कोरबा@M4S: छात्र जीवन में किसी टॉपर्स लिस्ट का हिस्सा मैं भी नहीं रहा। छोटे से गांव में स्कूल, फिर घर से दूर ग्रेज्युएशन किया। एक दिन किसी भले व्यक्ति से राह मिली और मैं प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गया। मेरे बैच में जो पहली पंक्ति के सहपाठी थे, वे प्रथम प्रयास में चुने गए, पर मैंने हार नहीं मानी। पहले पुलिस इंस्पेक्टर बना, फिर कोशिश की और डीएसपी बना। मैं यहीं न रुका और फिर कोशिश की। आज संयुक्त कलेक्टर का दायित्व निभा रहा। इसलिए मेरा अनुभव यही कहता है कि मेहनत ईमानदारी से हो तो स्कूल-कॉलेज के बैकबैंचर्स भी अफसर बन सकते हैं। बस आप अपनी छोटी-छोटी परेशानियों को आड़े न आने दें, कल बड़ी सफलता जरूर मिलेगी।
यह बातें शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज स्पर्धा में मुख्य अतिथि रहे उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहीं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रदेश के महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे एवं सामान्य जन के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से यह स्पर्धा रखी गई थी। जिला स्तरीय इंटर कॉलेज स्पर्धा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के मार्गदर्शन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनर्जी एवं प्राचार्य शासकीय ईवीपीजी कॉलेज डॉ आरके सक्सेना की गरिमामय उपस्थिति में स्पर्धा संपन्न हुई। युवाओं के बीच इस तरह के कार्यक्रम होने से लोकतंत्र की जड़े मजबूत होती है और कोई मतदाता न छूटे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ. आर. के. सक्सेना का मार्गदर्शन एवं स्वीप कार्यक्रम समन्वयक बलराम कुर्रे सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र के समन्वय एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापकों का सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ. दिनेश श्रीवास सहायक प्राध्यापक हिन्दी एवं आभार प्रदर्शन बलराम कुर्रे स्वीप कार्यक्रम समन्वयक ने किया।
परेशानियों को आड़े न आने दें, सफलता जरूर मिलेगी जिला स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज स्पर्धा आयोजित
- Advertisement -