सरकार ने जारी की उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग, देखें लिस्ट

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):सरकार ने पहली बार देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है। आईआईएम बेंगलोर को देश का सर्वोत्तम प्रबंधन संस्थान दर्ज किया गया है। जबकि आईआईटी मद्रास सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थान और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को बेस्ट यूनिवर्सिटी का रेंक मिला है। इसी प्रकार मनिपाल कालेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस को टॉप फार्मेसी कालेज घोषित किया गया है।

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने यहां एक समारोह में इन संस्थानों के प्रमुखों को रेंकिग के प्रमाण पत्र जारी किए। हाल में सुर्खियों में रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और हैदराबाद विश्वविद्यालय भी टॉप-5 विश्वविद्यालयों में शामिल हैं। जेएनयू को तीसरा और हैदराबाद विवि को चौथा रेंक मिला है।

दरसअल, विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पहला रेंक इंडियन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलोर और दूसरा रेंक इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई को मिला है। लेकिन ये दोनों डीम्ड विवि हैं। इस प्रकार यदि वास्तव में देखा जाए तो जेएनयू का रेंक नंबर एक और हैदराबाद का नंबर दो बनता है।

आईआईटी कानुपर दो श्रेणियों में टॉप टेन में शामिल-इंजीनियरिंग कालेजों की सूची में आईआईटी कानपुर टॉप टेन में पांचवे नंबर पर रहा। जबकि मैनेजमेंट कालेजों की रैंकिंग में भी आईआईटी कानपुर टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा। मैनेजमेंट श्रेणी में वह नौवें स्थान पर रहा है। आईआईटी में मैनेजमेंट स्टडीज का भी सेंटर है। कानपुर एकमात्र आईआईट है जो दो श्रेणियों में टॉप टेन में स्थान पा गया।

टॉप टेन में निजी संस्थानों ने भी बाजी मारी-चार श्रेणियों में जारी टाप टेन रेंकिग में कई निजी संस्थानों ने भी बाजी मारी है। मसलन, फार्मेसी में नंबर-1 पर निजी संस्था मनिपाल का कालेज आगे रहा है। जबकि दिल्ली का जामिया हमदर्द कालेज तीसरे, निरमा विवि का इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी अहमदाबाद पांचवें, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मिसरा, झारखंड सातवें तथा अमता स्कूल ऑफ फार्मेसी कोच्चि आठवें स्थान पर रहा। मैनेजमेंट कालेजों में दिल्ली स्थित इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट सातवें पायदान पर रहा। इसी प्रकार विश्वविद्यालयों की रेंकिग में बिट्स पिलानी नवें स्थान पर रहा।
लखनऊ-पटना के संस्थान भी टॉप टेन में-मैनेजमेंट कालेजों की रेंकिग में आईआईएम लखनऊ चौथे नंबर पर रहा। जबकि इंजीनियरिंग कालेजों की रैंकिंग में आईआईटी पटना दसवें पायदान पर रहा। इसी प्रकार विश्वविद्यालयों की रेंकिग में दिल्ली विवि छठे, बीएचयू सातवें तथा अलीगढ़ मुस्लिम विवि दसवें स्थान पर रहे।

देश के टॉप 25 इंजीनियरिंग कालेज
आईआईटी मद्रास
आईआईटी बांबे
आईआईटी खडगपुर
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी कानपुर
आईआईटी रुड़की
आईआईटी हैदराबाद
आइआईटी गांधीनगर
आईआईटी रोपड़
आईआईटी पटना
आईआईटी गुवाहाटी
आईआईटी त्रिची
वीआईटी वेल्लोर
आईआईटी बीएचयू
एसवी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सूरत
आईआईटी इंदौर
बीआईटी रांची
वीएनआईटी नागपुर
एनआईटी राउरकेला
आईआईटी मंडी
कालेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक
मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद
पीएसजी कालेज ऑफ टेक्नोलॉजी कोयंबटूर
आईआईटी जोधपुर

टॉप 25 मैनेजमेंट कालेज
आईआईएम बेंगलोर
आईआईएम अहमदाबाद
आईआईएम कोलकात्ता
आईआईएम लखनऊ
आईआईएम उदयपुर
आईआईएम कोझिकोड
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दिल्ली
आईआईएफएम भोपाल
आईआईटी कानपुर
आईआईएम इंदौर
मैनेजमेंड डवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुड़गांव
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कोलकात्ता
एक्सएलआरआई जमशेदपुर
आईआईएम त्रिची
टी. स्कूल ऑफ मैजेनमेंट मदुरई
एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई
वीआईटी वेल्लोर
आईआईएम रायपुर
आईआईएम रोहतक
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट शिलांग
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट काशीपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैजेनमेंट ग्वालियर
फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट दिल्ली
लालबहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
बीआईटी रांची

टॉप 25 विश्वविद्यालय
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलोर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई
जेएनयू दिल्ली
हैदराबाद विवि
तेजपुर विवि
दिल्ली विवि
बीएचयू
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी त्रिवेन्द्रम
बिट्स पिलानी
अमुवि
विश्व भारत कोलकात्ता
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
पांडिचेरी यूनिवर्सिटी
भारतीयार यूनिवर्सिटी कोयंबटूर
नेहू शिलांग
किंग जार्ज यूनिवर्सिटी लखनऊ
होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट मुंबई
जामिया हमदर्द दिल्ली
अमृता विद्यापीठ कोयंबटूर
गोआ यूनिवर्सिटी
इंद्रप्रस्थ विवि दिल्ली
गुवाहाटी यूनिवर्सिटी
ट्रिपल आईटी हैदराबाद
गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार
गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर
—–
टॉप 25 फार्मेसी कालेज
मनिपाल कालेज ऑफ फार्मेसी, कर्नाटक
यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट फार्मास्युटिकल साइंसेज
जामिया हमदर्द
पूना कालेज ऑफ फार्मसी
इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मसी, निरमा विवि, अहमदाबाद
बांबे कालेज ऑफ फार्मेसी
बिट्स मिसरा
अमृता स्कूल ऑफ फार्मसी, कोच्चि
जेएसएस कालेज ऑफ फार्मेसी तमिलनाडु
जेएसएस कालेज ऑफ फार्मेसी मैसूर
पीएसजी कालेज ऑफ फार्मेसी कोयंबटूर
एलएम कालेज ऑफ फार्मेसी, अहमदाबाद
अल-अमीन कालेज ऑफ फार्मेसी बेंगलोर
आरसी पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च महाराष्ट्र
इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज गुलबर्गा
यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज वारंगल
चिटकारा कालेज ऑफ फार्मेसी पंजाब
एनजीएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्टुटिकल साइंसेज मंगलोर
स्कूल ऑफ फार्मेसी सोलन
राघवेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च आंप्र
एसईटी कालेज ऑफ फार्मेसी धारवाड़
यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी रायपुर
गोआ कालेज ऑफ फार्मेसी
एचआर पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्टुटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, श्रीपुर महाराष्ट्र
भारतीय विद्यापीठ कालेज ऑफ फार्मेसी कोल्हापुर

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!