करते हैं सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, तो ये खबर जरूर पढ़ें

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):अगर आप सरकारी नौकरी के लिए निकलने वाले आवेदन फॉर्म भरते हैं तो कई बार आपने देखा होगा कि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय फोटो व हस्ताक्षर का आकार सही न होने से उन्हें अपलोड करने में समस्या आती है। इससे बचने के लिए आप कुछ ऑनलाइन टूल का प्रयोग कर सकते हैं जो फोटो को सही आकार देते हैं। साथ ही कुछ टूल ऐसे भी हैं जो पीडीएफ फाइल का साइज कम  करते हैं।
रिसाइज इमेज वेबसाइट

इस वेबसाइट का यूजर इंटरफेस बहुत आसान है। इसमें मात्र तीन कमांड पर अमल करके फोटो को नया आकार दिया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए www.reduceimages.com/ पर जाएं। इसमें कंप्यूटर डिस्प्ले पर ही ‘अपलोड इमेज’ का विकल्प आ जाएगा। अपलोड के ऊपर ‘ब्राउज’ लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक कर फोटो का चयन करें। इसके बाद आवेदन पत्र से देख कर जांच लें कि आपको किस आकार में फोटो चाहिए। तय आकार से जुड़ी संख्या को इसके बॉक्स में टाइप कर दें। इसके बाद आपकी फोटो मनमुताबिक साइज में बनकर तैयार हो जाएगी। प्रक्रिया पूरी होने पर फोटो डाउनलोड करने का विकल्प आ जाएगा।

इस वेबसाइट का भी करें प्रयोग

रिसाइज वेबसाइट के अलावा अन्य वेबसाइट भी हैं जो फोटो का आकार घटाने की सुविधा देती हैं। वेबसाइट www.shrinkpictures.com पर जाएं। यहां फोटो ब्राउज करने का विकल्प मिलेगा। फिर तय पिक्सल में फोटो बनाने के लिए टाइप करने के  बजाय दिए गए पिक्सल के बॉक्स पर क्लिक करें। इस वेबसाइट पर फोटो की क्वालिटी सुधारने और उसमें स्पेशल इफेक्ट डालने का विकल्प भी दिया गया है।

एक साथ कई फोटो करें छोटी

यात्रा या समारोह की फोटो किसी को भेजना चाहते हैं लेकिन सभी फाइलों का साइज बड़ा है तो  Image Optimizer और Mass Image Compressor सॉफ्टवेयर की  मदद से आप एक साथ सभी फोटो का आकार छोटा कर सकते हैं। इससे इंटरनेट डाटा की खपत कम होगी। ऑनलाइन टूल से फोटो को एक-एक कर छोटा किया जाता है जिससे समय की बरबादी होती है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!