सोते हुए व्यक्ति को उठाकर ही मानेंगे ये 4 अलार्म एप

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):रोजाना सोने से पहले आप दूसरे दिन सुबह-सुबह पार्क में घूमने का प्लान बनाते हैं और तय समय पर उठने के लिए फोन में अलार्म भी लगाते हैं मगर फोन में प्रीलोडेड अलार्म नींद से जगाने में असफल रहते हैं। ऐसे में कुछ खास अलार्म एप का उपयोग कर सकते हैं जो आपको उठाने के बाद ही बंद होंगे। इन्हें बंद करने के लिए आपको तेजी से चिल्लाना होगा या फिर किसी पहेली को हल करना है।

शेक इट अलार्म (एप डाउनलोड करने के लिए इस पर क्लिक करें)

इसके नाम से पता चलता है कि इस एप को इस्तेमाल करने के लिए फोन को ‘शेक’ यानी हिलाना पड़ता है। इस एप के अलार्म को बंद करने के लिए फोन को जोर से हिलाना पड़ेगा तभी यह बंद होगा। अगर आप नींद में हैं तो आप फोन को तेजी से शायद न हिला पाएं। इसलिए जब आपकी नींद खुलेगी तभी आप फोन को तेजी से हिला पाएंगे, वरना इस एप का अलार्म बजता रहेगा। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। हिलाने के अलावा आप ‘टैपिंग’ का विकल्प भी सेट कर सकते हैं। ‘टैपिंग’ को ऑन करने के बाद अलार्म को बंद करने के लिए फोन की डिस्प्ले पर बार-बार टच करना होता है। यह एप 16 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

आई कान्ट वेक अप (एप डाउनलोड करने के लिए इस पर क्लिक करें)

एंड्रॉयड स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध इस एप्लीकेशन में आठ प्रकार के टास्क दिए गए हैं जो अलार्म को बंद करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। अलार्म ऑन होने के बाद अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आपको उस टास्क को पूरा करना होगा जिसे आपने अलार्म सेट करते वक्त भरा था, नहीं तो अलार्म बजता रहेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपने अलार्म सेट करते समय गणित का सवाल सेट किया था तब आपको गणित के सवाल का जवाब देना होगा। उसके बाद ही यह अलार्म बंद होगा। इन टास्क को पूरा करने के चक्कर में आपकी नींद टूट जाएगी और आप बिस्तर से निकलकर पार्क या खेतों में घूमने के लिए जा सकेंगे।

मिमिकर अलार्म  (एप डाउनलोड करने के लिए इस पर क्लिक करें)
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का यह अलार्म एप, हसमुख चेहरे की सेल्फी लेने के बाद ही बंद होता है। इसमें सेल्फी लेते समय आपको खुशी के हाव-भाव व्यक्त करने होंगे। अगर सेल्फी लेते समय आपके चेहरे पर खुशी नहीं दिखाई देगी तो इस एप्लीकेशन का अलार्म ऑफ नहीं होगा। इसे माइक्रोसॉफ्ट ने गेराज प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया है। यह एप स्नूज करने के बाद भी बंद नहीं होता है। स्नूज करने पर इसमें एक संगीत बजता है जिसे आप सेट कर सकते हैं। स्नूज के दौरान आप एमपी-3 फॉर्मेट का गीत भी सेट कर सकते हैं।

वेकर : वेक अप विद कूल वॉयस  (एप डाउनलोड करने के लिए इस पर क्लिक करें)
आप चाहते हैं कि किसी व्यक्ति विशेष की आवाज सुनकर अपनी सुबह की शुरुआत करें तो आप इसके लिए आप ‘वेकअप’ एप को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमें आप किसी की भी आवाज को अलार्म वॉयस में बदल कर उसे सेट कर सकते हैं। वह आवाज आपकी माता-पिता, भाई-बहन या किसी मित्र की भी हो सकती है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!