Home Blog Page 1404

तेजी से वजन घटाना है तो खाएं ये 5 चीजें

0

नई दिल्ली(एजेंसी):अगर इन गर्मियों में आप वजन घटाने की सोच रहे हैं, तो जरूर जानें इन 5 चीजों के बारे में, जो आसानी से गर्मियों में घटा सकती हैं आपका वजन।
जानें कौन सी हैं ये 5 चीजें –

दही – गर्मी के दिनों में दही का प्रयोग आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा। यह आपको पोषण तो देगा ही, शरीर में गर्मी बढ़ने से भी रोकेगा और आपका वजन भी घटाएगा। इसके अलावा यह देर तक आपका पेट भरा रखेगा जिससे आप ओवर ईटिंग से भी बचे रहेंगे।

छाछ –छाछ का प्रयोग कर आप छरहरी काया पाने में कामयाब हो सकते हैं। चाहें तो इसे मसालों के साथ पी सकते हैं या फिर सब्जियों के साथ अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं।

व्यायाम या पैदल चलना –खास तौर से गर्मी के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पैदल चलना आपका वजन तेजी से कम कर सकता है। इन दिनों में शरीर से पसीना ज्यादा निकलता है, और फैट कम होता है। इसके साथ-साथ आप व्यायाम को भी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं।

लौकी – गर्मी के दिनों में लौकी, गिल्की जैसी सब्जियां हल्की और फायदेमंद होती हैं। यह आपका वजन कंट्रोल करने के साथ-साथ बेहतर पाचन में भी बेहद फायदेमंद साबित होती हैं।

नींबू –गर्मियों में नींबू पानी का सेवन खूब किया जाता है। यह शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ, तरलता बनाए रखने और वजन कम करने में भी बेहद फायदेमंद साबित होता है।

रेनाटो सैंचेस ने तोड़ा रोनाल्डो का 12 साल पुराना रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली(एजेंसी):12 साल पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक रिकॉर्ड बनाया था, जो अब टूट गया है। पुर्तगाल फुटबॉल टीम में सबसे कम उम्र में किसी मेजर टूर्नामेंट के लिए चुने जाने का रिकॉर्ड रोनाल्डो के नाम था, लेकिन अब रेनाटो सैंचेस ने इसे तोड़ दिया है।सैंचेस को महज 18 वर्ष की उम्र में यूरो कप के लिए टीम में चुना गया है। इससे पहले 2004 में रोनाल्डो को पुर्तगाल टीम में इसी टूर्नामेंट के लिए चुना गया था। उस समय रोनाल्डो की उम्र 19 साल और चार महीने थी।सैंचेस की उम्र 18 साल और 10 महीने की है। मोनाको मिडफील्डर बर्नार्डो सिल्वा पिछले सप्ताह चोटिल हो गए जिसके चलते सैंचेस को टीम में जगह मिली। इसके अलावा सैंचेस की तुलना भी रोनाल्डो से की जा रही है लेकिन अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि क्या वो रोनाल्डो जितने सफल होते हैं या नहीं।

इसी महीने सैंचेस ने फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है। पुर्तगाल को यूरो कप में ग्रुप एफ में रखा गया है। इस ग्रुप में आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और हंगरी की टीमें हैं।

यूरो कप के लिए पुर्तगाल टीम कुछ इस तरह है-
गोलकीपरः रूई पैट्रिसिओ, एंथनी लोप्स, एड्युआर्डो।
डिफेंडरः वीएरिन्हा, सेड्रिक, पेपे, रिकार्डो कर्वाल्हो, ब्रूनो एल्वेस, जोस फोंट, एलिसू, राफेल गुरेरो।
मिडफील्डरः विलियम कर्वाल्हो, डैनिलो पेरेरा, जोआ मॉटिन्हो, रेनाटो सैंचेस, एड्रियन सिल्वा, आंद्रे गोम्स, जोआ मारियो।
फॉरवर्डः राफा सिल्वा, रिकार्डो क्युरेस्मा, नानी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एडेर।

कांग्रेस को बड़ी सर्जरी की जरूरत: दिग्विजय सिंह

0

नई दिल्ली(एजेंसी):चार राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस के भीतर से ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी को ‘बड़ी सर्जरी की जरूरत है। दिग्विजय की यह टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने हार पर आत्ममंथन की बात कही थी।

बहुत हुआ आत्ममंथन
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, परिणाम निराशाजनक हैं, लेकिन चौंकाने वाले नहीं हैं। हमने काफी आत्ममंथन किया है, लेकिन अब बड़ी सर्जरी करने की जरूरत है। बाद में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए दिग्विजय ने कहा कि पार्टी को प्रचार की रणनीति और सोशल मीडिया को लेकर बड़े बदलाव करने होंगे। साथ ही नए चेहरे और नए विचारों को भी शामिल करना होगा।

इन्होंने भी उठाए सवाल
नतीजों के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि कांग्रेस को खुद के बारे में सोचने की जरूरत है। वहीं,शशि थरूर  के मुताबिक, आत्ममंथन को भूल जाएं, गंभीर कार्रवाई करें। कार्रवाई कैसी हो, इसका फैसला आलाकमान करे। उन्होंने युवा नेतृत्व की बात भी उठाई। एक अन्य कांग्रेस नेता सलमान सोज ने भी ट्वीट किया है कि कांग्रेस भाजपा पर ध्यान देने से ज्यादा खुद को मजबूत करने की सोचे।

जेटली ने भी निशाना साधा
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पर ब्लाॠग लिख कांग्रेस पर निशाना साधा। जेटली ने कहा कि कांग्रेस हाशिए की ओर चली गई है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या कांग्रेस अनेक नेताओं के साथ एक ढांचे वाली पार्टी बनेगी या कई चुनावी विफलताओं के बावजूद वंशवाद वाली पार्टी ही बनी रहेगी।

4 करोड़ भारतीयों पर मंडरा रहा है खतरा, यूएन की रिपोर्ट में खुलासा

0

सयुक्त राष्ट्र(एजेंसी):संयुक्त राष्ट्र की पर्यावरण रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि समुद्रतल में इजाफा होने से 2050 तक तकरीबन चार करोड़ भारतीय को खतरा पैदा हो सकता है जबकि तेज शहरीकरण एवं आर्थिक वृद्धि के चलते तटीय बाढ़ से मुंबई और कोलकाता के लोगों को सबसे ज्यादा खतरा है।वैश्विक पर्यावरणीय पूर्वानुमान (जीईओ-6) क्षेत्रीय आकलन के अनुसार जलवायु परिवर्तन का सबसे खराब प्रभाव प्रशांत और दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशिया में होने का अंदेशा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक समुद्र की सतह में इजाफा होने से दुनिया भर में जिन 10 देशों की आबादी सबसे ज्यादा प्रभावित होगी उनमें से सात देश एशिया प्रशांत क्षेत्र के हैं।सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों की फेहरिस्त में भारत सबसे ऊपर है। समुद्र की सतह में इजाफा होने के चलते भारत के तकरीबन चार करोड़ लोग जोखिम में हैं जबकि बांग्लादेश के ढाई करोड़, चीन के दो करोड़ और फिलीपीन के तकरीबन डेढ़ करोड़ लोगों को खतरा है।रिपोर्ट में बताया गया है कि एशिया में बसावट के तरीकों में परिवर्तन, शहरीकरण और सामाजिक-आर्थिक दर्जा ने जलवायु की चरम स्थितियों के खतरे और उससे दो-चार होने की आशंकाओं के अवलोकित रूक्षानों को प्रभावित किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अनेक तटीय इलाके, विस्तार से गुजर रही शहरी बसावटों ने भी जलवायु की चरम स्थितियों से होने वाली घटनाओं से निबटने की प्राकतिक तटीय प्रणालियों की क्षमता प्रभावित की है और वहां खतरा बढ़ाया है।

इजिप्टएयर विमान हादसा: मलबा मिला, शवों की तलाश जारी

0

काहिरा(एजेंसी):मिस्र की थलसेना को आज भूमध्य सागर में इजिप्टएयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिला। पेरिस से 66 लोगों को लेकर काहिरा जा रहा इजिप्टएयर विमान कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अधिकारियों ने हादसे के पीछे आतंकी हमले की आशंका जताई है।ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने अपने फेसबुक पेज में कहा, मिस्र का विमान और नौसैन्य पोतों को एलेक्जेंड्रिया के उत्तर में 290 किलोमीटर दूर यात्रियों का निजी सामान और मलबे का हिस्सा मिला है।लापता इजिप्टएयर उड़ान संख्या एमएस804 का मलबा मिलने की पिछली सूचना गलत पाए जाने की रिपोर्ट के बाद से सेना के खोजकर्ताओं ने तलाश तेज कर दी।भूमध्य सागर के तटीय शहर एलेक्जेंड्रिया के पास मलबा ऐसे समय मिला है जब नौसेना विमान के ब्लैक बाक्स और शवों की तलाश में जुटी है।

भूमध्यसागर में गिरे एयरबस ए 320 में सवार किसी भी व्यक्ति के जीवित बचे होने की संभावना नहीं है। उस दिन की विमान की यह पांचवी उड़ान थी और रडार से लापता होने के दौरान वह 37,000 फुट की उंचाई पर उड़ान भर रहा था। पेरिस के लिए उड़ान भरने से पहले विमान टयूनिशिया में रूका था।मलबा मिलने के तुरंत बाद, मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय ने लापता विमान के हादसे को पहली बार आधिकारिक रूप से स्वीकारते हुए लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया।

विमान में चालक दल के 10 सदस्य (कॉकपिट क्रू के दो, केबिन क्रू के पांच और तीन सुरक्षा कर्मी) और 56 यात्री सवार थे।इजिप्टएयर ने बताया कि विमान में दो नवजात शिशु और एक बच्चा भी सवार थे। यात्रियों में मिस्र के 30 नागरिकों के अलावा 15 फ्रांसीसी, दो इराकी और ब्रिटेन, बेल्जियम, कुवैत, सउदी अरब, सूडान, चाड, पुर्तगाल, अलजीरिया और कनाडा के एक-एक यात्री सवार थे।मिस्र की नौसेना, वायुसेना और सेना फ्रांस, यूनान, ब्रिटेन और अमेरिका के सहयोग से उत्तरी मिस्र के समुद्री क्षेत्र में मलबे की खोज कर रही है।

मंदिर में दलितों को दर्शन कराने गए भाजपा सांसद पर पथराव

0

चकराता (एजेंसी):चकराता ब्लाक के पुनाह गांव में सिलगुर देवता के मंदिर में दलितों के घुसने को लेकर बवाल हो गया। शुक्रवार को राज्य सभा सदस्य तरुण विजय और आराधना ग्रामीण विकास केंद्र समिति के संरक्षक दौलत कुंवर दोपहर में दलितों सिलगुर देवता के मंदिर में दर्शन कराने के लिए ले गए। इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी। मंदिर से बाहर निकलते ही भीड़ ने दर्शन करके लौट रहे लोगों और पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में सांसद तरुण विजय और समिति के संरक्षक दौलत कुंवर घायल हो गए। मौके पर बवाल इतना बढ़ गया कि गुस्साए लोगों ने सांसद और पुलिस की गाड़ियों को तोड़फोड़ कर खाई में फेंक दिया।

एक साल के लिए टला NEET, कैबिनेट की बैठक में मिली अध्यादेश को मंजूरी

0

नई दिल्ली(एजेंसी):केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राज्य बोर्डों को एक सामान मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के दायरे से एक साल के लिए बाहर रखने संबंधी अध्यादेश को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। सरकारी सूत्र के अनुसार, इस अध्यादेश की मदद से राज्यों के बोर्ड राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक साल तक बच सकेंगे। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ राज्यों को अभी भी समस्या है लेकिन मैं यकीन दिलाता हूं कि सभी का जल्द समाधान कर लिया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में अध्यादेश जारी करने का फैसला लिया गया। इस अध्यादेश के फैसले के बाद एनईईटी कराने के कोर्ट के 9 मई के फैसले पर प्रतिबंध लग गया है।

गौरतलब है कि नौ मई को सुप्रीम कोर्ट ने इस वर्ष मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर चल रही सभी शंकाओं को समाप्त करते हुए कहा था कि जो उम्मीदवार नीट 1 में बैठ चुके हैं वह 24 जुलाई को होने वाली नीट 2 में भी बैठ सकते हैं। लेकिन यह तभी होगा जब वह नीट 1 का परित्याग कर देंगे। दूसरे शब्दों में जो छात्र नीट 1 में बैठने के बाद नीट 2 में बैठेंगे उनकी रैंक और स्कोर नीट 2 के अनुसार तय होगी।

राज्यों के टेस्ट नहीं चलेंगे
कोर्ट ने कहा कि विभिन्न राज्यों द्वरा किए जा रहे कामन एंट्रेंस टेस्ट, सेट को अनुमति नहीं दी जाएगी। कोर्ट ने कहा कि नीट केंद्र सरकार का सृजन है इसलिए यह राज्यों के कानून के ऊपर रहेगा।

कोर्ट ने आदेश में कहा कि हम नीट पर इस बात में कोई कानूनी दिक्कत महसूस नहीं करते कि यह राज्यों और निजी संस्थानों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करते। कोर्ट ने कहा कि किसी श्रेणी के लिए आरक्षण नीट की विषय वस्तु नहीं थी, न ही अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर नीट से कोई प्रभाव पड़ रहा है।

नीट सिर्फ एमबीबीएस/बीडीएस कोर्सों में दाखिले के लिए पात्रता प्रवेश परीक्षा कराने का प्रावधान करती है इसलिए हमें इस बात पर कोई दम नजर नहीं आता कि 28 अप्रैल के आदेश में कोई तब्दीली की जाए।

नीट के समर्थन में केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) को बंद करने के लिए अध्यादेश नहीं लाये जाने की मांग की है। केजरीवाल ने पीएम मोदी को आज एक पत्र लिखा है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के नीट परीक्षा को रद्द नहीं करने के आदेश का उल्लेख है।

उन्होंने कहा है कि नीट को बंद करने का अध्यादेश नहीं लाया जाना चाहिये। सभी छात्र चाहते हैं कि यह परीक्षा लागू हो। यदि इसे रद्द किया गया तो लोगों में यह संदेश जायेगा कि केंद्र सरकार कालाधन संचय करने वालों का साथ दे रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई पार्टियों के सांसदों और नेताओं के अपने निजी मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं। इनमें कुछ अच्छे भी हैं, लेकिन कुछ में पैसे का गोरखधंधा चल रहा है। इसलिए, वे नहीं चाहते कि नीट परीक्षा हो।

लाटा स्थित तालाब में पचरी निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

0

एनटीपीसी सीएसआर के तहत होगा पचरी निर्माण
कोरबा@M4S:एनटीपीसी कोरबा परियोजना के पास में स्थित ग्राम लाटा में लोगों की मांग एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये सीएसआर के तहत तालाब में पचरी निर्माण करने की स्वीकृति कलेक्टर कोरबा से मिली थी। लोक सुराज अभियान 2016 के अंतर्गत शुरू किए गए जल संरक्षण एवं साफ सफाई अभियान को ध्यान में रखते हुये ग्राम लाटा स्थित तालाब में पचरी निर्माण का कार्य भूमिपूजन के पश्चात आज दिनांक 16 मई 2016 को प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर एनटीपीसी के सिविल एवं सीएसआर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, पार्षद प्रतिनिधि रामायण महंत, नगर निगम दर्री जोन के प्रभारी श्री बनाफ़र जी, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि निर्मल भारती, अशोक कुमार,निर्मल,बंशीलाल,पुरुषोत्तम,राजेंद्र,अज्जु यादव एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी सिविल विभाग द्वारा दिया गया।Talab-1 (2)

बुधवारी बाजार बस्ती के अवधेश बने कॉन्टिेंटल एक्सपर्ट

0

बालको संचालित वेदांत आई.एल.एंड एफ.एस. स्किल्स स्कूल में लिया हॉस्पिटैलिटी शाखा में प्रशिक्षण।
 क्रूज लाइनर शिप में जाने की तैयारी।

कोरबा@M4S: यह मौसम है तरह-तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं का। कक्षा 12वीं के बाद कुछ बच्चे आई.आई.टी. या किसी बड़े इंजीनियरिंग संस्थान में जाने की तैयारी में है तो कुछ ऑल इंडिया पी.एम.टी. के जरिए देश के बड़े मेडिकल कॉलेज में अपनी सीट पक्की करने जी-जान से जुट गए हैं। इनसे से कई सफल हो जाएंगे। कई पीछे रह जाएंगे। कई ऐसे बच्चे भी होंगे जिनका मन पढ़ने में कभी लगा ही नहीं। जैसे-तैसे 12वीं पास कर भी लिया तो आगे की पढ़ाई के लिए कोई सोच नहीं है। समझने की जरूरत है कि जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में पीछे रह गए या 12वीं के बाद जिन्हें आगे पढ़ने में कोई रूचि नहीं है उनके लिए दुनिया खत्म नहीं हो जाती। सरकार और अनेक औद्योगिक प्रतिष्ठान विभिन्न योजनाओं के जरिए युवाओं के कौशल उन्नयन में सहयोग कर रहे हैं। इससे युवाओं को मिल रहा आत्मविश्वास उन्हें निश्चित ही नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। कैसे ? यह समझना हो तो कोरबा के बुधवारी बाजार बस्ती में रहने वाले अवधेश शर्मा की कहानी ही पढ़ लें।MNN

आज अवधेश नागपुर के एक प्रतिष्ठित पांच सितारा होटल में कॉन्टिनेंटल भोजन बनाने के एक्सपर्ट हैं। इटैलियन, मैक्सिकन, फ्यूजन, लेबनानीज़, मेडिटीरेनियन और अमेरिकन व्यंजनों में उनकी महारत है। उनकी कला के कद्रदानों की संख्या शहर में बढ़ रही है। नागपुर के ही एक अन्य पांच सितारा होटल ने उन्हें बढ़िया ऑफर दिया है। हालांकि अवधेश का लक्ष्य अब क्रूज लाइनर शिप में जाने का है जहां उनके कुछ साथी पहले ही ज्वाइन कर चुके हैं। इसलिए अब वह मुंबई शिफ्ट करना चाहते हैं। अवधेश कहते हैं – ‘‘ क्रूज लाइनर में शुरूआती सैलेरी ही 52,000 रुपए है। ’’

अवधेश में कितनी क्षमताएं हैं साल 2012 तक उन्हें खुद भी पता नहीं था। मन पढ़ने में कभी लगा ही नहीं। रामपुर के पी.डब्ल्यू.डी. स्कूल से कॉमर्स विषय में जैसे-तैसे 12वीं पास किया। घर की माली हालत भी कभी मजबूत नहीं रही। पिता अर्जुन शर्मा कारपेंटर और माता शोभा देवी गृहिणी हैं। अवधेश का एक छोटा भाई और एक बहन है। कारपेंटर संबंधी काम के छोटे-मोटे टेंडर लेकर पिता गृहस्थी की गाड़ी खींचते हैं। 12वीं के बाद अवधेश ने बिजनेस करने का सोचा। लेकिन कैसे होगा, पता नहीं था। उनका रूझान शुरू से तरह-तरह के व्यंजन पकाने में था। इसलिए होटल से संबंधित कोई कोर्स करना चाहते थे। परंतु बाहर जाने और पढ़ाई पर लगने वाला खर्च निम्न आय वर्ग वाले परिवार के लिए एक बड़ा सवाल था।

यूं ही कोरबा शहर में एक दिन घूमते उन्हें अपने किसी दोस्त से बालको संचालित वेदांत आई.एंड एफ.एस. स्किल्स स्कूल की जानकारी मिली। उन्हंे पता चला कि इस स्कूल में प्रशिक्षण, रहना-खाना, और आवागमन की व्यवस्थाएं निःशुल्क हैं। अवधेश तत्काल स्किल्स स्कूल पहुंचे और अपने मनपसंद हॉस्पिटैलिटी शाखा में पंजीयन करा लिया। वर्ष 2012 में प्रशिक्षण के बाद उन्हें रायपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में प्लेसमेंट मिला।

अवधेश बताते हैं – ‘‘ रायपुर के होटल में मैं स्टीवार्ड था। यानी ग्राहकों को भोजन परोसने का काम करता था। चूंकि मेरी रूचि खाना पकाने में थी इसलिए मैंने वहां के शेफ से दोस्ती कर ली। शेफ ने मुझे अपने साथ काम करने का मौका दिया। उन्हीं से मुझे भिलाई के एक प्रतिष्ठित होटल के बारे में पता चला जहां मैने कॉन्टिनेंटल डिपार्टमेंट में छह महीने तक काम सीखा। छह महीने प्रशिक्षण के बाद रायपुर वापस आकर मैंने एक और बड़े होटल में नौकरी की। वहां के शेफ के साथ एक साल तक कॉन्टिनेंटल भोजन पकाने और उसकी साज-सज्जा के गुर सीखे। इसके बाद मुझे एक बड़ा ऑफर नागपुर के पांच सितारा होटल का मिला।’’ अवधेश कहते हैं – ‘‘ तीन वर्षों में मैंने लगातार उन्नति की। जब भिलाई में था तब होटल व्यवसाय की भाषा में कॉमी -3 पद पर था। रायपुर में कॉमी-2 का पद मिला। फिलहाल नागपुर में कॉमी – 1 के पद पर हूं। मेरे वर्तमान पद को आम भाषा में कॉन्टिेंटल एक्सपर्ट कह सकते हैं।’’

अप्रैल, 2016 में अवधेश पासपोर्ट वेरीफिकेशन के उद्देश्य से अपने घर कोरबा पहुंचे। पासपोर्ट के बिना क्रूज लाइनर शिप में नौकरी नहीं की जा सकती। अवधेश अब अपने छोटे भाई कमलेश को भी वेदांत स्किल्स स्कूल की हॉस्पिटैलिटी शाखा में प्रशिक्षण दिलाना चाहते हैं। अवधेश बताते हैं – ‘‘बुधवारी बाजार बस्ती के मेरे सारे दोस्त आज भी पहले की तरह इधर-उधर भटक रहे हैं। परंतु मेरा परिवार मेरी नौकरी से खुश है। कभी-कभार घर वालों के लिए विशुद्ध भारतीय व्यंजन घर पर ही तैयार कर देता हूं। जिन दोस्तों को मेरे हाथ का बना खाना चखने का अवसर मिला वे सभी मेरी तारीफ करते हैं।’’ अवधेश कहते हैं – ‘‘ खुद का व्यवसाय शुरू करने की सोचता हूं। जब खूब पैसे इकट्ठे हो जाएंगे तो रेस्टोरेंट शुरू करूंगा। ’’

अवधेश की कहानी उन हजारों-लाखों युवाओं के लिए प्रेरणादायक है जिनका मन पढ़ाई में नहीं लगता परंतु कुछ अच्छा काम करना चाहता हैं। अवसर स्कूल में मिले अंकों की मोहताज नहीं होती। कुछ नया सीखने की लगन हो तो मनचाही मंजिल पाई जा सकती है।

कोरबा:हाथी का आतंक जारी, एक और ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मारा

0
 हाथी ने चार दिनों के भीतर तीन लोगों को उतारा मौत के घाट 
 हाथियों के आतंक से थर्राया कुदमुरा वन परिक्षेत्र
कोरबा@M4S: कोरबा वन मंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक ग्रामीणों की जान हाथियों के कुचलने से जा रही है। पिछले चार दिनों के भीतर हाथियों ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला। क्षेत्र में हाथियों के आतंक को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं। वन अमला हाथियों को खदेडऩे में सफल नहीं हो रहा है। तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल जा रहे ग्रामीण गजराजों का शिकार बन रहे हैं। कुदमुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिर्रा निवासी बलदेव राठिया नामक ग्रामीण स्थानीय जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे गया हुआ था। जिस पर एक दंतैल ने हमला कर दिया। हाथी ने बलदेव राठिया को कुचलकर मौत की नींद सुला दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व करतला पुलिस का दी। वन विभाग के अधिकारी व करतला पुलिस मौके पर पहुंचे और विवेचना शुरू की। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है। चार दिन पूर्व हाथियों ने कुदमुरा रेंज के कलमी टिकरा में फगनी बाई नामक महिला को पटक-पटक कर मार डाला था। इस घटना को एक दिन बिते थे कि 15 मई को पुन: श्यांग जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे गए ग्राम गुरमा निवासी रामसाय मंझवार 45 वर्ष को हाथियों ने कुचल दिया। आज पुन: क्षेत्र में तीसरी घटना को अंजाम देते हुए हाथियों ने ग्रामीण बलदेव राठिया को मौत की नींद सुला दी। हाथियों के लगातार हमले को लेकर ग्रामीण सहमे हुए हैं। कुदमुरा रेंज के गांवों में लोग अब जंगल की ओर जाने में कतराने लगे हैं।
हरा सोना ले रहा जान
वन्य परिक्षेत्रों मेंं इन दिनों तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य चल रहा है। तेंदूपत्ता यानी हरा सोना तोडऩे के लिए ग्रामीण जंगल जा रहे हैं। यहां ग्रामीण हाथियों का आसान शिकार बन रहे हैं। जंगल के बीच जाकर तेंदूपत्ता तोडऩे वाले ग्रामीणों को हाथी कुचलकर मार डाल रहा है। लगातार हो रही घटनाओं के बाद अब लोग तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए जंगल जाने में भी डरने लगे हैं। जिसके कारण तेंदूपत्ता संग्रहण में इसका असर देखने को मिला है। हाथियों की दहशत के बीच गिनती के ग्रामीण ही तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल पहुंच रहे हैं। IMG-20160515-WA0014
हाथियों को खदेड़ नहीं पा रहा विभाग
कुदमुरा वन परिक्षेत्र से हाथियों को खदेडऩे में वन अमला सफल नहीं हो रहा है। यहां तक कि वन विभाग हाथियों का लोकेशन ट्रैक तक नहीं कर पा रहा है। कुछ हाथी जहां पाली वन परिक्षेत्र से होते हुए बिलासपुर जिला के रतनपुर जंगल में डेरा डाले हुए हैं, वहीं हाथियों के एक दल के कटघोरा वन परिक्षेत्र में विचरण किए जाने की सूचना मिल रही है। वहीं करतला वन परिक्षेत्र में हाथी आतंक मचाते हुए एक के बाद एक ग्रामीणों को कुचल रहा है।
गांवों में फैला सन्नाटा
हाथियों ने ग्राम कलमी टिकरा की फगनी बाई, ग्राम गुरमा के रामसाय मंझवार व ग्राम चिर्रा के ग्रामीण बलदेव राठिया को कुचला है। इन गांवों में ग्रामीणों के चेहरे पर हाथियों का आतंक साफ देखा जा सकता है। इन घटनाओं के बाद उक्त गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। इन गांवों के अलावा आसपास के ग्रामों में भी लोग हाथियों के दहशत के बीच रहने को मजबूर हैं।
http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!