जियो फाइबर लॉन्च, जानें अब Jio-Airtel-BSNL में किसका प्लान है सस्ता

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):रिलायंस जियो ने फोन, इंटरनेट के साथ टीवी देखने की सुविधा देने वाली ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियोफाइबर’ गुरुवार को शुरू कर दी। कंपनी 699 रुपये के न्यूनतम मासिक प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड देगी। गोल्ड और उसके ऊपर के प्लान के साथ एक टीवी दिया जाएगा। ये प्लान 1299 रुपये मासिक से शुरू होंगे। अब जियोफाइबर लॉन्च होने के बाद जानते हैं कि किसका प्लान सबसे सस्ता है।

कंपनी ने कहा कि ब्रॉडबैंड सेवा के तहत देशभर में उसके ग्राहकों को असीमित इंटरनेट, मुफ्त वॉयस कॉल के साथ टीवी वीडियो कॉलिंग एवं कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा भी मिलेगी। जो लोग वार्षिक उपभोक्ता सदस्यता लेंगे, उन्हें मुफ्त सेटटॉप बॉक्स दिया जाएगा। जियो फाइबर की सेवा लेने वाले ग्राहकों को एक हजार रुपये इंस्टालेशन चार्ज और 1500 रुपये रिफंडेबल मनी देनी होगी।

जानें किस कंपनी के हैं बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान
फायदे जियो एयरटेल बीएसएनएल एसीटी
दाम 699 799 399 685
स्पीड 100 40 08 15
डाटा 150 100 असीमित 100

मीडियम प्लान
दाम 1299 1099 1299 1159
स्पीड 200 100 10 100
डाटा 750 600 असीमित 400

महंगे प्लान
दाम 8499 1999 2349 5999
स्पीड 1000 100 24 1000
डाटा 5000 असीमित असीमित 2500

दाम: रुपये, स्पीड: एमबीपीएस, डाटा: जीबी में

Reliance Jio का जबरदस्त प्लान: 1299 में सेट टॉप बॉक्स और TV मिलेगा फ्री, जानें सभी प्लान्स डिटेल्स

जियो के चार तरह के हैं प्लान
प्लान ब्रॉंज सिल्वर गोल्ड डायमंड
दाम 699 849 1299 2499
स्पीड 100 100 250 500
डाटा 100 200 500 1250
(+50) (+200) (+250) (+250)

साथ में ये ऑफर भी मुफ्त
– देश में कहीं भी फिक्स्डलाइन पर मुफ्त कॉलिंग
– टीवी वीडियो कॉलिंग या कान्फ्रेंसिंग सेवा (1200 रुपये प्रति वर्ष तक)
– मुफ्त गेमिंग सेवा (1200 रुपये प्रति वर्ष तक)
– घर या बाहर कंटेंट साझा करने की सुविधा
– मुफ्त नोर्टन साइबर सुरक्षा (5 उपकरणों पर)

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!