशि रुपये 19.20 करोड़ भी उनके खाते में हस्तांतरित किया जा चुका है।

श्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि भारत सरकार से स्थायी प्रतीक्षा सूची के 6,99,439 आवास लक्ष्य प्राप्त न होने के कारण प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति जारी नहीं की जा सकी, फलस्वरूप आवास प्लस के 8,19,999 हितग्राहियों को भी स्वीकृति प्रदान नहीं किया जा सका। अतः मेरा अनुरोध है कि उपरोक्त शेष आवासों के अतिरिक्त राज्य को आवास प्लस का भी लक्ष्य प्रदाय किये जायें। साथ में अवगत कराना चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ अपने सीमित संसाधनों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में सराहनीय प्रदर्शन किया है 2,62,677 स्वीकृत आवास के विरूद्ध 51% आवास पूर्ण है एवं शेष प्रगतिरत् है। राज्य सरकार ने इन आवास में लगने वाले राज्यांश राशि रूपये 2,706,69 करोड़ के विरूद्ध 2.389.07 करोड अर्थात 88% राशि उपलब्ध करा दी है। इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में भी राज्य का प्रदर्शन सराहनीय है, अतएव उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत पुनः आग्रह है कि विद्यमान स्थायी प्रतीक्षा सूची (Existing PWL) में शामिल 6,99,439 परिवारों के साथ-साथ, आवास प्लस के 8,19,999 परिवार के लिये भी राज्य सरकार को लक्ष्य प्रदान किये जायें, ताकि योजना के उद्देश्य की पूर्ति हो सके।

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लौटाई चिटफंड के पीड़ित निवेशकों की राशि

0

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री ने चिटफंड पीड़ित निवेशकों के लिए न्याय कार्यक्रम के तहत निवेशकों को पहुंचाई राहत

आज 35 हजार 378 पीड़ित निवेशकों को लौटाई गई 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रूपए की राशि

अब तक 81 हजार 204 पीड़ित निवेशकों को लौटाई गई  37 करोड़ 92 लाख 99 हजार 656 रूपए की राशि

छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत की गई कार्रवाई

208 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 462 प्रकरण दर्ज , 700 से अधिक डायरेक्टर्स/ पदाधिकारियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

रायपुर : मुख्यमंत्री ने पंडित रविशंकर शुक्ल एवं शहीद विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर उन्हें किया नमन

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय पं. रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद  विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रविशंकर जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के राष्ट्रीय आंदोलनों में शीर्ष भूमिका निभाई। उन्होंने छत्तीसगढ़ में जन-जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण काम किया। रविशंकर जी अच्छे वकील, राजनेता होने के साथ ही अच्छे वक्ता और लेखक भी थे। श्री बघेल ने कहा कि रविशंकर शुक्ल जी आधुनिक मध्यप्रदेश के निर्माता के रूप में भी जाने जाते है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनकी स्मृति में सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्नों के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान स्थापित किया गया है। छत्तीसगढ़ की उन्नति और यहां सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए रविशंकर जी के प्रयास चिरकाल तक याद किए जाएंगे।


मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री विद्याचरण शुक्ल को याद करते हुए कहा कि विद्याचरण जी ने केन्द्रीय मंत्री के रूप में कई सालों तक छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के विकास की राहें भी प्रशस्त की। भारत सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने संचार, गृह, रक्षा, वित्त, योजना, विदेश, संसदीय कार्य मंत्रालयों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली। वह एक कुशल राजनेता और प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं। श्री बघेल ने कहा है कि झीरम घाटी नक्सली हमले में विद्याचरण जी की शहादत, छत्तीसगढ़ कभी भुला नहीं पाएगा। छत्तीसगढ़ के लिए उनका अमूल्य योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

सूबेदार भुनेश्वर रक्षित निरीक्षक के पद पर पदोन्नत

0

कोरबा@M4S: जिला पुलिस बल में पदस्थ सूबेदार भुनेश्वर कश्यप रक्षित निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हो गए। मंगलवार को एसपी यू उदय किरण व एएसपी अभिषेक वर्मा ने उनके वर्दी में रक्षित निरीक्षक का बैज लगाकर नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई दी। पदोन्नति के बाद अब रक्षित निरीक्षक के तौर पर उनकी नई तैनाती मोहला-मानपुर की गई है।
भुनेश्वर कश्यप जिले में 3 साल से अधिक समय तक पदस्थ रहे। उन्होंने पुलिस लाइन में मिले जिम्मेदारियों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस में मिले रोड सेफ्टी नोडल ऑफिसर समेत कई अहम जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मिले जिम्मेदारियों को बखूबी तत्परता के साथ निभाया। मातहत कर्मचारियों के साथ भी वे मिलनसार व सहयोगी रहे। वे मीडिया और पीपुल फ्रेंडली भी रहे। जिसके लिए पुलिस अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। पुलिस लाइन में अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनकी पदोन्नति के साथ ही विदाई पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

फोन स्टोरेज के फुल होने से हैं परेशान, एंड्रॉइड पर ऐप डेटा और कैशे ऐसे करें साफ, काफी आसान है तरीका

0
नई दिल्ली(एजेंसी):अगर आप लंबे समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में हमारा फोन स्लो हो जाता है। ऐसे में ऐप डेटा क्लीयर करना एक कार्य है, और जब हमारे पास बहुत सारे एप्लिकेशन इंस्टॉल होते हैं, तो यह एक बोझ होता है।

मगर मजेदार बात यह है कि हम अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर नियमित रूप से कई एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं। और जैसे ही हम एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं, वे आगे के उपयोग के लिए डेटा संग्रहीत करते रहते हैं और हमारे इंटरनल स्टोरेज से जगह घेरते हैं, इसे तेजी से भरते हैं।

अपने स्मार्टफोन की मेमोरी और स्टोरेज को कंट्रोल में रखने के लिए, आप अपने फोन पर ऐप डेटा और कैश को साफ कर सकते हैं। अगर आप किसी एप्लिकेशन का दोबारा उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको उसे हटाना होगा। आप या तो इसे री इंस्टॉल करें या ऐप डेटा और ऐप का कैश साफ करें। यहां गाइडलाइन आपको यह समझने में मदद करेगी कि आप एंड्रॉइड डिवाइस पर ऐप डेटा और ऐप कैश को कैसे साफ कर सकते हैं।

कैशे साफ करने के लाभ

  • कैशे हटाने से फोन स्टोरेज को संरक्षित करने में मदद मिलती है। लेकिन यह केवल एक अस्थायी सुधार है क्योंकि प्रोग्राम लगातार नई कैश फाइलें बनाते रहते हैं।
  • कैश फाइलें दूषित हो सकती हैं. परिणामस्वरूप ऐप्स को परफॉर्मेंस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में दोषपूर्ण कैशे फाइलों को हटाने से मदद मिल सकती है।
  • ये फाइलें सिक्योरिटी और प्राइवेसी से समझौता कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, आपके ब्राउज़र की कैश्ड साइटों में संवेदनशील डेटा हो सकता है। इसके साथ ही, अनधिकृत यूजर व्यक्तिगत जानकारी पाने के लिए इन फाइलों का उपयोग कर सकते हैं।
  • कैशे साफ करने से ब्राउज़र या अन्य सॉफ़्टवेयर को लेटेस्ट वेबसाइट वर्जन पाने में कठिनाई हो सकती है।

Aadhaar Mandatory: आधार न होने पर प्रवेश देने से मना नहीं कर सकते स्कूल, केंद्र सरकार ने दी सफाई

0
नई दिल्ली(एजेंसी):स्कूलों के प्रवेश में आधार को अनिवार्य बनाने को लेकर उठे सवाल पर केंद्र सरकार ने अपनी सफाई दी है और कहा कि यह अनिवार्य नहीं है। किसी भी छात्र को आधार न होने के आधार पर प्रवेश देने या दूसरी अन्य सुविधाओं से वंचित नहीं किया जा सकता है।
UIDAI ने राज्यों को दिए दिशा- निर्देश

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआई) ने भी इस संबंध में राज्यों को दिशा- निर्देश दिए है। जिसमें साफ तौर यह कहा गया है कि आधार संख्या के अभाव में किसी बच्चे को उनके लाभों या अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है।

लोकसभा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर सहित दूसरे सांसदों ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से पूछा था कि क्या राज्यों में सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए आधार संख्या को अनिवार्य कर दिया गया है, क्योंकि प्रत्येक राज्य अब अनिवार्य रूप से इसकी मांग कर रहे है। उनका सवाल था कि राज्य यह कैसे कर सकते है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इसकी अनिवार्यता पर रोक लगा रखी है।

क्या है मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में ?

इसके जवाब में शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि शिक्षा वैसे समवर्ती सूची की विषय है। बावजूद इसके राज्यों को निर्देश दिया है कि वह स्कूलों में प्रवेश के लिए इसे अनिवार्य नहीं कर सकते है। इस संबंध में मंत्रालय ने एक अधिसूचना भी जारी कर रखी है।

जिसमें साफ कहा है कि स्कूलों में प्रवेश या फिर केंद्र संचालित ऐसी भी योजना के लाभ से ऐसे किसी भी बच्चे को वंचित नहीं कर सकते है,जिसके पास आधार नहीं है। यदि किसी बच्चे के पास आधार नहीं है तो प्रमाणीकरण के लिए दूसरे दस्तावेज को इस्तेमाल में लिया जा सकता है। इसके लिए बच्चों को बाध्य नहीं किया जा सकता है।

बड़े स्तर पर पकड़ में आयी गड़बड़ियां

स्कूलों में आधार की अनिवार्यता को लेकर यह सवाल ऐसे समय उठे है, जब छात्रवृत्ति सहित दूसरी योजनाओं की गड़बड़ियां को रोकने और छात्रों तक सीधे उसका लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें आधार से जोड़ा जा रहा है। इन सभी योजनाओं को आधार से लिंक करने के बाद बड़े स्तर पर गड़बड़ियां पकड़ में भी आयी है। गौरतलब है कि स्कूलों में आधार की अनिवार्यता का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है। जिसके बाद ही कोर्ट ने इसे अनिवार्य बनाए जाने पर रोक लगा दी थी।

मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, विस्तारा विमान के इंजन को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी 140 यात्री सुरक्षित

0

मुंबई(एजेंसी):मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मुंबई एयरपोर्ट पर विस्तारा विमान (Vistara Aircraft) के इंजन को एक टो-ट्रक ने टक्कर मार दी। हालांकि, गनीमत यह रही कि विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं।

विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित

बता दें कि यह हादसा आज मुंबई हवाई अड्डे पर पुश बैक के दौरान हुआ। जब एक विस्तारा विमान के इंजन को एक टो-ट्रक ने टक्कर मार दी। विस्तारा की फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी। फिलहाल विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं।

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 अगस्त को चिटफंड निवेशकों को करेंगे राशि का अंतरण

0

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 अगस्त को रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत चिटफंड निवेशकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राशि का अंतरण करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!