Home Blog Page 117

डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन आडिटोरियम परिसर में होगा राज्योत्सव का आयोजन मंत्री  लखनलाल देवांगन होंगे मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी गायक  सुनील सोनी सहित अन्य कलाकार देंगे प्रस्तुति कलेक्टर-एसपी ने किया आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

0

 

कोरबा@M4S: जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का आयोजन शहर के डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन आडिटोरियम परिसर घण्टाघर चौक में 5 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  लखनलाल देवांगन,उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। जिसमें स्थानीय कलाकारों को मौका दिए जाने के साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक  सुनील सोनी,अंतरराष्ट्रीय कथक कलाकार  प्रीति चंद्रा,अश्विक साव द्वारा कथक, पार्थ यादव द्वारा तबला, अनीश म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा सुगम संगीत प्रस्तुति दी जायेगी।


आज कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर अजीत वसन्त और पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ  दिनेश कुमार नाग, एडिशनल एसपी  यूबीएस चौहान, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए मंच पर अतिथियों की बैठक व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, विभागीय स्टॉल, लाइट एवं साउंड व्यवस्था, आमनागरिको के आवागमन, बेरिकेडिंग, पार्किंग स्थल, कलाकारों के लिए आवश्यक व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के स्थानीय कलाकारों को भी अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्यस्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में रंगोली बनाने, दीप जलाने के संबंध में भी निर्देशित किया। कलेक्टर ने एसडीएम कोरबा  सरोज महिलांगे को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश तथा कलाकारों के रुकने एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। एसपी द्वारा पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में निर्देशित किया गया। यहाँ विभागीय स्टालों के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।

VIDEO:पाली तहसील कार्यालय के बाबू ने की युवती से छेड़छाड़ मारपीट जुर्म दर्ज,पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार

0

कोरबा@M4S:कोरबा जिले के पाली तहसील कार्यालय, में सहायक ग्रेड 03 के पद पर पदस्थ, हाउसिंग बोर्ड कलोनी केराझरिया ब्लॉक H-1 (06) थाना पाली के निवासी देवेन्द्र कुमार तम्बोली के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट व युवती से छेड़छाड़ के मामले में गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी शेष है जिसके लिए पुलिस प्रयासरत है। गिरफ्तारी के अभाव में पीड़ित परिवार भयभीत बताया जा रहा है।
पीड़िता की 31अक्टूबर को दी गई लिखित शिकायत पर दर्ज FIR के मुताबिक पाली तहसील में पदस्थ देवेन्द्र कुमार तंबोली के द्वारा दिनांक 30/10/2024 रात्रि 10 बजे प्रार्थिया के घर में आकर उससे गाली-गलौज किया गया और कमर को गलत (नीयत) तरीके से छुआ गया तथा इसका विरोध करने पर मां एवं बहन को जान से मारने की एवं मकान खाली कराने की धमकी दी गई। उसके हरकत से हम(प्रार्थिया) भयभीत व डरे सहमे हुए हैं। युवती की रिपोर्ट पर देवेन्द्र कुमार तम्बोली के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं 296, 333, 351(2), 74 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

बाबू की रिपोर्ट पर युवती के विरुद्ध जुर्म दर्ज

इसी तरह देवेन्द्र कुमार तम्बोली की रिपोर्ट पर युवती के विरुद्ध धारा 296, 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। देवेन्द्र की रिपोर्ट है कि दिनांक 30.10.2024 को रात्रि 10 बजे करीबन युवती व उसके परिवार के द्वारा हमारी बनाई हुई रंगोली को मिटा देने और मना करने पर गालियां दी एवं से मारने की धमकी दी गई।किसी से जान से मरवा देने, छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसा देने की बात कही गई।

छात्रा ने वीडियो जारी कर न्याय की लगाई गुहार

 

BIG BREAKING:डबरी में गिरी स्कार्पियो, डोर लॉक होने से हुई 6 लोगो की मौत एक घायल

0

बलरामपुर@M4S:इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के राजपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पानी से भरे डबरी में गिर पड़ी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। मृतकों में एक ही परिवार के 4 लोगों ने दम तोड़ा है।

जानकारी के मुताबिक राजपुर-कुसमी मार्ग पर ग्राम लडुवा के पास हादसा हुआ है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो शाम 8.30 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डबरी में जा घुसी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने डबरी में डूबे स्कॉर्पियो को JCB की मदद से बाहर निकाला। इसके बाद राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो के दरवाजा लॉक हो गए थे, जिससे लोग बाहर नहीं निकल पाए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी स्कॉर्पियो सवार कुसमी क्षेत्र के लरिमा से सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। मृतकों में एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं। हादसे में चालक बालेश्वर प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

दीपका-हरदीबाजार बायपास मार्ग, हादसों का बना ब्लैक स्पॉट टेलर बाइक में हुआ भिड़ंत, बाइक सवार का गंभीर हालत में उपचार जारी 

0

 

SECL की है जिम्मेदारी, लापरवाह प्रबंधन नही है परवाह: संतोष चौहान प्रदेश अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन)

कोरबा@M4S:एसईसीएल गेवरा दीपका कोलफील्ड लिमिटेड क्षेत्र के अंतर्गत दीपका से हरदीबाजार बायपास मार्ग को संघर्षों से नया सड़क निर्माण किया गया है इस सड़क से 24 घंटे एसईसीएल की कोयला खदानों से सैकड़ो की संख्या में कोयला गाड़ियों से कोल ट्रांसपोर्टिंग ट्रांसपोर्टरों व ट्रक मालिकों द्वारा किया जाता है साथी इस मार्ग से काफी संख्या में प्रतिदिन अपनी रोजमर्रा के लिए आम नागरिकों का आना-जाना रहता है जबकि इस सड़क का सुरक्षा व्यवस्था, पानी छिड़काव व देखरेख एसईसीएल गेवरा दीपका प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है प्रबंधन अपने जिम्मेदारी को पूरा करने में असफल साबित हो रही है नहीं पानी छिड़काव, ना स्ट्रीट लाइट, छोटे गाड़ियों के डिवाइडर के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है दीपका हरदीबाजार बायपास मार्ग में इसका जीता जागता उदाहरण सैकड़ो की तादात में घटनाएं-दुर्घटनाएं हो चुकी है हाल ही में बलवंत सिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम सिंघिया कटघोरा ब्लॉक का रहने वाला युवक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया गंभीर हालत में नेहरू शताब्दी गेवरा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने बलवंत सिंह की हालात बहुत नाजुक बताया गया है अभी भी ट्रीटमेंट जारी है पीड़ित के परिवार स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और एसईसीएल प्रबंधन की व्यवस्था से नाराज व आक्रोशित हैं ।

छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहां कि एसईसीएल गेवरा दीपका के प्रबंधन सड़क की व्यवस्थाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है अपने कोयला व खनन विस्तार को ज्यादा अहमियत दे रही है क्षेत्र के आम नागरिकों के साथ एसईसीएल प्रबंधकों की रवैया ठीक नहीं है अगर अपनी जिम्मेदारी और जवाबदारी को बखूबी अच्छे से वहन व निभाती तो ऐसे सड़क हादसे नहीं होते ना तो सड़कों पर छोटे गाड़ियों का ढंग से डिवाइडर का व्यवस्था है ना ही पानी छिड़काव का कोई उत्तम व्यवस्था कर पाए हैं उन्होंने कहा कि एसईसीएल प्रबंधन बाईपास सड़क के लिए लाखों का टेंडर जारी करते हैं लेकिन सड़कों पर सिर्फ पानी छिड़काव के नाम पर खानापूर्ति ही कागजातों में हो जाते है और सड़कों पर धूल के गुब्बारे खाने के लिए आम नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ती है धूल के गुब्बारे के कारण सामने से आने वाले टेलर गाड़ियां दिखाई नहीं देते जिसके कारण दुर्घटनाओं की घटनाएं हो जाती है चौहान ने आगे कहा कि प्रबंधन के द्वारा स्ट्रीट लाइट का भी टेंडर किया जाता है रात के समय आने जाने वाले राहगीरों को अंधेरे के कारण घटना की संभावना बनी होती है ये सब व्यवस्था की जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन सही तरीके से काम करती तो सड़क हादसों में कमी आती बलवंत सिंह के साथ घटना एसईसीएल प्रबंधन की नाकामी से हुई है उनके परिवार के साथ संवेदना है ऐसी व्यवस्था के खिलाफ छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी ।

श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा निविदा सफाई कर्मियों के साथ मनाई गई दीपावली मण्डल द्वारा 252 कर्मियों को किया गया सम्मानित

0

 

बिलासपुर@M4S: तुलसी उद्यान, नेहरू शताब्दी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा  पूनम मिश्रा ने निविदा के अंतर्गत कार्य कर रहे सभी 252 श्रमवीर – वीरांगनाओं के साथ कुछ अनमोल पल बिताए। यह दिन सभी निविदा कर्मियों के लिए एक उत्सव का दिन था, और कार्यक्रम का माहौल उत्साह, अपनत्व और सद्भावना से परिपूर्ण था।

श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा  पूनम मिश्रा,कंपनी की प्रथम महिला अपने सभी सहयोगियों के साथ निविदा कर्मियों के श्रम का सम्मान करने और उनके प्रति आभार प्रकट करने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित थीं। उन्होंने सभी निविदा कर्मियों को दीपोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें एक छोटी भेंट – डिनर सेट, दिया-बाती और मिठाई के साथ सम्मानित किया। यह भेंट उनके अथक परिश्रम और सेवाओं के प्रति मंडल की कृतज्ञता को दर्शाती है।

इस अवसर श्रीमती मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि निविदा कर्मी हमारे वृहत एसईसीएल परिवार को पूर्णता देते हैं और उनके इस महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए वे सदैव मंडल की ओर से कृतज्ञ रहेंगी। उन्होने सभी निविदा कर्मियों के योगदान की सराहना की और उन्हें प्रदूषण रहित एवं सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश दिया।

इस सम्मान और स्नेह से सभी निविदा कर्मी अत्यंत प्रसन्न और उत्साहित दिखाई दिए।

कोरबा का गुण्डा बदमाश के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट व जिला बदर की कार्यवाही बदमाश द्वारा अवैध नशीली टेबलेट की जा रही थी बिक्री आरोपी से कुल 510 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट किया गया जप्त

0

कोरबा@M4S:कोरबा पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  यू. बी. एस. चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर कोरबा जिला में दीपावली पर्व व अगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा, कबाड़ व निगरानी गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी को कड़ी कार्यवाही करने की निर्देश दिए गए हैं।

इसी तारतम्य में दिनांक 30.10. 2024 को थाना कोतवाली प्रभारी उ0नि० नागेश तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा जरिए मुखबीर सूचना मिला कि मोतीसागर पारा निवासी विजय सारथी जो थाना कोतवाली कोरबा का निगरानी गुण्डा बदमाश है जिसके खिलाफ थाना कोतवाली व जिला के अन्य थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज है जिसके खिलाफ जिला दण्डाधिकारी  कोरबा के द्वारा पूर्व में अप्रैल 2024 में जिला बदर की कार्यवाही जिला कोरबा तथा सरहदी जिला बिलासपुर, जांजगीर, सक्ति, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही जिले क्षेत्र से 01 वर्ष की अवधि के लिये बाहर चले जाने और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति के इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नही करने के संबंध में आदेश किया गया था। जिस पर आरोपी द्वारा आदेश का उल्लंघन कर लुक छिप कर रहना पाया गया तथा आरोपी दिनांक घटना को अपने कब्जे में अधिक मात्रा में प्रतिबंधित दवाई टेबलेट रखकर एवं घर के बाहर रेत के बोरी में छिपाकर बिक्री कर रहा है। कि सूचना पर थाना व सायबर सेल की संयुक्त टीम तथा हमराह स्टाफ व गवाहो के तत्काल टीम बनाकर रवाना किया गया जो
घटनास्थल मोतीसागर पारा पहुंचकर घेराबंदी किये जो आरोपी विजय सारथी मौके पर अपने घर के सामने उपस्थित मिला। जिसका जेब फूला हुआ था । जिसका तलाशी लेने पर पॉकिट में नशीली प्रतिबंधित टेबलेट Alprazolam Tablets IP 0-5 mg का 510 नग कीमती लगभग 1224 रू. बरामद हुई जिसे समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर पृथक-पृथक नारकोटिक एक्ट व जिला बदर के तहत कार्यवाही करते हुये दोनो अपराधों में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। अवैध कारोबार करने वाले व गुण्डा बदमाशों के उपर थाना कोतवाली कोरबा की कार्यवाही सतत जारी रहेगी ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभार उप निरी0 नागेश तिवारी नेतृत्व में सउनि रामकृष्ण आदित्य, सायबर सेल प्रभारी उनि अजय सोनवानी हमराह स्टाफ प्रआर० राजेश कंवर, प्रआर० गुनाराम सिन्हा, आर०आलोक टोप्पो म0आर 827 रिन्की चन्द्रा, 119 आलिसा टोप्पो की विशेष सराहनीय भूमिका रही ।

आज जिला मुख्यालय व प्रमुख नगरों में किया जाएगा दीप प्रज्जवलन जिले वासियों से भी अपने घरों में दीप प्रज्जवलन करने का किया गया आग्रह

0

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर आज को सभी जिला मुख्यालयों और  प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन किया जाएगा, कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले वासियों से राज्य स्थापना दिवस पर अपने घरों में दीप प्रज्जवलन करने हेतु आग्रह किया गया है।

दीपका थाना क्षेत्र के देवगांव में नॉन ट्रेड सीमेंट की खरीदी बिक्री करते 9 गिरफ्तार

0

कोरबा@M4S:दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगांव स्थित जेट वर्क कंपनी के बेचिग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट की चोरी का मामला सामने आया है। यह प्लांट जेट वर्क कंपनी से पेटी ठेका में लिए यश कंस्ट्रक्शन (डिंपल सिंगला) द्वारा संचालित किया जा रहा है कंपनी रेलवे लाइन के बीच में आने वाली पुल, पुलियां का निर्माण कर रही है। प्लांट के सुपरवाइजर बालेंद्र सिंह, साइड इंचार्ज भूपेंद्र सूर्यवंशी और साइड इंजीनियर सनी कुमार भूमिका संदिग्ध थी।

घटना 30 अक्टूबर 2024 की रात की है जब प्लांट में 600 बैग सीमेंट लोड किया जा रहा था, इस दौरान सूचना मिली कि प्लांट के पास लगे गांव देवगांव में सीमेंट बेचने का प्रयास किया जा रहा है कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीमेंट की गिनती कराई गई जिसमें 400 बोरी सीमेंट अल्ट्राटेक के ओपीसी 43 ग्रेड गायब पाया गया इस चोरी हुए सीमेंट की कीमत लगभग 1लाख 80हजार रुपए बताई जा रही है ।
चोरी के मामले की पुलिस में की गई शिकायत
नेटवर्क कंपनी के स्टोर ऑफिसर संकेत गुरु ने दीपका थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें सुपरवाइजर बालेंद्र सिंह, साइड इंचार्ज भूपेंद्र सूर्यवंशी और साइड इंजीनियर सनी कुमार पर संदेह जताते हुए चोरी की सूचना दीपका थानें में की, पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू कर दी।

शिकायत पर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी 09 आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है इस कार्यवाही में 2 ट्रैक्टर और चोरी गए 400 बैक सीमेंट बरामद कर ली गई है जिसे नॉन ट्रेड सीमेंट बताया गया है

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच की जा रही है पुलिस की सतर्कता और तत्परता से प्लांट से चोरी हुए सीमेंट और अन्य सामग्री को बरामद कर लिया गया है दीपका पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) और 3(5)के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

VIDEO:कोरबा पुलिस ने कुछ अलग मनाई दीपावली अपनों से दूर रह रहे वृद्धजनों के पैर छूकर लिए आशीर्वाद गुलाब फूल,मिठाई और उपहार दे कर बाटी खुशियाँ

0

कोरबा@M4S:कोरबा जिला पुलिस ने हसदेव नदी के तट में संचालित प्रशांति वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी। एस पी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयभान सिंह चौहान,  सीएसपी भूषण एक्का व दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक ने मां सर्वमङ्गला मंदिर परिसर स्थित प्रशांति वृद्धाश्रम पहुंचकर  वृद्धजनों से आशीर्वाद लिया।वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस की ओर से एएसपी ने समस्त वृद्धजनों को बधाई दी।


वृद्धजनों ने एएसपी व सीएसपी को गुलाब का फूल भेंट किया तो दोनों पुलिस अधिकारियों ने उन सभी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और आत्मीयता से गले भी लगाया।इसके पश्चात सभी वृद्धजनों को दीपावली का उपहार भेंट किया गया।

उनसे चर्चा कर हाल जानते हुए जरूरतों के बारे में भी समझा गया।इस दौरान कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा सर्वमंगला पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी एएसआई विभव तिवारी व स्टाफ, वृद्धाश्रम के केयर टेकर सहित अन्य संबंधित लोग भी उपस्थित रहे तथा व्यवस्था में सहयोग किया।

दीपावली के अवसर पर वृद्धाश्रम को भी विद्युत झालरों से सजाया गया और वृद्धजनों ने शाम को यहां दिए जलाकर दीपोत्सव मनाया गया।

दीपावली के अवसर पर कोरबा पुलिस ने साइबर स्कैम से बचने के लिए जारी की एडवाइज़री सजग कोरबा के तहत त्यौहार को सावधानी से मनाने की गई अपील

0

कोरबा@M4S:कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा की जनता को दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए उनसे अपील की सभी ये त्यौहार सावधानी और सतर्कता से मनाए और साइबर स्कैम से बचे।

इस अवसर पर कोरबा पुलिस के द्वारा पम्फलेट जारी कर सभी से इसको पालन करने का आग्रह किया।

सावधानियाँ-
1)अनजान मैसेज, कॉल /वीडियो कॉल का रिप्लाई ना करें।

2)कॉल पर किसी के कहने से ही पैसे ट्रान्सफर ना करें।

3)अपना यूजर नेम, पासवर्ड किसी से शेयर ना करें।

4)कॉलर को अपने फोन पर आए ओटीपी की जानकारी बिल्कुल ना दें।

5)कॉल पर कोई डराने की कोशिश करे तो बिल्कुल ना डरें।

6)अनजान कॉलर के साथ पर्सनल व फाइनेंशियल जानकारी शेयर ना करे।

7)अनजान नंबर से आए लिंक्स को कभी क्लिक ना करें।

8)अनजान व्यक्ति के कहने से किसी भी एप्प को डाउनलोड न करें।

9)ऐप्प या वेबसाइट्स की विश्वसनीयता की जांच करें।

पुलिस के द्वारा अपील की गई कि कोई भी साइबर अपराध होने पर तत्काल 1930 नंबर पर कॉल करे या https://cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर रिपोर्ट करें।एवं नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क करें।

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!