- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी):दक्षिण भारत में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। तमिलनाडु के 8 जिलों में भारी बारिश हो रही है।
एक्यूवैदर के मुताबिक दक्षिण भारत के राज्यों के अतिरिक्त श्रीलंका में भी बारिश हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि लगातार ऐसा होने से उष्णकटिबंधीय चक्रवात का जन्म हो सकता है।
माना जा रहा है कि बारिश 100 से 200 MM रह सकती है जो अच्छी नहीं कही जा सकती। 2015 में केरल में कम बारिश हुई थी तो ऐसे में मानसून का पहले आना अच्छा माना जा सकता था लेकिन लगातार बारिश से खतरा भी पैदा हो सकता है।