कोरबा@M4S: कोरबा सतनामी कल्याण समिति का आभार व्यक्त करने शेषराज हरबंश पामगढ़ के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस के द्वारा आभार रैली को लेकर कल शाम 7 बजे सतनाम प्रांगण में आगमन हुआ।
गुरु के दरबार में मत्था टेक अपनी यात्रा की शुरुआत करने के लिए कल शाम 7 बजे उन्होंने सतनामी समाज स्थित सतनाम प्रांगण में आगमन हुआ। उन्होंने बताया की चुनाव के दौरान उनके जीत में कोरबा सतनामी कल्याण समिति के लोगों ने बहुत मदद किया था। पामगढ़ के विधायक शेषराज हरबंश ने गुरु के जैतखाम की पूजा अर्चना कर अपने आभार कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव में समाज के लोगो ने मुझे मार्गदर्शन किया।
चुनाव जीतकर मैं सभी लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए निकली हूं। मुझे कोरबा से समाज के लोगों ने बहुत सहयोग किया है इसलिए मैं गुरु के आशिर्वाद के साथ समाज के लोगों को मिलकर प्रत्यक्ष रूप से आभार व्यक्त कर रही हुं। मैं सतनामी समाज की बेटी और बहु बनी। आज मुझे गर्व है अपने समाज को लेकर लेकिन हमे अपने समाज से ही लडऩा है तो हम आगे कैसे बढ़ेंगे। सभी अपने ही भाई बहन है, हमे उनसे ही लडऩा है तो हम आगे कैसे बढ़ेंगे। इसको हमे समझना होगा। हम सुनना बंद कर देंगे समाज के बारे में लोग बोलना बंद कर देंगे। हम सुनते है इसलिए लोग बोलते है। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष यू आर महिलांगे, सचिव जीएल बंजारे,जेपी कोशले,संतदास दिवाकर, एडी जोशी, एसआर अंचल, नारायण लाल कुर्रे,लाखन डहरिया, प्रो.डा.प्यारेलाल आदिले, सुनील पाटले, मनीराम जांगड़े, उपाध्यक्ष विजय दिवाकर,त्रिवेंद्र आदिले,सत्येंद्र डहरिया, ए डी जोशी, बी के टंडन, ललित राम बाघमारे, टीआर कुर्रे, संगीता जांगड़े, सीमा कुर्रे,श्याम बाई खुटे,दीपक टंडन,दीप्ति कोश्ले,विजय आनंद,नीलिमा बंजारे, नरेन्द्र कुमार रात्रे,अश्वनी पाटले, आरडी भारद्वाज सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।