OMG:ट्रेन से केरल से सफ़र कर पहुंचा दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन वाईन स्नेक कोरबा

- Advertisement -

कोरबा@M4S:अब तक आपने लोगों को ही ट्रेन में सफर करते देखा और सुना होगा, लेकिन हम कहें कि एक सांप केरल से ट्रेन में यात्रा करते केरल से कोरबा पहुंच गया तो आप शायद विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है। केरल के यशवंतपुर से कोरबा के बीच चलने वाली यशवंतपुर में एक्सप्रेस में अति दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन वाईन स्नैक कोरबा पहुंच गया।

ट्रेन के एक बोगी में सांप की मौजूदगी से यात्रियों के बीच हडक़ंप मच गया। यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। तत्काल मदद के लिए सर्पमित्रों को फोन किया गया। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र राजू बर्मन ने सांप का रेस्क्यु किया तब जाकर यात्रियों के साथ ही रेल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!