अमिताभ बच्चन ने बताया अहंकार करने का नुकसान, कहा- ना मानो तो देख लो…

- Advertisement -

अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से नानावटी अस्पताल में हैं। हालांकि इस बीच भी बिग बी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स को अपना मैसेज देते रहते हैं। अब हाल ही में बिग बी ने फैन्स को अहंकार नहीं करने की बड़ी सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट किया, अहंकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश। ना मानो तो देख लो, रावण, कौरव, कंस।
बता दें कि गुरुवार को खबर वायरल हुई कि बिग बी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ यह भी बताया गया कि वह जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। लेकिन बिग बी ने फिर खुद इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया। बिग बी ने बताया कि उनके कोरोना से ठीक होने की खबरें गलत हैं।

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और झूठ है।’
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके चारों बंगलों- जलसा, जनक, वत्सा और प्रतीक्षा को बीएमसी ने सील कर दिया है। बाहर कंटेनमेंट जोन का बोर्ड लगा दिया है। वहीं अमिताभ बच्चन के 26 स्टाफ मेंबर्स का स्वैब टेस्ट भी हुआ था और सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों की हालत अब पहले से बेहतर है। अस्पताल के एक सोर्स ने पीटीआई से बात करते हुए कुछ दिनों पहले कहा था, ‘सभी अब पहले से बेहतर हैं। सभी आइसोलेशन वार्ड में हैं।

अमिताभ बच्चन के फैन्स उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहे हैं। कोई हवन तो कोई पूजा-पाठ कर रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!