Home Blog Page 1398

वाघा बार्डर पर पाक की ओर से पत्थरबाजी, लगे भारत विरोधी नारे

0

नई दिल्ली(एजेंसी): उरी हमले के बाद भी पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का कोई मौका गंवाने से चूक नहीं रहा। रविवार को वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीयों पर पत्थरबाजी की की गई। पाकिस्तान की ओर से आई भीड़ ने भारत विरोधी नारे लगाए गए और अपशब्द भी कहे। लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।

सूत्रों का कहना है कि भारत ने इस घटना के विरोध में पाकिस्तान पक्ष से फ्लैग मीटिंग का प्रस्ताव दिया, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया। शनिवार को भी पाकिस्तान की ओर से सीमा पर इस समारोह को देखने अप्रत्याशित तौर पर हजारों लोग उमड़े थे।

बीएसएफ ने पत्थरबाजी की शिकायत पाकिस्तान अधिाकारियों से की है लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

गौरतलब है कि पीओके में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 29 सितंबर से अटारी-वाघा बॉर्डर पर ‘बीटिंग रिट्रीट’ सेरेमनी को बंद कर दिया था। इसके बाद बिना लोगों के इसे शुरू किया गया। पहले कैंसल कर दी थी। लेकिन बाद में बिना पब्लिक के कराई।

बारामूला में सैन्य कैंप पर फिदायीन हमला, सेना ने आतंकियों को घेरा

0

नई दिल्ली(एजेंसी):उरी के सैन्य शिविर पर हमले के दो हफ्ते बाद आतंकियों ने रविवार को बारामूला में सेना के कैंप को निशाना बनाया। कहा जा रहा है कि यह आत्मघाती हमला है। रात में करीब 10.30 बजे हुए इस हमले के दौरान आतंकियों ने सबसे पहले ग्रेनेड फेंके और उसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।

एएनआई के मुताबिक, आतंकियों ने शिविर से लगे पार्क के रास्ते राष्ट्रीय रायफल्स के कैंप में दाखिल होने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें देख लिया। इसके बाद इलाका ग्रेनेड और गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। लेकिन आतंकी कैंप के अंदर दाखिल होने में नाकाम रहे। आतंकियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। खबरों के अनुसार, हमले में दो जवान गोलीबारी में घायल हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय रायफल्स को घाटी में विशेष तौर पर आतंकियों से निपटने के मोर्चे पर लगाया गया है। हमले की जानकारी के बाद शीर्ष अधिकारी और अतिरिक्त सैन्य बलों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। पूरा बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने हमले की पुष्टि की
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारी गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि बारामूला से उनके पास फोन आ रहे हैं। इसमें भारी गोलीबारी की बात की जा रही है। गौरतलब है कि भारतीय सेना के जवानों ने 28 सितंबर की रात एलओसी पार कर सात आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया था और करीब 50 आतंकियों को ढेर कर दिया था।

सार्क देश सुनिश्चित करें सरजमीं का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए ना हो: नेपाल

0

काठमांडू (एजेंसी):इस्लामाबाद में होने वाला सार्क सम्मेलन को फिलहाल पाकिस्तान सरकार ने टाल दिया है और वह जल्द ही नई तारीख का ऐलान करेगा। वहीं रविवार को नेपाल ने कहा है कि सार्क सम्मेलन के लिए पाकिस्तान का पर्यावरण ‘अनुकूल नहीं है’। नेपाल का कहना है कि सार्क देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके क्षेत्रों का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवाद के लिए नहीं करना चाहिए।

मालूम हो कि भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान ने आतंकवाद के मामले में पाक पर निशाना साधते हुए सार्क सम्मेलन से किनारा कर लिया था। सार्क सम्मेलन 9-10 नवंबर को इस्लामाबाद में होना था। नेपाल ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना आरोप लगाया है कि उन्होंने इस तरह का वातावरण बनाया है जो इस सम्मेलन को आयोजित करने के लिए सही नहीं है।
नेपाल ने सभी प्रकार के आतंकवाद की कठोरता से निंदा की और स्पष्ट किया कि वह भी मजबूती से मानता है कि सार्थक क्षेत्रीय सहयोग के लिए शांति और स्थिरता का माहौल होना महत्वपूर्ण है। उसने उरी में हुए आतंकी हमले की नेपाल द्वारा की गई निंदा को भी दोहराया। नेपाल ने कहा कि 19वें सम्मेलन की अगली तारीख के लिए वह वार्ता शुरू करेगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा से लौटे नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महत ने भी सभी देशों से बातचीत कर नई तारीख पर फैसले की बात कही है।

नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण माहत ने कहा कि नेपाल 19वें सार्क सम्मेलन के आयोजन के लिए सदस्य देशों को राजी करने के लिए जरूरी कदम उठाएगा और इन देशों के साथ बातचीत करेगा।

सार्क के सदस्य देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं।

नवरात्रि में सिर्फ इस मंत्र का जाप, देगा आपको पैसा, अच्छी सेहत और सब कुछ

0

नई दिल्ली(एजेंसी):कहते हैं नवरात्रि में मां का नाम लेने भर से भक्तों के कष्ठ दूर हो जाते हैं। कहा जाता है कि नवरात्रि में कुछ विशेष मंत्रों का जाप करने से अभिष्ठ कार्य की सिद्धि होती है और पूजा का कई गुना फल मिलता है। यहां हम आपको बता रहे हैं एक मंत्र जिसका नवरात्रि के नौ दिनों या किसी एक दिन उच्चारण करने से मां प्रसन्न होती हैं और भक्त की व्याधि, रोग, पीड़ा और दरिद्रता को नकहते हैं नवरात्रि में मां का नाम लेने भर से भक्तों के कष्ठ दूर हो जाते हैं। कहा जाता है कि नवरात्रि में कुछ विशेष मंत्रों का जाप करने से अभिष्ठ कार्य की सिद्धि होती है और पूजा का कई गुना फल मिलता है। यहां हम आपको बता रहे हैं एक मंत्र जिसका नवरात्रि के नौ दिनों या किसी एक दिन उच्चारण करने से मां प्रसन्न होती हैं और भक्त की व्याधि, रोग, पीड़ा और दरिद्रता को नष्ट कर भक्त को उत्तम स्वास्थ्य और धन संपति का वरदान देती हैं।

दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो:
स्वस्थै:स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दरिद्रायदु:खभयहारिणी का त्वदन्या
सर्वोपकारकरणाय सादर्द्रचित्ता।।

मंत्र का हिन्दी अर्थ: मां दुर्गे आप स्मरण करने पर सब प्राणियों का भय हर लेती है और स्वस्थ जीवन प्रदान करती है। स्वस्थ पुरुषों द्वारा चिन्तन करने पर उनको परम कल्याणमयी बुद्धि प्रदान करती है। दुःख, दारिद्रता और भय हरने वाली हे देवी मां आपके सिवाय दूसरा कौन है जिसका चित्त, मन सभी का उपकार करने के लिए सदा ही दयार्द्र रहता हो।

ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार प्रकार इस मंत्र का जप करने वाला अपने समस्त रोग, व्याधि, जरा, पीड़ा, दुःख, दरिद्रता से मुक्ति पा जाता है। इस मंत्र का सम्पुट लगाकर नौ चंडी का पाठ घर में नवरात्रि में कराने से सभी प्रकार के कष्टों से सरलता से मुक्ति हो जाती है। माता की अत्यन्त कृपा प्राप्त होती है।ष्ट कर भक्त को उत्तम स्वास्थ्य और धन संपति का वरदान देती हैं।

दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो:
स्वस्थै:स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दरिद्रायदु:खभयहारिणी का त्वदन्या
सर्वोपकारकरणाय सादर्द्रचित्ता।।

मंत्र का हिन्दी अर्थ: मां दुर्गे आप स्मरण करने पर सब प्राणियों का भय हर लेती है और स्वस्थ जीवन प्रदान करती है। स्वस्थ पुरुषों द्वारा चिन्तन करने पर उनको परम कल्याणमयी बुद्धि प्रदान करती है। दुःख, दारिद्रता और भय हरने वाली हे देवी मां आपके सिवाय दूसरा कौन है जिसका चित्त, मन सभी का उपकार करने के लिए सदा ही दयार्द्र रहता हो।

ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार प्रकार इस मंत्र का जप करने वाला अपने समस्त रोग, व्याधि, जरा, पीड़ा, दुःख, दरिद्रता से मुक्ति पा जाता है। इस मंत्र का सम्पुट लगाकर नौ चंडी का पाठ घर में नवरात्रि में कराने से सभी प्रकार के कष्टों से सरलता से मुक्ति हो जाती है। माता की अत्यन्त कृपा प्राप्त होती है।

दादी-नानी के इन छह नुस्खों से खत्म करें दांतों में लगे कीड़े

0

नई दिल्ली(एजेंसी):बचपन से सिखाया जाता है कि दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए ताकि आपके दांत सही रहें, लेकिन कभी-कभी थोड़ी लापरवाही के चलते दांतों में कीड़े लग जाते हैं। अगर दांत में कीड़े लग जाए तो किसी भी व्यक्ति के लिए कोई भी चीज खानी मुश्किल हो जाती है। ऐसे में आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ता है जिसका उपाय होता है या तो दांत निकाला जाए या फिर वहां पर कीड़ा हटाने के बाद वहां पर फिलिंग की जाए।

लाइव हिन्दुस्तान आपको बताने जा रहा है कि दादी-नानी के नुस्खों से कैसे आप दांतों में लगे कीड़े को कैसे हटाया जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे क्योंकि ये चीजे आपकों आसानी से घर में या उसके आसपास मिल जाएंगी। दांतों से कीड़ा हटाने या उससे छुटकारा पाने के क्या है छह तरीके जानने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं….

नाम लिए बिना विराट और धवन पर कुछ ऐसे ‘भड़के’ रहाणे

0

कोलकत्ता(एजेंसी):टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कोलकाता टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद बिना नाम लिए कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन पर निशाना साधा। रहाणे ने इसके अलावा ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर भी कुछ बयान दिए।

रहाणे ने कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजी करना एक चुनौती थी लेकिन साथ ही अफसोस जताया कि वह और चेतेश्वर पुजारा अपनी साझेदारी को आगे नहीं बढ़ा सके। रहाणे ने 77 जबकि पुजारा ने 87 रन की पारी खेली जिससे भारत ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट गंवाकर 239 रन बनाए थे।

‘दूसरे सेशन में हम अच्छा खेले’
दोनों बल्लेबाजों ने तब चौथे विकेट के लिए 141 रन की अहम साझेदारी निभाई जब टीम इंडिया 46 रन के अंदर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी। रहाणे ने कहा, ‘यह कोलकाता की ठेठ पिच नहीं है। विकेट दो तरह का था। दूसरे सेशन में यह काफी उमस भरा था। यह हमारे लिए अच्छा दिन नहीं था। हमें लगा था कि विकेट काफी अच्छा होगा। आमतौर पर यह सपाट और बल्लेबाजी के लिए अच्छा होता है। इस पर तेज गेंदबाजों के लिए अच्छा था।’

‘मैं और पुजारा इस स्थिति के लिए जिम्मेदार’
रहाणे ने बल्लेबाजों पर गुस्सा निकालते हुए कहा, ‘हमारे कुछ खिलाड़ी आसानी से आउट हो गए लेकिन मेरे और पुजारा के बीच साझेदारी अहम थी। मैं और पुजारा दोषी हैं क्योंकि हम दोनों जमे हुए थे। इस भागीदारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी हमारी थी।’ रहाणे ने कहा, ‘एक बल्लेबाज को आउट करने के लिए सिर्फ एक गेंद की जरूरत होती है। लेकिन हम (दोनों) में से कोई एक सेंचुरी बनाता तो हमारी स्थिति अलग होती। मैं किसी अन्य को दोषी नहीं ठहरा रहा हूं। यह हमारी जिम्मेदारी थी।’

‘टर्निंग पिच पर डिफेंसिव होना पड़ता है’
भारत के लिए दिन को निराशाजनक करार करते हुए रहाणे ने कहा, ‘आप सेंचुरी जड़ने के बारे में नहीं सोचते। आप हालात के मुताबिक खेलते हो। शायद हम अपनी एकाग्रता खो बैठे। हमने दो अतिरिक्त विकेट गंवा दिए। पांच विकेट आदर्श होते।’ उन्होंने कहा, ‘टर्निंग पिच पर डिफेंसिव होना हमेशा अहम होता है। अगर आपका डिफेंस मजबूत है तो कोई भी आपको आउट नहीं कर सकता इसलिए हमने लंच के बाद के सेशन में इतनी मजबूती से बल्लेबाजी की। लेकिन तीसरे सेशन में हमें लगा कि यह हमारे लिए इकलौता मौका है जहां हम आजादी से स्कोर कर सकते हैं क्योंकि गेंद पुरानी थी और गेंदबाज थके थे।’ रहाणे ने कहा, ‘हमने अपना रनरेट को बढ़ाने की कोशिश की। हमने उनकी लाइन और लेंथ को परेशान करने की कोशिश की। स्पिनरों को बैकफुट पर खेलना आसान था।’

एम्स में निकली स्टाफ नर्स की 550 नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

0

नई दिल्ली(एजेंसी):जोधपुर का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) 550 स्टाफ नर्स (ग्रेड-कक) नियुक्त करेगा। इन पदों को भरने के लिए संस्थान ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक व्यक्ति 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य उपयोगी जानकारियों पर एक नजर :

कुल पद : 550 (रिक्तियों का वर्गवार विवरण)
–अनारक्षित, पद : 279
–ओबीसी, पद : 148
— एससी, पद : 82
–एसटी, पद : 41

योग्यता 
–किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से दसवीं की परीक्षा में पास हो या समकक्ष योग्यता हो।
–जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
–‘ए’ ग्रेड नर्स एंड मिडवाइफ के तौर पर पंजीकरण हो।
–कंप्यूटर एप्लिकेशन की जानकारी हो।

अगली स्लाइड पर पढ़ें मिलेगी कितनी सैलरी 

फेसबुक पर फर्जी मैसेज भेजने वाले वायरस से एेसे पाएं छुटकारा

0

नई दिल्ली(एजेंसी):इन दिनों कई लोग फेसबुक पर फर्जी मैसेज भेजने वाले वायरस के आतंक से प्रभावित हैं। इस वायरस से प्रभावित फेसबुक अकाउंट से दोस्तों को मैसेज भेजकर एक वीडियो लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। यह पहली बार नहीं है, जब फेसबुक किसी वायरस के चपेट में आया है। हालांकि कुछ बेहद सरल उपायों के जरिए इस वायरस से छुटकारा पाया जा सकता है।

इसलिए खतरनाक है वायरस
यह वायरस यूजर की जानकारी के बगैर ही उसके फेसबुक अकाउंट से दूसरे यूजर के इनबॉक्स में मैसेज भेज देता है। इस मैजेस के साथ यूजर के फेसबुक अकाउंट पर लगी फोटो नजर आती है। सामने वाला यूजर इस फोटो को देखने के लिए जैसे ही मैसेज पर क्लिक करता है, वायरस उसके अकाउंट में प्रवेश कर जाता है। इसके बाद वह यूजर उस कंप्यूटर पर अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग-आउट नहीं कर पाता है। यही नहीं, उसके अकाउंट से फर्जी मैसेज दोस्तों के इन-बॉक्स और टाइमलाइन पर भी जाने लगता है।

कंप्यूटर को प्रभावित करता है
यह वायरस यूजर के निजी फेसबुक अकाउंट के साथ-साथ उस कंप्यूटर को भी प्रभावित करता है, जिस पर साइट का इस्तेमाल किया जा रहा है। यही वजह है कि लोग उस कंप्यूटर से अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड नहीं बदल पाते हैं। यह एक खतरनाक क्रोम एक्सटेंशन के तौर पर काम करता है। ‘क्रोम एक्सटेंशन’ स्मार्टफोन एप की तरह होते हैं, जिनका इस्तेमाल कंप्यूटर पर किया जाता है। साइट पर दोस्तों के अकाउंट से आने वाले फर्जी मैसेज पर जो भी व्यक्ति क्लिक करता है, उसके सामने एक नया वेब पेज खुलता है। इस वेब पेज पर वीडियो की जगह एक खतरनाक क्रोम एक्सटेंशन मौजूद होता है। हैकर ऐसे एक्सटेंशन बनाकर चुपके से क्रोम वेबस्टोर पर अपलोड कर देते हैं। इन पर क्लिक करते ही ये बिना अनुमति के क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर के कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाते हैं।

ऐसे करें बचाव
कंप्यूटर पर खतरनाक क्रोम एक्सटेंशन की पहचान मुश्किल नहीं है। इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम की ‘सेटिंग्स’ में जाएं। यहां स्क्रीन पर बाईं ओर ऊपर की तरफ ‘हिस्ट्री’ के नीचे ‘एक्सटेंशन’ का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर कंप्यूटर में मौजूद सभी एक्सटेंशन की सूची आ जाएगी। अगर कोई ऐसा एक्सटेंशन नजर आ रहा है, जो आपने इंस्टॉल नहीं किया है तो उसके सामने दिए गए ‘डिलीट’ बटन पर क्लिक करें। संदिग्ध क्रोम एक्सटेंशन हटाने के बाद आपका अकाउंट सुरक्षित हो जाएगा। इसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड जरूर बदल दें।

एप से भी बचाव करें

यूजर फेसबुक सेटिंग खोलकर यह देख सकते हैं कि किस एप ने उनके अकाउंट से लॉग-इन कर रखा है। इन्हें हटाने के लिए ‘फेसबुक सेटिंग्स’ में जाएं। यहां नीचे की ओर ‘एप्स’ का विकल्प मिलेगा। यहां हर एप के सामने दिए गए ‘क्रॉस’ के चिह्न पर क्लिक कर उन्हें हटा दें

10वीं पास है तो करें इस नौकरी के लिए अप्लाई, वेतन 21 हजार

0

नई दिल्ली(एजेंसी):डाक विभाग अपने राजस्थान सर्कल के लिए पोस्टमैन और मेल गार्ड के कुल 75 पदों को भरेगा। भर्तियों के लिए राजस्थान सर्कल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल के कार्यालय ने आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व्यक्ति पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पोस्टमैन पद : 73 (इन पोस्टल डिविजन के लिए होंगी भर्तियां)
– सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, अजमेर, धौलपुर, कोटा, टोंक

– भिलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, ब्यावर, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू

– जयपुर सिटी, जयपुर मुफस्सिल, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, सिरोही, सीकर

मेल गार्ड, पद : 02 (आरएमएस स्टेशन डिविजन जोधुपर)
योग्यता (दोनों पदों के लिए) : दसवीं की परीक्षा में पास हो।

आयु सीमा : 20 अक्तूबर 2016 को 18 से 27 वर्ष।

मासिक वेतन : 21,700 रुपये। साथ में कुछ भत्ते भी मिलेंगे।

आवेदन और परीक्षा शुल्क : अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये। दिव्यांगों, महिलाओं, एससी और एसटी को सिर्फ 100 रुपये देने होंगे।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 20 अक्तूबर (रात 11:59 बजे तक)

कोरबा में आजादी की 70 वीं वर्षगांठ हर्षोंल्लास और उमंग के माहौल में संपन्न संसदीय सचिव लखन देवांगन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

0

शासकीय सेवा, शिक्षा की प्रतिभाओं का सम्मान हुआ
कोरबा@M4S: कोरबा में देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ उमंग और हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। संसदीय सचिव लखन देवांगन ने फुटबाल मैदान सीएसईबी कोरबा (पूर्व) में मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर परेड की सलामी ली। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक पी.टी. एवं सास्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया । समारोह में शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव  लखन देवांगन ने मुख्यमंत्री डा. रमनसिंह द्वारा जनता के नाम पे्रषित संदेश का वाचन किया। 3(3) 6(1)
कोरबा में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव  लखन देवांगन ने हजारों दर्शकों की उपस्थिति में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा हर्ष फायर किया गया और जिला पुलिस बल, सुरक्षा बल, स्काउट गाईड सिनियर जूनियर डिविजनों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। परेड कमांडरों द्वारा परेड रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री पी.दयानंद एवं पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रवण उपस्थित थे। उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर एवं अनेकता में एकता के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े। इसके बाद विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पी.टी. का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसका दर्शकों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया ओर कार्यक्रमों का आनंद लिया।
समारोह में अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया वहीं शिक्षा के क्षेत्र की प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह में शासकीय अधिकारी, कर्मचारी जिन्होंने अपने कर्तव्यों का श्रेष्ठ निर्वहन किया है, उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।8 09
मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण- समारोह में मुख्य अतिथि श्री देवांगन के करकमलों द्वारा परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
परेड में जिला पुलिस बल महिला को मिला प्रथम स्थान- परेड प्रोफेशनल में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल महिला, द्वितीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, तृतीय छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और सांत्वना पुरस्कार जिला पुलिस बल एवं ़ नगर सेना ने हासिल किया। परेड नान प्रोफेशनल सीनियर में एन.सी.सी. सिनियर विंग बालक प्रथम और एन.सी.सी. सिनियर विंग बालिका को द्वितीय स्थान प्रदान किया गया। जूनियर वर्ग में गाइड दल प्रथम, एनसीसी जूनियर विंग बालिका द्वितीय, एनसीसी जूनियर डिविजन बालक तृतीय स्थान पर रही तथा स्काउट दल को सात्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में ज्योति मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम – सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिसदी स्कूल, तृतीय स्थान गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी, और कस्तूरबा कन्या आवासीय विद्यालय कोरबा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
पी.टी.प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार प्राकृतिक विद्या निकेतन एवं लाइवलीहुड कालेज आईटीआई कोरबा और द्वितीय पुरस्कार डीडीएम पब्लिक स्कूल को दिया गया।
प्रतिभाशाली विद्यार्थी, उत्कृष्ट कर्मी भी सम्मानित- बोर्ड परीक्षा की कक्षा 12 वीं और दसवीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी समारोह में मुख्य अतिथि श्री लखन देवांगन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 12 के आयुष पाण्डेय, संध्या देवी, आदर्श कुमार साहू, स्मृति प्रधान, कक्षा दसवीं के अनुराग कौशिक, विक्रम सिंह कंवर, पूजा पटेल, दीपक कुमार सेन शामिल हैं। मुख्य समारोह में अपने कर्तव्य का निर्वहन के दौरान शहीद होने वाले पुलिस एवं सुरक्षाबलों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश  जी. के. मिश्रा,, जिला पंचायत सीईओ विलास संदीपान भोसकर, अपर कलेक्टर  ए. लकड़ा,  हिना नेताम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  तारकेश्वर पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक अग्रवाल, निगमायुक्त  अजय अग्रवाल, एसडीएम  गजेंद्र सिंह ठाकुर, बी.बी.पंचभाई, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मेश्राम, एसडीओपी  संजय महादेवा सहित अन्य विभागीय अधिकारी, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में शहरवासी पत्रकार गण उपस्थित थे

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!