स्कूल बस में आग लगने से मचा हड़कंप,बाल बाल बचे स्कूली बच्चे

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में जैन पब्लिक स्कूल की  बस में आग लगने से हड़कंप  मच गया, स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को छोड़ने छुरी व कटघोरा की तरफ जा रही थी तभी छुरीकला  मुख्य मार्ग पर हादसा हो गया। बस में आग लगते ही उसमें सवार बच्चों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। कोरबा-कटघोरा मार्ग पर नगर पंचायत छुरीकला  के पास उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब एक स्कूल बस में अचानक लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप अपना लिया और वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गई। शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगने कर बात कही जा रही है। कोरबा के ग्राम गोढ़ी में संचालित जैन पब्लिक स्कूल की यह बस करीब आधा दर्जन छात्रों को लेकर छूरीकला और कटघोरा के लिए निकली हुई थी। रास्ते में वाहन का टायर पंक्चर हो गया था जिसे बनवाने के लिए चालक ने वाहन को मुख्य मार्ग पर खड़ा किया था। इसी बीच उसमें आग लग गई। बस से धुआं उठता देख छात्रों ने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!