

सतनामी समाज बहुल हर विकासखण्ड में मॉडल जैतखाम के निर्माण की घोषणा
मिनीमाता स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में आयोजित मिनीमाता स्मृति दिवस एवँ प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, राजश्री सद्भावना समिति एवं समस्त सतनामी समाज रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर सतनामी समाज बहुल हर विकासखण्ड में मॉडल जैतखाम के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में सामाजिक उत्थान की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सतनामी समाज के 11 महिलाओं को प्रतीक स्वरूप सम्मानित भी किया। साथ ही उन्होंने गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने मौके पर अकादमी के साहित्य प्रकाशन का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में पूर्व सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए शोषण, भेदभाव तथा अत्याचार से मुक्त और समतामूलक समाज के निर्माण में उनका योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने समाज की उन्नति तथा विकास के लिए निरंतर कार्य किया। मिनीमाता छत्तीसगढ़ की पहली महिला थी, जो सांसद बनी थी। वर्ष 1952 से 1972 तक सारंगढ़, महासमुंद तथा जांजगीर से वे सांसद रही। उन्होंने इस दौरान समाज की उन्नति के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य करती रहीं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मिनीमाता ने अपना राजनीतिक जीवन शुरू होने के बाद सामाजिक उत्थान काम और तेज कर दिया। जिन बुराईयों और विसंगतियों को वे बचपन से देखती आई थीं, उन्हें मिटाने के लिए अब उनके पास लोकतंत्र और संविधान की ताकत भी थी। छुआछूत, नारी-उत्थान, श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में मिनीमाता ने अद्वितीय कार्य किए। लोक सभा में अस्पृश्यता निवारण विधेयक पारित कराने में मिनी माता के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मिनीमाता जिस तरह के समाज के निर्माण का सपना देख रही थीं, असल में वह हर छत्तीसगढ़िया का सपना था। पिछले पौने पांच वर्षों से हम लोग हमारी पुरखिन मिनीमाता और हमारे तमाम पुरखों के सपनों के छत्तीसगढ़ का निर्माण करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मिनीमाता का पूरा जीवन समाज के शोषित तथा वंचित लोगों की भलाई के लिए समर्पित रहा। इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास, अकादमी के अध्यक्ष के.पी. खांडे, संरक्षक शकुन डहरिया एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जिला मुख्यालयों में आयोजित मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष,मंत्रीगण,संसदीय सचिव और विधायक फहराएंगे तिरंगा
रायपुर@M4S:प्रदेश में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण और संसदीय सचिव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
इसी तरह उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव सरगुजा, पंचायत, ग्रामीण विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे बेमेतरा, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम कोण्डागांव, उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुकमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण करेंगे।
इसी तरह संसदीय सचिव रेखचंद जैन दंतेवाड़ा, संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर महासमुंद, संसदीय सचिव डॉ.रश्मि आशीष सिंह बिलासपुर, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी कांकेर, संसदीय सचिव यू.डी.मिंज जशपुर, संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय बलौदाबाजार-भाटापारा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय गरियाबंद, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े कोरिया, संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव बस्तर, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, विधायक बृहस्पत सिंह बलरामपुर, विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव धमतरी, विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर, विधायक संगीता सिन्हा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, विधायक रामकुमार यादव सक्ती, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े सारंगढ़-बिलाईगढ़ और विधायक विक्रम मंडावी बीजापुर में ध्वजारोहण करेंगे।
कोरबा@M4S:अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति द्वारा ममतामई मिनी माता की 51 वी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा के प्रांगण में स्थापित प्रतिमा के समक्ष आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े ने की एवं विशिष्ट तिथि के रूप में सुरेश कुमार चौहान सूरेश धारी जेपी कोसले थे
साथी कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र कुमार भरद्वाज राजेश कुमार मार्बल रोशन बंजारे सुरेंद्र भारद्वाज विशाल राम जनजान ए पी सिंह डॉ पीके सिन्हा दुष्यंत राम कोसले का सराहनीय योगदान रहा इस बीच बड़ी संख्या में सतनामी समाज के साथ ही युवा साथी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे अंत में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने ममतामई मिनीमाता जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपना विचार व्यक्त किए
नई दिल्ली(एजेंसी):केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज संसद में 3 विधेयक पेश किए। ये बिल देश की कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने वाले हैं। शाह ने बिल पर बोलते हुए कहा कि अब देश में अंग्रेजों द्वारा लाए गए कानून नहीं चलेंगे और भारतीय आपराधिक कानूनों में बदलाव होगा।
शाह ने लोकसभा में भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए तीन विधेयक पेश किए। ये कानून ब्रिटिश काल के कानून थे। इन तीनों कानूनों को आगे की जांच के लिए संसदीय पैनल के पास भेजा जाएगा।
गृह मंत्री ने कहा कि पहले के कानून ब्रिटिश प्रशासन की रक्षा करने की भावना से लाए गए थे, लेकिन नए तीन कानून भारतीय नागरिक के अधिकारों की रक्षा के लिए हैं। शाह ने कहा कि अब लक्ष्य सजा देना नहीं, न्याय दिलाना होगा। अपराध रोकने की भावना पैदा करने के लिए सजा दी जाएगी।
शाह ने कहा कि अब कोई भगोड़ा भी देश के कानून से नहीं बच सकता है। उन्होंने कहा कि नए कानून में अब प्रावधान किया गया है कि सत्र न्यायालय किसी भी व्यक्ति की अनुपस्थिति में भी केस चला सकती है और जिसे बचना होगा वो भारत लौटकर केस लड़ेगा।
शाह ने इसी के साथ एलान किया कि देश में राजद्रोह (देशद्रोह) कानून को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बिल में इसका प्रावधान किया गया है।
नई दिल्ली(एजेंसी):कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर में जारी हिंसा (Manipur Violence) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कल लोकसभा में दो घंटे 13 मिनट का भाषण दिया। इसमें से सिर्फ दो मिनट उन्होंने मणिपुर की बात की।
राहुल ने कहा कि मणिपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, दुष्कर्म हो रहे हैं, बच्चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे। मजाक कर रहे थे। ये हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।कांग्रेस सांसद ने कहा,
मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना इस नाटक को दो दिन में रोक सकती है, लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका प्रधानमंत्री हूं, आइए बात शुरू करें, लेकिन मुझे कोई इरादा नजर नहीं आता… सवाल यह नहीं है कि 2024 में मोदी पीएम बनेंगे या नहीं, सवाल मणिपुर का है, जहां बच्चों को, लोगों को मारा जा रहा है।
कोरबा@M4S:वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज अंतर्गत जिल्गा गांव में पिछले दो दिनों से उत्पात मचाकर ग्रामीणों के ,खेत में लगे धान व थरहा को नुकसान पहुंचाने वाला 13 उत्पाती हाथियों के दल ने धरमजयगढ़ का रुख कर लिया है, जबकि कटघोरा वन मंडल के एतमानगर, पसान, जटगा व केंदई रेंज में अभी भी बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि आधा दर्जन हाथी पसान रेंज के जल्के सर्किल के सेमरहा में है, जबकि जटगा रेेंज के पहाड़ में 7 हाथी पिछले 3 माह से डेरा डाले हुए है। इस दल में एक शावक भी शामिल हे। दल में शावक होने के कारण हाथी उसकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगे नही बढ़ रहे है। हाथी लगातार पहाड़ पर ही घूम रहे है। वन विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी की जा रही है। केंदई रेंज के परला क्षेत्र में 17 तथा एतमानगर के मडई क्षेत्र में 16 हाथियों का दल घूम रहा है। इन हाथियों ने यहां कोई बड़ा नुकसान नही पहुंचाया है। फिर भी वन विभाग के अधिकारी सर्तकर्ता बरत रहे है। वन विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि क्षेत्र के जंगल में बड़ी संख्या में हाथी सक्रिय है अत: हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल से दूरी बनाए रखे । हाथियों को देखने जंगल न जाए ।
कोरबा@M4S:नरईबोध गोलीकांड में दो भूविस्थापितों ने अपनी जान गंवा दी थी, जिसकी 26वीं बरसी पर शुक्रवार को किसान सभा के नेतृत्व में भूविस्थापितों ने जान गंवाने वाले भूविस्थापित गोपाल, फिरतू दास को श्रद्धांजलि अर्पित कर कुसमुंडा कार्यालय का घेराव शुरू कर दिया।
भूविस्थापितों ने लंबित रोजगार प्रकरणों के निराकरण, बसावट,जमीन वापसी की मांगो को लेकर भू विस्थापितों ने संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया। छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया गया। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि 11अगस्त 1997 में एसईसीएल कुसमुंडा खदान के लक्ष्मण परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों द्वारा शांति पूर्ण विरोध किया जा रहा था। विरोध कर रहे ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच शांतिपूर्ण वार्तालाप के दौरान चुपचाप और निहत्थे बैठे किसानों के उपर दमनात्मक कार्यवाही करते हुए एसईसीएल को जमीन सौंपने के लिए पुलिस ने गोली चलवा दी थी। जिसमें दो भूविस्थापित गोपाल एवं फिरतु दास की मौत हो गयी और दर्जनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शासक वर्ग की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर कार्यवाही के बदले गांव के ही निर्दोष 29 लोगों के उपर कार्यवाही कर दीं थी। गोलीकांड में एसईसीएल प्रबंधन,प्रशासन और तत्कालीन कांग्रेस सरकार का हाथ था। गोपाल एवं फिरतु दास को श्रद्धांजलि उसी कुसमुंडा मुख्यालय के कार्यालय का घेराव किया गया। इस श्रद्धांजलि अर्पित कायक्रम और कार्यालय घेराव में 50 से अधिक गांव के भूविस्थापित किसान शामिल हुए। किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर ने कहा कि भू विस्थापित रोजगार के लंबित प्रकरणों का निराकरण की मांग करते हुए थक गए हैं। अब अपने अधिकार को छिन कर लेने का समय आ गया है। विकास के नाम पर अपनी गांव और जमीन से बेदखल कर दिए गए। विस्थापित परिवारों का जीवन स्तर सुधरने के बजाय और भी बदतर हो गई है।
647 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन
लंबित मांगों को लेकर 31अक्टूबर 2021 को कुसमुंडा क्षेत्र में 12 घंटे खदान जाम करने के बाद एसईसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दस से ज्यादा गांवों के किसान 647 दिनों से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हैं। इस आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ किसान सभा शुरू से ही उनके साथ खड़ी है। इसके बाद भी अब तक उनकी लंबित मांगों को एसईसीएल ने पूरा नहीं किया है।
यह है प्रमुख मांग
0 वन टाइम सेटलमेंट कर रोजगार के पुराने लंबित मामलों का निराकरण।
0 खदान बंद हो जाने अथवा अनुपयोगी होने पर पुराने अर्जित भूमि को मूल खातेदारों को वापसी।
0 अर्जित गाँव से विस्थापन से पूर्व उनके पुनर्वास स्थल की सर्वसुविधायुक्त व्यवस्था।
0 आउट सोर्सिंग कार्यों में भू विस्थापितों एवं प्रभावित गांव के बेरोजगारों को रोजगार।
0 महिलाओं को स्व रोजगार योजना के तहत रोजगार।
0 पुनर्वास गांव में काबिज भू विस्थापितों को पूर्ण काबिज भूमि का पट्टा।
कोरबा@M4S: देश के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए सहारा में वर्षों में जिन निवेशकों का पैसा फंसा हुआ था उन्हें उनकी गाढ़ी कमाई वापस मिलने की उम्मीद जगी है, लेकिन इन दिनों निवेशक जैसे ही सहारा रिफंड पोर्टल पर जाने के लिए सहकारिता मंत्रालय के वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो उन्हें निराशा हाथ लग रही है। सहकारिता मंत्रालय का वेबसाइट खुल तो रहा है पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है।
सहारा रिफंड पोर्टल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लॉन्च किया गया है, जिसमें कहा गया था कि दिसंबर से पहले निवेशकों का पैसा लौटाना है। सरकार की कोशिश इस पोर्टल के जरिए निवेशकों को पारदर्शी तरीके से पैसा लौटाना है। पोर्टल पर आवेदन करने के लिए निवेशक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। सबसे पहले निवेशक को आधार के आखिरी 4 अंकों को दर्ज करना होगा। इसके बाद 10 अंकों का आधार लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा और निवेशक को ओटीपी मिल जाएगा। ओटीपी को दर्ज करना होगा। लॉग इन करने के बाद आधार की जानकारी के लिए सहमति देना होगा। इसके बाद अगले पेज पर जाकर नियम व शर्तों को स्वीकार करने का विकल्प मिलेगा। फिर आधार नंबर दर्ज कर, “गेट ओटीपी” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ओटीपी को वेरिफाई किया जाएगा। इसके बाद आधार डिटेल्स दिखेगी। सर्टिफिकेट डिपॉजिट पर दी गई डिटेल्स को भरना होगा। फिर सबमिट क्लेम पर क्लिक करना होगा। जब क्लेम रिक्वेस्ट जनरेट होगी। यहां अपनी जानकारी को चेक करना होगा, क्योंकि इसे बाद में बदला नहीं जा सकता है। इसके बाद फोटोग्राफ को फिक्स करें और फोटोग्राफ के साथ साइन करना होगा। क्लेम फॉर्म और पैन कार्ड को दस्तावेजों के साथ अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद क्लेम रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा। मगर इस कोशिश में पहले चरण के बाद प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। जिसकी वजह से निवेशकों का क्लेम पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। निवेशकों ने बताया कि वह पिछले चार-पांच दिनों से पंजीकरण की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसके लिए वे साइबर कैफे वह च्वाइस सेंटर के भी चक्कर लगा रहे हैं।
कोरबा@M4S:शासन द्वारा जिले में शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के साथ ही आदर्श महाविद्यालय, बंजारी में प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है। दोनों ही कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम की कुछ सीटें रिक्त रह गई है। जिस पर प्रवेश के लिए छात्रों को एक बार फिर आवेदन करने का अवसर दिया जा रहा है।
दोनों कॉलेजों में प्रवेश के लिए समस्त प्रक्रियाएं फिलहाल शासकीय इवीपीजी अग्रणी महाविद्यालय में पूरी की जा रही हैं। इन दोनो कॉलेज में प्राचार्य का दायित्व फिलहाल पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ साधना खरे निभा रही हैं। जिन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद और आदर्श महाविद्यालय में संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम में रिक्त सीटों के लिए विश्वविद्यालय ने पोर्टल दूसरी बार खोला है। जो छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं। उन्हें पात्रता के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों को अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ही पीजी कॉलेज में छात्रों के पास बीए पत्रकारिता एवं जनसंपर्क संकाय में अध्ययन का विकल्प भी मौजूद है। पत्रकारिता संकाय में प्रवेश के लिए कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विश्वविद्यालय, रायपुर की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, जबकि स्वामी आत्मानंद और आदर्श महाविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों को अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा अधिक जानकारी के लिए छात्र पीजी कॉलेज पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।