West Bengal HS 12th Topper List 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड बारहवीं में 89.25% पास, यहां देखें टॉपर लिस्ट

- Advertisement -

West Bengal HS Topper List 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड आज नतीजों का एलान करने के साथ-साथ जल्द ही पास प्रतिशत और टॉपर लिस्ट की भी घोषणा करेगा। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर उपल्ब्ध कराए जाएंगे। स्टूडेंट्स पोर्टल पर रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज जारी हो गया है। बोर्ड ने नतीजों का एलान कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है।परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर नतीजों को चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना परिणाम जागरण एजुकेशन पोर्टल, JagranJosh.com पर भी देख सकेंगे। वहीं, परीक्षा में 89.25% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, लड़कियों का पास प्रतिशत 86% रहा है और लड़कों का पास प्रतिशत 91.68% रहा है।

West Bengal HS Result 2023: ये हैं टॉपर

Subharangshu Sardar ने 12वीं कक्षा में 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। उन्होंने 496 अंक प्राप्त किए हैं। सुषमा खान और अबू समा (495 अंक या 99 प्रतिशत) हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, Chandrabindu Maity, श्रेया मल्लिक और Piyali Das ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान पर रहे हैं।  वहीं, परिणाम के मौके पर अगर पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं में कुल 97.69 प्रतिशत रहा था।

WBCHSE West Bengal Board HS Result Topper List 2023: ये हैं पिछले साल के टॉपर 

रैंक 1 – अदिशा देबशर्मा और दिनहता सोनी, दोनो के 498 अंक यानि 99.6 फीसदी

रैंक 2 – सयंदीप सामन्ता, 497 अंक (99.4 फीसदी )

रैंक 3 – चार स्टूडेंट्स, 496 अंक (99.2 फीसदी)

25 मई 2023 राशिफल: आज ही जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!