Home Blog Page 442

DELHI SERVICE ACT:राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बना दिल्ली सेवा बिल, अधिसूचना जारी

0

नई दिल्ली(एजेंसी):दिल्ली में सेवा क्षेत्र को उपराज्यपाल के अधीन करने वाले अध्यादेश को कानूनी जामा पहनाने के लिए मानसून सत्र में लाया गया दिल्ली सेवा विधेयक अब कानून बन चुका है।

मानसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के विरोध के बावजूद पास हुए दिल्ली सेवा बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया था। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अब यह बिल कानून बन गया है। कानून बनते ही भारत सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

दिल्ली सेवा कानून की खास बातें
  • दिल्ली सरकार में अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) करेगा। इसके चेयरमैन मुख्यमंत्री हैं और दो अन्य सदस्य मुख्यसचिव और गृह सचिव हैं।यानी मुख्यमंत्री अल्पमत में हैं, वे अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर सकेंगे।
  • दिल्ली विधानसभा द्वारा अधिनियमित कानून द्वारा बनाए गए कियी बोर्ड या आयोग के लिए नियुक्ति के मामले में एनसीसीएसए नामों के एक पैनल की सिफारिश उपराज्यपाल को करेगा। उपराज्यपाल अनुशंसित नामों के पैनल के आधार पर नियुक्तियां करेंगे।
  • अब मुख्य सचिव ये तय करेंगे कि कैबिनेट का निर्णय सही है या गलत।
  • इसी तरह अगर सचिव को लगता है कि मंत्री का आदेश कानूनी रूप से गलत है तो वो मानने से इंकार कर सकता है।
  • सतर्कता सचिव अध्यादेश के आने के बाद चुनी हुई सरकार के प्रति जवाबदेह नहीं हैं वे एलजी के प्रति बनाए गए प्राधिकरण के तहत ही जवाबदेह हैं।
  • अब अगर मुख्यसचिव को यह लगेगा कि कैबिनेट का निर्णय गैर-कानूनी है तो वो उसे उपराज्यपाल के पास भेजेंगे।इसमें उपराज्यपाल को यह शक्ति दी गई है कि वो कैबिनेट के किसी भी निर्णय को पलट सकते हैं।
  • दिल्ली में जो भी अधिकारी कार्यरत होंगे, उन पर दिल्ली की चुनी हुई सरकार का कंट्रोल खत्म हो गया है, ये शक्तियां एलजी के जरिए केंद्र के पास चली गई हैं।
  • ये भी पढ़ें:रायपुर : छत्तीसगढ़ की तर्ज पर भारत सरकार 12वीं के साथ आईटीआई कराने पर विचार कर रही और हमने प्रमाण पत्र भी वितरित कर दिए : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

रायपुर : छत्तीसगढ़ की तर्ज पर भारत सरकार 12वीं के साथ आईटीआई कराने पर विचार कर रही और हमने प्रमाण पत्र भी वितरित कर दिए : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

0

राज्य में छात्र-छात्राओं को पहली बार हायर सेकेण्डरी के साथ आईटीआई ट्रेड का मिला प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर हायर सेकेण्डरी के साथ शुरू किया गया है आईटीआई

मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को हायर सेकेण्डरी सह आईटीआई ट्रेड प्रमाण पत्र किए वितरित

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने शिक्षक भर्ती के व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ की तर्ज पर भारत सरकार 12वीं के साथ आईटीआई कराने पर विचार कर रही और हमने हायर सेकेण्डरी पास करने वाले छात्र-छात्राओं को आईटीआई प्रमाण पत्र भी वितरित कर दिए हैं। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक भर्ती – 2023 के अंतर्गत व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र एवं 292 छात्र-छात्राओं को हायर सेकेंडरी सह आई.टी.आई. ट्रेड प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कही।

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि आज रोजगार के क्षेत्र में आईटीआई पास युवाओं की बहुत आवश्यकता है। ऐसे विद्यार्थी जो आईटीआई करना चाहते थे उन्हें हायर सेकेंडरी पास करने के बाद एक साल आईटीआई की ट्रेनिंग करना पड़ता है, इससे समय बहुत लगता है लेकिन आज 12वीं पास करते ही छात्र-छात्राओं के पास एक सर्टिफिकेट होगा, जो आपको चयनित ट्रेड का एक्सपर्ट बना देगा। इस डिग्री से आप जॉब भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सबके अपने सपने होते हैं, उन सपनों को साकार करने में माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान है, खुद की मेहनत उससे भी महत्वपूर्ण है, लेकिन थोड़ा सा सहयोग सरकार की ओर से भी है। आप अपने सपने साकार करने की दिशा में आगे बढ़ सके इसलिए एक प्रयास छत्तीसगढ़ सरकार ने किया और आज उसे भारत सरकार भी अपनाने के लिए आतुर है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा 12वीं के साथ आईटीआई का प्रमाण पत्र मिलने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने नियुक्त व्याख्याताओं और हायर सेकेंडरी के साथ-साथ आई.टी.आई. ट्रेड प्रमाण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम लगातार कार्य कर रहे हैं, हमारी सरकार ने लगभग 27 हजार शिक्षकों की भर्ती की है। नियुक्ति पत्र प्रदान करने की शुरुआत आज हुई है अब यह क्रम लगातार चलता रहेगा। जो कल तक बेरोजगार थे आज उन्हें रोजगार मिल गया है। उन्होंने नव नियुक्त व्याख्याताओं से कहा कि आज से आपका संकल्प होना चाहिए कि छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ऊंचाई में ले जाना है। जहां भी आपकी ड्यूटी लगे पूरे मनोयोग से बच्चों को पढ़ाएं, उन्हें योग्य बनाएं। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प हम आपके माध्यम से हम पूरा करना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा सुलभ उपलब्ध हो सके इसलिए हमने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूलों की शुरुआत की है। आज हमारे प्रदेश में 727 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में साढ़े चार लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। मुझे यह बताते हुए ख़ुशी होती है कि हमारी सबसे अच्छी योजनाओं में से एक योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूल योजना है। इन स्कूलों से जब बच्चे पढ़कर निकलेंगे, तब हम सब गौरवान्वित महसूस करेंगे। इसी प्रकार से 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे बच्चों के लिए हमने आईटीआई का कोर्स करना शुरू किया, इसका परिणाम है कि आज 12वीं पास होते ही उनके हाथ में दो सर्टिफिकेट है, एक 12वीं का और दूसरा आईटीआई का।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत सरकार जो अभी सोच रही है, उसे करने में हम 2 साल आगे हैं। आज आईटीआई पास बच्चे जितने खुश हैं, उतनी ही खुशी हमारे ट्रेनर के चेहरों में भी दिखाई पड़ रही है, ट्रेनर्स आज तक केवल आईटीआई पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाते थे, लेकिन आज वह नए तरीके से ट्रेनिंग दे रहे हैं। इस कोर्स को हमने 2 साल में बांटा है, पहला साल जिसमें अच्छी तरह थ्योरी की पढ़ाई हो सके, तो दूसरा साल प्रैक्टिकल। दोनों अलग-अलग काम है और जरुरी भी। स्कूल के विद्यार्थियों को हायर सेकेंडरी के साथ-साथ आई.टी.आई. ट्रेड कराने में एक बड़ी चुनौती है, जिन स्कूलों के पास आई.टी.आई. ट्रेड हैं वहां कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन जिन स्कूलों से यह संस्थान दूर हैं उन्हें थोड़ी मुश्किल होगी।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि टेक्नोलॉजी भविष्य की जरुरत है, इसे देखते हुए हमने 36 आईटीआई के उन्नयन के लिए टाटा टेक्नोलॉजिस के साथ 1186 करोड़ रूपए का एमओयू किया है। जिसके माध्यम से बहुत सारे ट्रेड आएंगे, जो देश-दुनिया की आवश्यकता है। इससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। हमारा लगातार प्रयास है कि सभी को रोजगार मिले, हम बेरोजगारी भत्ता बांट रहे हैं, रोजगार मिल सके इसलिए युवाओं को विभिन्न ट्रेडो का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता बांटने में इतनी खुशी नहीं होती जितनी खुशी युवाओं के पास नौकरी देखकर होती है। हमारे हुनरमंद युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से हमने ग्रामीण क्षेत्रों में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की है, हम शहरों में हम अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क बना रहे हैं ताकि युवाओं को अपने व्यापार, व्यवसाय के अवसल मिले। इस अवसर पर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की पहल कि विद्यार्थियों को बारहवीं की शिक्षा के साथ ही साथ आई.टी.आई. की डिग्री भी मिल रही है। हमारी ये व्यवस्था आज केंद्र सरकार भी अडॉप्ट कर रही है, किसी भी पहल की सफलता यही है।

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किए नियुक्ति पत्र वितरित

0

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने किए नियुक्ति पत्र वितरित

शिक्षक भर्ती-2023 व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र दिये

विशेष भर्ती अभियान चलाकर की गयी है शिक्षकों की भर्ती

हायर सेकेंडरी सह आईटीआई ट्रेड प्रमाण पत्र भी वितरित किये

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हायर सेकंडरी के साथ शुरू किया गया है आईटीआई कोर्स

AAJ KA RASHIFAL 13AUG2023 राशिफल:जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

0

मेष राशि आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप एक्टिव रहेंगे। आप जरूरी काम को समय से पूरा कर लेंगे। करियर में आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे। ऑफिस में आज दूसरों के सामने अपनी बात को सही ढंग से रखने में सफल होंगे। शाम तक किसी करीबी रिश्तेदार के घर पर जा सकते हैं। दाम्पत्य जीवन मधुर बनेगा। किसी काम को पूरा करने में दोस्त की मदद मिल सकती है।

वृष राशि आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। इस राशि के जो लोग खेलकूद में रुचि रखते हैं, आज उन्हें किसी फेमस एकेडमी से जुड़ने का ऑफर मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। किसी काम में भाई-बहन का पूरा-पूरा सपोर्ट मिलेगा। इस राशि के अविवाहित के लिए शादी का प्रस्ताव आयेगा, जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। लवमेट अपने पार्टनर को गिफ्ट देंगे।

मिथुन राशि आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आपकी बनाई हुई योजनाओं से सफलता मिलने के पूरे योग हैं। अपने बातचीत के दम पर आप लोगों को अपनी राय से सहमत कराने में बहुत हद तक सफल हो सकते हैं। कारीबी लोगों के साथ सबंधों में सुधार होने के योग है। जीवनसाथी से खुलकर बात करेंगे। दोस्तों के साथ समय बीत सकता है। बड़े लोगों से मुलाकात हो सकती है। पुराने रोगों से छुटकारा मिल सकता है।

कर्क राशि आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। दोस्तों के साथ थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। आप कोई ऐसा काम न करें, जिससे आप किसी तरह के झंझट में उलझ जाएं। कोई दोस्त धोखा दे सकता है, सावधान रहें। आप पर झूठे आरोप भी लगने की संभावना है। अधिकारियों से मुलाकात हो सकती है। ऑफिस में लोगों से बातचीत में काफी टाइम खर्च हो सकता है। सोचे हुए काम अचानक पूरे होते-होते रुक भी सकते हैं।

सिंह राशि आज आपका दिन सामान्य रहेगा। ज्यादातर काम समय से पूरे हो सकते हैं। घरेलू समानों पर खर्च बढ़ सकता है। आपके विचारों से अधिकारी थोड़े नाराज हो सकते हैं। आप अपने ही मामलों में फंस भी सकते हैं। घर-परिवार के क्षेत्र में आपको कुछ चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के मामलों में अनदेखा करने से आपको थोड़ा नुकसान हो सकता है। किसी चीज का अनजाना डर रह सकता है।

कन्या राशि आज आपको किसी खास बात की जानकारी मिलेगी, जिसकी आप को उम्मीद भी नहीं थी। कई दिनों से जिस काम में आप रात-दिन एक कर रहे थे, वह काम बड़ी सरलता के साथ आज पूरा हो जायेगा। अचानक धन लाभ होगा। इस राशि के लोग अपने परिवारवालों के साथ धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बनायेंगे। अपने काम की योजना अच्छे से बना लें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। दोस्तों की मदद मिलेगी। आपको एक्स्ट्रा धन लाभ होगा।

तुला राशि आज घरेलू समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में सफल हो सकते हैं। इस राशि के लवमेट आज जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं। ऑफिस में किसी कारण से आपको ज्यादा काम करना पड़ सकता है। कामकाज में व्यस्त रहेंगे। भागदौड़ भी बना रहेगा। कुछ परेशानियों के कारण रोजमर्रा के काम में बदलाव हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि आज आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। सामने आई चुनौतियों को धैर्य के साथ आसानी से खत्म कर लेंगे। सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। अचानक फायदा होने के योग बन रहे हैं। किसी पुराने काम का नतीजा आपके फेवर में हो सकता है। करियर में कुछ अच्छे बदलाव हो सकते हैं। किसी भी काम को करने से पहले किसी अनुभवी लोगों की सलाह जरूर ले लें।

धनु राशि आपका दिन उत्तम रहेगा। आपके मन में नए-नए विचार आयेंगे, जो आगे चलकर आपको लाभ दिलायेंगे। जो भी काम करेंगे, उसमें आपको फायदा जरूर होगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत और बेहतर होंगे। आप अपनी कोशिशों में बहुत हद तक सफल होंगे। आपकी सकारात्मक सोच कारगर होगी। संतान पक्ष से आपको खुशखबरी मिलेगी। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल जायेगा। आपकी मेहनत रंग लायेगी

मकर राशि आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। व्यापार में रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की आवश्यकता है। तली-भुनी चीजों को खाने से बचें। आपको किसी जरूरी काम में पिता का सहयोग मिल सकता है। परिवार के बुजुर्गों की चिंता हो सकती है। आसपास का कोई व्यक्ति आपको कन्फ्यूज कर सकता है। दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

कुंभ राशि आपका दिन शानदार रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स केलिए आज का दिन बढ़िया है। अगर किसी इंटरव्यू में जा रहे हैं, तो सफलता आपको अवश्य मिलेगी। आप अपनी लाइफ में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे, जो भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगी। पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे। आपको कई नए मौके मिलेंगे। रोजमर्रा के काम आसानी से पूरे हो जायेंगे। कोई नया काम करने की प्लानिंग करेंगे।

मीन राशि आज आपका मन रचनात्मक कार्यों अधिक लग सकता है। अचानक किसी शुभ समाचार के मिलने से परिवार के सभी सदस्य खुश हो जायेंगे। लोग आपके व्यवहार से खुश हो सकते हैं। आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। काम को पूरा करने के लिए मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपको लाभ और प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे। आप माता-पिता के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

निदेशक तकनीकी ने दीपका खदान का लिया जायजा  उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने दिए निर्देश

0

कोरबा@M4S: निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल ने शुक्रवार दोपहर दीपका मेगा प्रोजेक्ट का दौरा किया। उन्होंने माईन प्लान के ज़रिए खदान के विस्तार व उत्पादन गतिविधियों की समीक्षा की। समीक्षा के लिए वे माईन फ़ेस तक गए। उन्होंने ओबीआर पैच का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एरिया कोर टीम भी साथ रही।
एसईसीएल दीपका खदान को मौजूदा वित्तीय वर्ष में 40 मिलियन टन कोयला उत्पादन का टारगेट दिया गया है। वित्तीय वर्ष के पहले 4 माह में दीपका एरिया लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन करने में नाकाम रहा है। इस परियोजना से प्रबंधन को बड़ी उम्मीदें हैं। खदान से कोयला उत्पादन और डिस्पैच की रफ्तार बढ़ाने लगातार मुख्यालय से अफसर निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में निदेशक तकनीकी ने भी दीपका खदान में उतरकर उत्पादन और डिस्पैच गतिविधियों का जायजा लिया और कोर कमेटी सदस्यों से उत्पादन व डिस्पैच में आ रही अड़चनों के संबंध में जानकारी जुटाई। इसके अलावा खदान विस्तार से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा की गई है। प्रबंधन की मंशा है कि में परियोजना दीपका से जल्द से जल्द कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी की जाए। कोरबा की खदानों की बात की जाए तो गेवरा और कोरबा परियोजना से लक्ष्य अनुरूप कोयला उत्पादन हो रहा है। दोनों ही एरिया अब तक बेहतर स्थिति में हैं, हालांकि दीपका के अलावा कुसमुंडा एरिया भी लक्ष्य पीछे चल रहा है।

VIRAL VIDEO:ट्रेफिक जवान की वसूली का वीडियो वायरल

0

कोरबा@M4S: जिले में जाम की समस्या से लोग बेहाल हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अवैध वसूली के कारण जाम लगने का आरोप सच होता प्रतीत हो रहा है। एक वीडियो में ट्रेफिक जवान ट्रक चालकों से 200-200 रूपये लेता नजर आ रहा है। ज्ञात रहे कि जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण अध्यक्ष भी इसी तरह का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक से शिकायत कर चुके हैं।
ट्रेफिक जवान द्वारा रूपये लेते जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसे कोरबा, सर्वमंगला, कनबेरी नहर मार्ग का बताया जा रहा है। जहां खड़ा ट्रेफिक जवान प्रति ट्रेलर चालकों सके 200-200 रूपये की वसूली कर रहा है। वसूली करने के लिए वाहनों को भी रोक दिया जा रहा है। जिसकी वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। जिसके कारण लोगों को आने-जाने में समस्या का सामना करना  पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व इसी तरह की शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सपना चौहान और ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने की थी। उन्होंने सीधा आरोप लगाया था कि अवैध वसूली के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। अब वीडियो वायरल होने के बाद जाम लगने का कारण भी यही उजागर हो रहा है। अब देखना होगा कि महकमा इस मामले में संबंधित जवान पर  क्या एक्शन लेता है।

स्कूली बच्चों को दी जहरीले सांपों को पहचानने की ट्रेनिंग, सिखाए रेस्क्यू ऑपरेशन के गुर

0

कोरबा@M4S: नि:स्वार्थ युवा सेवा समिति ने तरदा हाई स्कूल में विशाल और भव्य जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में वर्ल्डलाइफ स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा ने ग्राम तरदा के हाई स्कूल में सभी स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच सांपों के संरक्षण के महत्व को बताया।
इन दिनों कोरबा जिले में सांपों के निकलने का सिलसिला काफी बढ़ गया है। ऐसे में सर्पदंश के मामले में भी काफी इजाफा हुआ है। इसको देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की बेहद आवश्यकता है। इसके लिए उन्हें जहरीले सांपों की पहचान और बचाव के गुर आने चाहिए। साथ ही प्रकृति को सहेजने के लिए इन सांपों का संरक्षण भी बेहद जरूरी है। इसको देखते हुए नि:स्वार्थ युवा सेवा समिति ने स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें स्कूली बच्चों को जहरीले सांप को रेस्क्यू को लेकर जानकारी दी गई। नि:स्वार्थ युवा सेवा समिति ने तरदा हाई स्कूल में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में वर्ल्डलाइफ स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा ने ग्राम तरदा के हाई स्कूल में सभी स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच सांपों के संरक्षण के महत्व को बताया गया। साथ ही सांपों को कैसे रेस्क्यू किया जाता है और जहरीले सांप की पहचान के अलावा विषहीन सांप का पहचान करवाया गया। बच्चों को बताया गया कि सांपों को मारना नहीं है। अगर सांप दिख जाए तो पहले खुद को सुरक्षित करना है। उसके बाद तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचना देकर सांप का रेस्क्यू करवाएं। कार्यक्रम में जिले के सर्पमित्र जितेंद्र का स्कूल समिति द्वारा सम्मान किया गया।
112 लोग हुए सर्पदंश के शिकार
जिले में रेंगती मौत का खतरा बढ़ गया है। शहरी, उपनगरीय व ग्रामीण अंचल में आए दिन लोग सर्पदंश के शिकार हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जून से अब तक (69 दिनों) में सर्पदंश के 112 मरीजों को इलाज के लिए दाखिल कराया गया। जिसमें बेहतर इलाज के दम पर 106 मरीजों की जान बचा ली गई, जबकि 6 मरीजों ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

राजस्व मंत्री के प्रति कोरबा सतनाम समाज प्रमुखों ने जताया आभार

0

कोरबा@M4S:प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद के प्रति सतनाम समाज कोरबा के समाज प्रमुखों ने कोरबा मंत्री निवास पर पहुंच सौजन्य भेंटकर आभार जताया। समाज प्रमुखों ने बताया कि राजस्व मंत्री के अथक प्रयासों से नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय, छत्तीसगढ़ शासन की ओर से कोरबा परिवहन नगर में स्थित वार्ड क्रमांक 13 अन्तर्गत सतनाम भवन के समीप सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु रूपये 01 करोड़ राशि की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर मंत्री निवास  पहुंचकर सौजन्य भेंट किया और आभार जताया।  संचालनालय द्वारा दिनांक 10 अगस्त को जारी आदेश पत्र में बताया  गया है कि नगर पालिक निगम कोरबा को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अधोसंरचना मद अंतर्गत अनुदान की राशि स्वीकृत किया गया है। इसके पूर्व भी परिवहन नगर स्थित सतनाम भवन प्रांगण में जयसिंह अग्रवाल के प्रयासों से उनके विधायक मद से व पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं।
समाज प्रमुखों ने सतनाम भवन परिसर में विभिन्न सामाजिक आयोजनों की सुविधा की दृष्टि से सामुदायिक भवन की मांग रखी थी। राजस्व मंत्री के निर्देश पर कोरबा नगर पालिक निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद ने विभागीय अभियंताओं के सहयोग से तकनीकी पक्षों की पड़ताल करवाने के बाद बजट प्राक्कलन तैयार करवाया और प्रस्ताव को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया के पास अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया था। नगरीय प्रशासन मंत्री के अनुमोदन पश्चात् संचालनालय ने उक्त स्वीकृति आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विकास के प्रति सजग सभी समाज के उत्थान और विकास के लिए प्रयत्नशील कोरबा शहर विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सदैव सक्रिय रहते हैं। राजस्व मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सामाजिक आवश्यकताओं के अनुरूप हर संभव मदद उनकी ओर से सभी समाज के लोगों को मिलती रहेगी।
जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात के लिए आए हुए सतनाम समाज के जो प्रमुख लोग पहुंचे थे उनमें नारायण लाल कुर्रे, यू आर महिलांगे, रवि खुंटे, ए.डी. जोशी, टी. आर. कुर्रे, प्रदीप पुरायणे, रश्मि सिंह, पुस्कर आदिले, विजय दिवाकर, पुष्पा पात्रे, छत्रपाल सिंह कुर्रे, शैलेन्द्र कुंमार, बिन्द्रा धृतलहरे, मोहन लदेर, डॉ. गोपल कुर्रे, मनोज मधुकर, मनोज मधुकर, डॉ. रामकुमार माथुर, सोमनाथ टंडन, छतराम जांगड़े, भुनेश्वर कपूर, सत्येन्द्र डहरिया, दीपक टण्डन, लखन कन्नौजिया, बसंत टण्डन, त्रिवेन्द्र आदिले, धर्मेन्द्र कुमार कोसले, मनोज कुमार, सोनम दिवाकर, हरिदास कोशरिया, दीपक टण्डन, आर.डी. भारद्वाज, जी.एल. बंजारे, ईशा दिवाकर, सीमा कुर्रे, छत्रपाल कुर्रे, सी. एम. प्रसाद, मोहन सोनी, फिरोज अनंत, लकेश्वर चतुर्वेदी, रायचंद, एस. पी. कौशिक, पंचराम निराला, त्रिवेणी मिरी, नीरा देवी, रमेश नवरंग, मोहन लदेर, गायत्री नायर, लखन कठौतिया, गणेश खूंटे, जय लहरे, सीमा कुर्रे, विजय अनंत, भुनेश्वर  कुर्रे, विनोद डहरिया सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बालको इण्टक के सदस्यों ने राजस्व मंत्री से किया सौजन्य भेंट

0

कोरबा@M4S:प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर बालको इंटक के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए सौजन्य मुलाकात किया। बालको इंटक परिवार के सदस्यों ने जयसिंह अग्रवाल के प्रति समय-समय पर संगठन को प्रदान किए जाने वाले सहयोग व मार्गदर्शन के लिए आभार जताया।  सौजन्य भेट के समय बालको इंटक परिवार के मनोज अनंत, शैलेन्द्र, अरविन्द, मुकेश, संगीता, लता, संतोषी, सुमंत्रीन, गणपति, संजय, देवेन्द्र, नितीन, विमलेश, आर.के.नामदेव, तामेश, जयलाल सिंह और अनिल जाटवर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ की प्रतिभा की चमक बॉलीवुड तक जनसंपर्क विभाग के अधिकारी अंकित पांडेय ने केके मेनन की अपकमिंग फिल्म लव आल के लिए लिखे गीत महेश भट्ट और पुलेला गोपीचंद द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर हैं सुधांशु शर्मा

0

अंकित ने लिखे हैं दो गीत, पहले गीत गीली सी सुबह को गाया है पापोन ने तथा बातों बातों में गीत को गाया है जुबिन नौटियाल ने, म्यूजिक कंपोजिशन सौरभ वैभव का

रायपुर@M4S:जनसंपर्क संचालनालय रायपुर में कार्यरत सहायक सूचना अधिकारी और मूल रूप से अंबिकापुर निवासी  अंकित पांडेय के दो गीत 25 अगस्त को देश भर में 7 भाषाओं में रिलीज की जाने वाली फिल्म लव आल में दर्शक सुन सकेंगे। प्रख्यात निर्माता निर्देशक  महेश भट्ट और प्रख्यात बैडमिंडन खिलाड़ी तथा बैडमिंटन की टीम इंडिया के नेशनल कोच  पुलेला गोपीचंद द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली इस फिल्म के निर्माता निर्देशक  सुधांशु शर्मा हैं।

 

फिल्म के गीत गीली सी सुबह की लांचिंग मुंबई के अंधेरी में की गई। इस मौके पर मौजूद  महेश भट्ट ने कहा कि इस गीत की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके गीतकार अंकित पांडेय छत्तीसगढ़ से हैं। जब देश के मुख्तलिफ हिस्सों से आये लोग सिनेमा रचते हैं तो सिनेमा ज्यादा समृद्ध, ज्यादा सच्चा होता है। फिल्म के डायरेक्टर श्री शर्मा ने भी इसकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लव आल में जो सीन था उसके मुताबिक मुझे बहुत से गीत दिखाये गये, कोई भी गीत पसंद नहीं आ रहा था। फिर अंकित द्वारा लिखा गया गीत गीली सी सुबह सुनाया गया। मुझे लगा कि मैं इसी गीत की तलाश में था। गीत बहुत खूबसूरत जज्बात के साथ लिखा गया है। सौरभ वैभव ने बहुत सुंदर कंपोजिशन किया है। खास बात यह है कि वे भी छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से ही हैं। पापोन ने इसे अपने अनूठे स्वर में गाया है। केके मेनन ने कहा कि खूबसूरत गीत और कंपोजिशन तथा पापोन की प्रस्तुति ने इस गीत को और भी खूबसूरत बना दिया है।

उल्लेखनीय है कि यह गीत अंकित ने दशक भर पहले लिखा था जब उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा समाप्त की थी। कोरोना की वजह से फिल्म में कुछ विलंब हुआ।

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म देश भर के 700 थियेटर्स में एक साथ प्रस्तुत की जा रही है। फिल्म में बैडमिंटन के नेशनल लेवल के प्लेयर दिखाये गये हैं। खास बात यह है कि फिल्म में एक्टर्स को बैडमिंटन के लिए और बैडमिंटन प्लेयर्स को एक्टिंग के लिए ग्रूम किया गया है। फिल्म में एक अन्य गीत बातों बातों में भी अंकित ने लिखा है। इसे जुबिन नौटियाल ने गाया है।

गीली सी सुबह की लांचिंग के मौके पर अंकित को मुंबई बुलाया गया। जब महेश भट्ट आये तो उन्होंने कहा कि इस गीत की खास बात यह है कि इसके लेखक छत्तीसगढ़ के हैं। फिर निर्देशक ने अंकित का परिचय कराया और कहा कि जिनकी बात आप कर रहे हैं। वे भी आज हमारे साथ हैं। इस पर महेश भट्ट ने बताया कि गीत बहुत खूबसूरत है और चाँद पर जो तुमने हिस्सा लिखा है वो सबसे खूबसूरत है।

जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने की प्रशंसा
अंकित की इस उपलब्धि पर जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने भी प्रशंसा की है। आयुक्त जनसंपर्क  दीपांशु काबरा ने कहा कि अंकित ने देश भर में प्रदेश का नाम बढ़ाया है। संचालक जनसंपर्क  सौमिल रंजन चौबे ने भी अंकित की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अपने मौलिक लेखन से अंकित ने सबका दिल छू लिया है। विभाग के अपर संचालक  जेएल दरियो,  उमेश मिश्र, संजीव तिवारी ने भी अंकित की प्रशंसा की है। जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष  बालमुकुंद तंबोली ने भी संघ की ओर से अंकित को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि अपने विभागीय कार्यों के बेहतर संपादन के साथ ही अंकित ने कला के क्षेत्र में भी बढ़िया काम कर दिखाया है। इससे पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ा है।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!