Home Blog Page 1399

ओलंपिक के जुनून में 30 किमी दूर से हॉकी सीखने आ रहीं लड़कियां

0

बरेली(एजेंसी):शहर से तीस किमी दूर जादोपुर मसीत गांव की लड़कियों पर महिला हॉकी टीम ने ऐसा जादू किया कि इन्होंने ‘जादोपुर मसीत’ के नाम से अपनी टीम बना ली। अब यह लड़कियां 500 रुपये में टैंपो कर स्टेडियम में हॉकी की प्रैक्टिस करने आती हैं।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 वर्ष बाद ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। ओलंपिक के लिए टीम की घोषणा हुई तो मसीत गांव की रहने वालीं जागृति शर्मा ने हॉकी खेलने का फैसला कर डाला।

जागृति ने गांव की ही 11 और लड़कियों को भी इसके लिए तैयार कर लिया। इनमें से अधिकांश मध्यम और निम्न आर्थिक वर्ग की हैं। इन सभी का सपना है कि वे एक दिन टीम इंडिया की ड्रेस पहनकर ओलंपिक में भाग लेना है। कोच मुजाहिद अली भी पूरी शिद्दत के साथ इन खिलाड़ियों को कोचिंग देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने स्टेडियम से इन खिलाड़ियों को हॉकी भी मुहैय्या करवा दीं।

अपना टैंपो कर आती हैं लड़कियां
जागृति ने बतााया कि पिछले दिनों स्फूर्ति प्रतियोगिता हुई थी। उस दौरान हम लोग स्टेडियम में खोखो खेलने आए थे। हम लोग तो पहले ही हॉकी खेलने का मन बना चुके थे। आनन-फानन में कोच से बात कर सभी लड़कियों का एडमिशन करा
दिया। अब हम लोग अपना टैंपो करके स्टेडियम तक आते हैं। टैंपो वाले भईया एक बार का 500 रुपये किराया लेते हैं। हम लोग रोजाना लगभग 60 किमी का सफर तय करते हैं। शुरू में गांव के कुछ लोगों ने टोकाटाकी भी की। मगर हम
लोगों की हिम्मत के आगे उनकी बोलती बंद हो गई।

यह हैं टीम की खिलाड़ी
गांव से आने वाले खिलाड़ियों में इंटर में पढ़ रहीं क्रांति कुमारी, कक्षा दस में पढ़ रहीं उपासना, नीरज, क्रांति, कक्षा नौ की वीरावती, कक्षा आठ की रुपावती, अनीता देवी, राजकुमारी, पुष्पा देवी और पूजा व बीए सेकेंड ईयर की गीता शामिल हैं।

शनिवार सुबह 4:30 बजे महान फुटबॉलर पेले की मशाल से ओलंपिक होगा शुरू

0

रियो डी जिनेरो(एजेंसी):ओलंपिक काउंटडाउन ख़त्म हो गया है और शनिवार सुबह 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से इस महाआयोजन की शुरूआत हो जाएगी। महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के माराकाना स्टेडियम में ओलंपिक मशाल प्रज्ज्वलित करने के साथ ही खेलों के इतिहास के सबसे ज्यादा संकट से घिरा यह महाकुंभ शनिवार से शुरू हो जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित कुछ देशों के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि अपनी स्पर्धाओं की तैयारी के मद्देनजर उनके एथलीट माराकाना स्टेडियम में होने वाले चार घंटे के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।

समारोह के कार्यकारी निर्माता मार्को बलीच ने गुरुवार को बताया कि हमने सभी एथलीटों से सबसे शानदार पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया है। हमने समारोह के अंत में एक बड़ी एथलीट परेड और कलात्मक परेड का निर्माण किया है। रियो ओलम्पिक-2016 के उद्घाटन समारोह के लिए करीब 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च किए गए हैं, जो लंदन ओलम्पिक उद्घाटन समारोह में खर्च हुए धन का आधा है। यह पहली बार है कि किसी दक्षिण अमेरिकी देश में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

संकटों से गुजरकर
रियो ओलंपिक अगले 17 दिन चलेगा। जब 2009 में रियो ने खेलों की मेजबानी हासिल की थी तो ब्राजील को उम्मीद नहीं थी कि उसे आर्थिक मंदी के दौर, बेरोजगारी और मच्छरों से होने वाले जीका वायरस, राजनीतिक संकट, बुनियादी ढांचे में रूकावट जैसी बाधाओं से जूझना होगा। इतना ही नहीं इस दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति डेलेमा रोसेफ़ पर आयोजन में हो रही गड़बड़ियों को लेकर महाभियोग भी चला दिया गया।

नहीं बिक रहें हैं टिकट
रियो से विवादों का किस कदर नाता रहा इसका सबूत केवल इस बात से ही मिल जाता है कि इस महाकुंभ की सबसे पंसदीदा स्पर्धा पुरुष वर्ग में 100 मीटर फाइनल के अब तक 10 लाख से ज्यादा टिकट यानी कुल टिकटों के 20 फीसदी भी नहीं बिक सके हैं। डॉकयार्ड के एक कर्मचारी कालरेस रॉबर्टे ने कहा, ‘एक तरह से ओलंपिक ब्राजील के लिए अच्छे हैं जिससे हमें विकास करने में मदद मिली लेकिन देश बहुत दुखी है, हिंसा और बेराजगारी से भरा हुआ है।’ उन्होंने बताया, ‘आप अस्पताल में जाओगे तो आपको डॉक्टर या दवाई नहीं मिलेगी।’

किट के कारण भारतीय हॉकी टीम उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेगी

0

रियो डि जिनेरियो (एजेंसी):भारतीय पुरुष हॉकी टीम रियो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेगी क्योंकि उसे शनिवार को आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप बी के शुरुआती मुकाबले में आयरलैंड से भिड़ना है। हालांकि महिला टीम उद्घाटन समारोह में शिरकत करेगी।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि हमारा कल मैच है इसलिए हम खिलाड़ियों को थकाना नहीं चाहते क्योंकि यह समारोह लंबा होगा। लेकिन टीम में सूत्रों ने कहा कि टीम ने समारोह के लिए अधिकारिक किट की कमी के कारण इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

सूत्र ने कहा कि जो किट खिलाडियों को दी गई, वह ज्यादातर के लिए पूरी तरह से फिट नहीं आई। खिलाड़ियों के पास फिटिंग देखने के लिए समय नहीं था क्योंकि वे रियो काफी देर से पहुंचे थे और उन्हें दौरे के शुरुआती दिन ही किट दी गई थी।

दबंग खान ने लूलिया को दिया गिफ्ट, देखा आपने

0

नई दिल्ली(एजेंसी):बॉलीवुड दबंग सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड और रोमानियाई मॉडल लूलिया वंतूर के बारे में फिर से नई खबर आ रही हैं। जी हां, हाल ही में लूलिया ने इंस्टाग्राम पर अपना एक स्केच शेयर किया है। लूलिया ने स्केच के साथ कैप्शन लिखा, ‘(for a second try to see yourself through the eyes of a stranger, your loved one and an old friend) दूसरी बार खुद को अजनबी की नजरों से देखने की कोशिश, आपका चाहने वाला और आपका पुराना दोस्त।’

सलमान अपने पसंदीदा सलेब्रिटी और करीबी दोस्तों को पेंटिंग्स गिफ्ट करने के लिए मशहूर हैं। इस स्केच को लेकर माना जा रहा है कि लूलिया को ये पेंटिंग सलमान ने गिफ्ट की है। पेंटिंग में दिख रहे आधे सिग्नेचर भी सलमान के सिग्नेचर जैसे हैं, इससे ये अंदाजा और ज्यादा क्लियर हो गया है कि ये पेंटिंग सलमान ने ही बनाई है। इससे पहले सलमान ने करीना कपूर खान को भी एक पेंटिंग गिफ्ट की थी।

पढ़ें-लूलिया को नहीं पसंद आई इस एक्ट्रेस की सलमान से दोस्ती

बता दें कि लूलिया और सलमान की शादी की खबरें जब से आई हैं तभी से लूलिया के शादीशुदा होने की बात भी खबरों में कही जा रही थी। इन खबरों से लूलिया ने इनकार किया था। लूलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘डियर फ्रैंड्स, मैंने किसी भी अफवाह पर प्रतिक्रिया देना जरुरी नहीं समझा.. लेकिन अब मुझे लगा कि मझे साफ साफ यह कहना चाहिए कि मैंने कभी शादी नहीं की और ना ही मैं शादी का जोड़ा पहनने की जल्दी में हूं। हम सब पर भगवान की कृपा हो!’

फिलहाल सलमान अभी अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में बिजी हैं, जो 2017 में रिलीज होने वाली है।

असम: कोकराझार में उग्रवादी हमला, 14 की मौत, 20 घायल

0

कोकराझार, (एजेंसियां):असम में कोकराझार जिले के एक भीड़ भरे बाजार में आज एनडीएफबी (एस) के संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में 14 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एक हमलावर सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में मारा गया।

असम के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने बताया कि यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर बालाजान तिनिआली बाजार में जो हमला हुआ, उसके पीछे नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ बोडोलैंड (एनडीएफबी-एस) का हाथ होने का संदेह है तथा सुरक्षाबल इलाके में हमलावरों को तलाश करने में जुट गए हैं।

उन्होंने बताया कि करीब साढ़े बारह बजे उग्रवादी एक वाहन से बाजार में आए और उन्होंने गोलियां चलायी, जिससे मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गयी। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान दो घायलों ने दम तोड़ दिया।

सहाय ने बताया कि इलाके में गश्त लगा रहे सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और एक उग्रवादी मारा गया। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि संदेह है कि तीन-चार उग्रवादी इलाके में छिपे हों और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल से एके 56 और 47 सीरीज की राइफलें और गोले बरामद हुए हैं।

विजय रूपानी होंगे गुजरात के नए सीएम, नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री

0

अहमदाबाद(एजेंसी):चौंका देने वाले एक फैसले में विजय रूपानी को आज भाजपा विधायकों ने गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुन लिया। वह आनंदीबेन पटेल के उत्तराधिकारी होंगे जिन्होंने बुधवार को इस्तीफा दे दिया था।

विधायक दल की बैठक में रूपानी इस सर्वोच्च पद के लिए पसंद के रूप में उभरे। वैसे इस बात की व्यापक रूप से अटकलें थी कि कमान नितिन पटेल को सौंपी जाएगी। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित थे। बैठक के बाद नितिन गडकरी ने घोषणा की कि रूपानी गुजरात के नये मुख्यमंत्री होंगे।

रूपानी को अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी की अगुवाई करने का जिम्मा सौंपा जाएगा और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गह राज्य में पार्टी को उसके समक्ष मौजूद चुनौतियों से उबारना होगा।

आनंदीबेन पटेल ने पिछले हफ्ते फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह इस पद से हट जाना उपयुक्त समझती हैं क्योंकि वह इस साल नवंबर में 75 की हो जाएंगी। ऐसा माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने केंद्र और राज्यों के मंत्रिमंडल में मंत्रियों के लिए यह उपरी उम्र सीमा तय कर रखी है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर अंतिम फैसले के लिए शुक्रवार को ही पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श किया था।

भाजपा संसदीय बोर्ड ने दिल्ली में सोमवार को अपनी बैठक में इस्तीफा देने की आनंदीबेन पटेल की पेशकश स्वीकार कर लिया था। इससे नये मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया गति आयी।

गुजरात में लंबे समय से सत्ता में मौजूद भाजपा पटेल आरक्षण आंदोलन, उना अशांति, नगर निकाय चुनावों में पराजय जैसी कई गंभीर चुनौतियों से जूझती आ रही है। उना में दलितों की पिटाई को लेकर राज्य में दलित समुदाय आक्रोशित है। समझा जाता है कि इन प्रकरणों ने भाजपा की छवि और जनाधार को नुकसान पहुंचाया है और संभवत: यह भी वजह है कि आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा देना पड़ा।

बरसात में इन 7 तरीकों से अपने स्मार्टफोन को रखें सुरक्षित

0

नई दिल्ली(एजेंसी): बरसात में स्मार्टफोन का भीगना जाना आम बात है। अगर आपका स्मार्टफोन पानी में भीग जाता है तो ऐसे में आप कुछ सावधानियां बरतकर फोन को सुरक्षित रख सकते हैं। फोन की सुरक्षा का इंतजाम करने के लिए अपको किसी प्रकार का खर्च करने की जरूरत नहीं है, कुछ सावधानियों के माध्यम से ही इसे बचा सकते हैं।

जिप पाउच
प्लास्टिक का यह पाउच वाटरप्रूफ होता है और बेहद ही कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है। बहुत तेज बारिश के दौरान भी इस पाउच में आप अपने फोन को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं।

वाटरप्रूफ कवर
वाटरप्रूफ कवर भी फोन को बचाने के लिए बेहतर विकल्प है लेकिन कवर बहुत कम ही फोन के लिए उपलब्ध हैं। जैसे एप्पल आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी, सोनी एक्सपीरिया और एचटीसी के महंगे फोन के लिए इस तरह के कवर लिये जा सकते हैं।

ब्लूटूथ या ईयरफोन
बरसात के दौरान ब्लूटूथ और ईयरफोन का उपयोग करना आपके फ़ोन को सुरक्षित बनाता है। अधिकतर ब्लूटूथ हेडसेट कुछ हद तक वाटरप्रूफ होते हैं। ऐसे में आप थोड़े बहुत बारिश में फोन से बात भी कर सकते हैं और फोन भी सुरक्षित होगा। ब्लूटूथ या ईयरफोन का उपयोग करने के दौरान फोन आपकी जेब या बैग में होता है जो बाहर रहने से कहीं ज्यादा सुरक्षित है।

यदि फोन पानी में भीग जाए तो क्या करें?
बिना ऑन किए बैटरी निकाल दें
यदि आपके फोन में थोड़ा बहुत भी पानी चला गया तो सबसे पहले बैटरी निकाल दें। इसके बाद उसे बाहर सूखने के लिए छोड़े दें। आप फोन को बाहर थोड़ी देर धुप में रख सकते हैं लेकिन बैटरी को धुप में नहीं रखें।

हेयर ड्रायर का न करें उपयोग
फोन को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर या आग का बिल्कुल भी उपयोग न करें। फोन में काफी हल्के कंपोनेंट लगे होते हैं जो खराब हो सकते हैं।

चावल में डाल दें
यदि फोन के ऊपर थोड़ा बहुत पानी पड़ा हो तो आप उसे चावल में डालकर सुुखा सकते हैं। चावल फोन में उपलब्ध पानी को सोख लेता है। कुछ देर बाद फोन को निकाल कर पहले उसे अच्छी तरह से साफ करें और फिर ऑन करें।

चार्जर का न करें उपयोग
फोन में यदि किसी भी तरह से थोड़ा बहुत भी पानी चला गया है तो उस वक्त चार्जर का उपयोग बिल्कुल भी न करें। क्योंकि थोड़ी सी जल्दबाजी आपके फोन को पूरी तरह से खराब कर सकता है। जब पूरी तरह से आप आस्वस्थ हो जाएं कि पानी सूख गया है और फोन भली-भांति आॅन हो गया है तभी चार्जर का उपयोग करें।

इस तीज पर लगाएं 2016 की सबसे हिट मेहंदी की डिजाइन

0

मुंबई(एजेंसी):ये हैं मुहब्बतें’ की स्टार कास्ट दिव्यांका त्रिपाठी और रोहित दाहिया की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं। सबसे ज्यादा चर्चा में रही दिव्यांका की मेहंदी। वो इसलिए क्योंकि दिव्यांका की मेहंदी वाकई बहुत खास थी। मेहंदी लगाने वाली आर्टिस्ट ने मानों दिव्यांका और रोहित की हू-ब-हू तस्वीर ही हथेली पर उतार दी हो। दिव्यांका ने जिस मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर लगवाया उसे राजस्थानी डिजाइन कहते हैं। यह साल 2016 की सबसे हिट डिजाइन है। तो क्यों न इस 5 अगस्त को आने वाली तीज पर आप भी मेहंदी की कुछ खास डिजाइन लगवाएं। इस की सबसे हिट कुछ डिजाइन्स यहां दी गई हैं। राजस्थानी मेहंदी राजस्थान की महिलाएं अमूमन हर त्योहार और पर्व में पूरे हाथ की मेहंदी लगवाती हैं। यहां 2016 की सबसे लोकप्रिय कुछ राजस्थानी मेहंदी डिजाइन दी

गई है।

शादी वाली नई-नवेली दुल्हन के लिए

s18 s2

तीज के लिए मेहंदी डिजाइन

s3 पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन
इन दिनों महिलाएं पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन भी खासा पसंद कर रही हैं। आप भी अपना सकती हैं।

s4

s5 s6 s7 s8 s9 s10 s11 s12 s13 s14

??????????????????????????????????????????????
??????????????????????????????????????????????

s16 s17

रेप्ड वूमन विवाद: सलनाम बोले, मेरे कहने का गलत मतलब निकाला गया

0

मुंबई(एजेंसी):अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सुल्तान’ की सफलता का जश्न मना रहे बॉलीवुड दबंग सलमान खान को इसी फिल्म की शूटिंग के संदर्भ में दिए गए ‘रेप्ड वूमन जैसे अनुभव’ के विवादस्पद बयान के लिए कड़ी आलोचनाएं झेलनी पड़ी।

सलमान के रेप कमेंट पर बोले शाहरुख, मैं तो खुद कई गलत बयान दे चुका हूं

सलमान का कहना है कि वह जो कहते हैं उसका कुछ और भी मतलब निकाल लिया जाता है। उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें यह महसूस हुआ है कि इस विवाद से उन पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि उनके प्रशंसक अब भी उनका समर्थन कर रहे हैं?

ये हैं बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान की टॉप-11 कंट्रोवर्सीज

उन्होंने कहा, ‘नहीं। मैं ऐसा कुछ नहीं सोचता। मेरे लिए पिछली फिल्म में दिया गया मेरा प्रदर्शन मायने रखता है। यही काम करता है। यहीं से सारी चीजें शुरू हुई थीं, जब यह किस्सा खत्म हो जाएगा, तो नई चीजों की शुरुआत होगी।’

विवाद के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने इस टालते हुए कहा, ‘क्या मुझे आपको कोई ऐसा मामला देना देना चाहिए, जिस पर आप अगले दो सप्ताह तक चर्चा कर सकें। अगर मैं कुछ नहीं कहता, तो मैं नीरस हूं। देखिए, मैं आपके काम की जिम्मेदारी को समझता हूं, लेकिन अगर मैं कुछ कहता हूं तो लोगों को यह बात पसंद नहीं आएगी।’

मजेदार मुकाबला: विजेंदर को केरी होप की उम्मीद तोड़ने का भरोसा

0

नई दिल्ली(एजेंसी):भारत के मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह शनिवार को यहां डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताबी भिड़ंत के लिये वेल्श में जन्में ऑस्ट्रेलियाई केरी होप के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।विजेंदर ने पेशेवर बनने के बाद अपनी सारी छह प्रो बाउट जीती हैं, वह अपने अभी तक सबसे अनुभवी और बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भिड़ेंगे क्योंकि होप पूर्व डब्ल्यूबीसी यूरोपीय चैम्पियन हैं जिनका जीत-हार का रिकॉर्ड 23-7 है।

विजेंदर ने अधिकारिक वजन कराने के बाद कहा कि मैं मुकाबले का इंतजार नहीं कर सकता। मैं छह साल बाद दिल्ली में रिंग में उतर रहा हूं, पिछली बार राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान ही ऐसा हुआ था। मैं काफी रोमांचित हूं।

अभी तक इस 30 वर्षीय मुक्केबाज का प्रतिद्वंद्वी उनकी बराबरी नहीं कर सका है लेकिन होप काफी कड़े प्रतिद्वंद्वी साबित होंगे। होप का वजन 74.9 किग्रा है, उन्होंने कहा, मैंने कड़ी ट्रेनिंग की है और मैं देख सकता हूं कि उसने इतनी नहीं की है। इसलिये मुझे पूरा भरोसा है।

विजेंदर भिड़ंत से पहले शाब्दिक जंग में नहीं पड़ना चाहते, उन्होंने कहा, यह हम मुकाबले की रात को देखेंगे।
इस भारतीय मुक्केबाज का वजन 75.7 किग्रा रहा।

शनिवार रात होने वाली बाउट में सात अन्य अंडरकार्ड बाउट होंगी, जिसमें भारतीय मुक्केबाजी परिषद के मुक्केबाजों और थाईलैंड के दो आमंत्रित मुक्केबाजों की बाउट शामिल होंगी। इन सात में एक महिलाओं की प्रदर्शनी बाउट होगी जिसमें एम सी मैरीकॉम की अकादमी के मुक्केबाज शामिल होंगी।

त्यागराज स्टेडियम में इस मुकाबले को देखने के लिये महान खिलाड़ी, राजनेता और बॉलीवुड हस्तियां एकत्रित होंगी तथा काफी संख्या में प्रशंसक भी मौजूद होंगे। कपिल देव, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, गौतम गंभीर क्रिकेट की दुनिया से जबकि मैरीकॉम और दो बार के ओलंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार भी इस मुकाबले को देखने पहुंचेंगे।

बॉलीवुड हस्तियों में इरफान खान, रणदीप हुड्डा, नेहा धूपिया, दिलजीत दोसांज, रणविजय, बादशाह, जिम्मी शेरगिल और रघु शामिल हैं।

अन्य जानी मानी हस्तियों में हरियाणा के वित्तीय मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मति इरानी, कैलाश विजयवर्गीय, राजीव शुक्ला, बाबा रामदेव और अनिरूद्ध चौधरी शामिल हैं।

अगर विजेंदर जीत दर्ज कर लेते हैं तो विजेंदर डब्ल्यूबीओ विश्व रैंकिंग में शीर्ष 15 में पहुंच जायेंगे। उन्होंने कहा, इस जीत से मेरे लिये विश्व खिताबी बाउट के दरवाजे खुल जायेंगे, इसलिये यह मेरे लिये प्रगति ही होगी। होप ने कहा, यह बाउट मेरी जिंदगी की बड़ी चीजों के लिये दरवाजे खोल देगी।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!