राशिफल 26 जुलाई: मिथुन राशि वालों की सुख-सम्‍पदा में होगी वृद्धि, धनु राशि वालों को मिल सकता है राजनीतिक लाभ, देखें सभी राशियों के बारे में

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति-शु्क्र वृषभ राशि में हैं। राहु और बुध मिथुन राशि में हैं। कन्‍या में चंद्रमा का गोचर चल रहा है। धनु राशि में गुरु और केतु हैं। मकर राशि में शनि हैं। मीन राशि में मंगल का गोचर चल रहा है। शनि और शनि और गुरु दोनों ही वक्री गति से चल रहे हैं। स्‍वग्रही होने के बाद भी चूंकि ये वक्री गति से चल रहे हैं क्‍योंकि सबसे बड़े दो ग्रह हैं उनकी जो सकारात्‍मकता या बल है वो जनमानस को नहीं मिल रहा है। बुध भी राहु के साथ हैं, बुध और राहु में मित्रता है इसलिए इस संक्रमण का उतना कोई खराब फल नहीं है लेकिन फिर भी यह सावधानी बरतने वाला समय है।

राशिफल-

मेष-स्थिति सही कही जाएगी। इम्‍यून सिस्‍टम थोड़ा डाउन रहेगा क्‍योंकि आपका लग्‍नेश द्वादश भाव में है लेकिन खराब स्थिति नहीं है। मंगल सही चल रहे हैं। मित्रक्षेत्री हैं लेकिन मेष से द्वादश होने के कारण वह थोड़ी कमजोर स्थिति में कहे जाएंगे। आप रोग,ऋण, शत्रु पर भारी पड़ेंगे। किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है। थोड़ा डिस्‍टर्ब जरूर हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति भी सुधार की ओर है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से थोड़ा मध्‍यम समय कहा जाएगा। कुल मिलाकर आप अच्‍छे चल रहे हैं। कोई समस्‍या वाली बात नहीं है। धैर्यपूर्वक चलें।सूर्यदेव को जल देते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें। ईश्‍वर अच्‍छा करेंगे।

वृषभ-भावनाओं में बहकर निर्णय ले सकते हैं। इस पर ध्‍यान दें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। अर्थशास्‍त्र का अध्‍ययन करने वालों, अर्थशास्त्रियों काउंसलिंग के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, व्‍यापार मध्‍यम गति से चल रहा है। प्रेम की स्थिति निश्चित दूरी के साथ सही चल रही है। कुल मिलाकर आप बेहतर दिख रहे हैं। गणेश जी की वंदना करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का योग बनेगा। भौतिक सुख-सम्‍पदा में बढ़ोत्‍तरी होगी। घर में कोलाहल मचा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में दूरी बनी हुई है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे आप आगे चल रहे हैं। पीली वस्‍तुओं का दान करते रहें। गणेश जी की वंदना करते रहें
कर्क-पराक्रम आपका साथ देगा। आगे बढ़ रहे हैं। सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। मित्रों और भाइयों का साथ मिल रहा है। प्रेम की स्थिति सुधार की ओर है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। कुल मिलाकर अच्‍छा कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। लाल वस्‍तु को पास रखें। हनुमान जी की अराधना करते रहें।

सिंह-वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखें। हरी वस्‍तु पास रखें। कोशिश करें कि जुबान अनियंत्रित न हो। अपनों से न उलझें। सूर्यदेव को जल दें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। व्‍यापार मध्‍यम है। प्रेम भी मध्‍यम गति से चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-नायक-नायिका की तरह चमकते हुए दिख रहे हैं। निरंतर अच्‍छे की ओर बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार पहले से सुधार की ओर है। प्रेम की स्थिति भी धीरे-धीरे चलती रहेगी। रुक-रुक कर सारी चीजें सही होती रहेंगे। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

तुला-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। धनागम होता रहेगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से अच्‍छे की तरफ है। व्‍यापार ठीक ठाक है। प्रेम की स्थिति भी सही चलती रहेगी। नीली वस्‍तु पास रखें। पीली वस्‍तु दान करें।

वृश्चिक-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप अच्‍छे चल रहे है। काली वस्‍तु का दान करें। हनुमान जी को प्रणाम करें।

धनु-स्थिति ठीक-ठाक चल रही है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। राजनीतिक लाभ के अवसर आपको मिलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से थोड़ा बेहतर अनुभव करेंगे। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है। थोड़ा बेहतर की ओर आप बढ़ रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-भाग्‍यवश कुछ काम सुधरेगा आपका। विपरीत परिस्थितियों पर आप विजय पा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यवसाय की स्थिति अच्‍छी चल रही है। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

कुंभ-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। अक्रामक होकर कोई नया निर्णय न लें। अपनी सोच पर काबू रखें। जो चल रहा है चलने दें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब मध्‍यम है। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-स्थिति सही कही जाएगी। प्रेम अच्‍छा चल रहा है। जीवनसाथी के साथ नजदीकियां बढ़ रही हैं। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य बस मध्‍यम है। बाकी हर दृष्टिकोण से पहले से बेहतर जा रहे हैं आप। पीली वस्‍तु पास रखें। हरी वस्‍तु का दान करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!