Home Blog Page 118

DIWALI GIFT:संवेदना संस्था की संवेदना से दीपावली में मिली ख़ुशी पहाड़ी कोरवाओं के चेहरे में लाई मुस्कान

0

कोरबा@M4S:कोरबा में समाज सेवा का कार्य  करने वाली संवेदना संस्था ने दिवाली पर लेमरू पंचायत के सराई टिकरा, सारबहार संरक्षित आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले  पहाड़ी कोरवा के बीच पहुंच कर  दीपावली के खुशियाँ बाटी,ग्रामीण बच्चो और बड़ो को  मिठाई के पैकेट, दिया,तैल,और बाती, पटाखे, और चप्पल और कपडे, शाल का वितरण किया, संवेदना संस्था ने ग्रामीणों  को स्वास्थ्य संबंधित  जानकारी दी गई और बच्चों के लिए आंगनबाड़ी से रेडी टू एट का आहार लेने के लिए कहा गया,संवेदना  संस्था की संवेदना से गरीब आदिवासियों के चेहरे में दीपावली की खुशिया ला दी।

वेदना संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीजीत नायर ने वहां के बुजुर्ग पहाड़ी कोरवा गेंदा राम,विरन सिंग ,अंतु राम, जो की वहां पर 10 से निवासरत हैं उनसे बातचीत पर पता चला कि वहां पर तो सोलर पेनल लगा था जो की चल नहीं रहा है और प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भर गया है लेकिन घर अभी तक नहीं बना है और उसकी कोई जानकारी नहीं है श्रीजीत नायर के द्वारा वहां पर लोगों को स्वास्थ्य की जानकारी दी गई और बच्चों के लिए आंगनबाड़ी से रेडी टू एट का आहार लेने के लिए कहा गया कोई भी परेशानी होने पर उनको अपना नंबर दिया गया
उसके बाद कोरई गांव मे भी दिया तेल और मिठाई के पैकेट दिए इस कार्यक्रम को सफल बनने के लिए मिठाई पैकेट की व्यवस्था आभा नामदेव, क्रांति चंदा , पल्लवी के दवारा किया गया था एवं राज तिवारी जी के तरफ से कपडे एवं जूते चप्पल एवं आर्थिक सहयोग चट्टान सिंह, नीरज अवस्थी, दीपक कश्यप, भूपेंद्र कोठारी, अखिलेश्वर उपाध्याय,नीलम लकड़ा, भोला यादव,शोभा अनुराग, संजीव खाखा, एक और की तरफ से आर्थिक सहयोग देकर इस नेक़ काम में अपनी भागीदारी देकर कार्यक्रम को सफल बनाए हैं  इस नेक काम मे जाने वाले  सुनील वर्मा , देवा बंजारे, नीलम,विनिशा क्लाक का सहयोग रहा .

DIVIDENT STOCK: दीवाली पर बैठे-बिठाए होगी कमाई, आज दो बड़ी कंपनी दे रही डिविडेंड का तोहफा

0

नई दिल्ली(एजेंसी): देश के कई राज्यों में आज दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा। आज के दिन शेयर बाजार में सामान्य कारोबार हो रहा है। इस कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। गिरावट भरे कारोबार के बीच बाजार में लिस्टिड दो बड़ी कंपनी ने कमाई का मौका दिया है। आज दो बड़ी कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं।

NTPC ने दे रहा डिविडेंड का तोहफा

पीएसयू स्टॉक एनटीपीसी के शेयर आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने 25 फीसदी के डिविडेंड देने का एलान किया है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट (Record Date) 2 नवंबर 2024 तय किया था, लेकिन 2 नवंबर को साप्ताहिक अवकाश है और 1 नवंबर 2024 को दीवाली के मौके पर बाजार बंद है। इस कारण कंपनी के शेयर आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी 25 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड दे रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी हर शेयर पर 2.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। आज जिन शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट (Demat Account) में एनटीपीसी के शेयर (NTPC Share) होंगे उन्हें ही डिविडेंड का लाभ 

कब-कब दिया डिविडेंड

बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज (BSE) पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार एनटीपीसी ने अगस्त 2024 में 3.25 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं फरवरी में शेयरधारकों के अकाउंट में 2.25 रुपये का डिविडेंड आया। इसी तरह कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 3 रुपये का डिविडें दिया था।

शेयर का हाल
आज शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एनटीपीसी के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। 10 बजे के करीब कंपनी के शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 403.75 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।
टेक महिंद्रा डिविडेंड (Tech Mahindra Dividend)

आईटी सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा अपने स्टॉकहोल्डर को डिविडेंड का तोहफा दे रही है। कंपनी के शेयर आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रे़ कर रहे हैं। स्टॉक फाइलिंग से मिली जानकारी के अनुसार टेक महिंद्रा शेयरधारकों को 300 फीसदी का डिविडेंड दे रही है। इसका मतलब है कि 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिल रहा है।कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 नवंबर 2024 तय किया था। लेकिन, इस दिन बाजार बंद होने के कारण इनके स्टक आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयरधारकों के अकाउंट में डिविडेंड की राशि 17 नवंबर 2024 या उससे पहले आएगी।

टेक महिंद्रा डिविडेंड हिस्ट्री (Tech Mahindra Dividend History)
स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस साल जुलाई 2024 में कंपनी ने 28 रुपये का डिविडेंड दिया। साल 2023 में कंपनी ने नवंबर में 12 रुपये और जुलाई में 32 रुपये का डिविडेंड दिया।
टेक महिंद्रा शेयर (Tech Mahindra Share)
कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज टेक महिंद्रा के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,649.25 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

DIWALI PUJA SHUBH MUHURAT2024: घरों में दीपावली की पूजा के लिए क्या है मुहूर्त? ज्योतिषाचार्यों ने बताया… ऐसे करें लक्ष्मी पूजन

0
आगरा(एजेंसी): खुशियों और रोशनी के पर्व दीपोत्सव की खुशियां चारों और छाई हैं। तीसरे दिन महापर्व दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। इसको लेकर घर-घर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 

गुरुवार को सभी लोग अपने घरों को पुष्पों और रंग-बिरंगी विद्युत रश्मियों से सुसज्जित करेंगे और दिन में अपने प्रतिष्ठानों व शाम से अपने घरों पर दीप प्रज्वलित कर मां लक्ष्मी और भगवान गणेशजी को विराजमान कर उनकी आराधना करेंगे। घरों में लक्ष्मी-गणेशजी के पूजन के लिए शाम 6:27 बजे से लेकर 8:23 बजे तक का मुहूर्त शुभ है। 

सभी घर रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगा रहे हैं। गुरुवार को सुबह घरों और मंदिरों को पुष्प मालाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसके बाद लकड़ी की चौकी सजाकर लक्ष्मी और गणेशजी की मूर्ति स्थापित कर उनकी आराधना की जाएगी। महिलाएं तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। 

बाजार से मूर्तियों, खील-बताशों, खिलौनों, पूजा सामग्री आदि की खरीदारी हो चुकी है। बच्चों के साथ बड़ों ने भी नए वस्त्र खरीदे हैं, जिन्हें गुरुवार को पहनकर दीपावली पर पूजन किया जाएगा। घरों में भगवान को अर्पित करने के लिए विशेष मिष्ठान्न तैयार किए जाते रहे।
दीपावली पूजन 31 अक्टूबर की रात करना शुभ

ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रेश कौशिक ने बताया कि दीपावली पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है। इस वर्ष अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:12 बजे प्रारंभ हो रही है। दीपावली पर रात्रि में दीपदान किया जाता है।

अमावस्या तिथि की रात्रि 31 अक्टूबर को पड़ेगी, इसलिए दीपावली पर्व मनाना शुभ होगा। अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:12 बजे प्रारंभ होगी और एक नवंबर को शाम 5:32 बजे संपन्न होगी।

अमावस्या तिथि में एक नवंबर को सूर्यास्त शाम 5:32 बजे हो रहा है, जबकि अमावस्या तिथि सूर्यास्त से पूर्व 5:13 पर संपन्न होगी और 5:13 बजे से प्रतिपदा लग जाएगी इसलिए रात्रि में विद्यमान होने के आधार पर दीपावली पूजन 31 अक्टूबर की रात करना शुभ होगा।

ऐसे करें दीपावली पर लक्ष्मी पूजन

ज्योतिषाचार्य यशोवर्धन पाठक ने बताया कि दीपावली की शाम लक्ष्मी पूजन के लिए ईशान कोण या उत्तर दिशा सर्वोत्तम मानी जाती है। पूजा के स्थान की साफ-सफाई कर स्वास्तिक बनाएं। एक कटोरी में चावल रखें। लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें।

साथ में गणेशजी, कुबेरजी को भी विराजमान करें। मूर्ति पर गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें। उन्हें पुष्प, धूप, दीप, अक्षत और दक्षिणा चढ़ाएं और हल्दी और रोली से तिलक कर चावल अर्पित करें। पूजा के बाद भोग और प्रसाद चढ़ाएं। अंत में लक्ष्मीजी को छोड़कर सभी देवताओं की आरती उतारें। इसके बाद पूरे घर और मुख्य द्वार पर दीप प्रज्वलित करें।

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया

0

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज  जशपुर जिले के बगिया सीएम कार्यालय में देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने देश के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल अपनी देशभक्ति, दृढ़ इच्छाशक्ति और साहस के लिए जाने जाते थे। देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अग्रणी भूमिका थी। इस मौके पर विधायक गोमती साय भी मौजूद रहीं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्र भारत के नवनिर्माण में सरदार पटेल जी की अविस्मरणीय भूमिका को देखते हुए उनकी स्मृति और सम्मान में प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय एकता किसी भी देश की शक्ति और विकास का मूल स्तंभ होती है। भारत विविधताओं का देश है, जहां हर क्षेत्र की अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि एकजुट होकर अपने प्रदेश और  देश की प्रगति में अपना योगदान दें।

स्तन कैंसर जागरुकता माह: कैंसर का शीघ्र पता लगाने और पूर्वाग्रह मुक्त सम्वाद का चैम्पियन बना वेदांता का बालको मेडिकल सेंटर

0

 

कोरबा@M4S:इस साल का अभियान ’शर्म छोड़ो, गाँठों पे बोलो’ स्तन की सेहत हेतु सक्रिय कदम उठाने को प्रेरित कर रहा है तथा जांच, पहुंच एवं विशेषज्ञों के ज्ञान द्वारा समुदायों के बीच बातचीत के द्वार खोल रहा है

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर 2024: भारत के अग्रणी कैंसर अस्पतालों में से एक वेदांता के बालको मेडिकल सेंटर ने स्तन कैंसर जागरुकता माह के दौरान व्यापक जागरुकता अभियान “शर्म छोड़ो, गाँठों पे बोलो” चलाया। जिसका लक्ष्य था स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाना तथा इस मर्ज से जुड़े कलंक को हटाना। इस पहल के तहत बीएमसी ने कई कार्यक्रम आयोजित किए जैसे स्वास्थ्य जांच, बाईक रैली, निशुल्क मैमोग्राफी स्क्रीनिंग व शैक्षिक पॉडकास्ट ताकी इस रोग का समय रहते पता लगाया जा सके और समुदाय के लोगों में इस विषय पर जागरुकता बढ़े। स्तन कैंसर जागरुकता माह के दौरान बीएमसी ने इस पर ध्यान केन्द्रित किया की जनता को इस बारे में शिक्षित किया जाए और इसकी रोकथाम व जांच हेतु सक्रिय उपायों को प्रोत्साहन दिया जाए।

इस पूरे महीने बीएमसी ने निशुल्क मैमोग्राफी जांच की सुविधा प्रदान की ताकी महिलाओं को इस बीमारी के बारे में सचेत किया जाए और समय रहते पता लगाने की निवारक जांच को बढ़ावा दिया जाए। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में बीएमसी की मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन ने आसपास के गांवों में 45 वर्ष से अधिक की महिलाओं के लिए जांच शिविर आयोजित किए। इन शिविरों ने नियमित जांच की अहमियत को समझाया और स्वयं स्तन परीक्षण सिखाया जिससे महिलाओं ने सक्रिय स्तन स्वास्थ्य के महत्व को जाना।

समुदाय को और अधिक इस अभियान से जोड़ने के लिए ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस बाइक रैली निकाली गई जिसमें 10 बाइकिंग समूहों ने हिस्सा लिया, जिनमें 270 के लगभग राइडर थे, तत्पश्चात् वृक्षारोपण किया गया जो आशा एवं वृद्धि का प्रतीक बना; इस प्रकार समुदाय ने स्तन कैंसर जागरुकता को सहयोग देने तथा सभी के लिए एक स्वास्थ्यकर भविष्य पोषित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। बीएमसी ने इन गतिविधियों को सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित किया, जहां इस अभियान की मुख्य झलकियां, एक जागरुकता हिंडोला और विशेषज्ञों के वीडियो साझा किए गए।

बालको मेडिकल सेंटर के प्रयासों को रेखांकित करते हुए बीएमसी की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भावना सिरोही ने कहा, ’’स्तन कैंसर जागरुकता माह स्तन स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा निगरानी, वक्त पर हस्तक्षेप और खुली बातचीत को बढ़ाने का बेहद अहम समय है। ’शर्म छोड़ो, गाँठों पे बोलो’ के साथ हमारा लक्ष्य है स्तन स्वास्थ्य के आसपास चुप्पी को तोड़ना, महिलाओं को शुरुआती लक्षणों को पहचानने के काबिल बनाना और बिना संकोच के कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करना। खुली चर्चा को बढ़ावा देकर और जांच उन तक पहुंचा कर हमारा इरादा है समुदायों को यह समझने में मदद करना कि वक्त पर स्तन कैंसर का पता लगाकर जीवन बचाया जा सकता है और स्तन कैंसर से प्रभावित महिलाओं के उपचार परिणाम बेहतर होते हैं।’’

इस शिक्षा को व्यापक स्तर पर फैलाने के लिए डॉ भावना सिरोही ने स्तन कैंसर जागरुकता के महत्व पर पॉडकास्ट चर्चा में भी हिस्सा लिया। उन्होंने बीएमसी कर्मचारियों को टाउनहॉल चर्चा में शामिल किया, जहां उन्होंने मरीजों व परिवारों को सपोर्टिव केयर देने में उनकी भूमिका के बारे में बात की। गुलाबी कपड़े पहने कर्मचारियों ने इस मुद्दे पर अपना समर्थन प्रदर्शित किया तथा अर्थपूर्ण चर्चाओं में शिरकत की जो इस पर केन्द्रित थी कि उनके मुख्य कार्य के अलावा वे जागरुकता एवं रोगी सहयोग में किस प्रकार योगदान कर सकते हैं।

2018 में अपनी स्थापना के बाद से वेदांता एल्यूमिनियम का अत्याधुनिक कैंसर उपचार केन्द्र भारती ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में एक राष्ट्रीय लीडर की पहचान बना चुका है। दुनिया में स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर है, हर साल इसके 23 लाख नए मामले सामने आते हैं, ऐसे में बीएमसी की पहलकदमियां जागरुकता बढ़ाने और समुदाय को साथ जोड़ने में बेहद अहम हैं। हैल्थ स्क्रीनिंग कैम्पों ने महिला कर्मचारियों एवं ग्रामीण महिलाओं को बड़े महत्व की सेवाएं दी हैं जबकि बाइक रैली कैंसर के विरुद्ध लड़ाई में एकता का प्रतीक बनी। ज्ञानवर्धक शैक्षिक सामग्री के माध्यम से बीएमसी ने लोगों को रोकथाम व उपचार के विकल्पों की जानकारी देकर उन्हें सशक्त किया और सम्पूर्ण कैंसर केयर हेतु अपनी प्रतिबद्धता को पुनः पुख्ता किया।

इन सब पहलकदमियों ने न केवल बीमारी के बारे में सामुदायिक बातचीत को सुदृढ़ किया बल्कि लोगों को अपनी सेहत को प्राथमिकता देने हेतु सशक्त भी किया। ज्ञान एवं सहयोग के माहौल को बढ़ावा देकर बीएमसी स्तन कैंसर के खिलाफ महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, प्रत्येक को उनकी खुद की स्वास्थ्य यात्रा में एक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

HAPPY DIWALI: दुर्लभ शिववास और प्रीति योग में मनाई जाएगी दीवाली, नोट करें पूजा का सही समय

0

नई दिल्ली(एजेंसी):ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 31 अक्टूबर को दीवाली है। यह पर्व हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि समुद्र मंथन के समय धन की देवी मां लक्ष्मी अवतरित हुई थीं। इससे पूर्व ऋषि दुर्वासा के श्राप के चलते स्वर्ग लक्ष्मी विहीन हो गया था। धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त दुखों से मुक्ति मिलती है। इस शुभ अवसर पर साधक भक्ति भाव से लक्ष्मी-गणेश जी की उपासना करते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो दीवाली (Diwali 2024) पर दुर्लभ शिववास योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में लक्ष्मी जी की आराधना करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होगी। आइए जानते हैं

शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और 01 नवंबर को संध्याकाल 06 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 31 अक्टूबर को दीवाली मनाई जाएगी। 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ समय संध्याकाल 05 बजकर 36 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 51 मिनट तक है। इस समय में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं।

प्रीति योग

कार्तिक अमावस्या यानी दीवाली पर प्रीति योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण प्रातः काल 09 बजकर 52 मिनट से हो रहा है। वहीं, समापन 1 नवंबर को 10 बजकर 41 मिनट पर होगा। ज्योतिष प्रीति योग को शुभ मानते हैं। इस योग में मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक के सकल मनोरथ सिद्ध होंगे।

शिववास योग

दीवाली के शुभ अवसर पर दुर्लभ शिववास योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी। इस समय में भगवान शिव कैलाश पर मां गौरी के साथ रहेंगे। इस समय में भगवान शिव का अभिषेक कर सकते हैं। दीवाली पर चित्रा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है।

पंचांग 

सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 28 मिनट पर

 

सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 46 मिनट पर

 

चंद्रोदय- सुबह 06 बजकर 09 मिनट पर

 

चंद्रास्त- दोपहर 04 बजकर 49 मिनट पर

 

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 49 मिनट से 05 बजकर 41 मिनट तक

 

विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 39 मिनट तक

 

गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 36 मिनट से 06 बजकर 02 मिनट तक

 

विशेष लेख : पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर ले रहा नया रूप एडवेंचर इको-टूरिज्म को दिया जा रहा बढ़ावा

0

नूतन सिदार, सहायक संचालक

रायपुर: मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के सार्थक पहल से जशपुर जिला पर्यटन के क्षेत्र में नया रूप ले रहा है। इसके साथ ही व्यापक स्तर पर एडवेंचर और इको-टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही विगत दिवसों में मायली नेचर कैंप में सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकार की पहली बैठक आयोजित किए है।
छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला सुंदर वादियों और नदी पहाड़ झरना से परिपूर्ण खूबसूरत और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों में से एक है अब जिला तेजी से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। यहां के घने जंगल, पर्वतीय क्षेत्र, और अनोखी आदिवासी संस्कृति ने जशपुर को एक विशेष पहचान दिलाई है।  जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। जहां विगत दिवस 4 दिवसीय देश देखा में जम्बूरी उत्सव का आयोजन किया गया है। जहां बड़ी संख्या में युवाओं ने यहां पर्यटन का आनंद लिया नजदीक से जशपुर की लोकल संस्कृति परम्परा और कर्मा नृत्य का अनुभव जाना। पर्यटकों को रोमांचक अनुभव प्रदान करना है, बल्कि उन्हें जशपुर की प्राकृतिक और सांस्कृतिक संपदा से भी जोड़ना है।


जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। उनका उद्देश्य एक ऐसा पर्यटन मॉडल तैयार करना है, जो न केवल पर्यटकों के लिए रोमांचक हो, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को भी बनाए रखे पर्यटन को प्रकृति के करीब पहुंचाने का प्रयास किया है। प्राकृतिक संपदा जैसे घने जंगलों, पहाड़ियों और जल संसाधनों को भी पर्यटकों के अनुभव का हिस्सा बनाया है, जिससे न केवल पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव मिलता है, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी रोजगार मिलता है।


जशपुर की जैव विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य के करीब लाना है। इसके तहत पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियाँ जैसे, बर्ड वॉचिंग, और प्राकृतिक स्थल भ्रमण आयोजित किए जाते हैं। इन गतिविधियों से पर्यटकों को पर्यावरणीय स्थिरता का भी ज्ञान मिलता है।


एडवेंचर टूरिज्म
रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, और नदी के किनारे कैंपिंग जैसी गतिविधियाँ पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव साबित होती हैं। जशपुर के प्राकृतिक परिदृश्य में आयोजित इन गतिविधियों के जरिए पर्यटक न केवल जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता को देख सकते हैं, बल्कि साहसिक खेलों का आनंद भी ले सकते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करने के लिए अनुभवात्मक पर्यटन का प्रारूप तैयार किया है। पर्यटक यहां स्थानीय व्यंजनों का स्वाद, आदिवासी कला और शिल्प वर्कशॉप्स, और पारंपरिक नृत्य-संगीत का आनंद ले सकते हैं।


स्थानीय समुदाय की भागीदारी और योगदान
स्थानीय समुदाय को रोजगार के अवसर प्रदान कर, सामुदायिक विकास में अपना योगदान दिया है। स्थानीय गाइड्स, शिल्पकार, और  साथ जुड़कर न केवल अपने परिवार की सहायता कर रहे हैं बल्कि जशपुर की सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित कर रहे हैं। इसका  उद्देश्य केवल पर्यटकों को आकर्षित करना नहीं है, बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति को जीवित रखना भी है।
जिला प्रशासन स्थानीय कलाकारों के हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को उनके स्टोर पर प्रदर्शित करता है, जिससे स्थानीय शिल्पकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का मंच मिलता है। साथ ही, यह स्थानीय उत्पादों का उपयोग करके किसानों और शिल्पकारों को आर्थिक समर्थन प्रदान कर रहा है।


भविष्य की योजनाएँ और नवाचार
आने वाले पाँच वर्षों में  योजना है कि जशपुर को छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाया जाए, जहां पर्यटक प्रकृति, रोमांच, और संस्कृति का अनूठा अनुभव प्राप्त कर सकें। पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए, कार्यक्रमों में इको-फ्रेंडली दृष्टिकोण को शामिल कर रहा है।

रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दीपावली की दी शुभकामनाएं

0

रायपुर@M4S:राज्यपाल रमेन डेका से आज यहां राजभवन में मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने मुलाकात कर दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल श्री डेका ने भी उन्हें दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

रायपुर:वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं

0

रायपुर@M4S:वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दीपावली की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। इस दौरान मंत्री श्री देवांगन ने सभी की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की है। उन्होंने सुख, समृद्धि और संपन्नता के प्रतीक दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा कि माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख समृद्धि, शांति एवं आरोग्य का संचार हो।
उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व मर्यादा, सत्य एवं सद्भावना का भी संदेश देता है। दीपावली का पर्व बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। दीपावली का यह पर्व हम सबके जीवन को प्रकाशमय करे इसकी भी उन्होंने कामना की है।

1 नवंबर को जिला मुख्यालय एवं प्रमुख नगरों में किया जाएगा दीप प्रज्जवलन जिले वासियों से भी अपने घरों में दीप प्रज्जवलन करने का किया गया आग्रह

0
Colorful clay diya lamps with flowers on purple background

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर 2024 को सभी जिला मुख्यालयों एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले वासियों से राज्य स्थापना दिवस पर अपने घरों में दीप प्रज्जवलन करने हेतु आग्रह किया गया है।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!