Home Blog Page 443

भूविस्थापित बलिदानी दिवस आयोजित- आंदोलन को तेज करने का लिया गया शपथ

0

रक्तदान शिविर , नेत्र ,स्वास्थ परीक्षण और दवाई वितरण , आयुष्मान कार्ड ,मजदूर कार्ड पंजीयन से ग्रामीण हुए लाभान्वित

कोरबा@M4S:नाराइबोध में भूविस्थापित बलिदानी दिवस का आयोजन किया गया । कोरबा जिले सहित रायगढ़ , सरगुजा , सुरजपुर , मनेन्द्रगढ़ , कोरिया आदि जिले में भी भूविस्थापित किसान एकजुटता दिवस का आयोजन किया गया है । नाराइबोध मेंरक्तदान शिविर , नेत्र ,स्वास्थ परीक्षण और दवाई वितरण , आयुष्मान कार्ड ,मजदूर कार्ड पंजीयन जैसी जन कल्याणकारी सुविधा हेतु शिविर किया गया ।

सन 1997 के 11 अगस्त की कोरबा जिला के नरईबोध गांव में भू विस्थापितों की जायज मांगों लेकर संघर्ष करते हुए पुलिस की गोलीबारी से गोपाल _ फिरतु दास शहीद हो गए थे और दर्जनों ग्रामीण घायल हुए थे।
तब से लेकर अब तक इस दिन को कोरबा के भू विस्थापित ग्रामीण किसान लोग शहीदी दिवस के रूप में पालन करते आ रहे है। इस वर्ष शहादत के 26 वी वरसी के अवसर पर कोरबा के भूविस्थापित किसानो ने इस दिवस को पूरे प्रदेश में भूविस्थापित एकजुटता दिवस के रूप में पालन करने का आह्वान किया था ।

नराईबोध में आयोजित कार्यक्रम के आरम्भ में नराई बोध गोली कांड में शहीद स्वर्गीय गोपाल दास, फिरतु दास की छायाचित्र में पुष्पांजलि दी गयी और मौन श्रद्धांजलि दिया गया । उसके पश्चात विस्थापन और भूविस्थापित समस्याओं पर विचार गोष्ठी में लोंगो ने अपना विचार प्रगट किया । सभा के अंत मे सामूहिक शपथ लेते हुए प्रण लिया गया है जल, जंगल , जमीन कार्पोरेट लूट , के खिलाफ , रोजगार , बसाहट और मुआवजा से जुड़ी हुई मांगो को लेकर आंदोलन को और व्यापकता के साथ तेज किया जाएगा । प्रदेश भर के विस्थापन , भूअर्जन मामले से पीड़ित और संघर्षरत संगठनों के साझा संघर्ष विकसित करने के लिए आगे आएंगे ।

स्वास्थ्य और सामाजिक सुविधा के मद्देनजर नेत्र परीक्षण ,स्वास्थ परीक्षण , औषधि वितरण , आयुष्मान कार्ड तथा मजदूर कार्ड की पंजीयन कराने के लिए कैम्प लगाई गयी थी जिसमे 51 लोंगो ने रक्तदान किया , और 517 लोंगो की स्वास्थ परीक्षण कर दवाई वितरित किया गया । इसी तरह से सैकड़ो लोंगो ने आयुष्मान कार्ड और मजदूर कार्ड से लाभन्वित हुई । धरम ब्लड बैंक चाम्पा द्वारा सिकलिंग , हिमोग्लोबिन , सुगर , बीपी , वजन , एच आई वी , की जांच भी किया गया । जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ ई राम लाल , मेडिकल विशेषज्ञ , डॉ अनुज मोहन , आक्टोमेट्री तकनीशियन कार्तिक राम श्रीवास सहित नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल गेवरा के मेडिकल स्टाफ ,श्रम विभाग के रामरतन सिंह कंवर निरीक्षक , वीरेंद्र राठौर , श्रम कल्याण निरीक्षक , नीलेश राठौर , दिनेश कंवर , आयुष्मान कार्ड के लिए पूनम कुमार साहू ने अपनी सेवाएं दी ।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित सन्गठन की ओर से इस सबन्ध में जानकारी देते हुये बताया है कि आज विभिन्न परिजोजनायों के विस्तार के कारण किसानो का भूमि अर्जन किया जा रहा है। प्रदेश में खास तौर पर SECL कोयला कंपनी से अधिकतर किसानो का भूमि अधिग्रहण किया गया है।भू अर्जन से प्रभावित किसान आज भी उचित मुआवजा,पुनर्वास,रोजगार की सुविधाओं से वंचित है।अपने अधिकार के लिए वे आज भी संघर्षरत है और शासन प्रशासन प्रबंधन हमारी मांगों को पूरी करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते है।जिसके कारण हम जो देश के विकास में अपनी योगदान दिए है हम दर दर की ठोकरें खाने को विवश है।
SECL से प्रभावित किसान आज कोरबा,रायगढ़,भटगांव, बिश्रामपुर,कोरिया जिला के किसान अपने हक और अधिकार पाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ रहे है।हमारे दुश्मन एकजुट है लेकिन हम अपने अपने इलाको में एकजुट है लेकिन हम SECL से सभी प्रभावित कंपनी स्तर पर एकजुट नही है और इसलिए प्रदेश के विभिन्न आद्योगिक संस्थानों में अपने अधिकार के लिए संघर्षरत संगठनों से संपर्क कर प्रदेश स्तरीय जनांदोलन विकसि

AAJ KA RASHIFAL 12AUG2023 : सिंह, तुला और मीन राशि वालों को भाग्य का साथ मिलने से होगा फायदा, पढ़ें दैनिक राशिफल

0

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आपको खुशी होगी। आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने सभी मामलों में आत्मविश्वास से आगे बढ़े और दांपत्य जीवन में यदि लंबे समय से कुछ समस्याओं को लेकर आप परेशान चल रहे थे, तो उन्हें भी काफी हद तक राहत मिलेगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाकर रखने के लिए रहेगा। आपको संतान की संगति की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा। रक्त संबंधी रिश्तों में आपका पूरा जोर रहेगा। आप किसी कानूनी मामले को अनदेखा न करें, नहीं तो वह आपके लिए कोई नई समस्या खड़ी कर सकता है। आप यदि बिजनेस में मंदी को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी यह समस्या आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। प्रेम सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। आपको नौकरी से संबंधित कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। आपको आज किसी से भी अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप परिवार के सदस्यों को लेकर कोई अहम निर्णय ले सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा और आप अपने कामों को किसी दूसरे पर ना डालें। आप अपने से ज्यादा दूसरे के कामों पर ध्यान लगाएं, नही तो आपको मन मुताबिक काम मिल सकता है। आपके सुख समृद्धि बढ़ेगी और किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ प्रतियोगिता में भी लेना होगा, तभी उनका करियर और चमकेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए करियर के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप यदि किसी काम में हाथ आजमाएंगे, तो उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जनकल्याण के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। मान सम्मान का भाव आपके अंदर बना रहेगा। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम से जुड़कर अच्छा नाम कमाएंगे और अध्ययन के कार्यों के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको सूझबूझ से अपने कामों में आगे बढना होगा और किसी आवश्यक चर्चा पर बातचीत कर सकते हैं। परिजनों के साथ सलाह बनाए रखें। आप अपने खर्चों में वृद्धि कर सकते हैं, जो बाद में आपको समस्या देंगे, जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, उन्हें अपने साथियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो उसमें कुछ उनके विरोधी भी हो सकते हैं। आप अपने घर किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपकी नेतृत्व क्षमता में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग व व्यायाम को अपना सकते हैं, जिससे आपको काफी सारी समस्याओं से राहत मिलेगी। आप सबको जोड़कर चलने की कोशिश में सफल रहेंगे। संबंधो में कमी आएगी। सफलता के कुछ नई राह पर आपको चलने का मौका मिलेगा, जिससे आपको तरक्की के नए-नए मार्ग मिलेंगे। पिताजी को  कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपनी कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिसे देखकर अधिकारी खुश होंगे और वह आपके लिए कोई अच्छा वेतन व पदोन्नति जैसे कोई सूचना लेकर आ सकते हैं। आप अपने जरूरी काम जल्दी से पूरा करेंगे जिससे आपको खुशी मिलेगी और आपकी परफॉर्मेंस बढ़िया होगी। परिवार में लोग आज आपकी बातों का ध्यान रखेंगे। आपको आर्थिक मामलों में सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी और किसी को धन उधार देने से बचें। आपकी अपनी सोच के कारण आज संतान से किसी बहसबाजी में पड़ सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है, वह किसी खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। प्रशासन के कार्यों में आपको सावधान रहना होगा। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। कामकाज की तलाश कर रहे, लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद भी कोई राहत मिलती दिख रही है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करेंगे। आपके किसी काम के पूरा होने से आपका उत्साह और बढ़ेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको घर-बाहर लोगों के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा और अपनी जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करें, नहीं तो परिवार में कोई सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि आपने भावेश में आकर कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो किसी महिला मित्र से उनकी कहासुनी हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको यदि कोई शुभ सूचना व जरूरी जानकारी मिल सकती है, जिसे आप लीक ना होने दें। दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होगी और आपको किसी जोखिम भरे काम को उठाने से बचना होगा। यदि आप छोटी दूरी की यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आपकी यदि कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। आपकी विधिक कार्य के प्रति रुचि जागृत होगी और रक्त संबन्धी रिश्तों में मधुरता आएगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप घर बाहर अपनी वाणी व व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपको अपने किसी प्रियजनों की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और यदि आपकी माताजी को कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा। निजी जीवन में प्रेम विश्वास और गहरा होगा। लोग आपकी बातों का मान रखेंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन से जुड़ने का मौका मिलेगा।

ब्लैक आऊट होने पर तुरंत बिजली संयंत्र शुरू करने हुआ मॉकड्रिल रायपुर के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर से किया गया ब्लैक स्टार्ट मॉकड्रिल, कोरबा के बिजलीघरों को पुनर्संचालित करने बांगो से भेजा गया पॉवर

0

रायपुर@M4S:प्रदेश में आकस्मिक ब्लैक आउट होने की स्थिति में ताप विद्युत गृहों को पुनर्संचालित करने हेतु हसदेव बांगो जल विद्युत गृह से स्टार्ट अप पॉवर सप्लाई करने संबंधी एक मॉकड्रिल (पूर्वाभ्यास) छत्तीसगढ़ स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर में सफलतापूर्वक किया गया। पॉवर कंपनी के फील्ड में तैनात कर्मचारियों एवं अभियंताओं द्वारा तत्परतापूर्वक दूसरी लाईन को आईलैण्डेड स्कीम में शामिल करते हुए कोरबा – पश्चिम के संयंत्रों को शुरू करने हेतु 1 घंटा 24 मिनट में बांगो जल विद्युत संयंत्र से बिजली पहुंचायी गयी।

गौरतलब है कि अचानक ब्लैक आऊट होने की स्थिति में पावर प्लांटों को फिर से स्टार्ट करना कठिन होता है, इसके लिए तुरंत बिजली की आवश्यकता पड़ती है, जिसकी तत्काल आपूर्ति जल विद्युत संयत्रों से ही हो सकती है। यह मॉकड्रिल छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्जवला बघेल तथा जनरेशन कम्पनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार की विशेष उपस्थिति एवं कुशल मार्गदर्शन में 11 अगस्त 2023 को डंगनिया मुख्यालय स्थित लोड डिस्पैच सेंटर में किया गया।

इस “ब्लैक स्टार्ट मॉकड्रिल (पूर्वाभ्यास) की माॅनिटरिंग मुंबई स्थित वेस्टर्न रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर के एक्सपर्ट इंजीनियर स्काडा सिस्टम से कर रहे थे। इंडियन इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कोड और स्टेट ग्रिड कोड के प्रावधानों के अनुसार साल में दो बार इस तरह का मॉकड्रिल करना होता है। इस दौरान डंगनिया स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेन्टर में कार्यपालक निदेशक सर्व  आरके शुक्ला, डीके चावड़ा, केएस मनोठिया, एके वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता  शारदा सोनवानी, गिरीश गुप्ता तथा जनरेशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक एमएस कंवर एवं उनकी टीम उपस्थित थे ।

राज्य भार प्रेषण केन्द्र के नियंत्रण कक्ष में अधीक्षण अभियंता  संजय चौधरी, अभिषेक जैन, कार्यपालन अभियंता  जीपी सिंह, सुदेशना पाल, प्रेम देवांगन तथा ड्यूटी पर उपस्थित मनोज रावटे व सहायक अभियंताप्रेम जायसवाल,  केतन मिश्रा, विन्ध्याचल गुप्ता,जुवेना गोम्स,  रेखा शर्मा, संदीप देवांगन, कनिष्ठ अभियंता  शुभम घोरे एवं तकनीकी सहायक दिनेश विश्वकर्मा आदि का मॉकड्रिल को सम्पन्न कराने में सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

इसी तरह बांगो जल विद्युत संयंत्र के अधीक्षण अभियंता  ओपी पाण्डेय एवं उनकी टीम, कोरबा पश्चिम में अधीक्षण अभियंता श्री एस करकरे एवं उनकी टीम, पारेषण संकाय से कोरबा पूर्व, जमनीपाली, छुरीखुर्द एवं खरमोरा विद्युत उपकेन्द्रों से अधीक्षण अभियंता  डीएस पटेल एवं उनकी टीम, वितरण संकाय से कार्यपालन अभियंता  अनुपम सरकार एवं उनकी टीम का कोरबा पूर्व जमनीपाली एवं छुरीखुर्द तथा संचार एवं टेलीमीटरी संकाय से कार्यपालन यंत्री श्री जेएल उरांव एवं उनकी टीम की सक्रिय भूमिका इस मॉकड्रिल को सम्पन्न कराने में रही है ।

ऐसे पूरी हुई मॉकड्रिल की प्रक्रिया

मॉक ड्रिल के दौरान सर्वप्रथम बांगो जल विद्युत गृह छुरीखुर्द, जमनीपाली एवं कोरबा पूर्व के उपकेन्द्रों से फीड होने वाले क्षेत्रों को मिलाकर एक आईलैण्ड सब सिस्टम बनाया गया। इसके पश्चात् इस आईलैण्ड सब सिस्टम में ब्लैक आउट की स्थिति निर्मित की गई। इस तरह एक बनावटी बिजली संकट छुरीखुर्द, जमनीपाली एवं कोरबा क्षेत्र में निर्मित किया गया। इसके पश्चात् इजीनियरों की टीम ने युद्धस्तर पर बिजली सकट क्षेत्र में बिजली बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ की। इसके लिये बांगो में उपलब्ध डीजल जनरेटर सेट से बंद जल विद्युत इकाई कमांक 3 को सर्विस में लेकर बांगो उपकेन्द्र के बस को चार्ज किया गया और वहां उत्पादित बिजली को 132 केव्ही लाईनों के माध्यम से छुरीखुर्द, जमनीपाली एवं कोरबा पूर्व 132 केव्ही उपकेन्द्रों तक क्रमशः पहुंचाया गया और पूर्व निर्धारित 33/11 केव्ही विद्युत फीडरों को एक के बाद एक चालू कर बांगों की जल विद्युत इकाई से करीब 23 मेगावाट लोड लिया गया । इसके पश्चात् आईलैण्ड सब-सिस्टम की फ्रिक्वेन्सी एवं वोल्टेज को मॉनीटर करते हुए बांगो जल विद्युत गृह की सप्लाई को कोरबा पश्चिम ताप विद्युत गृह तक पहुंचाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में 1 घण्टा 24 मिनट का समय लगा।

बीएसपी क्षेत्र में भी मिलेगा हाफ बिजली बिल योजना का लाभ

0

रायपुर@M4S:राज्य सरकार की हाफ बिजली बिल योजना का लाभ अब भिलाई टाउनशिप के हजारों उपभोक्ताओं को भी मिलेगा। राज्य शासन के ऊर्जा विभाग ने आज इसका आदेश जारी कर दिया। पहले भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के टाउनशिप में निवासरत उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलता था, क्योंकि उन्हें बीएसपी प्रबंधन विद्युत आपूर्ति करता है। लंबे समय से वहां के उपभोक्ताओं हाफ बिजली बिल योजना के तहत छूट देवो की मांग कर रहे थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उपमुख्यमंत्री  टीएस सिंहदेव ने बीएसपी कर्मियों को इसकी सौगात दी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सभी घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा प्रति माह खपत की गई 400 यूनिट तक की बिजली पर प्रभावशाली विद्युत की दरों के आधार पर आंकलित बिल की राशि का आधी राशि देनी होती है। फरवरी 2019 से लागू इस योजना का लाभ 42.82 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा है। जिसमें अब तक 3900 करोड़ रूपए से अधिक राशि की छूट प्रदान की जा चुकी है। अब इसका लाभ बीएसपी क्षेत्र के 27 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिलेगा।
जारी आदेश में कहा गया है कि
बी.एस.पी. के डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंसी एरिया में सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 400 यूनिट तक की प्रति माह विद्युत खपत पर देय फिक्स्ड चार्ज, एनर्जी चार्ज एवं वेरियेबल कॉस्ट एडजस्टमेंट के मद में कुल देय राशि का 50 प्रतिशत की रियायत दी जाती है।

यह योजना 01 सितम्बर 2023 से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी।
उपभोक्ताओं को रियायत के समतुल्य राशि का अग्रिम भुगतान प्रतिपूर्ति के रूप में राज्य शासन
द्वारा बी. एस.पी. को बजट के माध्यम से किया जाएगा।

रियायत की राशि का प्रावधान बजट में किए जाने हेतु बी.एस.पी. के द्वारा समुचित प्रस्ताव समय-समय पर ऊर्जा विभाग को उपलब्ध कराया जाए, जिसके आधार पर राज्य शासन द्वारा बजट प्रावधान किया जायेगा।

बिना लाइसेंस उर्वरक भण्डारण और बिक्री पर कृषि विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही

0

कोरबा@M4S:कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बिना लाइसेंस के उर्वरक भण्डारण और बिक्री पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। विभाग के अधिकारियों द्वारा पाली विकास खंड के ग्राम हरदी बाजार, सिरली, बोइदा, उतारदा, में कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें कान्हा कृषि केंद्र में पीओएस मशीन और भौतिक उपलब्ध खाद में भिन्नता पाए जाने पर नोटिस दिया गया एवं उर्वरक अनुज्ञप्ति निरस्त करने हेतु वरिष्ठालय को पत्र प्रेषित किया गया। नारायण प्रसाद शर्मा ग्राम बोइदा में उर्वरक का भंडारण दर्शित  नक्शे में ना करने पर एसएसपी का वितरण प्रतिबंधित किया गया नोटिस जारी किया गया।

न्यू रमेश ट्रेडर्स में 8 बैग डीएपी बीमा पीओएस मशीन में एंट्री के पाया गया जिसे विक्रय पर तत्काल प्रतिबंध लगाया गया पीओएस और उपलब्ध खाद की मात्रा में अंतर के लिए नोटिस जारी कर लाइसेंस निरस्त करने की प्रतिवेदन वरिष्ठलय को प्रेषित किया गया। इसी तरह यदुराज ट्रेडर्स हरदीबाजार में पीओएस मशीन और उपब्ध खाद की मात्रा का मिलान सही नही पाने पर नोटिस दिया जाकर पीओएस में दर्ज नहीं 12 बैग यूरिया को प्रतिबंधित किया गया। उक्त छापामार कार्यवाही उपसंचालक कृषि  श्री अजय अनंत एवं कलेक्टर कोरबा के मार्गदर्शन में उर्वरक निरीक्षक राजेश्वरी राय, अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश भारती सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहकर बिना लाइसेंस और गलत तरीके से व्यापार कर रहे बिक्रेताओ को नोटिस जारी के लाइसेंस निरस्तीकरण एवं बिक्री पर प्रतिबंध की कार्यवाही की गई।

प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता की 51वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के परिसर में स्थापित प्रतिमा पर किया गया पुष्प अर्पित

0

कोरबा@M4S:जांजगीर  लोक सभा क्षेत्र की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता  की 51वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के परिसर  में स्थापित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित, माल्यार्पण कर मनायी गयी।
इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मिनीमाता के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कहा कि छ.ग. राज्य की स्पप्नदृष्टा, कर्मठ समाज सेविका छ.ग. की पहली महिला सांसद मिनीमाता जिन्होंने 5 बार सांसद के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उन्होने समाज में तत्समय व्याप्त कई कुरीतियों जैसे छुआछूत, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि को मिटाने के लिए समाज से संसद तक अपनी आवाज बुलंद किया। इसके साथ-साथ नारी शिक्षा, मजदुरों के उत्थान, गरीबी, अशिक्षा और पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। संसद में अस्पृश्यता बिल को पास करवाने में मिनीमाता जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हम सब ऐसे व्यक्तित्व पर गर्व करते है, मैं उन्हें प्रणाम करता हूं, नमन करता हूॅ।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि छ.ग. और कोरबा क्षेत्र के लिए उनके द्वारा किये गये योगदान को याद करें तो कृषि तथा सिंचाई के लिए हसदेव बांगो बांध परियोजना उनकी ही दूरदृष्टा का परिणाम है, भिलाई इस्पात सयंत्र में स्थानीय निवासियों को रोजगार दिलाने और औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में आज भी उन्हें याद किया जाता है। यू आर महिलांगे के द्वारा मिनी माता की जीवन पर  विस्तृत प्रकाश डाला गया. कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कोरबा के जिलाध्यक्ष नारायण कुर्रे द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने किया.आज के इस पुण्यतिथी कार्यक्रम में कोरबा सतनामी कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा के पदाधिकारी सहित , मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण और छात्राएं उपस्थित रहे. ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, नारायण लाल कुर्रे, यू आर महिलांगे, रवि खुंटे, ए.डी. जोशी, निर्मल सिंह राज, टी. आर. कुर्रे, प्रदीप पुरायणे, रश्मि सिंह, पुस्कर आदिले, डॉ. राजेन्द्र सिंह, क्रांति सोनी, विजय दिवाकर, अश्वनी पटेल, पुष्पा पात्रे, छत्रपाल सिंह कुर्रे, शैलेन्द्र कुंमार, बिन्द्रा धृतलहरे, मोहन लदेर, डॉ. गोपल कुर्रे, मनोज मधुकर, मनोज मधुकर, डॉ. रामकुमार माथुर, सोमनाथ टंडन, गिरधारी बरेठ, छतराम जांगड़े, भुनेश्वर कपूर, सत्येन्द्र डहरिया, दीपक टण्डन, लखन कन्नौजिया, नफीसा हुसैन, शशी अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, त्रिवेन्द्र आदिले, धर्मेन्द्र कुमार कोसले, मनोज कुमार, सोनम दिवाकर, ईशा दिवाकर, मुन्नी नायक, सीमा कुर्रे, छत्रपाल कुर्रे, सी. एम. प्रसाद, मोहन सोनी, फिरोज अनंत, लकेश्वर चतुर्वेदी, रायचंद, एस. पी. कौशिक, निर्मल सिंह राज, पंचराम निराला, टिंकी मानीकपुरी, त्रिवेणी मिरी, नीरा देवी, रमेश नवरंग, भोला यादव, लक्ष्मी भट्ट, शांति लाल, विजय आनंद, गायत्री नायक एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

13 अगस्त को जांजगीर में होने वाले भरोसे के सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आगमन

0

कोरबा@M4S:आज दिनांक 11.08.2023 को जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (शहर) की बैठक की गई। आगामी 13 अगस्त को जांजगीर में होने वाले भरोसे के सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे  का आगमन हो रहा है। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर की ओर से बड़ी संख्या में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागनों की सहभागिता एवं उपस्थिति देने हेतु बैठक में विस्तृत चर्चा की गई । जिलाध्यक्ष  सपना चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री भैया जयसिंह अग्रवाल जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सम्मेलन में जाने हेतु अनुरोध किया. दिया। उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा उत्साह के साथ बड़ी संख्या में जांजगीर में होने वाले सम्मलेन में जाने हेतु सहमति दी.
बैठक में प्रमुख रूप से महापौर राजकिशोर प्रसाद , ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, रेखा त्रिपाठी, प्रदीप पुरायणे, दुष्यंत शर्मा, नारायण कुर्रे, लक्ष्मीनारायण देवांगन, बच्चु लाल मखवानी, यशवंत चौहान, आरिफ खान, देव जायसवाल, अवधेश सिंह, त्रिवेणी मिरी, रवि खुंटे, दीपक टण्डन, सीमा डिक्रुस, श्रीमती सागर, पुष्पा पात्रे, सीमा कुर्रे, प्रीतम कटकवार, भुनेश्वर राज, गजानंद प्रसाद साहू, प्रेम लाल साहू सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : जंगलपुर पहुंचे कला के विद्यार्थी, ग्रामीणों के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस

0

खैरागढ़@M4S:विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने गोदग्राम जंगलपुर पहुंचकर आदिवासी भाई-बहनों के साथ इस दिन को मनाया। वहां वृक्षारोपण किया गया। साथ ही, राष्ट्र की प्रगति और निर्माण में आदिवासी समुदाय के महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की गयी।

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के एनएसएस प्रभारी डॉ. दिवाकर कश्यप ने बताया कुलाधिपति महोदय की मंशानुरूप कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर के संरक्षण और कुलसचिव प्रो डॉ आईडी तिवारी के निर्देशन पर गोदग्राम जंगलपुर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। जंगलपुर आदिवासी बाहुल्य ग्राम है। यहाँ ग्रामवासियों को आदिवासी दिवस के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कुलपति की ओर से दी गयी शुभकामना सन्देश का वाचन किया गया। खैरागढ़ विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के द्वारा देश और समाज की प्रगति में आदिम समुदाय के बहुमूल्य योगदान पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही, यहाँ वृक्षारोपण किये गए। इस कार्यक्रम में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) प्रो डॉ राजन यादव, असिस्टैंट प्रोफेसर (वोकल) व एनएसएस प्रभारी डॉ. दिवाकर कश्यप, जन संपर्क अधिकारी विनोद डोंगरे, एनएसएस कैडेट्स में प्रियंका जंघेल, रेखा साहू, पीताम्बर साहू, शुभम ठाकुर आदि उपस्थित थे। वहीँ, जंगलपुर से अशोक ध्रुव, प्रतिमा ध्रुव, शिवलाल ध्रुव सहित पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी प्रतिनिधि, स्थानीय छात्र छात्राएं और ग्रामीणजन संख्या में उपस्थित थे।

खैरागढ़ यूनिवर्सिटी और शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के बीच हुआ समझौता, लाभान्वित होंगे विद्यार्थी और शोधार्थी

0

खैरागढ़@M4S: विश्व विख्यात इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ और शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इस समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थानों के बीच विद्यार्थीहित में अनेक साझा प्रयास किए जाऐंगे। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में यह समझौता हस्ताक्षर हुआ। इस अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चन्द्राकर, कुलसचिव प्रो.डॉ.आई.डी.तिवारी, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रो. डॉ. ललित प्रकाश पटेरिया मुख्य रूप से मौजुद थे। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के एमओयू प्रभारी डॉ. योगेन्द्र चौबे और अधिष्ठाता प्रो. डॉ. काशीनाथ तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। एमओयू प्रभारी डॉ. चौबे ने बताया कि इस समझौते के अंर्तगत दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों के मध्य कला, संस्कृति, साहित्य आदि विविध विषयों पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। ऐसे साझा उपक्रमों से दोनों संस्थानों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। डॉ. चौबे ने बताया कि अकादमिक कार्यक्रमों के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण, प्रयोग व नवाचार तथा शोध संबंधी गतिविधियां इस समझौते में शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि खैरागढ़ विश्वविद्यायल का देश केे कई शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौते हुए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ से रायगढ़ स्थित शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय का नाम भी अब शामिल हो गया।

एनटीपीसी कोरबा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित तीरंदाजी प्रतिभा खोज शिविर

0

कोरबा@M4S:एनटीपीसी कोरबा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत तीरंदाजी को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी कोरबा सीएसआर द्वारा प्रतिभा खोज शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कोरबा जिले के चार अलग-अलग क्षेत्रों देवपहरी, सतरेंगा, अजगरबहार और सोनपुरी में एक सप्ताह के लिए आयोजित किया ,इस कार्यक्रम में विभिन्न माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के लगभग 200 लड़कों और लड़कियों ने भाग लिया और इस प्राचीन खेल में अपने कौशल को बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।तीरंदाजी शिविर के दौरान राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी  भरत यादव ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया तथा खेल की बारीकियों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया।

दिनांक 10.08.2023 को शिविर के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक प्रदान किये गये। इस समापन समारोह में एनटीपीसी कोरबा के सीएसआर अधिकारी, स्कूल के शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित थे।

इस शिविर का उद्देश्य युवाओं के कौशल और प्रतिभा को विकसित करना और प्रतिभा खोज शिविर के माध्यम से कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत प्रतिभाशाली उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सशक्त बनाना है।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!