Home Blog Page 1418

आईडीबीआई धोखाधड़ी मामले में माल्या को किया तलब, वरिष्ठ कार्यकारी से पूछताछ की

0

मुंबई(एजेंसी):प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज शराब व्यापारी विजय माल्या को आईडीबीआई बैंक से मिले 900 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में पूछ-ताछ के लिए तलब किया और किंगफिशर एयरलाइन्स के एक वरिष्ठ कार्यकारी से पूछताछ की।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि माल्या को 18 मार्च को यहां निदेशालय के जांचकर्ताओं के सामने तलब किया गया है। उन्होंने कहा, माल्या को आईडीबीआई मामले में मनी लॉन्ड्रिंग निवारक अधिनियम के प्रावधानों के तहत तलब किया गया है।

सूत्रों ने कहा कि माल्या को अपने वित्तीय ब्योरे के संबंध में दस्तावेज सौंपने के लिए कहा गया है। माल्या को उस दिन सम्मन जारी किया गया जिस दिन बंद पड़ी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स के मुख्य वित्त अधिकारी ए रघुनाथन यहां बैलार्ड पीयर क्षेत्र में स्थित निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया।

निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा, हमने रघुनाथ को तलब किया था और वह सुबह हमारे सामने उपस्थित हुए। उन्होंने कहा, उनसे पूछताछ महत्वपूर्ण है ताकि विभिन्न वित्तीय सौदों के संबंध में जानकारी मिल सके क्योंकि उनमें से कई रघुनाथन के व्यक्तिगत अधिकार क्षेत्र के हैं।

इस बात कर करीना के कहा ‘मैं सैफ को छोड़ कर अर्जुन से शादी कर लूंगी’

0

नई दिल्ली(एजेंसी): बॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘की एंड का’ में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और करीना कपूर की केमिस्ट्री जबरदस्त दिख रही है। हाल ही में महिला दिवस के मौके पर अर्जुन ने करीना के लिए अपने हाथों से खाना बनाया। हालांकि रियल लाइफ में अर्जुन को खाना बनाना नहीं आता।करीना, अर्जुन की मेहनत को देखकर काफी इंप्रेस हुईं और उन्होंने कहा मजाक में कहा अर्जुन का इतना काम देखने के बाद मैं सैफ को छोड़ कर अर्जुन से शादी कर लूंगी।

जारी किए जा चुके ट्रेलर में फिल्म की कहानी को बताते हुए ‘लड़का कमाएगा और लड़की घर चलाएगी’ इस सीरियस मुद्दे को मस्ती के साथ दिखाने की कोशिश की गई है।

निर्देशक आर. बाल्की की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन अतिथि भूमिका में हैं। करीना अपने करियर में पहली बार मेट्रो सेंट्रिक कैरेक्टर में नजर आएंगी। वह कॉरपोरेट कंपनी में ऊंचे पद पर काम करने वाली औरत के किरदार में नजर आएंगी।

इस फिल्म में करीना घर की मुखिया हैं और अर्जुन ने फिल्म में हाउस हसबैंड का किरदार निभाया है। आर. बाल्की इससे पहले ‘चीनी कम’ और ‘पा’ जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने बना चुके हैं। फिल्म ‘की एंड का’ एक अप्रैल 2016 को रिलीज होगी।

शादी के जश्न में फायरिंग करने से पहले इस खबर को पढ़ लें

0

कानपूर/फिरोजाबाद(एजेंसी):शादी के जश्न के दौरान फायरिंग करना अक्सर मौत का सबब बन जाता है। ताजा दो मामले सामने आए हैं जिनको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दोनों ही मामले उत्तर प्रदेश के हैं। देखने वाली बात अब ये होगी कि अखिलेश यादव सरकार और यूपी का पुलिस-प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर कैसे रोक लगा पाएगा।

फूल बरसाने वाली तोप में गोला फटा: लड़के की मौत, पांच घायल
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक विवाह समारोह के दौरान फूल बरसाने वाली तोप में रखा बारूद का गोला फटने से एक लड़के की मत्यु हो गयी तथा पांच अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित एक शादीघर में गुरुवार देर रात एक विवाह समारोह के दौरान फूल बरसाने वाली तोप में रखा गोला अचानक फट गया, जिसकी चपेट में आने से गुलशन नामक लड़के की मौके पर ही मत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी में जश्न के दौरान गोलीबारी में छात्र की मौत
कानपुर में एक शादी समारोह में जश्न के दौरान गोली चलाने से 16 साल के एक छात्र की मौत हो गयी। पुलिस इसे हर्षफायरिंग का मामला मान रही है, लेकिन छात्र के परिजन इसे हत्या की साजिश बता रहे हैं। पुलिस दोनों आधार पर मामले की जांच कर रही है। एसपी (देहात) सुरेंन्द्र तिवारी ने बताया कि ग्रामीण इलाके बिठूर के खड़गपुर निवासी राम प्रताप यादव का बेटा अजय यादव (16) पड़ोस में चल रही शादी के दौरान जश्न में चलाई गई गोली का शिकार हो गया। 11वीं में पढ़ने वाले अजय को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अजय की मौत के कारण हंगामा होने पर पुलिस ने वहां पहुंच कर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। अजय के घर वालों का आरोप है कि उसे सामने से गोली मारी गयी और इस बाबत पुलिस में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तिवारी ने बताया कि पहली नजर में मामला जश्न में गोली चलने से हुई मौत का लगता है, लेकिन मृतक के घर वालों की ओर से हत्या की शिकायत करने पर पुलिस इस आधार पर भी जांच करेगी।

छिंदवाड़ा में सो रहे मजदूर पर मिट्टी डालकर रोलर चलाया

0

छिंदवाड़ा(एजेंसी):मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक बड़ी लापरवाही ने मजदूर की जान ले ली। सो रहे एक मजूदर पर मिट्टी डालकर रोलर चला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पेंच परियोजना के तहत माचागोरा बांध का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां बुधवार रात को काम करने के बाद मजदूर जयराम (24) मिट्टी के ढेर पर सो गया, तभी सड़़क बनाने के काम में लगे एक डंपर ने उस पर मिटटी डाल दी और बाद में उस पर रोलर चला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को जब यहां अन्य मजदूर काम करने आए तो उन्हें मिट्टी से बाहर निकला हुआ एक मानव अंग दिखा। इसके बाद मिट्टी हटाई गई तो जयराम का पूरा शरीर मिला। उसकी मौत हो चुकी थी और पहचान जयराम के रूप में हुई।

छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक जी. के. पाठक ने शुक्रवार को बताया कि मजदूर की मौत मिट्टी में दबकर हुई। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच कराई जा रही है कि हादसा कैसे हुआ और मौत की वजह क्या थी? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर बहुत कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

मिलिए वायु सेना की पहली महिला फाइटर पायलट टीम से

0

नई दिल्ली(एजेंसी):तीन कैडेट वाला महिला फाइटर पायलटों का पहला बैच 18 जून को भारतीय वायु सेना में शामिल किया जाएगा। भावना कंठ, मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी को वायु सेना की पहली महिला फाइटर पायलट टीम का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

रक्षा मंत्रालय ने महिलाओं को फाइटर पायलट के रूप में शामिल करने के प्रस्ताव को अक्तूबर 2015 में हरी झंडी दी थी।

वायु सेना ने अपने इन तीन महिला फाइटर प्रशिक्षुओं को सलाह दी है कि 18 जून 2016 को वायु सेना में शामिल होने के बाद कम से कम चार साल तक उनको मातृत्व सुख से वंचित रहना होगा।

इस पर वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल बी एस धनोवा ने कहा कि ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि उनके प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रभावित न हो। इन प्रशिक्षुओं को हैदराबाद के पास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायु सेना ने इस बारे में केवल एडवाइजरी जारी की है्, यह कोई नियम के तहत प्रवाधान नहीं है।

गौरतलब है कि लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम ने 17 दिसंबर 2015 को खबर दी थी कि भारतीय वायु सेना को पहली महिला फाइटर पायलट मिलने वाली हैं। हैदराबाद के पास वायु सेना अकादमी में चल रहे प्रशिक्षण में लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए तीन महिला पायलटों को इसमें दक्ष पाया गया है।

ये कैडेट्स 19 दिसंबर को डुंडीगल एयर फोर्स अकेडमी से पास आउट हुई थीं। उनका चयन हैदराबाद के पास हकीमपेट में लड़ाकू विमान किरण एमके2 के प्रशिक्षण के लिए किया गया था, जिसका प्रशिक्षण समय 6 महीने है।

हकीमपेट में दूसरे चरण का प्रशिक्षण बहुत ही अहम है क्योंकि यहां पर प्रशिक्षुओं के प्रदर्शन से तय होगा कि वे अंतिम चरण के लिए फिट हैं या नहीं।

तीनों महिला कैडेट्स जून 2016 में कर्नाटक के बिदर में तीसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए जाएंगी, जहां पर एक साल के लिए उनको ब्रिटिश हॉक एडवांस्ड जेट ट्रेनर्स का प्रशिक्षण मिलेगा, जिसके बाद वे सुपरसॉनिक फाइटर प्लेन्स उड़ा सकती हैं।

इस साल शादी के लिए है सिर्फ 64 शुभ मुहूर्त, पढि़ए विस्तार से….

0

पटना(एजेंसी):बैंड, बाजा और बारात का शोर शुक्रवार की रात से थम जाएगा। शादी -ब्याह के शुभ मुहूर्त शुक्रवार तक ही हैं। खरमास 14 मार्च से शुरू होने से शादी-ब्याह और अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे। ज्योतिषाचार्य डां. राजनाथ झा ने ह्रषिकेश और विश्वविद्यालय पंचांगों के हवाले से बताया कि दोनों पंचांगों में 11 मार्च के बाद एक महीने तक कोई शुभ मुहूर्त नहीं हैं। अप्रैल में 16 से 29 तारीख तक शुभ विवाह के लग्न हैं। मई व जून माह में मात्र दो-दो दिन ही शुभ मुहूर्त हैं। बनारसी और मिथिला पंचांगों के अनुसार इस वर्ष शादी-विवाह के 64 शुभ मुहूर्त हैं।

खरमास में शादी नहीं होती:

आचार्य प्रियेन्दु प्रियदर्शी के अनुसार इस वर्ष की कुंडली के आधार पर 13 मार्च की रात 1.17 बजे से खरमास शुरू है। खरमास में शुक्र अस्त रहने और मीन राशि में सूर्य के रहने से लग्नाभाव है। फिर 13 अप्रैल की रात्रि 9.37 बजे में मेष राशि में सूर्य के जाने और मेष संक्रांति होने से शुक्र का उदय होगा। शुक्र ग्रह संपन्नता और विलासिता का कारक है जबकि बृहस्पति लग्न योग देने वाला। इन दोनों ग्रहों के प्रादुर्भाव और ज्योतिषीय योग के आधार पर लग्न और शुभ योग देखे जाते हैं। इन ग्रहों के अभाव और सूर्य केअपने भाव से हट जाने से शुभ लग्न की कमी पायी जाती है। वैदिक मंत्रों में सूर्य मंत्र की प्रधानता होती है।

शुक्र अस्त रहने से दो माह शुभ मुहूर्त नहीं
मार्कण्डेय शारदेय के अनुसार शुक्र के अस्त रहने और बालक दोष के कारण विवाह के शुभ मुहूर्त कम हैं। बनारसी पंचांगों के मुताबिक 4 मई से 30 जून और मिथिला पंचांग में 6 मई से 22 जून तक शुक्र के अस्त रहने की बात है। बनारसी पंचांगों में 30 जून से 6 जुलाई तक तो मिथिला पंचांगों में 22 जून से 25 जून तक बालक दोष की बात है। बनारस पंचांग में 7 जुलाई से और मिथिला पंचांग में 27 जून से शादी के शुभ मुहूर्त हैं।

विवाह के शुभ दिन
अप्रैल:
16,17,18,19, 20, 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29
जुलाई:1,4,8,9,10,11,13,14
नवंबर:21,23,24,30
दिसंबर:1,3, 8, 9,12,13
मई: 1,4
जून: 27,29

फेसबुक के इस एप से बनाइए मिजाज बदलने वाला VIDEO

0

नई दिल्ली(एजेंसी):जरा सोचिए कि आप किसी पार्टी में हैं और दोस्तों की वीडियो अपने स्मार्टफोन से बना रहे हैं। तभी थोड़ी बदमाशी सूझी आपको और आपने सभी दोस्तों के कपड़े बदल दिए। या सभी की आंखें चमकने लगीं। या अचानक कोई फनी स्माइली सामने आ जाए। अब पार्टी के बाद आपके द्वारा तैयार ये क्रिएटिव वीडियो कितना पसंद किया जाएगा। यानी पार्टी के फन के साथ उसके खत्म होने के कई दिनों और सालों बाद तक भी आपके वीडियो को देख लोग खूब हंसेंगे।

सोशल मीडिया साइट फेसबुक जल्द ही आपको ये सुविधा देने जा रहा है। फेसबुक ने मास्क्वेरेड (भेष बदलने) की तकनीक को बनाने वाली फेस स्वैपिंग एप MSQRD का अधिग्रहण कर लिया है। इसका मकसद वीडियो सर्विसेज में आपको क्रिएटिविटी और फन के अनेकों मौके देना है।

Taking a break from coding to welcome the MSQRD team to Facebook!

Posted by Mark Zuckerberg on Wednesday, March 9, 2016

आपको बता दें कि आज से तीन साल पहले ही फेसबुक स्नैपचैट से इस तकनीक को खरीदने की कोशिश कर चुका है। पर स्नैपचैट के इनकार के बाद से इस दिशा में फेसबुक ने काम करना बंद कर दिया था। इस तरह फेसबुक को स्नैपचैट यूजर को अपने पास खींचने का मौका मिल गया है। फेसबुक पर इस एप का फीचर आपको अलग से मिलेगा।

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने इस एप का प्रयोग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। उनके वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह एप वास्तव में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों के लिए नया फन लेकर आने वाला है।

…और इस तरह कवि बन गए संजय दत्त, लॉन्च करेंगे किताब

0

मुंबई(एजेंसी):बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने यरवदा सेंट्रल जेल में अपनी जिंदगी के तजुर्बों को लिखने में खुद को बिजी रखा। अब उनके इन अनुभवों ने एक किताब का रूप ले लिया है। लिखने के अलावा संजय दिनचर्या में बेंत के सामान, पेपर बैग बनाने के साथ रेडियो जॉकी का काम शामिल था।

हाल में रिहा हुए 56 साल के संजय ने दो कैदियों के साथ मिलकर 500 से अधिक शेर लिखे हैं। अब वह अपने इस काव्य संग्रह को ‘सलाखें’ नाम की एक किताब के रूप में प्रकाशित करवाना चाहते हैं।

दत्त ने कहा, मैंने कुछ लिखा है और मैं इसे किताब ‘सलाखें’ के रुप में जारी करूंगा। हम इसे कुछ प्रकाशकों को दिखाएंगे। जिशान कुरैशी, समीर हिंगल नाम के दो कैदियों के साथ मैंने 500 शेर लिखे हैं। वे दोनों रेडियो स्टेशन में मेरे साथ थे। ये सभी शेर हिंदी में लिखे गए हैं।

संजय ने बताया कि 500 में से उन्होंने करीब 100 शेर लिखे हैं और उन्होंने अपने जीवन की कुछ वास्तविक घटनाओं को भी शब्द दिए हैं जिसमें एक घटना शामिल है जब उनकी पत्नी मान्यता जेल में उसे मिलने आईं थीं।

उन्होंने कहा, एक समय मैं यह सोचकर आश्चर्यचकित रह गया कि वास्तव में इसे मैंने लिखा है। मुझे याद है एक बार मेरी पत्नी मुझसे मिलने आईं थीं और उन्हें बुखार था और फिर भी वह मुझे देखने आईं थीं। मैंने जोर दिया था कि उन्हें मुझसे मिलने आना चाहिए। उन्हें उस हालत में देखने के बाद मुझे बहुत बुरा लगा।

फिर मैंने एक शेर लिखा, ‘आखों में नमीं थी, बदन तप रहा था, फिर भी होठों पे हसीं थी और बातों में प्यार था आपको देख के दुख हुआ पर खुशी भी हुई,’ उसी खुशी के साथ पैगाम भी था कि आप मुझसे मोहब्बत करते हो।

शारापोवा डोपिंग टेस्ट में हुईं फेल, लग सकता है 4 साल का बैन

0

लॉस एंजेलिस(एजेंसी):टेनिस की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी और पांच बार ग्रैंड स्लैम विजेता रहीं रूस की मारिया शारापोवा डोपिंग टेस्ट में फेल हो गयी हैं। शारापोवा ने सोमवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद ही इस बात का खुलासा किया है कि वो ऑस्ट्रेलियन ओपन के ड्रग टेस्ट में फेल हो गईं थीं। शारापोवा ने कहा उन्हें उस दवा के सेवन के लिए फेल किया गया जो वो 10 साल से स्वास्थ्य कारणों के चलते ले रहीं थीं।

शारापोवा ने कहा कि पिछले 10 सालों से यह दवा प्रतिबंधित सूची में शामिल नहीं थी और मैं वो पिछले 10 साल से वैध तरीके से ले रही थीं। उन्होंने कहा कि लेकिन एक जनवरी को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के (वाडा) नियमों में बदलाव हुआ और मेलडोनियम पर प्रतिबंध लग गया जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी।

उन्होंने कहा कि उन्हें 22 दिसंबर को वाडा की तरफ से एक मेल मिला जिसमें प्रतिबंधित सूची में बदलाव की बात थी लेकिन मैंने उस पर क्लिक नहीं किया। टेनिस एंटी डोपिंग प्रोग्राम और वाडा के नियमों के मुताबिक शारापोवा पर चार सालों तक का प्रतिबंध लग सकता है। शारापोवा को उम्मीद है कि वह भविष्य में टेनिस में वापसी जरूर करेंगी।

शारापोवा ने कहा, ‘मुझसे बड़ी गलती हुई है। मैंने अपने प्रशंसकों और इस खेल को निराश किया है जिसे मैं चार साल की उम्र से खेल रही हूं और मुझे टेनिस से प्यार है।’

भोपाल का युवक मोजांबिक को चले जहाज से बीच रास्ते लापता

0

भोपाल(एजेंसी):मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निवासी और मर्चेट नेवी में तैनात युवक संदीप यादव गुजरात से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान लापता हो गया है। संदीप के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन को घटना की जानकारी दी है।संदीप का परिवार भोपाल के कोतवाली लाइन क्षेत्र में रहता है। उसके पिता नंदराम श्यामला हिल्स थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ हैं। नंदराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका बेटा ‘द ग्रेट इस्टर्न शिपिंग कंपनी’ में कार्यरत है। वह 22 फरवरी को गुजरात के बंदरगाह से जहाज ‘एमटी जगपुष्पा’ पर सवार होकर दक्षिण अफ्रीका के मोजांबिक के लिए निकला था।नंदराम के मुताबिक, दो-तीन मार्च की दरम्यानी रात से संदीप लापता है। उन्होंने मुंबई जाकर कंपनी के कार्यालय से संपर्क किया, मगर वहां कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। संदीप के भाई भूपेंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें जहाज के कुछ कर्मचारियों पर शक है, मगर कंपनी इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है।

उन्होंने बताया कि संदीप की यह दूसरी यात्रा थी, वह कंपनी में ट्रेनी इलेक्ट्रिकल ऑफीसर के पद पर पदस्थ था। कंपनी ने परिजनों को संदीप का सिर्फ मोबाइल ही उपलब्ध कराया है, उसका बाकी सामान कहां है यह कोई नहीं बता रहा है।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!