कोरबा@M4s:कोरबा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मंच गया,जब एक युवती एस पी से शिकायत करने पहुंची थी,उसने एस पी कार्यालय परिसर स्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास ज़हर सेवन कर लिया,युवती को ज़हर सेवन की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया,आननफानन में पुलिस कर्मी युवती को पुलिस वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,कुछ दिन पहले उसके पति ने कोर्ट परिसर में तीन तलाक मामला सामने आया था, दरअसल पीड़ित महिला मध्यप्रदेश के सतना रहने वाली है,उसने १० साल पहले उसका निक़ाह कोरबा के पथर्रीपारा निवासी मो.शेख़ नियाज़ से हुआ था,उसका पति पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के मदनपुर शासकीय स्कूल में शिक्षक है,शादी के बाद दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर रहा था,महिला की पति के ख़िलाफ़ दहेज़ प्रताड़ना का केस दर्ज हुआ,केस का फ़ैसला २३ अगस्त को कोर्ट में हुआ,इसमें पति बरी हो गया,पीड़िता फैसले की नकल लेने जिला न्यायालय के नकल शाखा पहुंची थी,आवेदन देते समय उसका पति वहा पंहुचा दोनों के बीच बातचीत हुई,कोर्ट परिसर में ही तीन तलाक देता हु बोलते हुए तलाक तलाक तलाक कहा दिया था,पति ने कहा की इससे पहले भी समाज की बैठक में पहले ही लिखित तलाक दे चूका है,रामपुर मामला दर्ज़ कर शिकायत पर कार्यवाई की बात कही थी लेकिन अब तक कोई कार्यवाई नहीं होने से परेशान युवती ने एस पी कार्यालय में ये आत्मघाती क़दम उठाया, डॉक्टर अनुसार युवती की हालत खतरे से बाहर है ,