कोरबा@M4S: दस माह पहले घर के सामने से सेंट्रो कार चोरी कर ली गई थी। चोरी से गई वाहन सेकण्ड हैंड थी। जिसके कारण कार खरीदार के नाम से कागजात हस्तांतरित नहीं हो पाए थे। कल कागजात उसके नाम से हस्तांतरित होने के बाद उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्घ करते हुए उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार बालको थाना अंतर्गत इंदिरा मार्केट के पास विजय अग्रवाल पिता एसएन अग्रवाल 35 वर्ष निवास करता है। जिसने दो वर्ष पूर्व सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 12 डी 6354 को एक परिचित से खरीदा था। वाहन खरीदी के बाद विजय ने वाहन को अपने नाम से नहीं कराया था। दस माह पहले उक्त सेंट्रो कार घर के बाहर से चोरी हो गई। चूंकि विजय अग्रवाल के पास वाहन के दस्तावेज नहीं थे जिसके कारण अपराध पंजीबद्घ नहीं कराया गया था। वाहन उसके नाम से हस्तांतरित होने के बाद बालको थाने में अपराध दर्ज कराया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
घर के सामने से सेंट्रो कार की चोरी,दस महीने बाद एफ आई आर दर्ज
- Advertisement -