Home Blog Page 1405

भीषण गर्मी ने झुलसाया, पारा 44 डिग्री के पार

0
 चलने लगी गर्म हवाएं, लू का खतरा बढ़ा
कोरबा@M4S: गर्म हवा के असर से एक बार फिर शहर में भीषण गर्मी पडऩे लगी है और तापमान 44 डिग्री पर जा पहुंचा है। बदली के बावजूद तापमान में खासा इजाफा हुआ है और लोग गर्मी से बेचैन हैं। दोपहर झुलसाने वाली गर्म हवा चल रही है, जिससे शरीर जलने लगा है। कई स्थानों पर अंधड़ ने खूब तबाही मचाई है। अंधड़ के साथ बारिश भी हुई है, जिससे कुछ दिन पहले तक तापमान में गिरावट देखने को मिली थी।  लेकिन अब गर्मी में गिरावट के आसार नहीं हैं। g2
कोरबा के मौसम में पिछले 14 दिनों से उतार-चढ़ाव चल रहा है। बदली के साथ बौछारें भी पड़ रहीं और उमस से लोग हलाकान हैं। सुबह से चल रही गर्म हवा का असर जनजीवन पर पडऩे लगा है और दिन में सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। वाहन सवारों की त्वचा जलने लगी है। गांव से लेकर शहर की सड़कों में दोपहर को वीरानी छाने लगी है। ज्यादातर लोग सड़क किनारे छांव की तलाश में भटकते दिखाई पड़ते हैं या घरों में कूलर-एसी में दुबके पड़े रहते हैं।
भीषण गर्मी के चलते इस समय कोरबा में लू के हालात बनने लगे हैं। कोरबा के अलावा प्रदेश के रायपुर, माना, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर में दिन का तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। आगामी चौबीस घंटे के दौरान तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में दिन का पारा 44 डिग्री के पार होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के ऊपर दोहरा सिस्टम बना हुआ है। एक द्रोणिका है और दूसरा चक्रवात बना हुआ है, जिसके असर से यहां बदली बारिश हो रही है। गर्म हवा के असर से तापमान में भी इजाफा हुआ है। फिलहाल गर्मी पड़ेगी।

जीत के बाद कोहली ने खोला तीसरी बार टी20 शतक जड़ने का राज़

0

बंगलुरु(एजेंसी):रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गुजरात लायंस को रिकॉर्ड 144 रन के अंतर से शनिवार को  आईपीएल मुकाबले में हराने के बाद कहा कि वह इस जीत से बेहद खुश हैं और मानते हैं कि यह उनका दिन है।

विराट ने मैच में 109 रन की पारी खेली और आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल किया। उन्होंने मैच के बाद कहा इस मैच में मुझे खुश होने का पूरा हक है। टॉस हारने के बाद भी सबकुछ योजना के अनुसार ही गया। मेरे लिए 11 में से नौ बार टॉस हारना कुछ दुखद था। लेकिन हमारे खिलाड़ी हर तरह से खेलने को तैयार थे।

उन्होंने कहा कि हमारी टीम और संयोजन पूरी तरह से साफ था। हमारे लिए यहां से अब मुकाबला प्लेऑफ की तरह हो गया है। लेकिन हम यहां से खुद को दबाव में नहीं लाना चाहते थे। हम जानते थे कि हम मकसद से बल्लेबाजी कर रहे हैं और हमारा स्ट्राइक रेट भी अच्छा है। लेकिन फिर भी हक ज्यादा आक्रामक नहीं खेलना चाहते थे क्योंकि इससे बल्लेबाज 180 की जगह फिर 150 ही बना पाता है।

स्टार बल्लेबाज और एबी डीविलियर्स के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 229 रन की साझेदारी करने वाले विराट ने कहा हम मैच के बारे में बहुत अधिक नहीं सोचते। हम केवल स्मार्ट क्रिकेट खेलते हैं। मैं पिछले प्रदर्शन को लेकर बात नहीं करना चाहता। लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेला है।

अपने खेल को लेकर उन्होंने कहा हम जिम्मेदारी लेना चाहते थे और दबाव लेना चाहते थे। हर दिन खिलाड़ियों के लिए आरसीबी के लिए मैच जीतने का एक नया मौका होता है और यही एक सोच है जो हमें आगे बढ़ने में मदद कर रही है।

खुबानी के बीज ज्यादा खाना हो सकता है हानिकारक

0

लंदन(एजेंसी):ब्रिटिश खाद्य सुरक्षा निगरानी समूह ने गुरुवार को एक चेतावनी जारी कर कहा है कि लोगों को खुबानी के बीज खाने से बचना चाहिए, क्योंकि उसमें जहरीला रसायन ‘साइनाइड’ के उच्च स्तर पाए जाते हैं, जो जानलेवा हो सकता है।

ब्रिटिश सरकार की खाद्य सुरक्षा संस्था फूड स्टैंडर्ड एजेंसी ने खुदरा विक्रेताओं द्वारा कैंसर रोगियों के इलाज में मददगार बताकर बेची जाने वाली खुबानी पर चिंता जाहिर की है।

एजेंसी के अनुसार, खुबानी के बीजों में विटामिन बी17 की उच्च मात्रा पाई जाती है, जो खुबानी का सेवन करने पर साइनाइड में परिवर्तित हो जाता है।

एजेंसी ने कहा है कि एक समय में 10 से 15 बीजों की खपत कई बुरे प्रभाव जैसे उंगलियों का सुन्न हो जाना और इसकी 30 बीजों की खपत जानलेवा साबित हो सकती है।

यूरोपीय संस्थान ने सुझाव दिया है कि एक वयस्क और एक बच्चे के लिए एक बड़े बीज का आधा भाग और एक छोटा बीज पर्याप्त और सुरक्षित है।

बचपन की आक्रामकता को कम करता है ओमेगा-3 फैटी एसिड

0

न्यूयॉर्क(एजेंसी):ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन बच्चों की आक्रामकता को कम करने में सहायक साबित हो सकता है। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है।

ओमेगा-3 फैटी एसिड स्वाभाविक रूप से फैटी मछली जैसे टूना, समुद्री खाद्य पदार्थों और कुछ नट तथा बीजों में पाए जाते हैं।

निष्कर्षों से पता चला है कि बच्चों के आहार में ओमेगा-3, विटामिन, खनिज की खुराक शामिल करने से उनके आक्रामक और असामाजिक व्यवहार में कमी लाई जा सकती है।

इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने 11 से 12 साल के 290 बच्चों और उनके आक्रामक व्यवहारों पर लगातार शोध किया।

इस दौरान, इन जिन बच्चों को संज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी और ओमेगा-3 अनुपूरक का संयोजन दिया गया। ऐसे बच्चों में अन्य बच्चों की तुलना में कम आक्रामकता पाई गई।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया से थेरेस रिचमंड ने बताया, ‘‘लगातार तीन महीनों तक ओमेगा-3 युक्त आहार देने पर बच्चों के व्यवहार में आक्रामकता काफी हद तक कम हुई।’’

यह शोध ‘जर्नल ऑफ चाइल्ड साइकोलॉजी एंड साइकियाट्री’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

डिजनी की फिल्म ‘द बीएफजी’ का नया ट्रेलर जारी, देखें VIDEO

0

नई दिल्ली(एजेंसी): ऑस्कर विजेता अमेरिकी निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की नई फिल्म ‘द बीएफजी’ का ट्रेलर जारी किया गया है। ‘द बीएफजी’ (द बिग फ्रेंडली जाएंट) एक लड़की और एक दैत्य की काल्पनिक कहानी है, जो उसे दैत्य देश के अचंभों और खतरों से रुबरु कराता है।

कान्स फिल्म समारोह के 69वें संस्करण में शनिवार को ‘द बीएफजी’ का प्रीमियर किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएफजी एक मित्रवत दैत्य है और वह दैत्य देश के अन्य वासियों जैसा नहीं है। विशाल कानों वाला 24 फीट लंबा और गंध पहचानने की अद्भुत क्षमता वाला यह दैत्य सबसे छोटा है और शाकाहारी है।

फिल्म रोआल्ड डाल के उपन्यास पर आधारित है। स्पीलबर्ग का कहना है कि वह इसी उपन्यास की कहानियां अपने बच्चों को उस वक्त सुनाते थे जब वे छोटे थे।

कल्पना और जादू पर फिल्म बनाने के बारे में स्पीलबर्ग ने कहा, ‘हम सभी को जादू में विश्वास करना चाहिए। दुनिया जितनी बुरी होती जाए, हमें उतना ही ज्यादा इसमें विश्वास करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि जादू हममें उम्मीद जगाता है और यही उम्मीद हम से कुछ करने के लिए कहती है।’

स्पीलबर्ग ने कहा कि उन्हें जादू से उम्मीद मिलती हैं। फिल्में लोगों की उम्मीद जगा सकती हैं और उन्हें अगले दिन तक प्रयास करते रहने की वजह देती हैं। फ्रांस में 69वां कान्स फिल्म समारोह 11 मई से शुरू हुआ है। यह 22 मई तक चलेगा।

वर्सटैप्पन ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र के F1 चैंपियन

0

बार्लिनो(एजेंसी):मैक्स वर्सटैप्पन रविवार फॉर्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा ड्राइवर बने तो सहारा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज भी स्पेनिश ग्रां प्री में सातवें स्थान पर रहे जिससे उनकी टीम को छह अंक मिले।

पेरेज की टीम के साथी निको हल्केनबर्ग हालांकि रेस पूरी नहीं कर पाये और तेल के रिसाव और आग के कारण शुरू में ही बाहर हो गए थे। आज के छह अंक से फोर्स इंडिया टीम चैंपियनशिप में सातवें स्थान पर पहुंच गयी है।

किशोर ड्राइवर वर्सटैप्पन मर्सीडीज के पहले लैप की दुर्घटना का फायदा उठाकर सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन विजेता बने। रेड बुल की तरफ से पहली बार भाग ले रहे 18 वर्षीय वर्सटैप्पन ने अपनी 24वीं एफवन रेस में पहली जीत दर्ज की।

नीदरलैंड का यह ड्राइवर अभी 18 वर्ष 228 दिन का है। उन्होंने चार बार के चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2008 में 21 साल 74 दिन की उम्र में रेड बुल के ड्राइवर के रूप में खिताब जीता था। वर्सटैप्पन ने कहा कि यह शानदार है। मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।

देशभर में खुशियां बिखरने के लिए ‘हैपी इंडिया’ की बनारस से शुरुआत

0

वाराणसी(एजेंसी):तनाव आज ज्यादातर लोगों की जिन्दगी में दाखिल हो चुका है। इसकी बड़ी वजह यह है कि लोग अपनी परेशानी दूसरों से कह नहीं पाते। भागमभाग भरी जिंदगी में फुर्सत से खुद को जानने और समझने का समय भी नहीं मिल पाता। यह अवसाद को जन्म देता है। ऐसे में कुछ समय अपनों के साथ बैठकर परेशानी बताएं, उनसे बात करें तो यह काफी हद तक दूर हो जायेगी। बीएचयू के शताब्दी वर्ष समारोह की कड़ी में चिकित्सा विज्ञान संस्थान के मनोचिकित्सा विभाग और तनाव प्रबंधन तथा परामर्श केंद्र की ओर से रविवार को देशव्यापी अभियान हैपी इंडिया की शुरुआत की गयी। बीेएचयू के अलावा भारतीय मनोचिकित्सा संघ का सामुदायिक खंड भी मुहिम का हिस्सा है। अभियान के मुख्य कर्ताधर्ता बीएचयू के प्रख्यात मनोचिकित्सक और भारतीय मनोचिकित्सा संघ के सामुदायिक खंड के राष्ट्रीय संयोजक प्रो. संजय गुप्त ने लोगों को तनाव खत्म करने के बारे में टिप्स दिए। साथ ही मुहिम की पृष्ठभूमि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुद के अंदर सिमटे रह जाने के कारण ही आत्महत्या जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. वीके शुक्ल ने कहा कि इस अभियान का प्रभाव समाज पर काफी अच्छा होगा। सर सुन्दरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओपी उपाध्याय ने कहा कि तनाव से दूर रहने के लिए ही ऋषियों ने योग और ध्यान की दीक्षा दी थी। तनाव खत्म करने के दिए टिप्स -मानसिक स्वास्थ्य की सूचना प्रणाली को दुरुस्त करना होगा -साथी के स्वभाव में अचानक परिवर्तन देखें तो तत्काल मनोविज्ञानी से संपर्क करें -दोस्तों और परिवार के साथ खुलकर मन की बात शेयर करें -प्रशासन और शासन स्तर पर भी सुव्यवस्थित प्रणाली बनानी होगी -किसी बात से तनाव हो रहा है तो तत्काल विशेषज्ञ से संपर्क करें -बीएचयू में इसके लिए खुला है तनाव प्रबंधन एवं परामर्श केंद्र संगीत भी देता है मस्तिष्क को काफी आराम हैपी इंडिया अभियान के उद्घाटन समारोह के बाद गीत-संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगीत एवं मंचकला संकाय की प्रो. संगीता पंडित, शोध छात्रा शिवानी, वीकेएम की डॉ. अंजना चटर्जी ने कई फिल्मी गीत गाये, जो लोगों को खुशी का संदेश देते हैं। इनमें ‘एक प्यार का नगमा है’, ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’, ‘आगे भी जाने न तू’, ‘चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना’ जैसे गाने शामिल रहे।

अधिकारियों से बातें करते हुए अचानक नाले में गिरीं भाजपा सांसद

0

नई दिल्ली(एजेंसी):गुजरात के जामनगर में बीजेपी सांसद पूनम माडम एक 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं। वो लोगों की फरियाद सुनने के लिए गईं थीं जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था। इस घटना में सांसद को चोटें आई हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और चोटें गंभीर नहीं हैं।

दरअसल वह एक सीमेंट स्लैब पर खड़ी थीं और अधिकारियों से बात कर रही थीं। इसी दौरान वह सीमेंट स्लैब टूट गया और वह 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं। उनके साथ कुछ और लोग भी खड़े थे जो उनके साथ ही गड्ढ़े में गिर गए।

यह देखते ही वहां मौजूद लोगों में हडकंप मच गया और आनन फानन में पूनम व अन्य को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।

LIVE: दोपहर 1 बजे तक तमिलनाडु, केरल में 40% से ज्यादा वोटिंग

0

चेन्नई(एजेंसी):तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। 11 बजे तक तमिलनाडु में 25% मतदान की खबर है। इसके अलावा केरल में भी सुबह से बारिश हो रही है। इसके बावजूद 11 बजे तक 30% पोलिंग की खबर है। आज शाम 6 बजे जैसे ही तीनों राज्यों में मतदान पूरा हो जाएगा इसके बाद एग्जिट पोल आने की संभावना है।

आज तमिलनाडु की 232 सीटों, केरल की 140 सीटों और पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। आज के चुनाव में जयललिता और ओमन चांडी दोनों की सत्ता का भविष्य दांव पर है। एग्जिट पोल पर सभी की नजर ये जानने के लिए टिकी हुई है कि मोदी मैजिक कितनी जगह काम करेगा। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल में जयललिता, ओमान चांडी और ममता बनर्जी की सत्ता बच पाती है या सत्ता पलटती है, इस पर भी फैसला आना है।

तमिलनाडु

तमिलनाडु में सोमवार को जारी विधानसभा चुनाव में राज्य की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने मतदान किया। अपना वोट डालने के बाद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की नेता ने कहा, ‘‘अगले दो दिनों में जनादेश सामने आ जाएगा।’’

सत्तारूढ़ एआईएडीएमके राज्य विधानसभा की 227 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सात सीटें इसने अपने सहयोगियों को दी है। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के प्रमुख एम. करुणानिधि, उनके पार्टी तथा पार्टी के कोषाध्यक्ष एम.के.स्टालिन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता तमिलिसै सौंदरराजन, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

तमिलनाडु में राज्य के 234 में से 232 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सोमवार सुबह शुरू हो गया। इस चुनाव के लिए 5.82 करोड़ योग्य मतदाता हैं। राज्य के दो विधानसभा क्षेत्रों- थंजावुर तथा अरावकुरिची में 23 मई को मतदान होंगे। निर्वाचन आयोग ने इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए उनके बीच पैसों के वितरण और उम्मीवारों द्वारा चुनावी प्रक्रिया के उल्लंघन की शिकायतों के कारण यहां चुनाव फिलहाल टाल दिया है। राज्य के 234 विधानसभा क्षेत्रों में 3,776 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 32० महिलाएं हैं। 1,566 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। जिन 232 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को चुनाव हो रहे हैं, वहां 3,728 उम्मीदवार मैदान में हैं।

केरल

केरल की 14वीं विधानसभा के लिए सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव के जरिये 14० नए विधायकों का निर्वाचन होगा। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) तथा माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के बीच है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धुआंधार प्रचार अभियान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

इस चुनाव के लिए केरल में 1,2०3 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1०9 महिलाएं हैं। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, राज्य में 2,6०,19,284 योग्य मतदाता हैं, जिनमें से 1,25,1०,589 पुरुष तथा 1,35,०8,693 महिलाएं हैं। दो मतदाता तृतीय लिंग के हैं। राज्य में मतदान के लिए 21,498 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 1,233 संवेदनशील क्षेत्रों में हैं, जबकि 119 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं।

पुडुचेरी

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा की 3० सीटों के लिए सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव में 9.4 लाख से अधिक मतदाताओं द्वारा अपने प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मताधिकार के इस्तेमाल की उम्मीद की जा रही है। इस चुनाव में 344 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस तथा कांग्रेस-डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) गठबंधन के बीच है। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) पुडुचेरी में अकेले चुनाव लड़ रही है।

इस व्यक्ति की शिकायत पर ट्रेन में बना था पहली बार शौचालय

0

भागलपुर (एजेंसी):आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि भारत में पहली ट्रेन चलने के 55 साल बाद ट्रेनों में शौचालय की सुविधा मिली। महत्वपूर्ण यह कि ब्रिटिश शासन के दौरान ट्रेनों में शौचालय के लिए एक भारतीय ने भागलपुर रेलखंड से आवाज उठाई थी। अंग्रेजों ने ट्रेनों में शौचालय की व्यवस्था एक यात्री के पीड़ा भरे पत्र मिलने के बाद की थी। यह पत्र भागलपुर रेलखंड के यात्री ट्रेन से यात्रा कर रहे ओखिल चन्द्र सेन ने 1909 में लिखी थी, जो भारतीय रेल में इतिहास बन गया।

ओखिल बाबू का लिखा यह पत्र आज भी दिल्ली के रेलवे म्यूजियम में चस्पा है। ओखिल बाबू के बारे में मिली सूचना के आधार पर वह एक बैंक अधिकारी थे। उन्होंने यह पत्र उस वक्त के साहिबगंज रेलवे डिविजन आफिस को लिखी थी। उनकी चिट्ठी के बाद ही ब्रिटिश शासन के दौरान ट्रेनों में शौचायल का प्रस्ताव आया। इसकी चर्चा आईआईएम अहमदाबाद में शोधार्थी जी रघुराम ने प्रकाशित शोध पत्र में भी की है।

भारत में सबसे पहली ट्रेन 1853 में चलायी गई थी। इसके लगभग एक दशक बाद ही हावड़ा जमालपुर होते हुए लूप लाइन का निर्माण हुआ था और उस वक्त कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलती थी।

पढ़िये ओखिल बाबू के पत्र का हिन्दी रूपांतरण 
प्रिय श्रीमान,
मैं पैसेंजर ट्रेन से अहमदपुर स्टेशन (रामपुर हाट के पास) आया और मेरा पेट कटहल की तरह फुल रहा था। मैं शौच के लिए वहां एकांत में गया। मैं शौच से निवृत्त हो ही रहा था कि ट्रेन चल पड़ी। मैं एक हाथ में लोटा और दूसरे हाथ में धोती पकड़कर दौड़ा, लेकिन रेल पटरी पर गिर पड़ा। मेरी धोती खुल गई और मुझे वहां मौजूद सभी महिला-पुरुषों के सामने शर्मिंदा होना पड़ा। मेरी ट्रेन छूट गई और मैं अहमदपुर स्टेशन पर ही रह गया। यह बहुत बुरा है कि जब कोई व्यक्ति टॉयलेट के लिए जाता है तो क्या गार्ड ट्रेन को पांच मिनट भी नहीं रोक सकता।

मैं आपके अधिकारियों से गुजारिश करता हूं कि जनता की भलाई के लिए उस गार्ड पर भारी जुर्माना  लगाया जाए। अगर ऐसा नहीं होगा तो मैं इसे अखबार में छपवाऊंगा।
आपका विश्वासी सेवक
ओखिल चंद्र सेन

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!