केवल 2,000 रुपये में खरीदें नया लैपटॉप, Flipkart पर मिल रहा है गजब ऑफर

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):नया लैपटॉप खरीदना चाहें तो जेब ढीली करनी ही पड़ती है लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहे ऑफर के साथ केवल 2,000 रुपये में लैपटॉप खरीदा जा सकता है। इतनी कम कीमत में अच्छा एंड्रॉयड फोन भी नहीं मिलता लेकिन खास डील के साथ दमदार फीचर्स वाला लैपटॉप खरीदने का विकल्प मिल रहा है। आइए इस डील और ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

फ्लिपकार्ट पर मिल रहे खास ऑफर्स के साथ केवल 2,000 रुपये में नया लैपटॉप खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपके पास कोई पुराना लैपटॉप होना जरूरी है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहें। यानी की सबसे बड़े डिस्काउंट का फायदा आपको एक्सचेंज डिस्काउंट के तौर पर मिल रहा है। यह डिस्काउंट Asus Chromebook Celeron Dual Core पर दिया जा रहा है।

ग्राहकों को Asus Chromebook Celeron Dual Core लैपटॉप बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका फ्लिपकार्ट डील में मिल रहा है। इस क्रोमबुक की कीमत 22,990 रुपये है लेकिन इसपर 17 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। अभी डिस्काउंट के साथ यह लैपटॉप 18,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।

अगर इस लैपटॉप को खरीदते वक्त एक्सचेंज करने के लिए आपके पास पुराना डिवाइस है तो फ्लिपकार्ट पूरे 17,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। अगर इस डिस्काउंट का पूरा फायदा मिलता है तो नए लैपटॉप की कीमत 18,990 रुपये के बजाय महज 1,990 रुपये रह जाएगी। ध्यान रहे, एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलने वाला फायदा पुराने लैपटॉप के मॉडल और स्थिति पर निर्भर करता है।

ऐसे हैं आसुस क्रोमबुक लैपटॉप के फीचर्स
Asus Chromebook में 11.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है और इसका वजन केवल 1kg है। 4GB रैम के अलावा इसमें 32GB EMMC इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और यह ChromeOS के साथ आता है। डिवाइस में Intel Celeron Dual Core प्रोसेसर दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए 1 USB टाइप-A और एक USB टाइप-C पोर्ट के अलावा माइक्रोSD कार्ड रीडर भी दिया गया है। इसमें WiFi 5 और ब्लूटूथ v4.0 कनेक्टिविटी दी गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!