Home Blog Page 1410

कांग्रेस के विचारधारा से हारी बीजेपी कर रही है लोकतंत्र की हत्या जनता का विश्वास खो चुकी बीजेपी – विकास उपाध्याय

0

कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाने दिया धरना

कांग्रेस के विचारधारा से हारी बीजेपी कर रकांग्रेस ने लोकतंत्र बचाने दिया धरना

 

रायपुर@M4S:केंद्र की बीजेपी सरकार ने पूर्ण रूप से जनता के द्वारा चुने गये उत्तराखण्ड में कांग्रेस की राज्य सरकार को अनैतिक तरीको से शक्तियो का दुरपयोग कर भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया।केंद्र की बीजेपी सरकार फैसले को कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या बताया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने लोकतंत्र की हत्या के विरोध में लोकतंत्र बचाने प्रदेश स्तरीय धरना आयोजन करने का निर्देश दिया।इसी कड़ी में कांग्रेस की शहर इकाई ने राजीव गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन कर राज्यपाल के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौपे। धरना में लगे साउंड सिस्टम में अंतागढ़ खरीद फरोख्त कांड की सीडी एवं इंदिरा प्रियदर्शनी बैक घोटाला कांड के आरोपी की नार्को टेस्ट की सीडी बजा कर जनता को सुनाया गया।उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधायको की खरीद फरोख्त की फर्जी सीडी वायरल होने के बाद जिसप्रकार तीन दिनों के भीतर सीडी की आडियो जाँच करा सरकार को भंग कर दिया गया। लेकिन छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मन्तुपवार को चुनाव मैदान से हटने धन बल का उपयोग किया गया राज्य के मुखिया डॉ रमन सिंह,उनके दामाद पुनित गुप्ता एवं कद्दावर मंत्री राजेश मूणत का नाम सीडी में बात चीत करते उजागर हुआ उसके बाद भी सीडी की जाँच में केंद्र की बीजेपी सरकार ने कोई कदम नही उठाया,इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला में आरोपी बैंक मैनेजर ने नार्को टेस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री ,मंत्री से लेन देन करना स्वीकार किया उसकी सीडी में खुलासा होने के बाद भी आज तक आरोपी मंत्री पर कार्यवाही नही हुई। जिस प्रकार तीन दिनों में उत्तराखण्ड में सीडी की जाँच करा कार्यवाही केंद्र सरकार ने कि उसी प्रकार राज्य में हुई खरीद फरोख्त कांड की सीडी एवं नार्को टेस्ट की सीडी पर कार्यवाही कर दोषी मंत्रियों को जेल में डालने की मांग कि,धरना को पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा,पूर्व विधायक रमेश वल्याणी,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद चौबे ,प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र छाबड़ा,दिलीप अग्रवाल,प्रदेश सचिव आयशा सिद्दकी ने संबोधित किया।शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा हत्या जैसा घृणित कार्य वहीँ व्यक्ति कर सकता है वहीँ पार्टी कर सकता है जिसके विचारधारा को जनता ने स्वीकार नही किया हो भय फैला कर आतंक मचाकर जोर जबरदस्ती अपने विचारधारा को जनता के ऊपर थोपने का अथक प्रयास भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे है। नाथू राम गोडसे ने लोकतंत्र के सन्त अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारधारा के आगे अपनी विचारधारा को बौना होता देख जनता द्वारा स्वीकार नही किये जाने पर महात्मा गांधी की हत्या कर दि। ठीक उसी प्रकार इंदिरा जी हत्या हुई राजीव की हत्या हुई और छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार के दमनकारी विचारधारा के खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ रहे परिवर्तन की मांग को लेकर परिवर्तन यात्रा कर रहे कांग्रेस के नेताओ को साजिश कर झीरम घाटी में हत्या कर दि गई ।कांग्रेस के विचारधारा से जनता का मोह भंग कराने में असफल बीजेपी के नेता अनैतिक तरीके से भयभीत कर धन का लालच देकर पद पावर का दुरपयोग कर अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस के राज्य सरकार को अस्थिर कर रही है लोकतन्त्र की हत्या कर रही है।ये बीजेपी के विचारो की लड़ाई में सबसे बड़ी हार है।लोकसभा चुनाव में लोक लुभवाने वादे कर केंद्र में सरकार बनाने वाली बीजेपी जनता से किया वादा पुरा नही कर पाई। जनता बीजेपी के चाल चरित्र को समझ गई ,दोहरी चेहरे वाली बीजेपी के असलियत जनता को माँलूम चल गया,अभी वर्तमान में पांच राज्यो में होने वाले चुनाव में हार से भयभीत नरेंद्र मोदी शक्तियो का दुरपयोग कर रही है आने वाले चुनाव में जनता इसका मजा चखायेगी।लोकतंत्र को बचाने कांग्रेस का एक एक सिपाही बीजेपी सरकार की ईट से ईट हिला देगी।आज के धरना में प्रदेश महामंत्री एवं मीडिया सेल अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी,पी आर खूंटे,रमेश वर्ल्याणी, कुलदीप जुनेजा,सूर्यमणि मिश्रा,सुरेश ठाकुर,प्रमोद दुबे,शरीक रईस खान,आकाश शर्मा,शिव सिंह ठाकुर,अजय साहू,हरदीप बेनिपाल,राजू घनश्याम तिवारी,नारायण कुर्रे,उषा रंजन श्रीवास्तव,धनंजय सिंह,सुनीता शर्मा ,सोमेन चटर्जी,निवेदिता चटर्जी,गोवर्धन शर्मा,विमल गुप्ता,सोमन लाल ठाकुर,प्रीटी तरुण श्रीवास,चोलेश्वर चन्द्राकर, सुधा सरोज,हाजनुं बानो,दिब्य किशोर नियाल,अनिल बर्गे,दिप्तेश चटर्जी,किशन बंजारी,वेद प्रकाश,महेश सोनी,नममु भाई,असगर अली,परवेज अहमद,तारिक खान,अरशद,जीतू बारले,हर्षित जयसवाल,अनिल सेन,अनिल यादव,श्याम सिक्का,सागर तांडी माधव छुरा,रोशन श्रीवास,निसार चांगल,हितेश गायकवाड़, एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

 

देना बैंक एटीएम में गार्ड को बंधक बनाकर लूट का प्रयास

0

सीसीटीवी फूटेज में कैद हुआ आरोपी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोरबा@M4S:टीपीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित देना बैंक के एटीएम में लूट कके प्रयास का मामला सामने आया है। चाकू लेकर पहुंचे युवक ने एटीएम में तैनात गार्ड के हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया और लूट का प्रयास किया। लेकिन एटीएम से रकम निकालने में सफल नहीं रहा।
वारदात में नाकाम होने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। गार्डा द्वारा बैंक मैनेजर को वारदात की खबर दी गई। मामले की सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई। मामले में पुलिस ने गार्ड के बयान के आधार पर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गया है। फूटेज के आधार पर उसकी पतासाजी की जा रही है।m2 m1
जानकारी के अनुसार सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपीनगर मुख्यमार्ग पपर देना बैंक स्थित है। बैंक के बगल में ही एटीएम है। एटीएम में सुरक्षा कर्मी बाल्को बेंदरकोना निवासी मंजीत पटेल 23 वर्ष ड्यूटी पर तैनात था। इगल सिक्यूरिटी कंपनी का गार्ड मंजीत पटेल तीन माह पहले ही एटीएम सुरक्षा के लिए नियोजित किया गया था। उसकी ड्यूटी रात्रि ्र10 से सुबह 6 बजे तक थी। गार्ड मंजीत पटेल ने बताया कि रात्रि लगभग 3.30 बजे एक युवक चाकू लेकर एटीएम में घूस आया और चाकू की नोक पर आरोपी ने उसका हाथ-पैर बांध दिया। उसे बंधक बनाकर आरोपी ने एकटीएम के रकम रखे जाने वाले हिस्से को तोड़ दिया। जिसके बाद उसने स्क्रू भी खोल लिया लेकिन एटीएम से रकम लूटने में वह सफल नहीं हुआ। काफी देर तक वह वारदात को अंजाम देने का प्रयास करता रहा। लेकिन सफल नहीं होने पर वह मौके से फरार हो गया। किसी तरह गार्ड मंजीत ने सुबह लगभग 5.30 बजे शाखा प्रबंधक विवेक सक्सेना को वारदात के संबंध में जानकारी दी। वारदात की खबर मिलते ही अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी। बताया जाता है कि पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बाक्स
कहीं प्रायोजित तो नहीं वारदात
जिस तरह से एटीएम के गार्ड मंजीत पटेल ने पुलिस को बताया है कि एक युवक चाकू लेकर एटीएम में घूसा और चाकू की नोक पर उसके हाथ-पांव बांध दिए। यह बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। आरोपी द्वारा हाथ-पैर बांधते समय तो चाकू उसके हाथ में नहीं रहा होगा। इस दौरान तो गार्ड उसे पकडऩे का प्रयास कर सकता था। या फिर वहां से भागकर चौकी पहुंच सकता था। लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं किया। जिसके कारण यह वारदात कहीं प्रायोजित तो नहीं थी, इसकी भी विवेचना की जा रही है। कहीं गार्ड ने तो अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने साजिश तो नहीं रची थी। इस बात की जांच भी चल रही है।
———-

कोरबा:चित्रा टाकीज में लगी आग, लाखों का नुकसान

0

रात्रि लगभग 12.30 बजे की घटना
7-8 दमकलों ने आग पर पाया काबू
कोरबा@M4S:शहर के प्रसिद्घ चित्रा टॉकिज में रात्रि लगभग 12.30 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते टॉकिज उपरी हिस्सा बालकनी आग के लपटों से घिर गया। आग से टॉकिज के अंदर का हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। इस घटना में लाखों का नुकसान संचालक को उठाना पड़ा है। फिलहाल आग लगने के कारणों की विवेचना की जा रही है।
भाजपा नेता व राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल मोदी द्वारा सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चित्रा टॉकिज का संचालन किया जाता है। जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात की लगभग 12.30 बजे की बताई जा रही है। टाकीज में रात का अंतिम शो खत्म होने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गये थे। इसके करीब आधे घंटे बाद ही टाकीज के सामने से आ-जा रहे लोगों ने टाकीज से धुआं उठता देखा। उन्होंने आग लगने की आशंका जाहिर करते हुए इस बात की सूचना टाकीज संचालक गोपाल मोदी को दी। गोपाल मोदी तुरन्त टाकीज पहुंचे। टाकीज के भीतर पहुंचने पर बालकनी में आग लगी पायी गयी। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड को दी।
सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस समय तक टाकीज परिसर में बड़ी संख्या में आसपास के नागरिक एक त्र को गये थे। थोड़ी ही देर में नगर पालिक निगम कोरबा और भारत एल्यूमिनियम कंपनी बालको के अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच गये। उन्होंने तत्काल आग पर पर नियंत्रण पाने का प्रयास प्रारंभ कर दिया। इसी दौरान एन टी पी सी कोरबा और लैंको अमरकंटक पॉवर प्रोजेक्ट की दमकल भी टाकीज आ पहुंचे। करीब पांच घंटों के प्रयास के बाद आग बुझाया जा सका। टाकीज संचालक गोपाल मोदी ने बताया कि आग से लाखों रूपयों की आर्थिक क्षति पहुंची है, लेकिन दुर्घटना में सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि टाकीज में रात का अंतिम शो लगभग बारह बजे समाप्त हुआ था। इसके कुछ ही मिनट बाद टाकीज से धुआं उठता देखा गया था। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।

जाना पड़ेगा चांपा
कोरबा शहर में निहारिका व चित्रा दो ही टाकीज हैं। निहारिका टाकिज मरम्मत कार्य के लिए बंद है। अब चित्रा टाकिज भी आग लगने के घटना के कारण कुछ दिनों तक बंद रहेगी। जब तक मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। जिसके कारण फिल्म शौकिनों को अब चांपा व अन्य स्थानों पर जाना पड़ेगा।20160404020526 bc4caf56-0b66-4262-8467-2de784e17c88

कारणों की हो रही जांच
चित्रा टाकिज में आग कैसे लगी इसकी जांच कोतवाली पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो टाकिज में किसी दर्शक ने सिगरेट या बीड़ी पीकर फेंक दिया होगा। जिसके कारण बालकनी में आग लग गई होगी। क्या किसी ने साजिश के तहत जान बूझकर टाकिज में जलती हुई चीज फेंकी थी। यह भी जांच का विषय है। जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।20160404020512 (1)

मच गया हड़कंप
रात्रि लगभग 12.30 बजे चित्रा टॉकिज में लगी आग के कारण हड़कंप मच गया। टाकिज के बालकनी हिस्से में आग की तेज लपटें उठ रही थीं जिसके कारण आसपास के लोग यहां काफी संख्या में एकत्र हो गए थे। दमकल वाहनों के सायरन भी क्षेत्र में गूंज रहे थे जिसके कारण लोग घरों से उठ-उठकर चित्रा टाकिज के बाहर पहुंच रहे थे।

बड़ी घटना टली
घटना में जहां संचालक को लाखों की क्षति पहुंची है, वहीं हादसे का सुखद पहलू यह रहा कि रात्रि के अंतिम शो के दौरान आग नहीं लगी। शो के बीच में अगर आग लगने की घटना सामने आ जाती तो बड़ी जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता था।

चित्रा टाकिज में आग लगने से शहर वासियों में निराशा है। लोगों को फिल्म देखने के लिए बाहर जाना पड़ेगा। नई साज सज्जा के साथ अप्रैल माह के अंत तक टाकिज को तैयार करा लिया जाएगा।जिसके बाद पुन: लोग सपरिवार फिल्म का आनंद उठा सकेंगे।
गोपाल मोदी
संचालक चित्रा टाकिज

स्व मूल्यांकन में 5 शासकीय कार्यालयों को मिला लीडर गे्रड कलेक्टर पी दयानंद ने जारी किया परिणाम

0

कोरबा@M4S:भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत नगरीय निकाय क्षेत्रों के सभी शासकीय कार्यालयों के प्रमुखों द्वारा निर्धारित विभिन्न मापदण्डों पर स्व मूल्यांकन आनलाईन एंट्री के माध्यम से 3 अपे्रल तक किया गया था। जिसका परिणाम 4 अपे्रल को कलेक्टर पी. दयानंद द्वारा जारी किया गया। स्व मूल्यांकन आधार पर प्रविष्ट जानकारी के पश्चात 5 शासकीय कार्यालयों- सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, उप जिला निर्वाचन कार्यालय, एनआईसी, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला आबकारी कार्यालय को लीडर-गे्रड हासिल हुआ।
कलेक्टर पी. दयानंद के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त अजय अग्रवाल के निर्देशन में स्व मूल्यांकन कार्यक्रम में जिले के कुल 61 शासकीय कार्यालयों द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा तैयार वेबपोर्टल में 3 अप्रैल को शाम 5 बजे तक आॅनलाइन प्रविष्टी की गई थी। निर्धारित मापदण्डों के आधार पर जानकारी प्रविष्ट किये जाने के पश्चात नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा तैयार किए पोर्टल में ही परिणाम की घोषणा आज की गई। जिसे जिला स्तर पर कलेक्टर पी. दयानंद ने आज वेबसाईट के माध्यम से जारी किया।
घोषित परिणाम में 5 विभाग को लीडर ग्रेड, 4 को एचीवर, 6 को परफार्मर, 10 को एस्पाइरेंट, 9 को लर्नर, 5 को पूअर वर्ग में चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर ने कम अंक प्राप्त करने वाले शासकीय कार्यालयों को उपलब्ध सुविधाओं में वृद्धि करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों एवं भवनों के स्व मूल्यांकन के लिए विभागों को कार्यालय में उपलब्ध प्रसाधन, हैण्डवाश (बेसिन), कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, निर्धारित स्थान पर कचरा पेटी, कार्यालय में अनुपयोगी सामग्री का रखरखाव तथा कार्यालयीन सामग्री का उचित रखरखाव आदि मापदण्डों के आधार पर स्व मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गये थे।
अंक के आधार पर मिला गे्रड- स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों को ग्रेड का निर्धारण निर्धारित मापदण्डों की प्रतिपूर्ति के आधार पर की गई। इस श्रेणी में 18 से 20 अंक प्राप्त करने पर गे्रड-लीडर, 1 से 18 अंक प्राप्त होने पर गे्रड-अचीवर, 14 से 16 अंक में ग्रेड- परफार्मर, 12 से 14 अंक वालों को गे्रड- एसपाइरेंट, 1 से 12 अंक प्राप्त करने वालों को गे्रड-लर्नर तथा 10 से नीचे अंक हासिल करने वाले शासकीय कार्यालयों को गे्रड-पूअर प्रदान की गई है।
5 अपे्रल को वितरित किए जाएंगे प्रमाण पत्र- भारत सरकार के दिशा निर्देश अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों के कराये गए स्वमूल्यांकन के पश्चात प्रविष्टि पूर्ण करने वाले विभागों का गे्रड निर्धारण कर दिया गया है। सभी विभागों के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। प्रमाण पत्र का वितरण 5 अपे्रल को किया जायेगा।
निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करने के साथ परिसर को स्वच्छ रखने कलेक्टर ने दिए निर्देश- कलेक्टर पी. दयानंद ने नगरीय निकाय क्षेत्रों के अन्तर्गत सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय, भवनों, स्कूल, कालेजों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए प्रसाधन कक्ष, हाथ धोने बेसिन, निर्धारित स्थल पर कचरा पेटी, तथा कार्यालयीन परिसर को साफ-सुथरा बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कराये गये स्वमूल्यांकन में कम अंक प्राप्त करने वाले शासकीय कार्यालयों को विशेष रूप से निर्धारित मापदण्डों का पालन करते हुए स्वच्छता सुनिश्चित करने और पूअर गे्रड प्राप्त करने वाले विभागों को लीडर गे्रड हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए है।

पर्यावरण की स्वच्छता के लिए बालको ने अपनाया ऑड-इवेन फॉर्मूला

0

कोरबा@M4S:भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) प्रबंधन ने पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए संयंत्र परिसर में ऑड-इवेन फॉर्मूला लागू किया है। इसके अंतर्गत आज पहले दिन संयंत्र में उन्हीं चार पहिया वाहनों को प्रवेश करने दिया गया जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में सम संख्या थी। इसी कड़ी में 5 अप्रैल को संयंत्र में सिर्फ वे ही चार पहिया गाड़ियां प्रवेश कर पाएंगी जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में विषम संख्या होगी।odd-even (2)

बालको प्रबंधन की ओर से जारी एक प्रेस नोट में बताया कि गया है कि योजना का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहन देना है। प्रयोग के तौर पर यह योजना 4 एवं 5 अप्रैल, 13 एवं 14 अप्रैल तथा 22 एवं 23 अप्रैल को लागू होगी। सुबह 8.00 से रात्रि 8.00 के बीच योजना संचालित होगी। हालांकि वर्तमान में दो पहिया वाहनों, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहनों, महिला कर्मचारियों द्वारा चालित वाहनों, तकनीकी वाहनों, शासकीय वाहनों, आगंतुकों के वाहनों एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिए किराए पर संचालित चार पहिया वाहनों को योजना के दायरे से बाहर रखा गया है।

बालको प्रबंधन ने संयंत्र में कार्यरत प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेकाकर्मी से अनुरोध किया है कि वे ईंधन की बचत और वाहनों से हानिकारक गैसों के उत्सर्जन को कम करने व संयंत्र परिसर में वाहनों की आवाजाही को अधिक सुरक्षित बनाने की दृष्टि से क्रियान्वित योजना को अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। प्रथम चरण में लागू योजना की सफलता के आधार पर इसके दायरे को और विस्तृत किया जा सकेगा।

3 उपायों से बिना फॉरमेट किए बढ़ाएं कंप्यूटर की स्पीड

0

नई दिल्ली(एजेंसी):कंप्यूटर या लैपटॉप कुछ दिन पुराने होने के बाद इनकी स्पीड पर असर पड़ने लगता है। काफी समय बाद ये अपने आप हैंग होने लगते हैं। इनकी धीमी गति से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर इन्हें फॉरमैट कर देते हैं। ऐसे में कई बार जरूरी डाटा भी नष्ट हो जाता है। कुछ सरल उपायों के जरिए बिना फॉरमैट किए भी कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाई जा सकती है।

1.टेंपररी फाइल डिलीट करें
कंप्यूटर में वर्चुअल मेमोरी फुल हो जाने की वजह से धीमे हो जाते हैं। इससे बचने के लिए समय-समय पर टेंपररी फाइल डिलीट करते रहें। इसके लिए ‘प्रोग्राम’ विकल्प में दिए गए सर्च बॉक्स में %temp% लिखकर एंटर करें। इससे कंप्यूटर या लैपटॉप में मौजूद सभी टेंपररी फाइलें खुल जाएंगी। इन्हें चुनकर डिलीट कर दें

2.स्टार्टअप प्रोग्राम बंद करें
कई प्रोग्राम ऐसे होते हैं जो कंप्यूटर चालू होते ही अपने आप चलने लगते हैं। इन्हें स्टार्टअप प्रोग्राम कहते हैं। ये कंप्यूटर के धीमा काम करने की सबसे बड़ी वजह होते हैं। स्टार्टअप प्रोग्राम में स्क्रीन न्यूज फीड, जी-टॉक, स्काइप, बिट टोरेंट जैसे प्रोग्राम भी शामिल हैं। इन्हें ‘स्टार्ट’ मेन्यू में जाकर अनइंस्टॉल किया जा सकता है। इसके अलावा ‘सी ड्राइव’ को खाली रखें। यह हार्ड डिस्क का वह हिस्सा होता है जिसमें सभी सॉफ्टवेयर रहते हैं।

3. रिसाइकिल बिन खाली रखें
कंप्यूटर में जो भी फाइल डिलीट करते हैं वह पूरी तरह से डिलीट होने के बजाय ‘रिसाइकल बिन’ में स्टोर हो जाती है। लगातर कई दिनों तक एक साथ कई फाइलें डिलीट करने से रिसाइकिल बिन भर जाता है और कंप्यूटर की मेमोरी फुल हो जाती है। इससे बचने के लिए समय-समय पर रिसाइकिल बिन खाली करते रहें। अगर आपको कोई फाइल हमेशा के लिए ही डिलीट करनी है तो उसे सिलेक्ट कर shift+delete कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फाइल रिसाइकिल बिन में नहीं जाएगी बल्कि पूरी तरह कंप्यूटर से डिलीट हो जाएगी।

स्वस्थ्य आहार, व्यायाम डायबीटीज रोगियों के लिए लाभदायक

0

न्यूयॉर्क(एजेंसी):स्वस्थ्य आहार और नियमित व्यायाम मोटापे और डायबीटीज से ग्रस्त बुजुर्गों और वयस्कों के लिए कई प्रकार से लाभदायक साबित हो सकता है। इससे ग्लूकोज नियंत्रण, शारीरिक संरचना, शारीरिक क्रियातंत्र और अस्थि गुणवत्ता बेहतर होती है। एक नए शोध में यह जानकारी सामने आई है।

आहार और व्यायाम टाइप 2 डायबीटीज रोगियों के लिए तो लाभदायक माने जाते हैं, लेकिन वृद्ध लोगों में ऊर्जा की कमी और उम्र संबंधी कारकों को देखते हुए इस पर संशय जताया जाता है।

टेक्सास की बेलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन से संबद्ध इस अध्ययन की मुख्य लेखिका अलेक्जेंड्रा सेली के अनुसार, ‘‘शारीरिक निष्क्रियता के कारण वृद्धों में टाइप 2 डायबीटीज अत्यधिक प्रचलित है, जिसके साथ मोटापा और उम्र संबंधी कई कारक जुड़े हैं।’’

सेली ने बताया, ‘‘मोटापा उम्र की चयापचय और शारीरिक जटिलताओं पर बुरा असर डालता है। जिसके फलस्वरूप जीवन की गुणवत्ता प्रभावित होती है।’’

इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने 65 से 85 साल के वृद्धों पर छह माह तक परीक्षण किया। इस दौरान इनके खानपान और जीवनशैली में गहन और सीमित हस्तक्षेप किया गया था।

निष्कर्षों के अनुसार, उच्च आहार और नियमित आहार केवल युवा वयस्कों में ही नहीं वृद्धों के लिए भी लाभदायक है। साथ ही डायबीटीज के दौरान भी यह सकारात्मक परिणाम देते हैं।

जानें दुनिया के इन देशों के अपशकुनों के बारे में

0

नई दिल्ली(एजेंसी): भारत में गुरुवार और मंगलवार को बाल काटना अपशकुन माना जाता है। लेकिन केवल भारत ही नहीं दुनियाभर के लोग शकुन और अपशकुन को मानते हैं। जैसे रूस में पीले फूल देना अपशकुन होता है,  तो जर्मनी में पानी के साथ किसी चीज को भूनना अपशकुन माना जाता है। विंकस्लोट वेबसाइट ने दुनिया भर में फैले अपशकुन पर एक इंफोग्राफिक तैयार किया है। इस इंफोग्राफिक में अलग-अलग देशों के अलग-अलग अपशकुन मान्यताओं को बताया गया है।

भारत
– भारत में मान्यता है कि मंगलवार को  अगर बाल कटवाए जाएं, तो कुछ बुरा घटित होता है
– भारतीय मानते हैं कि सूर्य ग्रहण के समय घर के अंदर रहना चाहिए, क्योंकि इस समय सूर्य की किरणे हानिकारक होती हैं

ब्रिटेन
– अकेला नीलकण्ठ पक्षी देखना दुर्भाग्यपूर्ण होता है। ब्रिटेन में ज्यादातर लोगों का मानना है कि ऐसा होने पर लकड़ी छूकर या नमस्कार कर दुर्भाग्य दूर किया जा सकता है
– ब्रिटेन में मान्यता है कि टेबल के ऊपर जूते रहने से इंसान का बुरा होता है

अमेरिका
– अमेरिका में चटके हुए फर्श पर चलने का मतलब मां की कमर को तोड़ना होता है

जर्मनी
– जर्मनी में  पानी के गिलास को एक-दूसरे से चीयर्स करने का मतलब होता है कि आप अपने साथ पानी पी रहे सभी लोगों की मौत चाहते हैं।

जापान
– किसी कब्रिस्तान से गुजरने पर अपना अंगूठा दबाना चाहिए, ताकि अपने माता-पिता को मृत्यु से बचाया जा सके
– अगर चावल की कटोरी में कांटे को खड़ा रखते हैं, तो माना जाता है कि आपका दुर्भाग्य शुरू हो रहा है

चीन
– चीन में 4 नंबर को अपशकुन माना जाता है। चीनी मान्यता के अनुसार, यह नंबर मौत का होता है

मिस्र
– म्रिस में बिना कुछ काटे कैंची को खोलना और बंद करना अपशुकन माना जाता है। इतना ही नहीं कैंची को  खुला छोड़ देना भी अपशकुन होता है
– ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सबसे पहले उल्लू को देखता है या उसकी आवाज सुनता है, उसके साथ कुछ बुरा घटित होता है

मिस इंडिया का चुनाव 8 अप्रैल को, जानिए 21 फाइनलिस्ट के बारे में

0

नई दिल्ली(एजेंसी):आठ अप्रैल की देर शाम खूबसूरत सितारों से सजी महफिल में भारत को अपनी 53वीं मिस इंडिया मिलेगी। भले ही इस प्रतियोगिता को सौंदर्य प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता हो लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। मिस इंडिया का ताज उसी के सिर सजता है जो खूबसूरत होने के साथ तेज दिमाग भी रखता है। यही कारण है कि कई बार इस ताज को पहनने वाली प्रतियोगी हमारी नजर में अन्य प्रतियोगियों से कम खूबसूरत होती है लेकिन उसकी हाजिर जवाबी उसे ताज का हकदार बना देती है। अगर मिस इंडिया को ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा।


मिस इंडिया प्रतियोगिता के मायने

मिस इंडिया भारत में आयोजित होने वाली एक सौंदर्य प्रतियोगिता है। इसको जीतने के बाद ही भारतीय सुंदरी को अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी जाती है। प्रतियोगिता की विजेता मिस यूनिवर्स एवं उपविजेता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेती हैं। तीसरे नबंर की सुंदरी को मिस अर्थ प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलता है।


मिस इंडिया का 53वां साल

मिस इंडिया प्रतियोगिता का यह 53वां साल है। इसमें भाग लेकर ब्यूटी, फैशन और लाइफस्टाइल के शिखर पर पहुंचा जा सकता है। हर साल इस प्रतियोगिता के लिए आॠनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। इसमें 18 से 25 साल तक की युवतियां भाग ले सकती हैं। इसके लिए अविवाहित रहना अनिवार्य शर्त है। इस प्रतियोगिता के लिए लंबाई कम से कम 5 फीट 6 इंच होनी आवश्यक है।


करनी पड़ती है कड़ी मेहनत

प्रतियोगियों को मिस इंडिया का ताज पहनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसमें उनकी लाइफ स्टाइल पहले जैसी नहीं रह जाती। रैंप पर चंद मिनटों की वॉक जितनी आसान दिखती है उतनी होती नहीं है। पर्दे के पीछे प्रतियोगियों को जमकर मेहनत करनी होती है। खुद को फिट रखने के प्रतियोगी घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न चरणों में रैंप के लिए अलग-अलग परिधानों के हिसाब से बाॠडी को तैयार करना पड़ता है। ट्रेनिंग के अनुसार लाइफ स्टाइल को बदलना पड़ता है। खानपान भी ट्रेनर के हिसाब से होता है। फोटोशूट के दौरान एक परफेक्ट क्लिक के लिए घंटों देने पड़ते हैं।


18 शहरों की 21 सुंदरियों में होगी खिताबी जंग

मिस इंडिया 2016 का खिताब पाने के लिए 18 शहरों की 21 सुंदरियों के बीच मुकाबला होगा। इन सुंदरियों ने 15 हजार प्रतिभागियों में से टाॠप 21 में जगह बनाई है। गौरतलब है कि 9 अप्रैल को मुंबई में मिस इंडिया 2016 का चुनाव किया जाएगा। 21 फाइनलिस्ट में से कोई एक मिस इंडिया चुनी जाएगी। इन सभी सुंदरियों को मिस इंडिया आॠर्गनाइजेशन की ओर से स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। फिनाले में पहुंची इन सभी लड़कियों को आॠर्गनाइजेशन की ओर से एक साल तक माॠडलिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।


वह जवाब जिन्होंने बनाया विजेता

मिस यूनिवर्स 1994: सुष्मिता सेन

सवाल: औरत होने का सबसे बड़ा गुण क्या है

जवाब: औरत होना ईश्वर का सबसे बड़ा वरदान है, जिसकी हम सबको सराहना करनी चाहिए। एक बच्चे का जन्म मां से होता है जो कि औरत है। एक पुरुष के प्यार, सम्मान और वह क्या चाहता है इसकी कल्पना केवल एक औरत ही प्रदर्शित कर सकती है और यही उसका सबसे बड़ा गुण है।

मिस यूनिवर्स 1969: ग्लोरिया डिआज

सवाल: चंद्रमा से एक आदमी सीधे आपके शहर में आए तो आप उसके मनोरंजन के लिए क्या करेंगी।

जवाब: वह लंबे समय से चंद्रमा पर रहा है लिहाजा वह बदलाव चाहता होगा। जो कि उसे खुद ही मिल गया है।

मिस यूनिवर्स 1999: एमप्यूल ख्वैलेगोव

सवाल: खिताब के दौरान अगर एक मिस यूनिवर्स गर्भवती हो जाए तो क्या इसके बाद उसे मिस यूनिवर्स बने रहने का हक दिया जा सकता है।

जवाब: गर्भवती हो जाने से मिस यूनिवर्स के टाइटल को तो समाप्त किया नहीं जा सकता। हालांकि मेरा मानना है कि एक औरत के तौर पर मिस यूनिवर्स को अपने स्त्री होने का लुफ्त उठाने का भी पूरा अधिकार है।

मिस यूनिवर्स 2002: ऑक्साना फैडोरोवा

सवाल: क्या है जिससे आपका चेहरा शर्मा कर लाल हो जाता है।

जवाब: जब भी मैं कुछ गलत बात बोलती हूं।

मिस यूनिवर्स 2011: लीला लोपेज

सवाल: अगर आप अपनी शारीरिक विशेषताओं में कुछ बदलाव करने का मौका मिले तो वो बदलाव क्या और क्यों होगा?

जवाब: थैंक गॉड! ईश्वर ने मुझे जैसा बनाया है उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। मैं एक भी बदलाव नहीं करूंगी। एक औरत आंतरिक सौंदर्य से पूर्ण होती है। मेरे परिवार ने मुझे यह सीख दी है, जिसका मैं ताउम्र अनुसरण करूंगी। मैं सभी को सलाह देना चाहूंगी कि प्रत्येक का सम्मान करें।

मिस यूनिवर्स 2012: ओलिविया कलपो

सवाल: ऐसा कुछ जो आप पहले कर चुकी हैं और जिसे आप दोबारा कभी नहीं करना चाहेंगी

जवाब: आप ने जो कुछ भी किया है अच्छा या बुरा आपको नहीं पता होता। हर बार आपको एक नया अनुभव मिलता है। क्योंकि यही जिंदगी है।

मिस यूनिवर्स 2007: रियो मोरी

सवाल: बचपन की वह क्या सीख है जिसका प्रभाव आज भी आपकी जिंदगी पर है।

जवाब: हमेशा खुश रहो धैर्य रखो और सकारात्मक बने रहो। यही सीख में आने वाली पीढ़ी को भी देना चाहूंगी।

किंग खान की वजह से कई रातों से नहीं सोईं आलिया क्योंकि…

0

मुंबई(एजेंसी):आमतौर पर बॉलीवुड के सितारों पर भारी पड़ने वाली आलिया भट्ट इन दिनों शाहरुख खान के साथ काम करने के कारण उनकी रातों की नींद गायब हो गई है।

दरअसल आलिया शाहरुख के साथ गौरी शिंदे की एक फिल्म करने वाली हैं और इसी फिल्म के लिए इन दिनों वह वर्कशॉप ले रही हैं। हाल ही में जब गौरी ने वर्कशॉप में उन्हें शाहरुख के साथ एक सीन करने को कहा तो वह इतनी घबरा गईं कि रोने लगीं।

उन्हें रोता देख सभी हैरान हो गए लेकिन जब उनसे रोने का कारण पूछा गया और उन्होंने उसका जवाब दिया तो सभी की हंसी निकल गई। आलिया ने बताया कि शाहरुख के साथ काम करने को लेकर वह इतनी प्रेशर में हैं कि कई दिनों से रात में सो नहीं पा रही हैं।

यहां तक कि उनकी बहन नौशीन ने बताया कि वह शाहरुख के डर के मारे सही तरीके से कुछ खा भी नहीं रही हैं। सुनने में यह भी आ रहा है कि आलिया, गौरी शिंदे के निर्देशन में काम करने से भी काफी प्रेशर में हैं, क्योंकि गौरी काम के मामले में काफी स्ट्रिक्ट हैं।

वह सेट पर करण जौहर और इम्तियाज अली की तरह हंसी मजाक नहीं करतीं बल्कि अनुशासन में रहती हैं। हालांकि जब गौरी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस खबर से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पता नहीं ऐसी खबरें मीडिया में आती कहां से हैं।

खैर, गौरी का ऐसा कहना बनता भी है क्योंकि वह आलिया के साथ पहली बार काम कर रही हैं और ऐसे में वह नहीं चाहती हैं कि उन्हें और आलिया को लेकर अभी से मीडिया में नकारात्मक खबरें आने लगें। फिल्म का पहला शिड्यूल गोवा में शूट हो गया है और अब दूसरे की तैयारी हो रही है।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!