Home Blog Page 1407

13 दिन में ट्विटर के 2 करोड़ी हो जाएंगे पीएम मोदी

0

नई दिल्ली(एजेंसी):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के डबल करोड़ी होने के बहुत करीब हैं। यानी उनके फैंस की संख्या दो करोड़ होने वाली है। उनके फॉलोवर लिस्ट में 2.6 लाख जुड़ जाएं तो वह 20000000 का ऐतिहासिक आंकड़ा छू लेंगे।

वहीं अगर ट्विटर के अपने आंकलन की मानें तो वह ये आंकड़ा 13 दिन में छू लेंगे। ट्विटर के मुताबिक अगले 13 दिन में मोदी के फॉलोअर होंगे 20,375,932। जबकि अगले तीन महीने में ये संख्या पहुंच जाएगी 21,666,634। ट्विटर ये भी भविष्यवाणी कर रहा है कि अगले एक साल में मोदी के फॉलोअर का आंकड़ा पहुंच जाएगा 3 करोड़ के करीब यानी 27,582,352।

सात साल में ये करिश्मा
ट्विटर हैंडलर @narendramodi की पहचान पूरी दुनिया में है। इनके चाहने वाले और फॉलो करने वाले पूरी दुनिया से हैं। तभी तो ये जिस देश की यात्रा पर जाते हैं, कई बार उसी देश की भाषा में भी ट्वीट करते हैं। मोदी ने मई 4, 2009 को सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान पेश की। इसके बाद से लगातार उनके चाहने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

फेसबुक पर भी है दबदबा
सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म फेसबुक पर भी मोदी बराबर सक्रिय रहते हैं। वहां वह पहले ही 3 करोड़ फ्रेंडलिस्ट का आंकड़ा पार कर चुके हैं। वर्तमान में 33,571,708 लोग उनके चाहने वाले उनसे वहां जुड़े हैं।

पठानकोट REPORT: हमारी बड़ी चूक, पाक से मदद की जरूरत क्यों पड़ी

0

नई दिल्ली(एजेंसी):पठानकोट एयरफोर्स बेस पर आतंकवादी हमले को संसद की एक समिति ने बड़ी चूक के साथ सरकार की लापरवाही भी बताया है। समिति ने मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि सूचना मिलने के बावजूद आतंकी कैसे घुस गए। इसके अलावा इस मामले में पाकिस्तान से मदद लेने की क्या जरूरत थी।

गृह मंत्रालय से संबद्ध स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जब समय रहते आतंकवादी हमले की सूचना मिली तो फिर कैसे आतंकी वायु सैनिक अड्डे में घुसे और हमले को अंजाम दिया। इसके अलावा इस हमले की जांच में पाकिस्तान सरकार से मदद मांगने और पाकिस्तान के संयुक्त जांच दल को देश में आने की अनुमति देने पर भी सवाल उठाते हुए इस फैसले का कारण जानना चाहा है। समिति ने पठानकोट वायुसैनिक अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर बताते हुए इस पर चिंता जतायी है।

सूचना मिलने पर भी मुस्तैद क्यों नहीं हुआ सुरक्षा तंत्र
कांग्रेस नेता पी भट्टाचार्य की अध्यक्षता वाली 31 सदस्यीय समिति ने आज संसद में अपनी रिपोर्ट पेश की। इसमें कहा गया कि सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवादियों द्वारा अपहृत पंजाब पुलिस के अधीक्षक सलविंदर सिंह और उनके मित्रों से हमले के बारे में ठोस जानकारी मिल गयी थी। इसके अलावा एजेंसियों ने आतंकवादियों और उनके आकाओं के बीच हुई बातचीत के अंश भी पकड़े जिनमें एक सुरक्षा प्रतिष्ठान पर हमले योजना का पता चला था। समिति ने कहा है कि इतनी जानकारी मिलने के बाद भी सुरक्षा एजेंसी इस हमले को विफल नहीं कर पाई। इससे पता चलता है कि वे इस तरह के हमलों से निपटने के लिए तैयार नहीं हैं।

पाक खुफिया एजेंसी ने आतंकी हमले में की मदद
समिति की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब तक की जांच से यह भी सामने आया है कि इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद का हाथ है। समिति का यह भी मानना है कि यह हमला पाकिस्तान की सुरक्षा तथा खुफिया एजेंसियों की मदद के बिना नहीं हो सकता। उसने इस हमले की जांच में पाकिस्तान सरकार से मदद लेने तथा वहां के संयुक्त जांच दल को भारत आने देने के सरकार के निर्णय पर भी सवाल उठाया है।

दो भालूओं ने महिला पर किया हमला

0

कोरबा@M4S:पति के साथ दातून तोडऩे जंगल गई महिला पर मादा भालू व उसके शावक ने हमला कर दिया। इस घटना में महिला के पैर में गंभीर चोटे आई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रजगामार थाना अंतर्गत ग्राम टेवानारा निवासी पाल सिंह 45 वर्ष व उसकी पत्नी अशोक बाई 40 वर्ष आज सुबह स्थानीय जंगल में दातून तोडऩे गए हुए थे। पति पत्नी दातून तोडऩे में मशगुल थे। इसी दौरान एक मादा भालू व उसके शावक ने अशोक बाई पर हमला कर दिया। पास में ही दातून तोड़ रहे पति पाल सिंह ने दोनों भालूओं को जान पर खेलकर खदेड़ा और पत्नी की जान बचा ली। लेकिन भालू के हमले में महिला के पैर में गंभीर चोटे आई है। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि रजगामार व करतला क्षेत्र में भालूओं का आंतक काफी बढ़ गया है। पिछले दिनों भी दो लोगों पर भालूओं ने हमला किया था।

लोक सुराज अभियान :तुलसीनगर व आनंदनगर में लगाए गए शिविर

0

महापौर ने आनंद नगर के शिविर में पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं, अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की
कोरबा@M4S:शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा लोक सुराज अभियान 2016 के अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सामुदायिक भवन तुलसीनगर एवं सामुदायिक भवन आनंदनगर में शिविरों का आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने आनंदनगर के शिविर में पहुंचकर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने जनसमस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में कड़े निर्देश अधिकारियों को दिये, साथ ही शिविर में जिम्मेदार  अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
शासन के निर्देशानुसार 02 मई से नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में लोक सुराज शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आज निगम के टी.पी.नगर जोनांतर्गत सामुदायिक भवन तुलसीनगर एवं बांकीमोंगरा जोनांतर्गत सामुदायिक भवन आनंद नगर में शिविरों का आयोजन किया गया। तुलसीनगर में आयोजित शिविर में जल प्रदाय के 02, विद्युत कार्य से संबंधित 01 एवं श्रम विभाग से संबंधित 09 यानी कुल 13 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसी प्रकार आनंदनगर में आयोजित शिविर में विद्युत कार्य के 05, जलकर के 09, सफाई  संबंधित 03, सिविल कार्य के 27 एवं राजस्व संबंधित कार्यो के 31 यानी कुल 75 आवेदन इस शिविर में प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन पत्रों को पंजियों में दर्ज किया गया तथा त्वरित निराकृत होने वाले आवेदनों का निराकरण मौके पर कराया गया।
महापौर ने आनंदनगर शिविर में पहुंचकर देखी व्यवस्थाए,ं- बांकीमोंगरा जोनांतर्गत वार्ड क्र. 57 आनंदनगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित लोक सुराज शिविर मंे महापौर  रेणु अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। उन्होने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, शिविर में जिम्मेदार अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर महापौर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शिविरों में अपनी अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होने वार्ड के पार्षदों को भी शिविर आयोजन की सूचना समय पर देने के संबंध में भी कडे़ निर्देश अधिकारियों को दिये। आनंद नगर में आयोजित शिविर के दौरान पार्षद गौमती भारद्वाज, पंचकुंवर पटेल, अमरजीत सिंह, बसंत चन्द्रा, चन्द्रकांत यादव, वरिष्ठ नागरिक रामेश्वर वैष्णव, एम.पी. भारद्वाज, सूर्यभुवन पटेल, हैप्पी सिंह आदि के साथ अन्य नागरिकगण, निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर लगेंगे शिविर- लोक सुराज अभियान 2016 के तहत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों शिविरों के आयोजन हेतु कार्यक्रम स्थल निर्धारित कर लिये गये हैं। इसी प्रकार 04 मई को वार्ड क्र. 17 दुर्गा पण्डाल पथर्रीपारा, 05 मई को वार्ड क्र. 41 सार्वजनिक मंच कांजीघर के समीप, 09 मई को जोन कार्यालय केारबा, 16 मई को सामुदायिक भवन मुड़ापार, 17 मई को वार्ड क्र. 24 दशहरा मैदान सामुदायिक भवन में, 18 मई को वार्ड क्र. 48 सार्वजनिक मंच सुमेधा, 19 मई को शासकीय प्राथमिक शाला भवन भदरापारा, 20 मई को जोन कार्यालय बांकीमोंगरा, 23 मई को नवीन प्राथमिक शाला भवन पुरानी बस्ती कोरबा, 24 मई को जगन्नाथ मंदिर के समीप दादरखुर्द एवं 25 मई को जोन कार्यालय दर्री में शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा उक्त शिविरों का समय प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।


पानी टैंकरो को जनसेवा में समर्पित किया महापौर ने

कोरबा 03 मई 2016 – महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने आज निगम के केन्द्रीय भण्डारगृह में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में नौ-नौ हजार लीटर की क्षमता वाले 02 पानी टैंकरों को जनसेवा में समर्पित किया। इस मौके पर निगम के अधिकारीगण एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा क्षेत्र की पेयजल समस्याग्रस्त बस्तियों में समुचित रूप से पेयजल की आपूर्ति कर नागरिकों को पानी उपलब्ध कराने की दिशा में हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में निगम के 09-09 हजार लीटर की क्षमता वाले दो बडे़ पानी टैंकर्स अपने संसाधन बेडे़ में उपलब्ध कराए गए है। महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने उक्त दोनों पानी टैंकरों को आज जनसेवा कार्य हेतु समर्पित किया तथा पूजा अर्चना कर पानी टैंकरों को कार्य पर लगाया। इस अवसर पर निगम के कार्यपालन अभियंता ग्यास अहमद, समाज सेविका मंगल बुधिया, देवेन्द्र सिंह, द्वासराम साहू, चंन्द्रकांत यादव, महावीर राठौर, रामखिलावन साहू, गोविंद राम, रामप्रसाद आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।06

किसानों एवं गरीबों की चिंता है सरकार को: संसदीय सचिव

0
????????????????????????????????????
जल्के  में जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर आयोजित  
कोरबा@M4S:लोक सुराज अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर का आयोजन पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम जल्के में संसदीय सचिव लखलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं  किरण मरकाम, तथा सीईओं जिला पंचायत विलास संदीपान भोस्कर, जिला पंचायत सदस्य तथा अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया।
    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनलाल देवांगन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा लोकसुराज अभियान के तहत जिला स्तरीय शिविर का आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करना है।  उन्होंने कहा कि लोकसुराज कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री द्वारा लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं किसी ग्राम में अचानक पहुचकर चैपाल लगाते है और ग्रामीणों की समस्याये सुनते है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री जन जन तक पहुंच कर गांव गांव में चैपाल लगा रहे है। ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी कर रहे है। संसदीय सचिव श्री देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ की सरकार गरीब वर्गो के लिये अनेक योजनाये संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री को गरीब एव किसानों की पूरी चिंता है। इसीलिये जब जिले में कई इलाकों में बारिश नही हुई और किसानों के फसल सूख गये तो उन्होंने सभी तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया।  सूखा से प्रभावित किसानों को फसल का मुआवजा देने के लिये शासन द्वारा सर्वे कराकर पैसा उनके खाते में दिया गया है। संसदीय सचिव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनायें संचालित की जा रही है। किसानों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड जैसी योजनाये लाभदायक साबित हो सकती है। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक बनने और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को ग्राम सभा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने और गांव के विकास में अपना योगदान देने की अपील की।????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

जिला पंचायत सीईओं श्री विलास संदीपान भोस्कर ने लोक सुराज का महत्व बताते हुये ग्रामीणों को जागरूक बनने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाते हुये अपने ग्राम को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिये सभी की उपस्थिति ग्राम सभा में होने की जरूरत बताई। जनपद अध्यक्ष किरण मरकाम ने भी ग्रामीणों को जागरूक बनने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य,अपर कलेक्टर श्रीमती हिना नेताम,,एसडीएम देवेंद्र पटेल, जनपद उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह,तहसीलदार गौतम सिंह,जनपद सीईओ एम एल यादव,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंच का संचालन बीपीओ साक्षरता श्री जे एस मानसर ने किया।
शिविर में प्राप्त 195 आवेदन में से 114 निराकृत- लोक सुराज अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर में कुल 195 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 114 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।
शिविर में अनेक हितग्राही हुए लाभान्वित- शिविर, में 3 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि,राजस्व विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को निःशुल्क बी वन, 2 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र, 2 किसानों को ऋण पुस्तिका, 3 हितग्राहियों को केसीसी ऋणतथा उद्यानिकी विभाग द्वारा केले का पौधा,कृषि विभाग द्वारा धान बीज,1डीजल पंप, मक्का बीज पैकेट,प्रदान किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा 3 महिला स्व सहायता समूहों को छत्तीसगढ़ महिला कोष योजना के तहत समूहों को 25-25 हजार रूपये का ऋण,साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 3 नवसाक्षरों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।  शिविर में पशुधन विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों को जानकारी प्रदान की गई। कृषि रथ के माध्यम से भी ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई।

ग्राम स्वच्छता के लिए चोटिया में सुलभ शौचालय

0
कोरबा@M4S:स्वच्छता और शौचालय के प्रति जन जागरूकता के लिए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपने चोटिया कोयला खान के वे-ब्रिज के निकट सुलभ शौचालय का नवीनीकरण किया है। महिलाओं और पुरुषों के लिए 9 शौचालय और तीन बाथरूम हैं। बालको के सहयोग से संचालित सुलभ शौचालय ग्रामीणों और ट्रक ड्राइवरों के लिए निःशुल्क है। चोटिया के सरपंच  नान साय ने नवीनीकृत शौचालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण और  बालको अधिकारी मौजूद थे। IMG_2579

भू-विस्थापितों ने रोका कोल डिस्पैच, विधायक सहित सैंकड़ों गिरफ्तार

0

धारा 144 के बाद भी भू-विस्थापितों ने किया शक्ति प्रदर्शन, प्रशासन-पुलिस ने झोंकी ताकत

कोरबा@M4S:एसईसीएल के भू-विस्थापितों ने नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर आज 2 मई को गेवरा साइलो से कोल डिस्पैच रोकने की चेतावनी दी थी। भू-विस्थापितों को रोकने प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी थी। धारा 144 लागू होने के बाद भी ग्रामीणों ने इसकी परवाह किए बिना गेवरा खदान साइलो में प्रवेश किया। जहां कुछ देर तक कोल डिस्पैच को पूरी तरह से बंद कर दिया। इस दौरान भू-विस्थापितों व पुलिस बल के बीच झड़प भी हुई। साइलो बंद कर रहे सैंकड़ों भू-विस्थापितों को गिरफ्तार कर लिया गया। भू-विस्थापितों को रोकने जगह-जगह बेरिकेट्स बनाए गए थे। लेकिन भू-विस्थापितों ने चारों दिशाओं से पहुंचे थे। जिसके कारण लगभग 1500 की संख्या में तैनात पुलिस जवान भी भू-विस्थापितों को रोकने में सफल नहीं रहे।NN4

गिरफ्तार किए गए सैंकड़ों भू-विस्थापितों को शक्तीनगर सामुदायिक भवन में बनाए गए अस्थायी जेल में रखा गया है। सैंकड़ों कांग्रेसियों के साथ साइलो बंद कराने जा रहे विधायक जयसिंह अग्रवाल को एक बेरिकेट पार करते ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गेवरा खदान के साइलो से कोल डिस्पैच को रोकने भू-विस्थापितों ने रणनीति बनाई थी। आंदोलन को नाकाम करने प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लागू करते हुए गेवरा खदान क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था। भू-विस्थापितों को कांग्रेस विधायक जयसिंह अग्रवाल ने भी अपना समर्थन दिया था। जिसके कारण सैंकड़ों भू-विस्थापितों के साथ विधायक व सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कोल डिस्पैच बंद कराने पहुंचे। भू-विस्थापित अलग-अलग दिशाओं से खदान की ओर बढ़ रहे थे। जिसके कारण पुलिस बल भी भू-विस्थापितों को खदान में प्रवेश करने से नहीं रोक पाई। हालांकि पुलिस बल ने विधायक जयसिंह को समर्थकों के साथ पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इसके बावजूद भू-विस्थापित कोल डिस्पैच बंद कराने में अड़े रहे। घंटों पैदल चलने के बाद बेरिकेट्स तोड़ते हुए भू-विस्थापितों ने साइलो पहुंचकर कोल डिस्पैच बाधित कर दिया। भू-विस्थापितों ने को डिस्पैच रोकने के साथ कन्वेयर बेल्ट, ट्रकों व ट्रेनों में कोयला लोड करना भी बाधित कर दिया। कुछ देर तक कोल डिस्पैच बाधित करने के बाद सैंकड़ों की संख्या में भू-विस्थापित खदान परिसर में ही धरने पर बैठ गए। पुलिस व प्रशासन ने बल प्रयोग करते हुए डिस्पैच रोकने वाले भू-विस्थापितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए भू-विस्थापितों को बसों में बिठाकर शक्तीनगर स्थित अस्थायी जेल में लाया गया। जहां पहले से ही गिरफ्तार किए गए विधायक जयसिंह अग्रवाल, कांग्रेसी समर्थक व भू-विस्थापित मौजूद थे। प्रशासन ने आंदोलन को नाकाम करने पूरी ताकत झोंक दी थी। लेकिन इसके बावजूद भू-विस्थापितों ने धारा 144 व सैंकड़ों की संख्या में तैनात जवानों की मौजूदगी के बाद भी कोल डिस्पैच रोककर आंदोलन को एतिहासिक बना दिया। सुबह से ही गेवरा खदान क्षेत्र में आंदोलन को लेकर सरगर्मी बनी रही। आंदोलन के दौरान अप्रिय स्थिति भी निर्मित हुई। बेरिकेट्स तोड़ रहे भू-विस्थापितों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक अस्थायी जेल में भू-विस्थापितों को गिरफ्तार कर रखा गया है।

बनाए गए थे चार बेरिकेट्स
भू-विस्थापित गेवरा खदान में प्रवेश न कर पाए इसके लिए विभिन्न स्थानों पर चार बेरिकेट्स बनाए गए थे। पहला बेरिकेट मनगांव बाजार कुसमुंडा कालोनी के पास बनाया गया था। वहीं लक्ष्मण खदान, शक्तीनगर व गजरा नगर के पास अलग-अलग बेरिकेट्स बनाए गए थे।

विधायक जयसिंह गिरफ्तार
भू-विस्थापितों व समर्थकों के साथ कोल डिस्पैच बंद कराने जा रहे कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल को एक बेरिकेट्स पार करते ही पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान विधायक के साथ सैंकड़ों भू-विस्थापित व समर्थकों को गिरफ्तार कर अस्थायी जेल शक्तीनगर में बंद कर दिया गया।P

होगा और बड़ा आंदोलन : भू-विस्थापित
कोल डिस्पैच बंद करने वाले भू-विस्थापितों ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। उन्होंने कहा कि एसईसीएल ने उनकी जायज मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन को दमन करने पूरा प्रयास किया। क्षेत्र में धारा 144 व भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। इसके बावजूद भू-विस्थापितों ने कोल डिस्पैच रोक दिया। भू-विस्थापितों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी। उन्होंने कहा कि एसईसीएल जब तक उनकी मांग को मान नहीं जाता तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। जेल से छूटने के बाद पुन: भू-विस्थापित एकजुट होकर बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। इस बार गेवरा खदान में उत्पादन पूरी तरह से बंद कराया जाएगा।P (4)

भू-विस्थापितों की मांग जायज : जयसिंह
कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि एसईसीएल प्रबंधन ने दमनात्मक रवैय्या अपनाया है। भू-विस्थापित नौकरी, मुआवजा व बसाहट के लिए भटक रहे है। भू-विस्थापितों के आंदोलन का समर्थन मैंने समर्थकों के साथ किया। प्रशासन ने मुझे गिरफ्तार भी किया। लेकिन मैं भू-विस्थापितों के आंदोलन को हमेशा समर्थन देता रहूंगा। चाहे इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े।

 अनिल अग्रवाल ने पांच टीमों को दिए ‘यंग इनोवेटर अवार्ड’

0
कोरबा@M4S: बालको के एक दिवसीय प्रवास पर आए वेदांत समूह के चेयरमैन  अनिल अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार के लिए बालको की पांच टीमों के सदस्यों को ‘यंग इनोवेटर अवार्ड’ प्रदान किए। पुरस्कार एल्यूमिना कैंटीन में आयोजित टाउनहॉल मीटिंग के दौरान दिए गए। श्री अग्रवाल ने पुरस्कृत टीमों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वेदांत एल्यूमिनियम सेक्टर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिजीत पति और बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री रमेश नायर सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। young innovator award (4)
 अंकुर झा,  संतोष पंत,मयंक सोनी,  विशाल गुप्ता, निकेत श्रीवास्तव और  स्वप्निल साहू की टीम को गामी तकनीक के एनोड बीम में परिवर्तन के लिए पुरस्कृत किया गया। तकनीक में परिवर्तन से बिजली की खपत में कमी आई है। इस नवाचार को लंदन के हाउस ऑफ कॉमंस में इटरनेशनल ग्रीन एप्पल अवार्ड और सी.आई.आई. की ओर से ऊर्जा संरक्षण का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा चुका है।young innovator award (5)
पॉट रूम में बस-बार और राइजर के ऑनलाइन वेल्डिंग तकनीक के विकास के लिए श्री आर.के. सिंह, श्री हरीश साहू, श्री के.के. यादव, श्री पी.व्ही. रमेश और श्री अभिषेक पटेल को पुरस्कार मिले। इस नवाचार को भी लंदन में इंटरनेशनल ग्रीन एप्पल पुरस्कार मिल चुका है। परियोजना से बालको को प्रति वर्ष 80 लाख रुपए की बचत होती है। कार्बन डाइ ऑक्साइड के उत्सर्जन में भी कमी आई है।
 अमनदीप सूद,  निकेत सोनी और  आशीष दुबे को ऑटोमोबाइल उद्योग की जरूरतों के अनुरूप उच्च सिलिकॉन वाले एक नए प्रकार के इनगॉट ए356.2 के विकास के लिए पुरस्कार दिए गए।
भारत में पहली बार एल्यूमिनियम सिलिकॉन-टी इनगॉट नामक नए उत्पाद के विकास के लिए श्री संभव श्रीवास्तव, श्री हर्ष गुप्ता, श्री शरत नायक और श्री के.एस. मुजीबुर्रहमान सम्मानित किए गए।
ग्रीड फेल्योर और पावर प्लांट के ट्रिप होने से स्मेल्टर के प्रचालन पर होने वाले दुष्प्रभाव से निपटने के लिए  डी.के. पटेल,  संगीत साहू,  अनिरूद्ध प्रताप सिंह और सुनील सांगुला को ग्रीड आइलैंडिंग एंड लोड मैनेजमेंट सिस्टम के विकास के लिए पुरस्कार मिले। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन बिजनेस एक्सीलेंस प्रमुख श्री शुभदीप खान ने किया।

अनिल अग्रवाल ने किया सामुदायिक विकास कार्यों का अवलोकन

0
????????????????????????????????????

 कोरबा@M4S:वेदांत समूह के चेयरमैन  अनिल अग्रवाल के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बालको लर्निंग सेंटर परिसर में सामुदायिक विकास कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगाई गई। अनेक स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से लगाए गई प्रदर्शनी के जरिए श्री अग्रवाल को उन्नति, वाटरशेड, जलग्राम आदि परियोजनाओं से अवगत कराया गया। स्वयंसेवी संगठनों और बालको गठित महिला स्व सहायता समूहों की सदस्याओं ने श्री अग्रवाल को बालको की ओर से मिल रही मदद की विस्तार से जानकारी दी।????????????????????????????????????

श्री अग्रवाल ने वेदांत आई.एल.एंड एफ.एस. स्किल्स स्कूल के प्रशिक्षुओं और प्रदर्शनी स्थल में मौजूद दिव्य ज्योति स्कूल के दिव्यांग छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की। दिव्यांग विद्यार्थियों ने श्री अग्रवाल के सम्मान में गीत की प्रस्तुति दी। श्री अग्रवाल ने दिव्यांग विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्किल्स स्कूल के ऐसे पूर्व प्रशिक्षु मौजूद थे जो अब स्वावलंबी हैं। ऐसे युवाओं को श्री अग्रवाल के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर वेदांत एल्यूमिनियम सेक्टर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  अभिजीत पति, बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक  रमेश नायर, कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख  राहुल शर्मा, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

ग्राम दोंदरो के सरपंच बंधन सिंह कंवर, पंच अनिल देशमुख व  फूल बाई, जनपद सदस्य  कौशल पटेल, ग्राम सचिव  मुखी सिंह, विधायक प्रतिनिधि  भुवन सिंह, ग्राम पटेल मनिहार सिंह, ग्राम भटगांव के पूर्व सरपंच  रामायण सिंह, बेला के पूर्व पंच  प्रताप सिंह और भटगांव वाटरशेड समिति अध्यक्ष श्री बजरंग सिंह राठिया सहित बड़ी संख्या में आसपास स्थित गांवों के नागरिकों ने श्री अग्रवाल से मुलाकात की। ग्रामीणों ने श्री अग्रवाल को उनके गांवों में बालको द्वारा क्रियान्वित सामुदायिक विकास कार्यक्रमों और उनके फायदों से परिचित कराया।????????????????????????????????????

प्रदर्शनी के दौरान श्री अग्रवाल ने बालको टी.वी. न्यूज बुलेटिन और ई-मैग्जीन बालको टुडे की टीम से मुलाकात की। उन्होंने टी.वी. बुलेटिन को अधिक प्रभावशाली बनाने और उसके जरिए सकारात्मक खबरों को अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाने की प्रेरणा दी।
प्रदर्शनी अवलोकन कार्यक्रम में श्री अग्रवाल की अगवानी करमा नर्तकों के दल ने की। बालको के सामुदायिक संबंध सह महाप्रबंधक श्री आशीष रंजन ने श्री अग्रवाल को अनेक सामुदायिक विकास कार्यक्रमों से अवगत कराया। स्वयंसेवी संगठन एफप्रो के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. सोमेश्वर श्रीवास्तव, स्त्रोत के अध्यक्ष श्री डिक्सन मसीह, राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के  राहुल कश्यप कार्यक्रम में मौजूद थे।

 अनिल अग्रवाल ने की बालको अधिकारियों की हौसला अफजाई

0
????????????????????????????????????
 श्री अग्रवाल ने बालको संयंत्र परिसर में किया पौधारोपण

कोरबा@M4S:वेदांत समूह के चेयरमैन  अनिल अग्रवाल ने आज अपने एक दिवसीय बालको प्रवास के दौरान बालको संयंत्र परिसर स्थित कॉम्प्रिहेंसिव भवन के सामने पौधारोपण किया।????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

इस अवसर पर वेदांत एल्यूमिनियम सेक्टर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिजीत पति, बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक रमेश नायर, कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख राहुल शर्मा, एल्यूमिनियम व्यवसाय प्रमुख  दीपक प्रसाद, मानव संसाधन प्रमुख मेजर कुमुद कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

श्री अग्रवाल ने बालको के नवनिर्मित स्मेल्टर और 1200 मेगावॉट विद्युत परियोजना का अवलोकन किया। अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। संयंत्र अवलोकन के दौरान श्री अग्रवाल ने विभिन्न इकाइयों में कार्यरत युवा अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। Shri anil agrawal Balco Visit (2)

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!