Home Blog Page 1412

लेमरु पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला थाना प्रभारी सहित 3 पुलिस कर्मी घायल

0

ट्रामा सेंटर में उपचार जारी, ग्रामीणो ने वाहन को किया छतिग्रस्त,पुलिस अज्ञात हमलावर ग्रामीणो की तलाश में जुटी 

कोरबा@M4S:कोरबा के लेमरु थाना की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर उस वक्त हमला हो गया जब पार्टी होली के मद्देनजर पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी,मंगलवार की रात हरदीमहुआ गांव में ग्रामीण शराब के नशे में रोड में पत्थर रखकर  आने जाने वालो  लोगो से होली का जबरन चंदा वसूल रहे थे,पुलिस पार्टी ने ग्रामीणो को समझाईश दे कर आगे बढ़ गए,थाना वापसी के समय अचानक अज्ञात ग्रामीणो ने लाठी-डंडे से पुलिस कर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया,जिसमे थाना प्रभारी रमेश कुमार जगत,ए एस आई नंद राम साहू और प्रधान आरक्षक शंकर लाल साहू गंभीर रुप से घायल,घायलो को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद श्री बालाजी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.2 4 6 10

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक अमरेश कुमार मिश्र  ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियों का हाल जाना,श्री बालाजी ट्रामा सेंटर के ड्यूटी डॉक्टर,डॉ.सत्तद्दल नाथ   के अनुसार तीनो की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है,उपचार जारी,इधर एस पी ने पुलिस अधिकारियो के एक दाल को मौके पर भेजा है.घायल लेमरु थाना प्रभारी रमेश कुमार जगत ने बताया की हरदीमहुआ गांव में ग्रामीणो को समझाने के बाद वापस लौटते समय २५-३० ग्रामीणो ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया मेरे साथ दो स्टाफ घायल हुए है,वही पुलिस वाहन को छतिग्रस्त कर दिया है।लेमरु  थाना में अज्ञात लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज कर खोज बिन पुलिस ने शुरू कर दी है। कोरबा सी एस पी एस एस पैकरा दर्री सी एस पी डी आर पोर्ते,सिटी कोतवाली थाना प्रभारी यदुमणि सिदार,रामपुर चौकी प्रभारी रामगोपाल करीयारे ट्रामा सेंटर में मौजूद थे.

लापरवाही बरतने पर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उपसंचालक निलंबित 

0
कोरबा@M4S:कोरबा में एक फैक्ट्री के कार्बाइड टैंक फटने से एक मजदूर की हुई मौत के मामले की जांच में लापरवाही बरते जाने के आरोप में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उपसंचालक विजय सोनी को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है की  6 माह पहले  इंडस्ट्रीयल एरिया में कूलर, आलमारी की फैक्ट्री में हुई घटना के बाद उपसंचालक के प्रस्तुत किए गए जांच रिपोर्ट पर ही सवालिया निशान लग गया है। श्रम मंत्रालय की अनुशंसा पर उपसंचालक पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी की गई है।n1
21 अक्टूबर 2015 की सुबह करीब 8 बजे राकेश यादव नामक एक मजदूर कार्बाइड टैंक फटने से गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे उपचार के लिए शहर के ही एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया था। बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया और उपचार के दौरान  उसकी मौत हो गई थी, बाल्कोनगर  पुलिस ने मर्ग कायम कर लापरवाहीपूर्वक काम लिए जाने के दौरान मौत होने का मामला धारा 304 (ए) के तहत पंजीबद्ध किया। पुलिस की जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैंं, उसके अनुसार डीडी स्टील इंडस्ट्रीज में कार्बाइड टैंक जिस वक्त फटा, उस वक्त करीब एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। टैंक के काफी नजदीक खड़े होने की वजह से राकेश यादव गंभीर रूप से झुलस गया था. उधर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उपसंचालक विजय सोनी की जांच रिपोर्ट में घटनास्थल लक्ष्मी इंडस्ट्रीज को दिखाया गया है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि लक्ष्मी इंडस्ट्रीज के संचालक इस घटना के लिए जवाबदार हैं। श्रम मंत्रालय ने डीडी स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक विजय अग्रवाल को बचाने के आरोप में उपसंचालक को निलंबित कर दिया है। पुलिस की जांच रिपोर्ट व अखबारों में छपी खबरों को भी हवाला निलंबन की कार्रवाई में दिया गया है। इधर उपसंचालक विजय सोनी ने इस मामले में कुछ भी कहने से  बच रहे है।

खरहरी गांव में १५० सालो से  होली के कोई मायने नही 

0
नवाब हुसैन 
कोरबा@M4S: होली का नाम लेते ही जहन में रंग-गुलाल व उमंग का ख्याल मन में हिलोरे मारने लगता है..लेकिन कोरबा जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां के ग्रामीण पिछले कई दशकों से होली नहीं मनाते..आईये जानते है आखिर कारण क्या है कि ग्रामीण होली खेलना पसंद नहीं करते।N22 d 003_0001 BB1
 रंग-बिरंगे त्यौहार होली की बात हो और रंग-गुलाल न उड़े यह सुनने में अटपटा जरुर लगता है लेकिन यह सच है कि कोरबा जिले के ग्राम पंचायत पुरेना का आश्रित ग्राम खरहरी के निवासी पिछले कई दशकों से होली नहीं खेलते..चलिए हम आपको बता दें कि आपसी भाई चारे एवं सामाजिक सौहार्द का पर्व आखिर ग्रामीण क्यों नहीं मनाते है..ग्रामीणों के अनुसार  150वर्ष पूर्व जब उनके पूर्वजों द्वारा होलिका दहन गांव में किया जा रहा था ठीक उसी समय उनके घर भी जलने लगे..और ग्रामीण घरों में लगी आग को किसी दैविय प्रकोप का नतीजा मान बैठे..यही कारण है कि तब से आज तक पूरे गांव में होली सन्नाटा पसर जाता है..वहीं चंद्रिका बाई  ग्रामीण यह भी बताया  है कि होली के दिन गांव का ही एक ग्रामीण होली खेलकर पड़ोसी गांव से अपने गांव खरहरी पहुंचा तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई..जिससे ये ग्रामीण दहशत में आये और कभी होली न खेलने का प्रण ले लिया।
  हीरासिंह  और लता बाई का कहना है की ग्राम खरहरी के ग्रामीण होली न खेलने के पिछे एक दैविक कारण को भी बताते है कि गांव के करीब में आदिशक्ति मां मड़वारानी का मंदिर स्थित है एक ग्रामीण के अनुसार देवी ने उसे स्वप्न दिया कि उनके गांव के लोग होली न मनाये और उसी को दैविक भविष्यवाणी मानकर पीढ़ी दर पीढ़ी होली का पर्व न मनाने का यहां के ग्रामीणों ने फैसला कर लिया।
खरहरी गांव में होली न मनाने की परंपरा आज भी कायम है,समाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का यह पर्व होली जहां एक ओर हर्षोल्लास व उमंग ले कर आता है..लेकिन खरहरी गांव के ग्रामीणों के लिए इस त्यौहार के कोई मायने नहीं है.

विश्व जल दिवस: अगर पानी बचाएंगे नहीं तो पियेंगे क्या?

0

नई दिल्ली(एजेंसी): जरा खुद से पूछिए.. क्या आपने कभी पानी बचाने की कोशिश की? नहीं! तो आज से कीजिए। क्योंकि जब दुमका के छोटे से गांव का श्यामल एक तालाब के लिए अपने जीवन के 29 साल दे सकता है, कभी पानी के लिए मोहताज बेंगलुरु की कॉलोनी आज दूसरों की प्यास बुझा सकती है, तो आप भी प्रेरणा बन सकते हैं।

जान लें, दुनिया के करीब 35 लाख लोग स्वच्छ पानी के अभाव में हर साल जान गंवा देते हैं। ऐसे में आपकी बचाई हर बूंद अनमोल है। जल दिवस पर पेश हैं कुछ ऐसे प्रयास जो मिसाल बन गए।

अकेले ही पूरा तालाब खोद दिया

बिहार के दशरथ मांझी ने 22 साल में पहाड़ को तोड़कर रास्ता बनाया था। झारखंड के इस ‘मांझी’ ने तालाब को खोद गांव की प्यास बुझाई। दुमका के जरमुंडी विशनपुर के श्यामल चौधरी ने 29 साल पहले तालाब खोदने का बीड़ा उठाया। तब श्यामल 45 साल के थे।

गांव के खेतों को पानी मिले इसलिए उन्होंने 100 फुट लंबा और इतना ही चौड़ा तालाब खोद दिया। जिस गांव में कभी पानी की किल्लत रहती थी। अब इस तालाब से पूरे गांव के खेतों को पानी मिल रहा है।

वर्ष 2013 में गुजरात में ग्लोबल एग्रीकल्चर मीट में भी सरकार ने उन्हें भेजा था। श्यामल ने कहा कि जब तक जीवन है वे खेतों के लिए पानी की व्यवस्था में जुटे रहेंगे। राज्य के हर गांव में तालाब और छोटे ‘चेकडैम’ बनाए जाएं तो खेत नहीं सूखेंगे।

बेंगलुरु की कॉलोनी मिसाल बनी

बेंगलुरु की सरजापुर रोड पर स्थित रिहायशी कॉलोनी ‘रेनबो ड्राइव’ के 250 घरों में पानी की सप्लाई तक नहीं थी। आज यह कॉलोनी पानी के मामले में आत्मनिर्भर है और यहां से दूसरी कॉलोनियों में भी पानी सप्लाई होने लगा है।

यह संभव हुआ है पानी बचाने, संग्रह करने और पुन: इस्तेमाल लायक बनाने से। वर्षा जल संग्रहण के लिए कॉलोनी के हर घर में रिचार्ज कुएं बनाए गए हैं। स्ट्राम वाटर ड्रेनेज बनाया गया है। अब कॉलोनी वाले जितना पानी धरती से लेते हैं उतना जल संचयन के जरिये लौटा भी देते हैं।

पानी का प्रयोग 25% कम किया

छह साल से जल संकट से जूझ रहे कैलिफोर्निया के लोगों ने पानी की खपत में 25% की कटौती की है। लोगों ने घर के लॉन में घास उगानी बंद कर दी। कुछ ने तो कृत्रिम घास लगा दी। पानी का वाष्पीकरण रोकने के लिए राज्य के जलाशय, तालाबों में ढेरों प्लास्टिक की बॉल डाली गईं। स्कूल, कॉलेज से लेकर गोल्फ के मैदानों में पानी बचाने वाले उपकरण लगाए गए हैं।

10 हजार से कम कीमत वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

0

नई दिल्ली(एजेंसी):स्मार्टफोन बाजार में हर रोज फोन लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में लोगों के लिए बेहतरीन फोन का चुनाव करना आसान नहीं होता। आज हम आपको 10 हजार से कम कीमत के बेहतरीन 4 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

LENEVO K3 NOTE
‘लेनेवो के3नोट’ में 5.5 इंच की 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले है। जब यह फोन लॉन्च हुआ था तो 10 हजार से कम कीमत वाले किसी फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन इतना नहीं था। इस फोन में 1.7 गीगाहट्र्ज की स्पीड पर चलने वाला 64 बिट का ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इसमें गेम ग्राफिक्स के लिए भी अलग से कार्ड दिया गया है। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ‘के3 नोट’ में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के अलावा 32 जीबी तक का एसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।

COOLPAD NOTE 3
चीन की कंपनी कूलपेड के इस फोन में 5.5 इंच की 720 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले है। यह 1.3 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और 64 जीबी तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का मेन कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। यह 4जी सपोर्ट करता है।

ASUS ZENPHONE 2 LASER
आसुस के जेनफोन 2 लेजर स्मार्टफोन में 5.5 इंच की 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। यह 1.2 गीगाहट्र्ज के क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर , 2 जीबी रैम और लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। डुअल सिम वाला यह फोन 4जी सपोर्ट करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसका मेन कैमरा ऑटोफोकस लेजर से लैस है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्ट फोन में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है।

YUREKA PLUS
माइक्रोमैक्स के यूरेका प्लस में 5.5 इंच की 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले स्क्रीन है। इस फोन 1.5 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। यूरेका प्लस में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी तक का एसडी कार्ड लगाने की सुविधा है। यह फोन 13 मेगापिक्सल के मेन और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी है। इसे 9,999 रुपये में लॉन्च किया   गया था लेकिन बाद में यह 8,999 में  बेचा जाने लगा था। अभी ऑनलाइन साइटों पर इसकी अलग-अलग कीमत है।

चीन में पर्यटकों को ग्रामीण बेच रहे हैं शुद्ध हवा के थैले

0

बीजिंग(एजेंसी):चीन के दक्षिणी इलाके में स्थित गुआंगडोंग प्रांत के ग्रामीण इन दिनों पर्यटकों को शुद्ध हवा बेच रहे हैं। चीन के अधिकतर हिस्सों में धुंध फैलने की घटनाओं के बाद शुद्ध हवा का कारोबार चल निकला है।

गुआंगडोंग स्थित लियानशान पहाड़ के इलाके के ग्रामीण इलाके में आने वाले पर्यटकों को लगभग 100 रुपये से 300 रुपये में स्थानीय शुद्ध हवा से भरा बैग बेच रहे हैं।

लियानशान पहाड़ गुआंगडोंग का वनों से ढका सबसे बड़ा क्षेत्र है। हवा बेचने वाले खरीदारों को आकर्षित करने के लिए खास आवाजें लगाते हैं।

वे ‘हवा खरीदना सेहत खरीदने के बराबर है’ और ‘औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त हवा ले लो’ कहकर पर्यटकों को बुलाते हैं। कुछ पर्यटकों ने इसे मजेदार करार दिया तो कुछ इसे लेकर उत्सुक नजर आए।

26,700 रुपए में एप्पल का आई फ़ोन एसई लांच, यह है इसके 5 फीचर्स

0

नई दिल्ली(एजेंसी): लम्बे इंतज़ार के बाद एप्पल ने आईफोन एसई को अमेरिका में एक इवेंट के दौरान लांच कर दिया। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की बॉडी मैटल से बनी है और यह देखने में बहुत हद तक आईफोन 5एस जैसा लगता है। कंपनी ने इसे गोल्ड, सिल्वर, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड सहित चार रंगों में लांच किया है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय बाजार में इसे अप्रैल में लांच किया ओजा सकता है

  • एप्पल एसई में 4-इंच का स्क्रीन लगा है। एप्पल 5एस के बाद कंपनी ने यह अबतक का सबसे छोटी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। जबकि मेटल बॉडी होने की वजह से यह देखने में बहुत हद तक आईफोन 5एस के जैसा लगता।  वहीं एप्पल आईफोन एसई में भी साइड में साइलेंट बटन उपलब्ध है।
  • फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 640×1136 पिक्सल है और अन्य एप्पल फोन की तरह यह भी रेटिना डिसप्ले तकनीक से लैस है। वहीं फोन की स्क्रीन में ओलियो फोबिक कोटिंग की गई है। हालांकि इसमें 3डी टच सपोर्ट नहीं मिलेगा जो पिछले साल लॉन्च एप्पल आईफोन 6एस दिया गया है।
  • एप्पल के इस नए फोन को ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि पुराने ए8 चिपसेट की अपेक्षा 70 फीसदी तक तेज है। इसके साथ ही एम9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5-मेगापिक्सल का फेसटाइम कैमरा है। इस फोन में लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध है। फोन का रीयर कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है लेकिन फ्रंट कैमरा एचडी रिकॉर्ड ही कर सकता है जो बेहद ही कम कहा जाएगा।
  • आईफोन एसई को एप्पल के नए आॅपरेटिंग सिस्टम 9.3 पर पेश किया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3जी, वाईफाई और एलटीई के साथ एप्पल पे भी सपोर्ट है।

यह फोन 16जीबी और 64जीबी मैमोरी संस्करण में उपलब्ध है। कंपनी ने रैम और बैटरी के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन में 1जीबी रैम मैमोरी है। जहां तक कीमत की बात है तो एप्पल आईफोन एसई 16जीबी मैमोरी आॅप्शन 399 (26,700 रुपए) अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध है जबकि 64जीबी मैमोरी वाले फोन की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (33,400 रुपए) है।

‘द जंगल बुक’ के दूसरे TRAILER में छाए बॉलीवुड सितारे

0

नई दिल्ली(एजेंसी):डिज्नी की आने वाली फिल्म ‘द जंगल बुक’ का हिन्दी का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। हिंदी रूपांतरण में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान, नाना पाटेकर, ओम पुरी और शेफाली शाह ने अपनी आवाजें दी हैं। यह फिल्म 1967 में वॉल्ट डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म का रीमेक है। इसके हिंदी संस्करण में प्रियंका ने अजगर का को, इरफान ने भालू बलू और शेफाली ने भेड़िया रक्षा को अपनी आवाज दी है। ओम पुरी ने फिल्म में काले तेंदुए बघीरा और नाना पाटेकर ने शेर खान को अपनी आवाज दी है। नाना पाटेकर ने 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली एनिमेटेड सीरीज में भी शेर खान को अपनी आवाज दी थी। भारत में यह फिल्म आठ अप्रैल को रिलीज होगी। इसके अंग्रेजी संस्करण में बिल मरे, बेन किंग्सले, इदरिस एल्बा, ल्युपिटा न्योंगओ, स्कारलेट जॉहनसन, क्रिस्टोफर वॉल्कन और जियानकालारे स्पोसितो की आवाज है।

इरफान स्टारर फिल्म के लिए कंगना ने इसलिए किया मना!

0

मुंबई(एजेंसी):बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत तारीखों की कमी के कारण होमी अदजानिया की अगली फिल्म में काम नहीं करेंगीं। होमी की अगली फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और इरफान खान प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।’कॉकटेल’ के निर्देशक इस फिल्म के लिए कंगना से बातचीत कर रहे थे, लेकिन तारीखों की कमी के कारण उन दोनों के बीच बात नहीं बनी।

सूत्रों के मुताबिक होमी ने कंगना को फिल्म की विषयवस्तु सुनायी। कंगना ने होमी के साथ इस फिल्म में काम करने की दिलचस्पी भी दिखाई, लेकिन वह ‘रंगून’ के बाद हंसल मेहता की अगली फिल्म के लिए पहले ही शूटिंग की तारीखें दे चुकी हैं। दोनों फिल्मों की शूटिंग तारीखों में टकराव के कारण उन्होंने भविष्य में एक दूसरे के साथ काम करने की प्रतिबद्धता जतायी है।

कंगना इस समय विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर और सैफ अली खान काम कर रहे हैं।

खबर है कि कंगना, हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ में काम कर रही हैं। इसके अलावा वह केतन मेहता की फिल्म ‘वॉरियर क्वीन रानी लक्ष्मीबाई’ में भी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगी।

टेनिस रैंकिंग: सानिया चोटी पर बरकरार, बोपन्ना टॉप-10 से बाहर

0

नई दिल्ली(एजेंसी):अपने फॉर्म से जूझ रहे देश के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना सोमवार को जारी ताजा टेनिस रैंकिंग में दो स्थान गिरकर टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।

बोपन्ना अब नौवें से 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। लिएंडर पेस एक स्थान गिरकर 61वें नंबर पर पहुंच गए हैं। एकल रैंकिंग में शीर्ष खिलाड़ी यूकी भांबरी को भी दो स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह 113वें स्थान पर खिसक गए हैं।

साकेत मिनेनी ने सात स्थान का सुधार किया है और वह 149वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रामकुमार रामनाथन पांच स्थान गिरकर 220वें और सोमदेव देववर्मन छह स्थान गिरकर 283वें नंबर पर खिसक गए हैं।

महिला डब्ल्स रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक सानिया मिर्जा अपने पिछले दो टूर्नामेंटों में कोई खिताब नहीं जीत पाने के बावजूद 12395 अंकों के साथ चोटी पर बनी हुई हैं। उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस भी इतने ही अंकों के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक हैं।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!