Home Blog Page 1417

केन्द्र व राज्य मिलकर करें बिहार का विकास: पीएम मोदी

0

छाकिया/हाजीपुर(एजेंसी):बिहार के विकास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुर शनिवार को एक रहे। प्रधानमंत्री बिहार चुनाव के बाद पहली बार एक दिन के बिहार दौरे पर आए। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के बगैर भारत विकसित देश नहीं बन सकता। भारत का भाग्यबदलने के लिए पहले बिहार का भाग्य बदलना होगा। बिहार के विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा। श्री मोदी ने भरोसा भी दिया कि केन्द्र सरकार बिहार के विकास में हरसंभव सहयोग करेगी। श्री मोदी शनिवार को यहां राघोपुर दियारा के छौंकिया (हाजीपुर) में पूर्व मध्य रेलवे के बड़े समारोह में बोल रहे थे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दीघा-सोनपुर और मुंगेर रेल सह सड़क पुल का लोकार्पण किया, साथ ही मोकामा में राजेन्द्र पुल के समांतर दूसरी रेल पुल का शिलान्यास कर बिहार को तीन महत्वपूर्ण सौगातें दीं। दियारा की रेतीली हवा के बीच अपने 22 मिनट के भाषण में श्री मोदी ने पूर्वी भारत को देश के विकास का केन्द्र बिन्दू (नर्व्ज सेंटर) बताया और कहा कि बिहार समेत इस क्षेत्र का विकास जितनी तेजी से होगा, देश उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेगा। यह भी कहा कि सत्ता संभालने के बाद पिछले18 माह से बिहार उनकी प्राथमिकता में रहा है।

नीतीश की तारीफ की : प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार की यह कहते हुए तारीफ की कि गांवों में बिजली पहुंचाने की योजना को गति देने में पूरा सहयोग के लिए मैं उनका आभारी हूं। केन्द्र-राज्य तय कर लें तो बिहार गांवों में सबसे पहले बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करने वाला गौरवशाली राज्य बनेगा। कहा कि 1000 दिन में 18000 गांवों के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 6000 गांवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है।

कांग्रेस-लालू पर परोक्ष प्रहार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अटलजी प्रधानमंत्री थे और नीतीशजी रेल मंत्री थे, तब का यह सपना (दीघा और मुंगेर रेल सह सड़क पुल) अब जाकर पूरा हुआ है। नाम लिए बिना केन्द्र की पिछली कांग्रेस सरकार और तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद पर निशाना साधा कि 10 साल में बिहार की उपेक्षा हुई। रूटीन बजट से की राशि दी जाती तो 5-7 साल पहले ये योजनाएं पूरी हो जातीं। देर के चलते ही 600 करोड़ की योजना 3000 करोड़ की हो गई।

नीतीश की पीएम से अपेक्षा : मुख्यमंत्री ने अपने 7 मिनट के भाषण में बिहार के विकास को केन्द्र में रखा। कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री के बिहार आने से लोगों की उम्मीद बढ़ गई है। वह बिहार की तरक्की के लिए बार-बार यहां आते रहें। उन्होंने जब कहा कि केन्द्र और राज्य मिलकर बिहार के विकास की गाड़ी आगे बढ़ाएं तो वहां मौजूद ने जमकर तालियां बजाई।

गांधी सेतु के जर्जर हाल का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। भरोसा है कि इसके लिए वह योजना मंजूर करेगी। खुशी के इस मौके पर वह और कुछ नहीं कहना चाहते। पांच बार संसद में मुझे मौकामा के प्रतिनिधित्व का मौका मिला। यहां समानांतर पुल बनने से व्यक्तिगत खुशी भी होगी। जब वह रेल मंत्री थे तो सोनपुर-दीघा रेल पुल योजना शुरू हुई थी। मेरे रेल मंत्री रहते अपने जन्मदिन पर अटलजी ने मुंगेर रेल पुल की घोषणा की थी।

राजस्व के मामले में और बेहतर कार्य करने की जरूरर्त : सोनमणि

0
कोरबा@M4S:बिलासपुर कमिश्नर सोनमणि बोरा ने कहा है कि कोरबा जिला बेहतर कार्यों के साथ प्रगति की ओर निरंतर अग्रसर है। राजस्व के मामले में और बेहतर कार्य करने की जरूरत है। कोरबा को सिटी बस की सौगात मिली है जिससे आम जनता का आवागमन सरल हुआ है। जनदर्शन में बड़ी संख्या में आए लोग इस बात का प्रमाण है कि प्रशासन के प्रति लोगों का भरोसा है।
संभाग आयुक्त सोनमणि बोरा ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित संभागस्तरीय जनदर्शन उपरात आयोजिजत पत्रवार्ता में बताया कि राजस्व संबंधी मामले प्राथमिकता के साथ निपटाए जा रहे हैं। कोरबा जिले में वन अधिकार पत्र प्रदान करने, चौहद्दी निर्माण, मसाहती गांवों का रिकार्ड दुरूस्त करने व अन्य राजस्व संबंधी समस्यओं का बेहतर निराकरण करने का प्रयास जारी है। गांवों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की योजना पर कार्य करने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। खासतौर से सामुदायिक भवन, कब्रिस्तान, शैक्षणिक स्थल, अस्पताल परिसर व प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण रहित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ कर समय सीमा में समस्याओं का निपटारा करने कार्य हो रहा है। कटघोरा ब्लाक में राजस्व पर और बेहतर कार्य करने की जरूरत है। पूरे कटघोरा ब्लाक को खुले में शौचमुक्त करने की दिशा में बेहतर प्रयास हो रहा है। स्कील डेवल्पमेंट, दिव्यांगों का कौशल विकास करने कार्य हो रहे हैं। श्री वोरा ने बताया कि पहाड़ी कोरवाओं के 10 बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाया जाएगा, 10 बच्चों को एनटीपीसी गोद लेगा। इन बच्चों को पंख देने की जरूरत है, उड़ान वे खुद भर लेंगें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से शासन और जनता को बहुत अपेक्षाएं हैं और इन अपेक्षाओं को पूरा भी करेंगे, हालांकि अधिकारियों की कमी इस विभाग में जरूर बनी हुई है। नया अनुविभाग करतला क्षेत्र में खुलेगा ऐसा उन्हें भरोसा है। जनदर्शन पर कहा कि आम जनता सीधे कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्या बताना चाहते हैं और छत्तीसगढ़ राज्य में यह एक अच्छी परंपरा शुरू हुई है। वार्ता में कलेक्टर पी दयानंद, जिला पंचायत सीईओ विलास संदीपान भोस्कर, कोरबा वनमंडलाधिकारी विवेकानंद झा भी उपस्थित थे।
एक प्रश्र के उत्तर में संभाग आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के प्रवास के दौरान कोरबा में कोसा विजन पर प्रस्तुति दी गई थी और उन्होंने भी इस पर प्रेरित किया। कोरबा में कोसा गार्डन का कार्य प्रारंभ हो गया है। नैसर्गिंक कोसा उत्पादन सफल होगा। कटघोरा, पाली में स्वसहायता समूह बेहतर संग्रहण कर रहे हैं और कोसा उत्पादन से आय में वृद्धि हो सकती है। संभाग में अभी 3-4 करोड़ कोसाफल का उत्पादन हो रहा है जो कम से कम 7.5 करोड़ होना चाहिए। हमने जो कार्य योजना बनाई है उससे 25 करोड़ कोसाफल उत्पादन होगा। कच्चा माल, आपूर्ति और बाजार उपलब्ध कराने पर ध्यान केन्द्रीत कर कार्य किया जा रहा है। संभाग आयुक्त ने बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले मुंगेली जिला में स्वच्छ मुंगेली संकल्प पर कार्य प्रारंभ होने जानकारी देते हुए बताया कि एक कार्ययोजना के तहत 15 अगस्त तक पूरे मुंगेली जिले को स्वच्छ बनाने की योजना है। तमनार ब्लाक पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त ग्राम घेाषित होगा, ऐसा  लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है।

कोरबा:नाले में मिली ग्रामीण की लाश, हत्या की आशंका

0
कोरबी पुलिस कर रही संदेहियों से पूछताछ
कोरबा@M4S:घर से मछली पकडऩे के नाम से निकले एक ग्रामीण की नाला में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। प्रथम दृष्टïया मामला हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले में संदेहियों से पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम कोईलार निवासी नईहर धनवार पिता वीरसाय धनवार 45 वर्ष बुधवार की सुबह 6 बजे गांव से दूर जंगल में स्थित अमरूवहा नाला मछली पकडऩे के नाम से निकला हुआ था। जिसके बाद से नईहर घर नहीं लौटा। परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गुरूवार की सुबह लगभग 9 बजे ग्रामीणों ने नईहर की लाश नाले के  पानी में तैरते हुए देखा। घटना की सूचना कोरबी पुलिस व परिजनों को दी गई। पुलिस  ने प्रथम दृष्टïया मामले को हत्या से जोड़कर देखते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी है। जिस नाले में  नईहर की लाश मिली है उस नाले में पानी काफी कम है। कोई व्यक्ति नाले के इतने पानी में डूब नहीं सकता। जिसके कारण पुलिस को मामला हत्या से जुड़ा लग रहा है। शरीर पर चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ संदेहियों से पूछताछ भी प्रारंभ कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस को मामले में और भी सुराग मिलन की संभावना है।

कोरबा:कोयला का अवैध परिवहन, चार के खिलाफ मामला दर्ज

0
कोरबा@M4S:पाली थानांतर्गत राहाडीह खनिज नाका पर तीन ट्रेलर वाहनों को फर्जी रायल्टी के आधार पर कोल परिवहन करते पकड़ा गया था। इस मामले में एक ट्रेलर चालक के खिलाफ पूर्व में अपराध पंजीबद्घ किया गया था। जांच उपरांत मामले में दोनों ट्रेलर वाहनों के मालिक व चालकों पर भी अपराध दर्ज किया गया है। पाली थानांतर्गत राहाडीह खनिज नाका पर खनिज विभाग के टीम ने ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 0667 और ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 0919 को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कोल परिवहन करते पकड़ा था। इस मामले में खनिज विभाग द्वारा जांच की जा रही थी। जांच उपरांत कोल परिवहन के दस्तावेज फर्जी पाए गए। इस आधार पर खनिज विभाग के निरीक्षक की रिपोर्ट पर दोनों वाहन के मालिक तथा चालकों पर धारा 420, 467, 471, 120 बी, खान एवं खनिज विकास विनियमन अधिनियम की धारा 1 के तहत अपराध पंजीबद्घ किया गया।

कुदुरमाल ग्राम सरपंच को हटाया गया, अविश्वास प्रस्ताव पारित

0
कोरबा@M4S:शराब की बुरी लत ने एक सरपंच की कुर्सी छीन ली,ग्राम पंचायत कुदुरमाल के सरपंच सुकलाल कंवर को अविश्वास प्रस्ताव से हटा दिया गया है।अविश्वास के पक्ष में 10 और सरपंच के पक्ष में केवल दो मत मिले, जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुए सरपंच सुकलाल कंवर को पद से हटा दिया गया है। पीठासीन अधिकारी टीआर भारद्वाज ने मतों की गणना की।
गौरतलब है  कि ग्राम सरपंच सुकलाल के कार्यों को लेकर पंचों में नाराजगी थी।इसके अलावा सरपंच की शराब पीने की प्रवृत्ति से भी ग्रामीण परेशान थे। विकास परक कार्य गांव में हो नहीं रहे थे। सरपंच अपनी मनमानी कर रहा था। जिसे लेकर पंचों ने सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। पंचों ने सरपंच सुकलाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। जिसे लेकर आज मतदान कराया गया जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।पंचायत ने अविश्वास प्रस्ताव की पूरी जानकारी,जिला प्रशासन को दी है।

पानी की कमी से निपटने सोनगुढ़ा के नागरिक हुए एकजुट

0
 भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) और नाबार्ड की वाटरशेड परियोजना के अंतर्गत सोनगुढ़ा के नागरिकों ने गांव का भूजल स्तर बढ़ाने किया श्रमदान।
 
कोरबा@M4S:गरमी की शुरूआत के साथ ही पेयजल संकट विभिन्न क्षेत्रों के नागरिक महसूस करने लगे हैं। कई स्थानों पर तालाब सूख गए हैं तो कहीं कुंओं में जलस्तर कम होने लगा है। गिरते भू-जल स्तर को थामने की दिशा में ग्राम सोनगुढ़ा के नागरिकों ने एकजुटता का परिचय दिया है। अपने श्रमदान से ग्रामीणजन गांव के तालाब को गहरा बनाने और उसके किनारों को मजबूती देने में जुट गए हैं।
ग्रामीणों के प्रयासों को सहारा देने की पहल भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) और नाबार्ड ने की है। बालको और नाबार्ड के अधिकारियों ने ग्राम सोनगुढ़ा पहुंचकर ग्रामीणों के तालाब गहरीकरण के प्रयासों को देखा। अवलोकन दल में नाबार्ड के सह महाप्रबंधक  डी.पी. मिश्रा, जिला अधिकारी व्ही.जी. चांदेकर, बालको के कंपनी संवाद प्रबंधक प्राणनाथ मिश्रा, सामुदायिक विकास सहायक प्रबंधक श्री राजकृष्ण त्रिवेदी और विवेक सिंह मौजूद थे। गांव में आयोजित कार्यक्रम में श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को तालाब की जलधारण क्षमता बढ़ाने के लिए लूज-बोल्ट स्ट्रक्चर बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पानी से ही जीवन और खुशहाली है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी एकजुटता को बनाए रखें। श्री चांदेकर ने तालाब गहरीकरण की दिशा में ग्रामीणों के प्रयासों को प्रशंसनीय बताया। उन्होंने बताया कि सोनगुढ़ा के नागरिक परियोजना अनुमोदन की प्राथमिक प्रक्रिया में खरे उतरे हैं।watrshed (4)
बालको के प्राणनाथ मिश्रा ने कहा कि वाटरशेड परियोजना का उद्देश्य नागरिकों की जल संबंधी समस्या को समाप्त करना है। श्री मिश्रा ने कहा कि वे नाबार्ड के विशेषज्ञों की सलाह पर अमल करें। इससे तालाब में अधिक समय तक पानी रोका जा सकेगा। भूजल स्तर बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर सोनगुढ़ा सरपंच  कृष्णा बाई कंवर, उप सरपंच श्री अनूप सिंह और सरपंच प्रतिनिधि  मान सिंह मौजूद थे।
सरपंच प्रतिनिधि  मानसिंह ने बताया कि उन्होंनेे बालको और नाबार्ड द्वारा परसाखोला और भटगांव में संचालित वाटरशेड परियोजना के सकारात्मक प्रभावों को देखा है। परियोजना से इन गांवो का भू-जल स्तर बढ़ा है। कुंओं में पहले से अधिक पानी रहता है। इस अवसर पर स्वयंसेवी संगठन ‘स्त्रोत’ के अध्यक्ष श्री डिक्सन मसीह, परियोजना समन्वयक श्री सत्यप्रकाश जायसवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

दिल्ली में श्रीश्री का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी पहुंचे

0

नई दिल्ली(एजेंसी):राजधानी दिल्ली में यमुना किनारे श्रीश्री रविशंकर का तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो चुका है। हालांकि कार्यक्रम शुरू होने से कुछ समय पूर्व बारिश की वजह से थोड़ी अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंच चुके हैं। ससे पहले राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने इस तीन दिवसीय सांस्कतिक कार्यक्रम के सिलसिले में पांच करोड़ देने से इनकार करने संबंधी श्रीश्री रविशंकर के बयान पर आज कड़ा एतराज जताया लेकिन उनके संगठन को इसके भुगतान के लिए और वक्त दिया।एनजीटी रविशंकर के इस बयान से क्रुद्ध नजर आया कि वह जुर्माना नहीं भरेंगे और जेल जाना पसंद करेंगे। पैनल ने कहा, जब उनके दर्जे का कोई व्यक्ति ऐसा बयान देता है तो यह कानून के शासन पर एक प्रहार होता है। यदि कोई अधिकरण की छवि पर प्रहार करता है तो कानून का शासन उसके प्रति अपना काम करेगा।हालांकि एनजीटी ने रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग (एओएल) फाउंडेशन की यह गुजारिश मान ली कि वह परमार्थ संगठन है और इतने कम समय में पांच करोड़ रुपये की इतनी भारी राशि जुटाना उसके लिए कठिन है। अधिकरण ने एओएल को तत्काल 25 लाख रूपए देने को कहा अन्यथा केंद्र द्वारा उसके लिए मंजूर 2.5 करोड़ रुपये का अनुदान जब्त कर लिया जाएगा।एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अगुवाई वाली पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि पांच करोड़ रुपये की राशि पर्यावरण क्षतिपूर्ति, न कि जुर्माना समझी जाए। पीठ ने कहा कि यदि एओएल 25 लाख रुपये का भुगतान नहीं करता है तो वह उस 2.5 करोड़ रुपये के अनुदान को ब्त कर लेगा जिसे संस्कति मंत्रालय ने इस कार्यक्रम के वास्ते एओएल के लिए मंजूर किया है।

टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप में शमी से बहुत उम्मीदें: रोहित शर्मा

0

कोलकत्ता(एजेंसी):टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ कहे जाने वाले रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से टी-20 वर्ल्ड कप में बहुत उम्मीदें हैं।

रोहित ने कहा, ‘किसी भी तेज गेंदबाज के लिए घुटने की चोट से उबरकर वापसी करना आसान नहीं होता है। शमी वाकई में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने प्लान को सही तरीके से लागू किया और स्पेल में बाउंसर, यॉर्कर के साथ ही स्लोअर डिलीवरी भी की। वह हाल के वर्षों में टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार हैं और टूर्नामेंट में टीम को उनसे बहुत उम्मीदें हैं।’

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में नॉटआउट 98 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले रोहित ने कहा, ‘शमी ने मुकाबले से पहले कड़ा नेट प्रैक्टिस कर लय में वापसी की कोशिशें की थीं। वह मैदान में उतरकर खेलने के लिए बेताब थे, उन्होंने नई गेंद से लाजवाब गेंदबाजी की।’

शमी ने 3० रन देकर दो विकेट अपनी झोली में डाले। रोहित ने कहा, ‘हमने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जीत के बाद एशिया कप टी-20 भी जीत लिया और इससे हम पूरे आत्मविश्वास के साथ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में उतरेंगे। हमें यह सफलता बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों एरिया में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत मिली है। हम किसी भी मुकाबले को हल्के में नहीं ले रहे हैं और मुख्य राउंड से पहले इस तरह के प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास मजबूत होगा।’

शनिवार को टीम इंडिया को दूसरे और अंतिम प्रैक्टिस मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है।

FILM REVIEW: ‘ग्लोबल बाबा’

0

विशाल ठाकुर

बड़े सितारों और भारी-भरकम बजट वाली फिल्मों की भीड़-भाड़ में कई बार कुछ ऐसी फिल्में भी आती हैं, जो अच्छी कहानी और विषय-वस्तु होने के बावजूद ठीक से रिलीज नहीं हो पाती हैं। ठीक से प्रोमोशन न हो तो ऐसी फिल्मों का पता ही नहीं चलता कि वे कम आयी और गयी। इस हफ्ते रिलीज हुई ‘ग्लोबल बाबा’ भी एक ऐसी ही फिल्म है, जो न केवल अपने नाम से ध्यान खींचती है, बल्कि अपनी कहानी और ट्रीटमेंट से भी थोड़ा तो विचलित करती ही है।

नए निर्देशक मनोज तिवारी की यह फिल्म उन बाबाओं और उनके गोरखधंधे पर प्रकाश डालती है, जो भोले-भाले भक्तों को ठगते हैं और धर्म के नाम पर सारे नियम-कायदों को ताक पर रख धड़ल्ले से अपना साम्रज्य चलाते हैं। हालांकि सारे बाबा ऐसे नहीं होते, लेकिन जिस तरह से आये दिन खबरों में बाबाओं के ‘कारनामे’ देखने-सुनने को मिलते हैं, उससे ये विषय काफी मौजू सा लगता है।

फिल्म शुरू होती है चिलम पहलवान (अभिमन्यु सिंह) नामक एक बदमाश और एक इंस्पेक्टर पी. सी. जैकब (रवि किशन) के बीच वार्तालाप से। जैकब ने पहलवान का एन्काउंटर करने की तैयारी कर रखी है। उसे प्रदेश की एक नेता भानुमति से हुक्म प्राप्त हुआ कि वह पहलवान को ठिकाने लगा दे जो कि भानुमति का ही प्यादा है। जैकब की गोलियां खा कर पहलवान दरिया में कूद जाता है और बचते-बचाते कुछ साधुओं के हाथ लग जाता है। साधु उसकी जान बचा लेते हैं। बस यही से पहलवान के जीवन की एक नई गाथा शुरू होती है।

संगम के तट पर उसकी मुलाकात एक मौनी बाबा उर्फ डमरू (पंकज त्रिपाठी) से होती है। डमरू, उसे ये गुंडागर्दी छोड़ बाबा बनने की सलाह देता है और ले जाता उसे कबीरगंज नामक एक छोटे शहर में। यहां इन दोनों को कोई नहीं जानता। दोनों यहां अपना धंधा जमाने लगते हैं। पहलवान, ग्लोबल बाबा के नाम से मशहूर होने लगता है, जो उसे डमरू ने ही दिया है। डमरू भी अब मौनी बाबा से डमरू बाबा बन जाता है और ग्लोबल बाबा का सारा कामकाज देखते लगता है।

अपने आश्रम के लिए ग्लोबल बाबा आदिवासियों के लिए आबंटित एक जमीन हथिया लेता है, जिसके खिलाफ इलाके के एक समाजसेवी भोला पंडित (संजय मिश्रा) को अफनी आवाज बुलंद करनी पड़ती है। देखते ही देखते जिले में ग्लोबल बाबा का वर्चस्व बढ़ने लगता है और वह स्थानीय नेता दल्लू यादव (अखिलेन्द्र मिश्रा) के लिए खतरा बन जाता है। आने वाले खतरे को भांप दल्लू यादव अपने चैनल की एक रिपोर्टर भावना शर्मा (संदीपा धर) को ग्लोबल बाबा के आश्रम की पोल-पट्टी खोलने के लिए भेजता है।

इसी दौरान जैकब का तबादला भी कबीरगंज हो जाता है। जैकब पहली ही नजर में पहलवान को पहचान जाता है और उसकी धर पकड़ के लिए उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने लगता है। तभी भानुमति, ग्लोबल बाबा आगामी चुनाव में अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर देता है और खार खाया दल्लू यादव बाबा के खिलाफ एक पर्दाफाश प्रेस सम्मेलन का आयोजन करता है, जहां भावना को बाबा के काले कारनामों का कच्चा-चिट्ठा लेकर पहुंचना है, लेकिन ऐन मौके पर ग्लोबल बाबा को सारी साजिश का पता चल जाता है और वो बड़ी होशियारी से अपना आखिरी दांव खेल जाता है।

इस दो घंटे की फिल्म में घटनाक्रम बड़ी तेजी से बजलते हैं। एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के प्रसिद्ध बाबा बनने की कहानी कई जगहों पर अपील भी करती है और पल पल रोमांच पैदा करती है। लेकिन इन तमाम बातों के बावजूद ये कहानी कोई बहुत चौंकाने वाला काम नहीं करती। कुछेक बाबाओं के आश्रम में क्या काला सफेद होता होगा, इससे आज आम जनता अच्छी तरह नहीं तो थोड़ी बहुत तो वाकिफ है ही। आश्रम के लिए जमीन हथिया लेना, फिर नेताओं के दबाव से अनाधिकृत से अधिकृत बनाना, चंदे में आने वाले लाखों-करोड़ों रु., नेताओं से मिलीभगत और रासलीलाएं तथा आबंडर आदि के बारे में अब तक बहुत कुछ लिखा और देखा जा चुका है। पर सूर्य कुमार उपाध्याय की ये कहानी बांधे जरूर रखती है। शायद इसकी खासियत भी यही है कि कोई बहुत नई बात न होने के बावजूद इसकी रोचकता बरकरार रहती है।

इस कहानी का सारा दारोमदार इसके किरदारों और कलाकारों के अभिनय पर टिका नजर आता है। रवि किशन, अभिमन्यु सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसी बढि़या कलाकारों ने फिल्म में पल पल रस बनाए रखा है। खासतौर से पंकज त्रिपाठी का किरदार डमरू बाबा, जिसने फिल्म को हल्का-फुल्का काॠमेडी फ्लेवर दिया है। डमरू की तोतली जुबान पल हंसाती है। उसकी शैली और हावभाव अहसास कराते हैं कि किसी प्रसिद्ध बाबा का चमचा संभवत: ऐसा ही होता होगा।

आप इस फिल्म से ‘पीके’ और ‘ओ माई गाॠड’ जैसी उम्मीद न पालें तो बेहतर होगा, क्योंकि ये उस उद्देश्य पर नहीं है। लेकिन इस फिल्म में जिस ढंग से बिना लाग लपेट के बाबाओं (कुछेक) के काले कारनामों पर  एक तरह का कटाक्ष और प्रहार किया गया है, उससे आप एक बार को तो सहमत जरूर होंगे, क्योंकि छद्म नाम से ही सही आप फिल्म में दिखाए किरदारों और घटनाक्रमों को आसान से पहचान-समझ लेंगे। इसलिए ये फिल्म अगर कोई बहुत बड़ी उम्मीद नहीं जगाती तो निराश भी नहीं करती। विशाल ठाकुर

सितारे : अभिमन्यु सिंह, संदीपा धर, पंकज त्रिपाठी, रवि किशन, संजय मिश्रा, अखिलेन्द्र मिश्रा
निर्देशक : मनोज तिवारी
निर्माता : विजय बंसल, प्रिया बंसल, हर्ष वर्धन ओझा
संगीत : रिपुल शर्मा, फैजान हुसैन, ऐंजल रोमन
गीत : मनोज मुंतशिर, प्रकाश झा
पटकथा-संवाद : विशाल विजय कुमार
कहानी : सूर्य कुमार उपाध्याय
रेटिंग : 2.5 स्टार

कन्हैया को बहस की चुनौती देने वाली जाह्नवी को मिली धमकी

0

नई दिल्ली(एजेंसी):जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को खुली बहस की चुनौती देने वाली 15 साल की स्कूली छात्रा जाह्नवी बहल को सोशल मीडिया साइडस पर धमकी मिल रही हैं।दरअसल जाह्नवी ने कन्हैया कुमार को ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ पर खुली बहस की चुनौती दी थी। जाह्नवी ने आरोप लगाया है कि उसे जेएनयू के छात्रों और समर्थकों से सोशल नेटवर्किग साइट्स पर धमकियां मिल रही है।

जाह्नवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। पंजाब डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने लुधियाना पुलिस को मामले को संज्ञान में लेने के लिए कहा है।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!