टीम बस में लेट आए तो भुवनेश्वर लेंगे क्लास, पुजारा वसूलेंगे जुर्माना

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):अनिल कुंबले जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अनुशासन पर ख़ासा जोर देना शुरू कर दिया है। कुंबले ने इस बार तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को तीन सदस्यीय समिति का चेयरमैन बनाया है। इस समिति का काम होगा भारतीय क्रिकेट टीम के अनुशासनहीन खिलाड़ियों से निपटना और उन पर जुर्माना लगाना।

अनिल कुंबले ने खुद इस समिति का गठन किया है। इस समिति में भुवनेश्वर के आलावा चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन शामिल हैं। इस समिति का काम ड्रेसिंग रूम में अनुशासन बनाए रखना और टीम बस में देरी से आने वाले खिलाडियों से 3 हज़ार रुपए फाइन वसूलना होगा।

बता दें कि जुर्माने के तौर पर जमा किए गए इन पैसों को चैरिटी के लिए दिया जाएगा। भुवनेश्वर के मुताबिक जुर्माना वसूलने की ज़िम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा पर होगी जबकि शिखर धवन खिलाडियों से बात कर जुर्माने के फैसले को वापिस लेने का अधिकार रखेंगे।

भुवनेश्वर ने कहा कि इस समिति का मक़सद खिलाड़ियों को समय का पाबंद बनाना है। अगर आप समय पर बस में नहीं पहुंचते हैं तो आप पर जुर्माना लगेगा। मैं इस समिति का चेयरमैन हूं, चेतेश्वर की ज़िम्मे जुर्माना वसूलना है और शिखर खिलाड़ियों की अपील की सुनवाई करेंगे। अभी तक किसी खिलाड़ी पर जुर्माना अब तक नहीं लगा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!