तीन कोल कारोबारियों के ठिकानों में ईडी ने दी दबिश सुबह से पड़ताल जारी, छापों से मचा हडक़ंप

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S; मंगलवार की सुबह से ऊर्जाधानी में ईडी के छापों से हडक़ंप मच गया। ईडी की तीन अलग-अलग टीमों ने जिले के तीन कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के घर व दफ्तार में दबिश दी। घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल की मौजूदगी बनी रही।
कोरबा जिला सहित राजधानी रायपुर और अनेक जिलों में मंगलवार की सुबह ईडी की संयुक्त टीम ने एक साथ दबिश दी। बताया जा रहा है कि कोरबा में दुरपा रोड निवासी दो कोयला कारोबारी के घर सुबह-सुबह करीब 6.30 बजे टीम पहुंची। टीम द्वारा गहन छानबीन शुरु की गई।

इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी आरकेटीसी के दफ्तर पर भी टीम पहुंचीं। कोरबा के अलावा रायपुर, महासमुन्द व अन्य जिलों के कोयला व ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के यहां भी दबिश दी गई है। छापे की जद में प्रशासनिक अधिकारी भी आये हैं जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुछ माह पहले ही कोयला कारोबारी के घर आईटी ने दबिश देकर छानबीन की थी। बताया जा रहा है कि एक कोल व्यवसाई ने वाशरी की जमीन 100 करोड़ में बेची थी। उससे जुड़ी जांच की जा रही है। जिले में कोयला कारोबारियों के घर ईडी की दबिश से हडक़ंप मचा हुआ है। अन्य जिलों और प्रशासनिक अफसरों के घर दी गई दबिश को एक कड़ी से जोडक़र देखा जा रहा है। बहरहाल यह तो स्पष्ट नहीं हो सका है कि ईडी की जांच मेें टीम के हाथ क्या लगे हैं। जांच के दौरान केन्द्रीय सुरक्षा बल की टीम मकान व दफ्तरों के बाहर तैनात रही।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!