टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर हार से शुरू हुआ है। कीवी टीम के खिलाफ मंगलवार को मिली 47 रनों की हार हर एक इंडियन क्रिकेट फैन को टीस दे रही है। टीम इंडिया ने यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम पर गंवाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार और इस मैदान पर मिली हार का 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप से बहुत गहरा कनेक्शन है।
क्रिकेट और टोटके का बहुत पुराना कनेक्शन है। क्रिकेटर्स से लेकर फैन्स हर कोई टोटकों पर भरोसा करता है। और अगर अब इस हार को टोटके से जोड़ा जाए तो ये समझ लीजिए कि इस बार टीम इंडिया का वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाना तय है।
टोटका नंबर-1: सबसे पहले बात 2007 टी-20 वर्ल्ड कप की। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक ही मैच गंवाया था और वो था न्यूजीलैंड के खिलाफ। इस बार टीम इंडिया की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से हुई है। न्यूजीलैंड से मिली हार 2007 में टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुई थी। इस बार भी अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो जाएगा।
टोटका नंबर-2: भारत की मेजबानी में और कैप्टन कूल धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2011 में वर्ल्ड जीता था। उस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एकमात्र मैच जो गंवाया था वो नागपुर के इसी मैदान पर खेला गया था। 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर वनडे गंवाया था। एक सच्चा टीम इंडिया का भक्त मना रहा होगा कि एक बार फिर ऐसा ही हो और इस मैदान पर मिली हार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी तक ले जाए।