राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार:राष्ट्रपति के हाथो सम्मानित हुई कोरबा की शिक्षिका सीमा चतुर्वेदी 

- Advertisement -

नई दिल्ली@M4S:शिक्षा में नवाचार के लिए कोरबा जिले की  शिक्षिका सीमा चतुर्वेदी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार  शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह  में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने   प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से किया सम्मानित किया,हम आपको बता दे  पिछले 25 वर्ष से बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में उत्कृष्ट योगदान दे रहीं सीमा शासकीय माध्यमिक शाला स्याहीमुड़ी में हेडमास्टर का दायित्व निभा रहीं हैं, एमएससी जूलॉजी और  एमए समाजशास्त्र की डिग्री ले चुकीं सीमा ने इस मुकाम तक पहुंचने उन्होंने अपने 25 साल के शिक्षकीय कार्य में दिया गया योगदान, सामुदायिक सहभागिता, नवाचार, कबाड़ से जुगाड़ से खेल-खेल में शिक्षा के अनेक अनुकरणीय मार्ग सुझाए। उनके पढ़ाए कई बच्चे राज्य और  राष्ट्रीय स्तर में पहुंचकर जिले का मान बढ़ाया। इनोवेटिव आइडिया और लो कॉस्ट टीचिंग स्किल में पहले भी वे नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं,   

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!