बिलासपुर@M4S:बिलासपुर-झारसुगड़ा सेक्सन में मशीन के द्वारा 23 सितम्बर को 4 घंटे का आवश्यक रख-रखाव का कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगड़ा सेक्सन के डाउन लाइन में मशीनों के साथ-साथ अन्य आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु 23 सितम्बर को 4 घंटे का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरूप उपरोक्त दिनांक को कुछ सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है। 23 सितम्बर को रद्द होने वाली गाडिय़ां -गाड़ी संख्या 58214-58213 बिलासपुर-टिटलागढ.बिलासपुर पैसेंजर रद््द रहेगी। 68738-68737 बिलासपुर.रायगढ-बिलासपुर मेमू रदद रहेगी। 68729-68730 रायपुर-डोंगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी। 68727 बिलासपुर.-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडिय़ां
23 सितम्बर को गेवरारोड से रवाना होने वाली 68731 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू 1 घंटे देरी से, टाटानगर से रवाना होने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर 4 घंटे एवं बिलासपुर से पहले 4 घंटे नियत्रित की जायेगी। गेवरारोड से रवाना होने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस को 3 घंटे देरी से रवाना होगी। 24 सितम्बर को इतवारी से रवाना होने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी। 23 सितम्बर को रायपुर से रवाना होने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू 05 घंटे देरी से रवाना होगी। 22 सितम्बर को भगत की कोठी से रवाना होने वाली 18574 भगत की कोठी-विखाशापटनम एक्सप्रेस को 04घंटे देरी से रवाना होगी एवं दिनांक 23 सितम्बर को इस गाड़ी को उसलापुर के पहले 4 घंटे नियंत्रित की जायेगी।
बिलासपुर-झारसुगडा सेक्सन में चार घंटे 23 सितम्बर को रख रखाव
- Advertisement -